Wednesday, September 9, 2020

फेस्टिव सीजन से पहले Hyundai का धमाका, ₹60,000 तक सस्ती कारें September 09, 2020 at 08:11PM

नई दिल्ली Hyundai अपनी हैचबैक और सिडैन कारों पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। फेस्टिवल सीजन से कुछ समय पहले अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे या पुरानी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। तो आइए जानते हैं ह्यूंदै की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

ह्यूंदै की सिडैन और हैचबैक कारें इस महीने डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकती है। इसमें सैंट्रो से लेकर ह्यूंदै ऑरा जैसी कारें शामिल हैं।


फेस्टिव सीजन से पहले Hyundai का धमाका, ₹60,000 तक सस्ती कारें

नई दिल्ली

Hyundai अपनी हैचबैक और सिडैन कारों पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। फेस्टिवल सीजन से कुछ समय पहले अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे या पुरानी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। तो आइए जानते हैं ह्यूंदै की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।



​ह्यूंदै ऑरा: ₹25,000 तक सस्ती
​ह्यूंदै ऑरा: ₹25,000 तक सस्ती

यह कंपनी की लेटेस्ट कारों में से एक है। इस कॉमपैक्ट सिडैम को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। सितंबर महीने में यह कार आप 25,000 रुपये तक सस्ती खरीद सकते हैं।



​ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios: ₹25,000 की बचत
​ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios: ₹25,000 की बचत

भारत में इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फीगो से होती है। यह कंपनी की पॉप्युलर कार ग्रैंड i10 का सक्सेसर मॉडल है। इस कार को आप इस महीने 25,000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं।



ह्यूंदै सैंट्रो: ₹45,000 तक के फायदे
 ह्यूंदै सैंट्रो: ₹45,000 तक के फायदे

यह कंपनी की बजट हैचबैक कार है जिसे आप इस महीने 45,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह कार कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है। फेस्टिव सीजन से पहले यह आपके लिए एक अच्छी डील साबित हो सकती है।



​ह्यूंदै i20: ₹60,000 तक बेनेफिट्स
​ह्यूंदै i20: ₹60,000 तक बेनेफिट्स

इस कार को कंपनी ने कुछ समय पहले BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। अपग्रेड के बाद यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध है। मौजूदा समय में आप इसे 60,000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं।



ह्यूंदै ग्रैंड i10: ₹60,000 तक डिस्काउंट
ह्यूंदै ग्रैंड i10: ₹60,000 तक डिस्काउंट

यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। ग्रैंड i10 को कंपनी ने पुरानी i10 को रिप्लेस करने के लिए साल 2013 में रिलीज किया था। इस कार को आप मौजूदा समय में 60,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।




Maserati rolls out M20 super sports car to drive turnaround ahead of FCA-PSA merger September 09, 2020 at 07:25PM

The Maserati MC20 rollout in Italy's auto city of Modena is part of a parade of new vehicles planned between now and 2023 to bolster Fiat Chrysler's presence in the global high-end auto market. Germany's Porsche, Ferrari NV, Britain's Aston Martin Lagonda, Tesla Inc's Model S and Model X, and others represent tough competition.

Lucid Motors unveils Air EV, promises 300-miles charging in 20 minutes September 09, 2020 at 07:13PM

Lucid Air offers an estimated EPA range of up to 517 miles. Lucid Air will charge at the quickest possible rate wherever you might be — up to 300 miles in 20 minutes when connected to the DC fast chargers on the Electrify America network.

आ रही 2500cc वाली सबसे 'ताकतवर' बाइक, जानिए क्या होगी कीमत September 09, 2020 at 04:41AM

भारत में नई ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है, जिसमें दुनिया की किसी भी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल में दिया गया सबसे बड़ा इंजन है। यह 2500 सीसी इंजन के साथ आती है, जो 165 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।


आ रही 2500cc वाली सबसे 'ताकतवर' बाइक, जानिए क्या होगी कीमत

नई दिल्ली।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया भारत में 10 सितंबर को नई बाइक, Triumph Rocket 3 GT लॉन्च करने जा रही है। इसी सीरीज की एक दूसरी बाइक Rocket 3 R पहले से भारत में बिक रही है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है। नई रॉकेट 3 GT एक टूरिंग मॉडल होगा, जिसमें रॉकेट 3R वाला ही इंजन दिया गया है। हालांकि दोनों बाइक के लुक में थोड़ा सा अंतर जरूर किया गया है।



​2500cc का दमदार इंजन
​2500cc का दमदार इंजन

नई बाइक में 2500 सीसी, इनलाइन 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 165 बीएचपी की पावर और 221 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। खास बात यह है कि इसमें दुनिया की किसी भी प्रोडक्शन मोटरसाइकिल में दिया गया सबसे बड़ा इंजन तो है ही साथ ही इसका पीक टॉर्क भी सबसे ज्यादा है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।



​क्या मिलेंगे बदलाव
​क्या मिलेंगे बदलाव

रॉकेट 3GT में हीटेड ग्रिप्स को स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है, साथ ही इसमें राइडर और पिल्यन के लिए अजस्टेबल फुटपेग्स और एक अजस्टेबल बैकरेस्ट दिया गया है। नए मॉडल में सीट हाइट को 23 एमएम कम रखा गया है जबकि इसका वजन 3 किलोग्राम बढ़ाकर 297 किग्रा. कर दिया गया है। इसके साथ ही नए वेरिएंट में पीछे घुमा हुआ हेंडलबार दिया गया है जबकि रॉकेट 3R में फ्लैट हेंडलबार मिलता है।



​गाड़ियों जैसे ड्राइविंग फीचर्स
​गाड़ियों जैसे ड्राइविंग फीचर्स

ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें चार मोड दिए गए हैं, जो रोड, रेन, स्पोर्ट्स और राइडर हैं। इसमें एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस और ट्रेक्शन कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही महंगी गाड़ियों की तरह इसमें क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।



​क्या होगी कीमत
​क्या होगी कीमत

ऑप्शनल अक्सेसरीज के रूप में इसमें इंटीग्रेटेड गोप्रो कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन, इंटीग्रेटेड फोन और म्यूजिक ऑपरेशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। भारत में इस बाइक की कीमत करीब 19 लाख रुपये हो सकती है और इसका सीधा मुकाबला Ducati Diavel 1260 S के साथ रहेगा।




नई स्विफ्ट की तैयारी में मारुति सुजुकी, जानें 5 खास बातें September 09, 2020 at 01:03AM

नई स्विफ्ट की तैयारी में मारुति सुजुकी, जानें 5 खास बातें

नई दिल्ली।

इस साल की शुरुआत में सुजुकी ने अपने होम मार्केट में सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट उतारी। अब फेसलिफ्ट मॉडल को अपडेट्स और केवल हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ यूके मार्केट में पेश किया गया है। नई Swift को कुछ अलग बदलाव के साथ इंडियन मार्केट में भी लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके ऑफिशल लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Swift के फेसलिफ्ट मॉडल को इस फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। 2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट में हो सकती हैं ये 5 खास बातें...



केबिन के भीतर भी देखने को मिल सकता है बदलाव
केबिन के भीतर भी देखने को मिल सकता है बदलाव

कार केबिन के भीतर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डैशबोर्ड डिजाइन और ट्रिम में चेंज देखने को मिलेगा। अपडेटेड स्विफ्ट नए सीट फैब्रिक, अप्होल्स्टरी और हेडलाइनर्स के साथ आ सकती है, जैसा कि जापान वाले मॉडल में देखने को मिला। ग्लोबल वर्जन में 360 डिग्री कैमरा और पैडलशिफ्टर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिए गए हैं। वहीं, भारत में आने वाले मॉडल में शायद ये फीचर न हों।



नई स्विफ्ट में देखने को मिलेंगे कॉस्मेटिक अपग्रेड्स
नई स्विफ्ट में देखने को मिलेंगे कॉस्मेटिक अपग्रेड्स

नई स्विफ्ट (Swift) के जापान वाले वर्जन की तरह भारत में आने वाली स्विफ्ट फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। हैचबैक में हनीकॉम्ब-मेस पैटर्न और क्रोम ट्रिम के साथ नया ग्रिल दिया जा सकता है। साथ ही, रिवाइज्ड बंपर और रीशेप्ड LED हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं। मॉडल में ड्यूल-टोन फिनिश के साथ नए डिजाइन वाले एलॉय वील्स दिए जा सकते हैं।



नई स्विफ्ट में अपडेटेड इंजन
नई स्विफ्ट में अपडेटेड इंजन

यूके में पेश किए गए सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट मॉडल में 1.2 लीटर नैचुरली ऐस्परेटेड इंजन का अपडेटेड वर्जन ऑफर दिया गया है। यह मोटर नए डिजाइन्ड ड्यूल इंजेक्शन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वैरिएबल वॉल्व टाइमिंग, वेरिएबल डिस्प्लेसमेंट ऑयल पंप और इलेक्ट्रिक पिस्टन कूलिंग जेट्स के साथ आयाहै। इसके अलावा, कंपनी ने 3X कैपसिटी की बैटरी के साथ 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को अपडेट किया है। यह इंजन 82bhp का पावर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।



नई स्विफ्ट का कुछ इतना हो सकता है माइलेज
नई स्विफ्ट का कुछ इतना हो सकता है माइलेज

यूके मार्केट में उतारी गई स्विफ्ट फेसलिफ्ट के बारे में कंपनी का दावा है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं, भारत में आने वाली नई स्विफ्ट का माइलेज मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशंस के साथ क्रमशः 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।



कुछ इतनी हो सकती है कीमत
कुछ इतनी हो सकती है कीमत

यूके में नई सुजुकी स्विफ्ट मॉडल लाइन-अप को नया एंट्री लेवल SZ-L ट्रिम मिला है, जिसकी कीमत 14,749 पाउंड है। जबकि टॉप इंड SZ-5 CVT वेरियंट की कीमत 18,749 पाउंड है। भारत में स्विफ्ट हैचबैक के मौजूदा मॉडल की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। कुछ कॉस्मेटिक चेंज, फीचर अपडेट्स और नए ड्यूलजेट इंजन के कारण 2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है।




Scorpio से लेकर XUV500 तक, धांसू SUV पर 3 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा September 08, 2020 at 09:22PM

महिंद्रा की नई SUV या MPV खरीदने पर आपको 3.05 रुपये तक का फायदा होगा। कंपनी सितंबर के महीने में ग्राहकों को लुभाने के लिए लगभग सभी गाड़ियों पर धांसू डील दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।


Scorpio से लेकर XUV500 तक, महिंद्रा की धांसू SUV पर 3 लाख रुपये से ज्यादा तक का फायदा

नई दिल्ली

अगर आप Mahindra की कोई SUV या MPV खरीदना चाह रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए बेस्ट है। महिंद्रा डीलरशिप इस महीने लगभग सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट ऑफर कर रही हैं। इस खास ऑफर के तहत महिंद्रा की पॉप्युलर SUV पर 3 लाख रुपये से ज्यादा तक का फायदा दिया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि कौन सी महिंद्रा SUV लेने पर आपको क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं।



महिंद्रा Alturas G4 पर 3.05 लाख रुपये तक का फायदा
महिंद्रा Alturas G4 पर 3.05 लाख रुपये तक का फायदा

कंपनी की प्रीमियम SUV Mahindra Alturas G4 पर सबसे ज्यादा 3.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 2.40 लाख रुपये तक के सीधे कैश डिस्काउंट के साथ 50 हजार रुपये का एक्सचेंड बोनस और 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है।



महिंद्रा Scorpio पर 60 हजार रुपये तक का फायदा
महिंद्रा Scorpio पर 60 हजार रुपये तक का फायदा

महिंद्रा स्कॉर्पियो की खरीद पर आपको 60 हजार रुपये तक का फायदा होगा। इसमें 20 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 25 हजार रुपये का बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी इस महीने ग्राहकों को 10 हजार रुपये का अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है।



महिंद्रा XUV500 पर 55 हजार रुपये से ज्यादा के बेनिफिट
महिंद्रा XUV500 पर 55 हजार रुपये से ज्यादा के बेनिफिट

XUV500 को आप इस महीने 56,760 रुपये तक की छूट के साथ घर ला सकते हैं। इसमें 12,760 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 9 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। इस धांसू SUV पर भी ग्राहकों को 5 हजार रुपये के अडिशनल ऑफर मिलेंगे



महिंद्रा Marazzo MPV पर 41 हजार रुपये तक का फायदा
महिंद्रा Marazzo MPV पर 41 हजार रुपये तक का फायदा

महिंद्रा की इस प्रीमियम MPV पर 41 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 15-15 हजार रुपये के कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 6 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें अलग से 5 हजार रुपये का और फायदा होगा।



महिंद्रा XUV300 पर 25 हजार रुपये पर धांसू डील
महिंद्रा XUV300 पर 25 हजार रुपये पर धांसू डील

अगर आप इस महीने महिंद्रा की XUV300 खरीदते हैं तो आपको 25 हजार रुपये तक का कैश और 4500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।



महिंद्रा KUV100 NXT पर बेस्ट ऑफर
महिंद्रा KUV100 NXT पर बेस्ट ऑफर

महिंद्रा KUV100 NXT को इस महीने 62,055 रुपये तक के बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 33,055 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक के कॉर्पोरेट बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा महिंद्रा डीलरशिप्स ग्राहकों को 5 हजार रुपये के अडिशनल ऑफर भी दे रही हैं।



महिंद्रा बोलेरो पर 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट
महिंद्रा बोलेरो पर 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट

महिंद्रा बोलेरो पर कंपनी 13,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10 हजार रुपये के कैश बेनिफिट के साथ 3500 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।




BS6 CNG इंजन वाली Bajaj Qute टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें डीटेल September 08, 2020 at 09:58PM

नई दिल्ली बजाज की Qute का जल्द BS6 अवतार आने वाला है। , देश की पहली स्ट्रीट-लीगल क्वॉड्रीसाइकल है। Qute का बीएस-6 वेरियंट आने से पहले BS6 इंजन के साथ इसका CNG वेरियंट नजर आया है। बजाज Qute को पहली बार साल 2015 में शोकेस किया गया था। इसे साल 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, बजाज की क्वाड्रीसाइकल Qute का एक्सपोर्ट कई साल पहले शुरू हो गया था। पहले जैसा ही रह सकता है Qute का इंटीरियर रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाई शॉट्स से स्पष्ट है कि कार के एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। BS6 CNG इंजन वाली बजाज Qute में बड़े हेडलैंप्स, प्रॉमिनेंट फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। बजाज की क्वॉड्रीसाइकल Qute में 12 इंच के टायर्स, बड़ी विंड्सस्क्रीन, ट्रेंडी टेल लाइट्स दी गई है। इसके अलावा, इंटीरियर भी पहले जैसा रहने का अनुमान है। Qute का BS4 वेरियंट 216.6cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, ट्विन स्पार्क इग्निशन इंजन से पावर्ड है। यह भी पढ़ें- 70 किलोमीटर/घंटे रह सकती है टॉप स्पीड Bajaj Qute का सीएनजी वेरियंट 10.9hp का मैक्सिमम पावर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बजाज Qute का पेट्रोल वेरियंट 13hp का पावर और 18.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियर के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। बजाज की क्वॉड्रीसाइकल की टॉप स्पीड को 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक लिमिटेड रखा गया है। इसके बीएस6 वेरियंट्स की स्पीड भी इतनी ही रह सकती है। यह भी पढ़ें- स्मॉल कार के मुकाबले बेहतर माइलेज का दावा Bajaj Qute कमर्शियल और प्राइवेट दोनों ही यूज के लिए अप्रूव्ड है। कंपनी का दावा है कि मोस्ट पॉप्युलर स्मॉल कार के मुकाबले Bajaj Qute 65 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। बजाज के टेस्टिंग नॉर्म्स के मुताबिक, Qute सीएनजी का माइलेज 43 किलोमीटर प्रति किलो है। वहीं, पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है। कंपनी का दावा है कि इसका मेंटीनेंस भी बहुत अफॉर्डेबल है। Bajaj Qute में आसानी से 4 लोग बैठ सकते हैं और फ्रंट बोनट में 20 किलोग्राम का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। एडिशनल स्टोरेज के लिए रियर सीट्स को फोल्ड भी किया जा सकता है। यह भी पढ़ें-

Mahindra launches MESMA 48 platform for light electric vehicles September 08, 2020 at 09:47PM

Mahindra Electric’s MESMA 48 platform offers globally competitive quality and is cost-effective. It is one of the company’s most utilized EV technology solution architecture. The platform is highly scalable and has till date powered over 11,000 EVs on Indian roads. It can electrify a range of vehicles including three-wheelers, quadricycles and even compact cars the company informed.

Audi India adopts top-down product strategy for brand shaping September 08, 2020 at 10:12PM

Balbir Singh Dhillon, Head of Audi India, “We have successfully launched five all new products in the last 10 months – the Audi A6, Audi Q8, Audi A8 L, Audi RS 7 Sportback and the all-new Audi RS Q8 – all of which embody the very best of Audi. These cars showcase the ‘Vorsprung durch Technik’ of the brand.”

Volkswagen CEO drives Tesla Model Y, calls it a 'reference' car September 08, 2020 at 10:19PM

"Of course, I also tested a Tesla Model Y — with my colleague Frank Welsch. This car is for us in many aspects (not in all!) a reference: user experience, driving features, the performance of the top of the range models, charging network, range," the report quoted Diess as saying.

Volkswagen T-Roc receives strong response, first lot sold out September 08, 2020 at 09:27PM

Launched in March 2020 at Rs 19.99 lakh (ex-showroom), the Volkswagen T-Roc has received an overwhelming response. Due to the COVID-19 pandemic, customer deliveries had been delayed and post relaxation of lockdown restrictions, the carline has been sold out.