Thursday, March 10, 2022

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की फेवरेट है यह एसयूवी, देखें नेक्सॉन ईवी समेत 10 EV की सेल्स रिपोर्ट March 10, 2022 at 03:16AM

नई दिल्ली।Best Electric Cars In 2022: भारत में पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी कारों के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक कारों की स्वीकार्यता काफी तेजी से बढ़ रही है और उसी अनुपात में इलेक्ट्रिक कारें बिक भी रही हैं। पिछले महीने की ही इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो फरवरी 2022 में कुल 2352 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं और हमेशा की तरह टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से अपना झंडा बुलंद रखा है। चलिए, आज हम आपको टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा के साथ ही ऑडी, मर्सिडीज, जगुआर, पोर्श और ह्यूंदै समेत अन्य कंपनियों की फरवरी 2022 इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा बिकती हैफरवरी 2022 इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने टाटा नेक्सॉन ईवी टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही। टाटा की दोनों पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की कुल मिलाकर 2264 यूनिट बिकी। इसके बाद एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की कुल 38 यूनिट पिछले महीने बिकी। महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान महिंद्रा ई-वरीटो (Mahindra e-Verito) की कुल 12 यूनिट पिछले महीने बिकी। पिछले साल लॉन्च इलेक्ट्रिक एमपीवी बीवाईडी ई6 (BYD E6) की कुल 10 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- ऑडी और मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कारेंभारत में फरवरी 2022 की इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में ऑडी ई-ट्रोन (Audi e-Tron) की कुल 7 यूनिट बिकी। वहीं, ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) की भी 7 यूनिट इस अवधि में बिकी है। जगुआर आई-पेस (Jaguar i-Pace) की कुल 6 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। इसके बाद मर्सिडीज ईक्यूसी (Mercedes EQC) और पोर्श टायकन (Porsche Taycan) की कुल 4-4 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। आपको बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने बीते दिनों अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। जल्द ही इंडियन मार्केट में कई सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। ये भी पढ़ें-

अर्टिगा और एक्सयूवी700 के टक्कर की नई 7 सीटर किआ कारेन्स ने मचाया धमाल, 50 हजार से ज्यादा बुकिंग March 10, 2022 at 02:07AM

नई दिल्ली।Kia Carens Price Booking Delivery Sale: किआ मोटर्स ने अपनी नई 7 सीटर कार किआ कारेन्स के साथ बड़ा दांव खेला है और यह दांव काफी सफल होता दिख रहा है। जी हां, बुकिंग शुरू होने के 2 महीने के अंदर ही किआ कारेन्स की 50 हजार से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है और इसके लिए वेटिंग पीरियड भी करीब एक साल तक का हो गया है। किआ मोटर्स ने आज अपने बयान में कहा कि किआ कारेन्स की जितनी भी बुकिंग हुई है, उनमें 45 फीसदी टॉप वेरिएंट्स हैं। और भी खास बात यह है कि 60 पर्सेंट बुकिंग्स टियर 1 और टियर 2 सिटीज में हुई हैं। इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात यह है कि 590 पर्सेंट बुकिंग डीजल वेरिएंट्स की हुई है। ये भी पढ़ें- कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरूकिआ कारेन्स को पिछले महीने 15 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत महज 8.99 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। किआ कारेन्स का मुकाबला 7 सीटर कार सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग मारुति अर्टिगा के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस, मारुति एक्सएल6 समेत अन्य बड़ी कारों से है। किआ कारेन्स के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, कारेन्स के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- 19 वेरिएंट्सकिआ कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च यह 7 सीटर एसयूवी इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेसियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रैविटी ग्रे और औरोरा ब्लैक पर्ल जैसे 8 कलर ऑप्शन में है। किआ कारेन्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही 16 इंच की डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्ज लगी हैं। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्सकिआ कारेन्स में 10.25 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 64 एंबिएंट लाइटिंग, बोस के 8 स्पीकर से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, स्काई लाइट सनरूफ, किआ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी,ऑटो क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

इलेक्ट्रिक साइकल बायर्स के लिए गुड न्यूज! Hero Lectro का दिल्ली में दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च March 10, 2022 at 01:18AM

नई दिल्ली। Experience Centre: साइकल बनाने वाली पॉपुलर कंपनी हीरो साइकल्स के इलेक्ट्रिक साइकल ब्रैंड हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने दिल्ली वालों को एक और शानदार तोहफा दिया है। जी हां, हीरो लेक्ट्रो ने दिल्ली के अशोक विहार में अपना दूसरा एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया है, जो कि कंपनी की दिल्ली में मौजूदगी बढ़ाने के साथ ही ग्राहकों को लिए काफी लाभकारी है। हीरो लेक्ट्रो का नया एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को ई-साइकल की डिटेल रेंज की जानकारी देने और रियल लाइम एक्सपीरियंस लेने का अवसर देता है। ये भी पढ़ें- शानदार एक्पीरियंस मिलेगादिल्ली में हीरो लेक्ट्रो के नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन पंजाब की प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर राखी गुप्ता भंडारी, एनएसजी के महानिरीक्षक दीपक केडिया और अभिषेक मुंजाल ने किया। हीरो लेक्ट्रो की ये ई-साइकल अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में उपयोगी हैं, जिनमें कार्गो समेत ट्रैवल, होलीडे, फिटनेस और एडवेंचर शामिल हैं। एक्सपीरियंस सेंटर पर ग्राहक हीरो लेक्ट्रो की 'बाइक डॉक्टर' सर्विस का लाभ उठा सकेंगे, जिनमें आफ्टर-सेल्स सर्विस, रखरखाव और मरम्मत के लिए विशेष उपकरण और प्रशिक्षित तकनीशियन शामिल हैं। हीरो लेक्ट्रो के एक्सपीरियंस सेंटर का स्पेशल स्टोर ग्राहकों के लिए सेल्फ टेस्ट-राइड की सुविधा भी देता है। ये भी पढ़ें- लोगों के लिए जरूरी ई-साइकल्सआपको बता दें कि हीरो लेक्ट्रो जल्द ही देशभर के ग्राहकों के लिए एक योजना पेश करने वाला है, जिससे ग्राहक ई-कॉमर्स विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे। लॉन्च के अवसर पर हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने कहा कि हीरो लेक्ट्रो एक्सपीरियंस सेंटर्स को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे आज की पीढ़ी के साइकल चालकों की लाइफस्टाइल और उनकी एनर्जी की झलक दिख सके। हर तरह के खास उपयोग के लिए ई-साइकल तैयार करके हम इलेक्ट्रिक साइकल को उनलोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाने का इरादा रखते हैं, जो स्थायी और चुस्त मोबिलिटी की तलाश में हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारभारत में 70 फीसदी यात्री प्रतिदिन 20 किमी से कम यात्रा करते हैं, ई-साइकिल कम दूरी वाली मोबिलिटी के सर्वाधिक पर्यावरण-अनुकूल समाधानों में से एक है। लोगों के बीच सामूहिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ ईंधन की बढ़ती कीमतों को जोड़कर देखें तो यात्रियों के लिए ई-साइकलें परिवहन के पहले पसंदीदा साधन के रूप में उभर रही हैं। आपको बता दें कि हीरो लेक्ट्रो ई-साइकल्स में ब्लूटूथ, स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी, ईजी चार्जिंग मेकेनिज्म, सेफ आरएफआईडी की लॉकिंग मेकेनिजम, स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले, पेडल, क्रूज, पेडलेक (पेडल असिस्ट) और थ्रॉटल जैसे 4 राइडिंग मोड्स के साथ ही 60 किमी तक की राइडिंग रेंज के साथ है। ये भी पढ़ें-

Creta से i20 तक, 2 मिनट में पढ़ें Hyundai की सभी 16 गाड़ियों की कीमतें, CNG और इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल March 10, 2022 at 12:52AM

नई दिल्ली। Hyunda Cars Price: होली त्योहार में अब महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आप ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, आज हम आपको ह्यूंदै की सभी गाड़ियों की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। दक्षिण कोरियाई कार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ह्यूंदै क्रेटा, सेंट्रो, औरा, ह्यूंदै वैन्यू, वर्ना, अल्कजार, एलेंट्रा, टक्सन और ह्यूंदै आई10 ग्रैंड नियोस जैसी गाड़ियों की बिक्री करती है। बता दें कि ह्यूंदै ने इस साल जनवरी महीने में अपनी लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। आज हम आपको ह्यूंदै की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताएंगे। इनमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें दोनों शामिल होंगी। तो डालते हैं। एक नजर
ह्यूंदै के कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Hyundai Santro 4.86 लाख रुपये 6.44 लाख रुपये
Hyundai i10 Grand NIOS 5.29 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
Hyundai Aura 5.99 लाख रुपये 7.74 लाख रुपये
Hyundai i20 6.98 लाख रुपये 10.83 लाख रुपये
Hyundai Venue 6.99 लाख रुपये 11.84 लाख रुपये
Hyundai Verna 9.32 लाख रुपये 15.36 लाख रुपये
i20 N Line 9.91 लाख रुपये 11.97 लाख रुपये
Hyundai Creta 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
Hyundai Alcazar 16.34 लाख रुपये 20.14 लाख रुपये
Hyundai Elantra 17.86 लाख रुपये 21.13 लाख रुपये
Hyundai Tucson 22.69 लाख रुपये 27.47 लाख रुपये
भारतीय बाजार में Hyundai Santro कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसे एक दशक से भी ज्यादा समय से ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिलते आ रहा है। वहीं, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। को भी पिछले दो महीनों में ग्राहकों का शानदार साथ मिला है।
ह्यूंदै की सीएनजी कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hyundai Santro 6.10 लाख रुपये 6.39 लाख रुपये
2 Hyundai Grand i10 NIOS 7.07 लाख रुपये 7.60 लाख रुपये
3 Hyundai Aura 7.74 लाख रुपये
4 Hyundai Xcent Prime 7.26 लाख रुपये 7.29 लाख रुपये
सीएनजी सेगमेंट की बात करें तो भारतीय बाजार में ह्यूंदै अपनी चार सीएनजी गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें ह्यूंदै सेंट्रो, ह्यूंदै औरा से लेकर ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस और ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम शामिल हैं।
टाटा की सीएनजी कारों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hyundai Kona (ह्यूंदै सेंट्रो) 23.79 लाख रुपये 23.97 लाख रुपये
भारत में लॉन्च होने वाली ह्यूंदै कोना देश की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार है। वहीं, बिक्री के मामले में यह टाटा नेक्सन ईवी, टाटा टिगोर ईवी और एमजी जेडएक्स जैसी इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देती है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

अजय देवगन महंगी कारों के शौकीन, रुद्र स्टार के पास रॉल्स रॉयस समेत ढेरों लग्जरी कारें, देखें फोटो March 09, 2022 at 11:47PM

नई दिल्ली।Ajay Devgn Car Collection: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) की वजह से काफी चर्चा में हैं। इसके साथ ही अजय आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कैमियो कर काफी सुर्खियों में हैं। इन सबसे इतर अजय देवगन अपनी महंगी कारों के लिए भी जाने जाते हैं। अजय देवगन की गैराज में सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) के साथ ही रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue), मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट (Maserati Quattroporte), ऑडी क्यू7 (Audi Q7) और बीएमडब्ल्यू जी4 (BMW Z4) समेत कई धांसू कारें हैं। आप भी देखें आरआरआर फिल्म स्टार अजय देवगन के कार कलेक्शंस।

Ajay Devgn Car Collection: रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) वेब सीरीज में अपनी शानदार अदाकारी से चर्चा में आए बॉलीवुड स्टार अजय देवगन को महंगी कारों का बड़ा शौक है और इसकी झलक वह अक्सर दिखलाते रहते हैं। अजय देवगन के पास रॉल्स रॉयस कलिनन, रेंज रोवर, मेसेराटी, ऑडी और बीएमडब्ल्यू समेत कई कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। फोटो के जरिये अजय देवगन के कार कलेक्शंस देखें।


अजय देवगन महंगी कारों के शौकीन, रुद्र स्टार के पास रॉल्स रॉयस समेत ढेरों लग्जरी कारें, देखें फोटो

नई दिल्ली।
Ajay Devgn Car Collection:

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness) की वजह से काफी चर्चा में हैं। इसके साथ ही अजय आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कैमियो कर काफी सुर्खियों में हैं। इन सबसे इतर अजय देवगन अपनी महंगी कारों के लिए भी जाने जाते हैं। अजय देवगन की गैराज में सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) के साथ ही रेंज रोवर वॉग (Range Rover Vogue), मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट (Maserati Quattroporte), ऑडी क्यू7 (Audi Q7) और बीएमडब्ल्यू जी4 (BMW Z4) समेत कई धांसू कारें हैं। आप भी देखें आरआरआर फिल्म स्टार अजय देवगन के कार कलेक्शंस।



Ajay Devgn Rolls-Royce Cullinan
Ajay Devgn Rolls-Royce Cullinan

बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की सुपर लग्जरी रॉल्स रॉयस कार के प्रति दीवानगी की खबरें तो आम बात है और इसी कड़ी में अजय देवगन भी सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस कलिनन के मालिक है। भारत में महज चंद लोगों के पास मौजूद इस कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।



Ajay Devgn Maserati Quattroporte
Ajay Devgn Maserati Quattroporte

अजय देवगन के बारे में कहा जाता है कि वह भारत में मेसेराटी क्वॉट्रोपोर्ट चढ़ने वाले पहले शख्स हैं। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है। Maserati Quattroporte में 4.7 लीटर V8 गैसोलीन इंजन लगा है, जो कि 431 BHP तक की पावर और 490 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।



Ajay Devgn Range Rover Vogue
Ajay Devgn Range Rover Vogue

कई अन्य सिलेब्रिटीज की तरह अजय देवगन भी रेंज रोवर वॉग के दीवाने हैं। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत करीब 70 लाख रुपये है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1997 cc का इंजन लगा है, जो कि 246.74 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं के लगभग सभी पॉपुलर स्टार के पास यह एसयूवी है।



Ajay Devgn BMW Z4
Ajay Devgn BMW Z4

अजय देवगन के पास बीएमडब्ल्यू की स्पोर्ट्स कार बीएमडब्ल्यू जी4 भी है, जिसकी कीमत 70 से 83 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 3 लीटर टर्बो इनलाइन 6 पेट्रोल मोटर लगा है, जो कि 302 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।



Ajay Devgn Audi Q7
Ajay Devgn Audi Q7

जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आने वाले अजय देवगन के पास ऑडी की लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 भी है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2995 cc का इंजन लगा है, जो कि 335.25 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। ऑडी क्यू7 की कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच है।