Monday, May 31, 2021

हो जाएं तैयार ! Hyundai ला रही 'छोटू' SUV, बजट में होगी फिट May 31, 2021 at 07:51PM

नई दिल्ली साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai बीते कुछ समय में एसयूवी सेगमेंट में काफी निवेश कर रही है। कंपनी भारत में एसयूवी सेगमेंट में लगातार अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही है। अब कंपनी एक छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम अभी तक सामने नहीं आया है पर इसे कोडनेम दिया गया है। टीजर में दिखा कार का फर्स्ट लुक कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है। कार के फ्रंट में प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है। कार के बंपर के निचले हिस्से में LED DRLs इंटिग्रेट किए गए हैं। LED टेल लैम्प में ट्राइएंगुलर पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। टर्न अराउंड इंडिकेटर को सिंगल राउंड लैंप की तरह डिजाइन किया गया है। टाटा एचबीएक्स से होगी टक्कर ह्यूंदै की इस मिनी एसयूवी की टक्कर से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। HBX का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है।

30 दिनों में लॉन्च हुईं ये 9 धांसू कार और बाइक्स, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद May 31, 2021 at 07:32PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार या दोपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके बजट में इनमें से कौन सा वाहन सबसे बेहतर रहेगा। बता दें, इन सभी वाहनों की हमने लॉन्च स्टोरी की है, जिसके बारे में आप हमारे ऑटो सेक्शन पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर। Aprilia SXR 125 Aprilia SXR 125 कुल चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।
  • Aprilia SXR 125 की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है।
Ducati Multistrada 950 S GP White Ducati Multistrada 950 S का GP White कलर Ducati के MotoGP से इंसपायर्ड है। इसमें व्हाइट, ग्रे और डुकाटी रेड एक्सेंट दिया गया है। यह नई कलर स्कीम Multistrada 950 S के क्लासिक Ducati Red में मिलेगा। इसमें 937 सीसी L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया गया है, जो 111 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये है।
2021 Triumph Bonneville Bobber इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। इसमें 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 106 Nm का टॉर्क और 77 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • 2021 Triumph Bonneville Bobber की एक्स-शोरूम कीमत 11,75,000 रुपये है।
2021 Kia Sonet 2021 Sonet कुल 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं, इसमें पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प चुनने को मिलता है। इसमें 5MT, 6MT, 6-iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है।
  • 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।
2021 Kia Seltos 2021 Seltos कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसमें 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। इसमें 6MT, 6-iVT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-DCT और 6- iMT का विकल्प मिलता है।
  • 2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।
Isuzu D-Max V-Cross Isuzu D-Max V-Cross BS6 तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.9-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 161 bhp की पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu D-Max V-Cross BS6 की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये है।
Isuzu MU-X Isuzu MU-X में 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu MU-X के बीएस6 मॉडल की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।

Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 नई GLA में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 161 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल यूनिट 7-स्पीड DCT यूनिट और डीजल इंजन 8-स्पीड G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से लैस है। वहीं, इसके AMG GLA 35 में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 302 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 42.10 लाख रुपये है, जो 57.30 लाख रुपये तक जाती है। यह इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। 1 जुलाई 2021 से इसकी कीमत में 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।
BMW X7 M50d Dark Shadow यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 6-सीटर और 7-सीटर दोनों का विकल्प मिलता है।इसमें 3-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो 400 hp की पावर और 760 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • BMW X7 M50d Dark Shadow की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये है।

देश में पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुए ये 3 धांसू बाइक्स और स्कूटर, आपकी पसंद कौन? May 31, 2021 at 06:52PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इनमें मैक्सी स्कूटर से लेकर और Ducati Multistrada 950 S का GP White वेरिएंट शामिल हैं। हालांकि, इनमें Aprilia SXR 125 को छोड़ कर बाकी दोनों अपडेट या नए वेरिएंट हैं। आज हम आपको इन सभी दोपहिया वाहनों के परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Aprilia SXR 125 Aprilia SXR 125 कुल चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक शामिल हैं। इसमें पावर के लिए 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। इसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • Piaggio India ने Aprilia SXR 125 को भारत में 1.15 लाख रुपये की पुणे एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है।
Ducati Multistrada 950 S का GP White कलर वेरिएंट Ducati के MotoGP से इंसपायर्ड है। नए कलर स्कीम में व्हाइट, ग्रे और डुकाटी रेड एक्सेंट दिया गया है। यह नई कलर स्कीम Multistrada 950 S के क्लासिक Ducati Red में मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन दिया गया है। इसमें पावर के लिए 937 सीसी L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया गया है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 111 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,750 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें राइड-बाई-वायर सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये है।
2021 Triumph Bonneville Bobber 2021 Triumph Bonneville Bobber में बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 77 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसका इंजन वेट मल्टी-प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी की दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा।
  • भारतीय बाजार में 2021 Triumph Bonneville Bobber की एक्स-शोरूम कीमत 11,75,000 रुपये है।

7 सीटर क्रेटा का पहला टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च May 31, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai एसयूवी कारों पर लगातार निवेश कर रही है और सेगमेंट में अपनी जगह और मजबूत करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की एसयूवी कारों को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है। जहां Hyundai Creta इंडिया की बेस्टसेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है। वहीं भी भारत की टॉप सेलिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में तीसरे नंबर पर है। का टीजर कंपनी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया टीवी कमर्शियल लॉन्च किया है। इस कमर्शल में कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी अल्कजार को टीज किया है। इस टीजर में ह्यूंदै क्रेटा का मौजूदा मॉडल भी नजर आया है। इन कारों से टक्कर भारत में इस कार की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। यह कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली है। कार में ड्यूल टोन कैप्टन सीट्स भी दी जाएगी। क्रेटा पर आधारित कार Hyundai Alcazar कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई Hyundai Alcazar को तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है, जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है।

होंडा के कारखानों में फिर लौटी रौनक, इन 3 जगहों पर शुरू हुआ वाहनों का प्रोडक्शन May 31, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। (HMSI) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसने अपने चुनिंदा प्रोडक्शन यूनिट में वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है। के मुताबिक, कंपनी ने अपने हरियाणा के मानेसर, राजस्थान के टपुकारा और गुजरात के विठ्ठलपुर के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में फिर से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अभी तक कर्नाटक के अपने नरसापुरा संयंत्र में प्रोडक्शन फिर से शुरू नहीं किया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कंपनी ने अपने सभी चार प्रोडक्शन यूनिट में वाहनों के परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया था। Honda के दोपहिया वाहनों पर पड़ा कोरोना का असर एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अप्रैल 2021 में कुल (घरेलू + निर्यात) 2,83,045 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, मार्च 2021 में होंडा टू-व्हीलर्स के कुल 4,11,037 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में कंपनी की कुल बिक्री में 31.1 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट आई है। होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
2,40,100 3,95,037 यूनिट्स -

इस महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धाकड़ कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट May 31, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इनमें 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6, Isuzu MU-X BS6, BMW X7 M50d Dark Shadow, Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 शामिल हैं। हम आपको कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को अपने बजट में खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इनमें 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6, Isuzu MU-X BS6, BMW X7 M50d Dark Shadow, Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 शामिल हैं।


इस महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धाकड़ कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इनमें 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6, Isuzu MU-X BS6, BMW X7 M50d Dark Shadow, Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 शामिल हैं। हम आपको कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को अपने बजट में खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Kia Sonet
2021 Kia Sonet

2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं। ग्राहकों को Sonet के सभी वेरिएंट्स में ये फीचर्स मिलेंगे। Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी मिलेगा। नई Sonet में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Sonet की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।



2021 Kia Seltos ​
2021 Kia Seltos ​

2021 Seltos कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल है, जो 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। Kia ने अपनी नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया, जो 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिलेगा। इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।



Isuzu D-Max V-Cross BS6
Isuzu D-Max V-Cross BS6

भारतीय बाजार में Isuzu D-Max V-Cross BS6 तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसमें अब 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है।इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

Isuzu D-Max V-Cross BS6 की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये है।



Isuzu MU-X SUV
Isuzu MU-X SUV

Isuzu MU-X में पावर के लिए 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। नए मॉडल में 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क ज्यादा मिलता है। इसका इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Isuzu MU-X में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।

Isuzu MU-X के बीएस6 मॉडल की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।



Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35
Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35

नई GLA में A-Class Limousine से सोर्स किया पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका ऑयल बर्नर 2.0-लीटर इंजन 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल यूनिट 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है। वहीं, इसका डीजल इंजन 8-स्पीड G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से लैस है। वहीं, इसके AMG GLA 35 में पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 302 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 42.10 लाख रुपये है, जो 57.30 लाख रुपये तक जाती है।बता दें कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। कंपनी के मुताबिक GLA रेंज की कीमतों में 1 जुलाई 2021 से 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।



BMW X7 M50d Dark Shadow
BMW X7 M50d Dark Shadow

इसके केवल 500 यूनिट्स की पूरी दुनियाभर में बिक्री होगी। इसमें ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्प चुनने का विकल्प मिलता है। BMW X7 M50d के Dark Shadow एडिशन में पावर के लिए 3-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 400 hp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 3,000 आरपीएम पर 760 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

BMW X7 M50d Dark Shadow की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये है।




​​BMW X7 M50d का Dark Shadow भारत में लॉन्च, कीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश May 31, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली। BMW ने अपनी X7 M50d का Dark Shadow एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये है। कंपनी इसके केवल 500 यूनिट्स की पूरी दुनियाभर में बिक्री करेगी। भारत में इसकी कम्पलीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। सबसे बड़े हाइलाइ्टस की बात करें, तो इसमें फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मैटेलिक पेंट फिनिश दी गई है। इसमें ब्लैक एक्सटीरियर थीम दी गई है। वहीं, लुक की बात करें, तो इसके फ्रंट में ब्लैक क्रोम किडनी ग्रिल दी गई है। इसके साइड विंडो और एक्सटीरियर मिरर में ब्लैक शेड्स दिए गए हैं। इसके एयर इंटेक्स और एग्जॉस्ट सिस्टम के टेलपाइप कवर्स को ब्लैक क्रोम ट्रिटमेंट दी गई है। BMW X7 M50d Dark Shadow में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्प चुनने का विकल्प मिलेगा। यह एसयूवी 22-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स में V-स्पोक डिजाइम के साथ जेट-ब्लैक मैट फिनिश और M स्पोर्ट्स एगडॉस्ट सिस्टम के साथ आता है। BMW X7 M50d Dark Shadow में स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 3D नेविगेशन, BMW जेस्चर कंट्रोल, BMW डिस्प्ले की, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें 16-स्पीकर वाला Harman Kardon सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। BMW X7 M50d के Dark Shadow एडिशन के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 3-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 400 hp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 3,000 आरपीएम पर 760 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

इस नए नाम के साथ बाजार में एंट्री कर सकती है Wagon R, जानें डीटेल May 30, 2021 at 11:54PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार के बारे में बीते काफी समय से चर्चा हो रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री लेवल बैटरी पावर्ड कार लाएगी जो भारत में आधारित होगी। हलांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। नए नाम से आ सकती है वैगन आर ईवी Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन को टोयोटा अपनी ब्रैंडिंग के तहत लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी इस कार को नए नाम से बाजार में उतार सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले HYRYDER नाम रजिस्टर कराया है। इसके बाद माना जा सकता है इस कार को नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टोयोटा-मारुति के बीच अलायंस इन दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच अलायंस के तहत टोयोटा पहले मारुति बलेनो को ग्लैंजा नाम से लॉन्च कर चुकी है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। ग्लैंजा के हाइब्रिड इंजन का माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। बिना हाइब्रिड वाले इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.01 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर है। ग्लैंजा के बाद ग्राहकों अब टोयोटा की वैगनआर का भी इंतजार रहेगा।

क्रैश टेस्ट: भारत में बनी इस 'देसी' कार ने अमेरिकन कार को दी मात, सेफ्टी टेस्ट में पीछे थोड़ा May 30, 2021 at 10:55PM

नई दिल्ली ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में स्वदेशी ऑफरोडर कार का क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्ट में महिंद्रा थार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस क्रैश टेस्ट में मिले स्कोर के दम पर थार ने बहुत ही पॉप्युलर विदेशी कंपनी की कार को पीछे छोड़ दिया है। को पीछे छोड़ा ने 2 साल पहले इस कार का क्रैश टेस्ट किया था। इसके साथ 8 और मॉडल्स को भी टेस्ट किया गया था। इस टेस्ट में रैंगलर को 1 स्टार मिला था। यह रिजल्ट लोगों के लिए काफी सरप्राइजिंग थी। हाल ही में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोड एसयूवी Mahindra Thar का 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कंपनी इस कार का 5 डोर वर्जन ला सकती है। इसके अलावा खबर है कि कंपनी थार का नया सस्ता बेस वेरियंट भी लाने की तैयारी कर रही है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 9 नई कारें ला रही कंपनी कंपनी ने मीडिया को एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि साल 2026 तक कंपनी 9 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। इन प्रॉडक्ट्स में 5 डोर थार भी मौजूद होगी। 5 डोर थार कब लॉन्च होगी इसकी टाइमलाइन शेयर नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि यह कार 2023 से 2026 के बीच लॉन्च हो सकती है।

कोरोना इफेक्ट: Skoda की कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की 31 जुलाई तक बढ़ी डेडलाइन May 30, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली। () ने अपनी सभी पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी को तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, कोरोना के हालात को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्यों में लागू लॉकडाउन लगा है, जिसकी वजह से स्कोडा के ग्राहक अपनी कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन, अब कंपनी ने फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। बता दें कि स्कोडा ऑटो इंडिया ( Auto India) के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), ह्यूंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), रेनो (Renault), निसान (Nissan), एमजी मोटर (MG Motor), फॉक्सवैगन (Volkswagen) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी कार कंपनियों ने भी अपने पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की समय सीमा को बढ़ाया है।