Thursday, January 6, 2022

SPG के जवानों के अलावा और किसके 'भरोसे' सुरक्षित थे PM मोदी? जवाब सुन कर रह जाएंगे हैरान January 06, 2022 at 10:05AM

नई दिल्ली। PM Narendra Modi Car: बुधवार को हुई एक घटना ने पूरे देश को तब हैरान कर दिया, जब की सुरक्षा में भारी चूक हो गई। दरअसल, गृह मंत्रालय के मुताबिक बुधवार की सुबह को पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सड़क के रास्ते जाने का फैसला लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर पहले पीएम मोदी का काफिल () एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। बाद में पीएम मोदी को अपनी रैली रद्द करके वापस जाना पड़ा। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा () को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री का काफिला जब फ्लाईओवर पर फंसा था, तब की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले में शामिल गाड़ियां और SPG के जवान दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, इस तस्वीर में एक और चीज दिखाई दे रही है, जो SPG के जवानों की तरह चट्टान की तरह फ्लाईओवर पर खड़ी थी। ये चीज कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की कार Toyota Land Cruiser थी। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे यह कार अपने आप में चलती फिरती टैंक है। इसके साथ यह भी बताएंगे कि कैसे SPG के जवानों की तरह यह कार () प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा करती है। तो डालते हैं एक नजर... कितनी सुरक्षित है PM Modi की टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) एक ऑर्मर्ड कार है। यानी, इस कार पर गोलियों का असर नहीं पड़ता है। यह कार AK-47 से हुए हमले को भी बर्दाश्त कर सकती है। इतना ही नहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार TNT ब्लास्ट को भी झेल सकती है। पंचर होने पर भी चल सकती है कार रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार पंचर होने के बावजूद 50 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। केमिकल और माइन्स हमलों को भी झेल सकती है कार यह कार हैंड ग्रेनेड, गैस हमलों और माइन्स ब्लास्ट तक को झेल सकती है। बाहरी एजेंसी ने बनाई है कार यहां जो सबसे बड़ी बात आपको जाननी चाहिए वह ये है कि Toyota ऑर्मर्ड कारें नहीं बनाती है। ऐसे में यह माना जाता है कि Toyota Land Cruiser के आर्मर्ड मॉडल को PM Modi की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए किसी बाहरी एजेंसी के जरिए बनाया गया होगा। कार में दिया गया है दमदार इंजन टोयोटा लैंड क्रूजर के नए जेनरेशन वाले मॉडल में पावर के लिए 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है। इसमें लगा पावरफुल इंजन 262 Bhp का मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम दिया गया है। क्या है कीमत? नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser कार की एक्स-शोरूम () कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जो ऑन-रोड करीब 2 करोड़ रुपये हो जाती है। यह एक कस्टमाइज कार है। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार को बनाया गया है। ऐसे में इसमें आर्म्ड, प्रीमियम और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स अलग से लगाए गए हैं। इसके बाद इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने Jae Sung टेक के साथ मिलाया हाथ, भारत में ईवी पॉवरट्रेन का होगा प्रोडक्शन January 06, 2022 at 07:19AM

नई दिल्ली। (ओएसएम) और जेएई सुंग टेक कंपनी लिमिटेड ने भारत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के निर्माण के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के एक हिस्से के रूप में, दोनों कंपनियां एक नया संयुक्त उद्यम - OSM JAE SUNG टेक कंपनी लिमिटेड का गठन करेंगी। ऑल-इलेक्ट्रिक Ra314 पावरट्रेन पहला उत्पाद होगा और वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में ओएसएम Rage+ में अपना घर ढूंढेगा। नया Ra314 OSM की तरफ से फरीदाबाद और पुणे में अपनी समूह कंपनी, ओमेगा ब्राइट स्टील एंड कंपोनेंट्स की सुविधा में निर्मित किया जाएगा। जे सुंग तकनीकी अनुभव को लाएगा जबकि ओएसएम पावरट्रेन को स्थानीय बनाने के लिए अपने विनिर्माण कौशल में लाएगा। OSM विशिष्ट भारतीय ड्राइविंग स्थितियों के लिए Ra314 का परीक्षण और कैलिब्रेशन भी करेगा। Ra314 अपने 3S बिल्ड - साइलेंट ड्राइव, सिंपल आर्किटेक्चर और सुपीरियर ड्यूरेबिलिटी के साथ सबसे अलग है। इसके अलावा, नया पावरट्रेन IP-67 रेटेड है और 30 मिनट के लिए पानी में डूबे रहने पर भी एक बीट नहीं छोड़ेगा। OSM और Jae Sung की तरफ से किए गए आंतरिक परीक्षण के आधार पर, नया पावरट्रेन इस समय इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में ड्यूटी कर रही मौजूदा बिजली इकाइयों की तुलना में 30% अधिक कुशल और 20% हल्का है। यह एक एकीकृत मोटर, गियर बॉक्स डिजाइन के साथ संभव हुआ है। यह महत्वपूर्ण वजन बचत के साथ-साथ बेहतर वाहन दक्षता की ओर जाता है इस साझेदारी पर उदय नारंग, संस्थापक और अध्यक्ष, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने कहा, “ओएसएम ने हमेशा कॉन्सटेंट इनोवेशन में विश्वास किया है और हमेशा उत्पाद पोर्टफोलियो को प्रतिस्पर्धा से एक कदम आगे बनाने के लिए काम कर रहा है। इस संयुक्त उद्यम के साथ, मुझे विश्वास है कि रेज+ और भी बेहतर मूल्य प्रस्ताव होगा। नई बिजली इकाई न केवल हमारे उत्पादों को और अधिक कुशल बनाने के लिए पिछड़े एकीकरण के एक नए युग की शुरुआत करेगी। हम भारत में अन्य ईवी निर्माताओं के उपयोग के लिए अनुकूलित बिजली समाधान बनाने के लिए आरए314 के एकीकृत और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर का भी उपयोग करेंगे, इस प्रकार भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी।"

आ रही ह्यूंदै की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, यहां जानें डीटेल January 06, 2022 at 01:26AM

नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक वीकल का ट्रेंड बीते कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। इसीलिए कंपनियां भी नए मॉडल्स भारत में उतार रही हैं। भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली कंपनी ह्यूंदै भी अब नई EV भारत में लाने वाली है। यह कार 480km तक की रेंज के साथ आ सकती है। मोटरशो में नजर आई यह कार पहले मोटरशो में नजर आ चुकी है। 2019 में यह कार शोकेस की जा चुकी है। कार में रट्रो इंस्पायर्ड स्टाइलिंग का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो कि विदेशी मार्केट में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट का विस्तार हो रहा है और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। ऐसे में ह्यूंदै भी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 की पावर, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स की बात करें तो इसमें 72.6kWh और 58kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 481km और 385km तक की है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 169hp से लेकर 306hp तक की पावर और 350Nm से लेकर 605Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे महज 5.2 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185kph तक की है।

पेश हुई सबसे धांसू रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 1000km दौड़ेगी January 06, 2022 at 02:39AM

नई दिल्ली Electric Vehicle की डिमांड दुनियाभर में तेजी पकड़ रही है और भारत में भी ग्राहक और कार मेकर अब EV बिजनस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसी रेस में जर्मन ऑटो कंपनी मर्सेडीज (Mercedes) बेंज की एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को शामिल हो गई है। मर्सेडीज ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है और रेंज के मामले में यह कार दूसरी इलेक्ट्रिक कारों के पसीने छुड़ा सकती है। मर्सेडीज ने दावा किया है कि नई EQXX एक बार में चार्ज करने पर लगभग 1 हजार किलोमीटर की तगड़ी रेंज दे सकती है। Mercedes Benz भी तेजी से अपने लाइन-अप में इलेक्ट्रिक वीकल्ज को जोड़ रही है और नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। कंपनी की योजना है कि साल 2030 तक पूरे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक करना चाहती है। अब कंपनी एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। कितनी मिलेगी रेंज ? इस कार की सबसे बड़ी खूबी है रेंज। यह कार रेंज के मामले में तो परंपरागत फ्यूल वीकल्ज को भी पीछे छोड़ सकती है। मर्सेडीज की यह कार सिंगल चार्ज पर 1000 किमी की जबरदस्त रेंज ऑफर करेगी। भारत में सबसे पहले ह्यूंदै ने अपनी कोना इलेक्ट्रिक लॉन्च की थी। इसके बाद भारत में कई कारें अभी तक लॉन्च हो चुकी हैं। वर्तमान में टाटा नेक्सन इंडिया की बेस्टसेलिंग इलेक्ट्रिक कार है और इस सेगमेंट में लगातार नई कारें लॉन्च की जा रही है।

Skoda Auto इस साल भारत में 6 नई कार करेगी लॉन्च, कंपनी की क्या है प्लानिंग, देखें पूरी डिटेल January 06, 2022 at 02:36AM

नई दिल्ली।Skoda Auto 6 New Car Launch In 2022: चेक रिपब्लिक की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो भारत में साल 2022 को बेहतर बनाने की कोशिश में लग गई है और कंपनी ने खास तैयारी की है, जिसमें एक यह भी है कि इस साल स्कोडा इंडियन मार्केट में 6 नई कारें पेश करने वाली है। जी हां, जल्द ही सिडैन सेगमेंट में स्कोडा स्लाविया लॉन्च होने वाली है। उससे पहले एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा कोडियाक 2022 लॉन्च होगी। इसके साथ ही कंपनी ने 2022 के लिए बहुत कुछ सोचा है, जो कि एक्सपेंशन, सेल्स, सर्विसेस और फ्यूचर प्लानिंग से जुड़ी हैं। चलिए, अब डिटेल में स्कोडा की रणनीतियों के बारे में जानते हैं। ये भी पढ़ें- स्‍कोडा ऑटो इंडिया की योजना साल 2022 में अपने वार्षिक सेल्‍स वॉल्‍यूम्‍स को तीन गुना करने की है। कंपनी पिछले साल इंडियन मार्केट में मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से खुश है और इसका फायदा भी उठाना चाहती है। साल 2020 में स्‍कोडा ऑटो इंडिया की 10,387 कारें बिकी थीं और साल 2021 में इसने 23,858 यूनिट्स की बिक्री कर 130 फीसदी की तीन अंकों वाली वृद्धि हासिल की है। इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट पर फोकससाल 2022 के लिए स्‍कोडा ऑटो इंडिया का लक्ष्‍य साल 2021 के सेल्‍स वॉल्‍यूम्‍स को तीन गुना करना है, जो साल 2025 के लिए 1,00,000 यूनिट्स के उसके मध्‍यावधि लक्ष्‍य के अनुसार है। साल 2021 में हुई वृद्धि और साल 2022 के लिए अनुमान इंडिया 2.0 प्रोजेक्‍ट के फर्स्ट फेज के सफल कार्यान्‍वयन पर आधारित है। इस प्रोजेक्‍ट में विशेष रूप से भारत के लिए निर्मित MQB A0 IN प्‍लैटफॉर्म का विकास हुआ था, जिसपर स्कोडा कुशाक एसयूवी बेस्ड है। ये भी पढ़ें- 10 जनवरी को कोडियाक आ रही हैनए साल की शुरुआत के साथ स्‍कोडा ऑटो इंडिया 10 जनवरी को नई कोडियाक लॉन्‍च करेगी, जो साल 2022 के लिए प्‍लान किए गए 6 प्रोडक्‍ट एक्‍शंस में पहला है। इसके बाद नई स्‍लाविया सेडान लॉन्च होगी। कुशाक की तरह MQB A0 IN प्‍लैटफॉर्म पर निर्मित स्‍लाविया, कुशाक के साथ स्‍कोडा ऑटो इंडिया के 2022 के कैलेंडर में आगे रहेगी। आने वाले समय में कुशाक, ओक्टाविया और सुपर्ब जैसी कारों के अपग्रेडेड मॉडल भी लॉन्च होंगे। ‘2021 में 130 फीसदी वृद्धि’ स्‍कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्‍टर ज़ैक होलिस का कहना है कि यह बताते हुए मैं बहुत खुश हूँ कि साल 2021 स्‍कोडा ऑटो इंडिया के लिए वृद्धि का वर्ष रहा है। यह वृद्धि ग्राहक पर केंद्रित एक मजबूत ब्रैंड बनाने के लिए टीम की प्रतिबद्धता और अप्रोच के कारण हुई है। महामारी से मिली चुनौतियों और दुनियाभर में चिप शॉर्टेज के बावजूद स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने अपना लक्ष्‍य नहीं छोड़ा और साल 2021 में 130 फीसदी वृद्धि दर्ज की। हम इस गति को जारी रखेंगे। इसके साथ ही हम कस्टमर सटिस्फेक्शन के नए मापदंड स्‍थापित करना चाहते हैं। मुझे विश्‍वास है कि इन कामों से वर्ष 2022 में स्‍कोडा ऑटो इंडिया एक भरोसेमंद कंपनी के रूप में स्‍थापित होगी। ये भी पढ़ें- रूरल इलाकों में भी विस्तार साल 2022 के लिए आक्रामक सेल्‍स वॉल्‍यूम्‍स के लिए तैयार होने के वास्ते ब्रैंड नए और मौजूदा तरीकों पर चलेगा, जैसे उसका ‘सर्टिफाइड प्री-ओन्‍ड’ ब्रैंड, ‘कॉर्पोरेट सेल्‍स’ की पहलें, ग्रामीण बाजारों में पहुंच बढ़ाना और डीलर मैनपावर ट्रेनिंग पर ध्‍यान देना जारी रखना, जो व्‍यवसाय परिचालन के लिए जरूरी है। कंपनी की योजना साल 2022 में सभी आउटलेट्स पर ‘सर्टिफाइड प्री-ओन्‍ड’ ब्रैंड को एक्टिवेट करने की है। बिजनेस प्रोसेस में पहले से ही डिजिटलाइजेशन पर फोकस किया गया है और मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल कर 115 पॉइंट्स पर वीइकल का मूल्‍यांकन किया जाता है। नेटवर्क के विस्‍तार से फायदाइंडिया 2.0 प्रोजेक्‍ट के प्रमुख स्‍तंभों में से एक था देशभर में नेटवर्क की मौजूदगी को काफी हद तक बढ़ाना। साल 2021 में पहले से ही 50 फीसदी बढ़त के साथ ब्रैं के 175 से ज्‍यादा टचपॉइंट्स थे। साल 2022 में टचपॉइंट्स की संख्‍या को 175 से बढ़ाकर 225 पर पहुंचाने पर फोकस रहेगा। आपको बता दें कि स्‍कोडा ऑटो इंडिया ग्राहकों को वेबसाइट, वॉट्सऐप और फेसबुक पेज पर ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेस चैटबोट के जरिये उनके सवालों का जवाब देती है। ये भी पढ़ें-

SPG के जवानों के अलावा और किसके 'भरोसे' सुरक्षित थे PM मोदी? जवाब सुन कर रह जाएंगे हैरान January 06, 2022 at 02:21AM

नई दिल्ली। PM Narendra Modi Security Breach: बुधवार को हुई एक घटना ने पूरे देश को तब हैरान कर दिया, जब की सुरक्षा में भारी चूक हो गई। दरअसल, गृह मंत्रालय के मुताबिक बुधवार की सुबह को पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सड़क के रास्ते जाने का फैसला लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर पहले पीएम मोदी का काफिल एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के काफिला का रास्ता रोक दिया और सड़क को जाम कर दिया। इसके चलते बाद में पीएम मोदी को अपनी रैली () रद्द करके वापस जाना पड़ा। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री का काफिला जब फ्लाईओवर पर फंसा था, तब की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। तस्वीरों में पीएम मोदी के काफिले में शामिल गाड़ियां और SPG के जवान दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, इस तस्वीर में एक और चीज दिखाई दे रही है, जो SPG के जवानों की तरह चट्टान की तरह फ्लाईओवर पर खड़ी थी। ये चीज कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की कार Toyota Land Cruiser थी। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे यह कार () अपने आप में चलती फिरती टैंक है। इसके साथ यह भी बताएंगे कि कैसे SPG के जवानों की तरह यह कार () प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा करती है। तो डालते हैं एक नजर... कितनी सुरक्षित है पीएम मोदी की कार PM Modi की टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) एक ऑर्मर्ड कार है। यानी, इस कार पर गोलियों का असर नहीं पड़ता है। यह कार AK-47 से हुए हमले को भी बर्दाश्त कर सकती है। इतना ही नहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार TNT ब्लास्ट को भी झेल सकती है। पंचर होने पर भी चल सकती है कार रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार पंचर होने के बावजूद 50 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। केमिकल और माइन्स हमलों को भी झेल सकती है कार यह कार हैंड ग्रेनेड, गैस हमलों और माइन्स ब्लास्ट तक को झेल सकती है। बाहरी एजेंसी ने बनाई है कार यहां जो सबसे बड़ी बात आपको जाननी चाहिए वह ये है कि Toyota ऑर्मर्ड कारें नहीं बनाती है। ऐसे में यह माना जाता है कि Toyota Land Cruiser के आर्मर्ड मॉडल को PM Modi की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए किसी बाहरी एजेंसी के जरिए बनाया गया होगा। कार में दिया गया है दमदार इंजन टोयोटा लैंड क्रूजर के नए जेनरेशन वाले मॉडल में पावर के लिए 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है। इसमें लगा पावरफुल इंजन 262 Bhp का मैक्सिमम पावर और 650 Nm का पीर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिस्टम दिया गया है। क्या है कीमत? नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जो ऑन-रोड करीब 2 करोड़ रुपये हो जाती है। यह एक कस्टमाइज कार है। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार को बनाया गया है। ऐसे में इसमें आर्म्ड, प्रीमियम और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स अलग से लगाए गए हैं। इसके बाद इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।

भारत में इन 20 कारों की सबसे ज्यादा डिमांड, लिस्ट में मारुति, टाटा और ह्यूंदै कंपनी का बोलबाला January 06, 2022 at 01:31AM

नई दिल्ली।Best Cars In India Top 20 List Maruti Tata: हम हर महीने आपके लिए बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट लेकर आते हैं, जिसमें हमारी कोशिश होती है कि पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकीं 20 कारों के बारे में बताएं। साल 2022 शुरू हो चुका है और पिछले महीने यानी दिसंबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है, जिसमें हमेशा की तरह मारुति सुजुकी की कारों को देशवासियों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है, यानी मारुति की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। इसके बाद टाटा मोटर्स और ह्यूंदै समेत अन्य कंपनियां रही हैं। आप भी अगर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले देख लीजिए कि कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी और टॉप 20 में कौन-कौन सी कारें रहीं? ये भी पढ़ें- मारुति वैगनआर टॉप पर...भारत में दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकनी वाली कार रही मारुति सुजुकी वैगनआर। इस बजट फैमिली कार की पिछले महीने 19,729 यूनिट बिकी है, जो कि वाकई लाजवाब है। इसके बाद मारुति स्विफ्ट और मारुति बलेनो जैसी कारें रहीं। ये सभी कारें शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस हैं। मारुति सुजुकी की कारें टॉप 3 में रहीं और उसके बाद टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी टाटा नेक्सॉन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई और यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी कुल करीब 12,900 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसकी कुल 11,840 यूनिट बिकी। तो चलिए, अब आपको भारत की टॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं कि इनकी कितनी यूनिट बीते दिसंबर 2021 में बिकी हैं? ये भी पढ़ें- दिसंबर में बिकीं टॉप 20 कारों की लिस्ट...
कारों के नाम दिसंबर 2021 में इतनी यूनिट बिकी
मारुति सुजुकी वैगनआर 19,729 यूनिट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 15,661 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो 14,458 यूनिट
टाटा नेक्सॉन 12,899 यूनिट
मारुति सुजुकी अर्टिगा 11,840 यूनिट
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 11,170 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर 10,633 यूनिट
ह्यूंदै वेन्यू 10,360 यूनिट
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 9,531 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको 9,165 यूनिट
टाटा पंच 8,008 यूनिट
ह्यूंदै क्रेटा 7,609 यूनिट
ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस 6,151 यूनिट
मारुति सुजुकी सिलेरियो 5,656 यूनिट
महिंद्रा बोलेरो 5,134 यूनिट
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 5,150 यूनिट
टाटा अल्ट्रोज 5,009 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी300 4,260 यूनिट
मारुति सुजुकी एक्सएल6 4,090 यूनिट
किआ सेल्टॉस 4,012 यूनिट
ये भी पढ़ें-