Tuesday, May 26, 2020

ऑल्टो-क्विड की टक्कर में नई कार, देखें फर्स्ट लुक May 26, 2020 at 08:24PM

नई दिल्ली फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली है। दैटसन ने पिछले महीने इसका टीजर जारी किया था, जिससे उम्मीद जताई गई कि कार जल्द बाजार में उतार दी जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई Datsun Redi-Go की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कार डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इससे साफ होता है कि रेडी-गो फेसलिफ्ट को आने वाले दिनों में बाजार में उतार दिया जाएगा। साथ ही लीक तस्वीरों से पहली बार नई कार का क्लियर लुक सामने आया है। लीक तस्वीरें फेसलिफ्ट के मिड-वेरियंट की लग रही हैं, क्योंकि कार में L-शेप LED DRL नहीं हैं। तस्वीरों से साफ हुआ है कि अपडेटेड कार के लुक में कई बदलाव किए गए हैं। अपडेटेड रेडी-गो का फ्रंट लुक नया है। फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर क्रोम है। इसके अलावा कार में सिल्वर ऐक्सेंट्स के साथ नए हेडलैम्प, L-शेप एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैम्प, नया मस्क्युलर बम्पर, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), 14-इंच अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर, नया रियर बम्पर और नए एलईडी टेललैम्प्स मिलेंगे। इंटीरियरएक्सटीरियर की तरह कंपनी ने रेडी-गो फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं। कार के अंदर ब्लैक-गनमेटल ग्रे ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के साथ नया डैशबोर्ड दिया गया है। टॉप वेरियंट में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, लीक तस्वीरें मिड वेरियंट की हैं, इसलिए इसमें टचस्क्रीन वाली जगह पर ऑडियो सिस्टम है। कार के स्टीयरिंग वील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की डिजाइन में भी बदलाव हुए हैं। सेफ्टीसेफ्टी के लिए में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, लोड लिमिटर्स और प्री-टेंशनर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे। पावर पुराने मॉडल की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। 0.8-लीटर 54PS की पावर और 1.0-लीटर इंजन 68PS की पावर जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का भी विकल्प होगा। कितनी हो सकती है कीमत?दैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ऑल्टो, रेनॉ क्विड और मारुति एस-प्रेसो जैसी कारों से होगी। लीक तस्वीरें

Tesla cars turn affordable amid Covid-19 May 26, 2020 at 08:09PM

Ola Electric to launch e-scooter in 2021 May 26, 2020 at 08:28PM

Ola Electric will be launching its electric two-wheeler in Indian and global markets in 2021. Etergo's AppScotter, which is an all-electric two-wheeler, runs on high-energy batteries and delivers a range up to 240 km.

Volkswagen in final talks to seal biggest M&A deals in China EV sector: Report May 26, 2020 at 07:43PM

It is also set to become the biggest shareholder of EV battery maker Guoxuan High-tech Co Ltd, the people said, adding both deals could be announced as early as Friday

Should you buy Skoda Karoq over Jeep Compass May 26, 2020 at 06:36AM

मारुति का ऑफर, कम EMI पर खरीदें नई कार May 26, 2020 at 04:31AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नई कारों की खरीदारी से दूर होने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां कई तरह की फाइनैंसिंग स्कीम लेकर आ रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने देश भर में ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन्स देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कई तरह की अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम दे रही है। फ्लेक्सी EMI स्कीम: इस ऑफर के तहत शुरुआत में ग्राहकों को कम ईएमआई देने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत मारुति की कार खरीदने पर ईएमआई शुरुआती तीन महीनों के लिए 1 लाख रुपये के लोन पर 899 रुपये से शुरू होगी। तीन महीने बाद ईएमआई की राशि बढ़ जाएगी। बलून EMI स्कीम: इस स्कीम के तहत कार लेने पर ग्राहकों को कम ईएमआई देनी होगी। अगर आप बलून ईएमआई स्कीम से मारुति की कार खरीदेंगे, तो आखिरी ईएमआई को छोड़कर बाकी सभी ईएमआई प्रति लाख लोन पर 1,797 रुपये रहेगी। वहीं, आखिरी ईएमआई लोन अमाउंट का एक चौथाई होगी। स्टेप अप EMI स्कीम: यह स्कीम ग्राहकों को उनकी आय बढ़ने के साथ हर साल 10% तक की ईएमआई राशि बढ़ाने का ऑप्शन देती है। इसके तहत पहले साल ईएमआई 1,752 रुपये प्रति लाख से शुरू की जा सकती है, जो हर साल 10 पर्सेंट बढ़ेगी। इसके तहत 5 साल के लिए लोन ले सकते हैं। 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग: इन ईएमआई स्कीम्स के अलावा आईसीआईसीआई बैंक मारुति सुजुकी की कार पर 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग दे रहा है। बता दें कि ये ऑफर्स मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर और मई 2020 से उपलब्ध हैं।

चीनी कंपनी को भारी पड़ी वेस्पा की 'चोरी' May 26, 2020 at 03:11AM

नई दिल्लीचीन की कंपनियां कई बार दूसरी कंपनियों की कार, बाइक या स्कूटर की डिजाइन कॉपी करते पकड़ी गई हैं। इसका हालिया उदाहरण Benda BD250GS है, जो शानदार बाइक Triumph Speed Triple की नकल है। अब एक चाइनीज कंपनी को के स्कूटर की डिजाइन कॉपी करना भारी पड़ गया है। डिजाइन नकल करने की इस लड़ाई में को जीत मिली, जबकि चीनी कंपनी के स्कूटर की डिजाइन को इनवैलिड घोषित कर दिया गया। दरअसल, ग्रुप ने हाल में घोषणा की थी कि एक चाइनीज कंपनी ने उसके वेस्पा ब्रैंड के स्कूटर की डिजाइन कॉपी की है। कॉपी किए गए स्कूटर को 2019 EICMA मोटरसाइकल शो में प्रदर्शित किया गया था। पियाज्जो की शिकायत के बाद अथॉरिटिज ने उसे हटा दिया। इसके बाद अब चीनी कंपनी की इस डिजाइन को यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (EUIPO) के इनवैलिड डिविजन ने इनवैलिड घोषित कर दिया। EUIPO के इनवैलिड डिविजन ने चीनी वीइकल्स का रजिस्ट्रेशन इस आधार पर रद्द किया कि वे वीइकल्स से अलग दिखने में समक्ष नहीं हैं। साथ ही संस्था ने इस ओर भी इशारा किया कि स्कूटर के ऐस्थेटिक एलिमेंट्स को दोबारा पेश करने के लिए रजिस्ट्रेशन एक गैरकानूनी प्रयास था। Vespa ने 2013 में रजिस्टर्ड कराई थी डिजाइन पियाज्जो ग्रुप ने कहा कि Vespa Primavera की डिजाइन को ब्रैंड ने साल 2013 में रजिस्टर्ट कराया था। वेस्पा स्कूटर के 3-डायमेंशनल ट्रेडमार्क और डिजाइन कॉपीराइड की वजह से यह सफलता (चीनी कंपनी की खिलाफ जीत) मिली है। डिजाइन कॉपी के खिलाफ यह अभी सिर्फ शुरुआतपियाज्जो की जीत चीनी कंपनियों की डिजाइन कॉपी करने के खिलाफ शुरुआती लड़ाई मानी जा रही है। पियाज्जो ने कहा है कि अमान्यता की यह कार्यवाही सालों से पियाज्जो ग्रुप द्वारा की गई 'जालसाजी के खिलाफ व्यापक गतिविधियों' का हिस्सा है। ऐसे में कॉपी की गई अन्य डिजाइन के खिलाफ भी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इस तरह की कॉपी डिजाइन के खिलाफ कंपनी की सक्रियता के कारण पियाज्जो ने पिछले 2 साल में तीसरे पक्ष द्वारा रजिस्टर्ड 50 से अधिक ट्रेडमार्क रद्द कराए हैं।

Covid to accelerate rebound in small cars, rural market: Maruti Suzuki May 26, 2020 at 03:15AM

This segment, unlike the urban market, is expected to grow on the back of Centre's massive stimulus package along with healthy monsoon rains which are predicted for this year.

2020 Hyundai Santa Fe teased, hybrid powertrains in-bound May 26, 2020 at 01:32AM

Aston Martin confirms Mercedes boss Moers will replace CEO Palmer May 26, 2020 at 01:00AM

Maruti Suzuki joins hands with ICICI Bank to offer financing schemes May 26, 2020 at 12:25AM

2020 Kia Rio bets on in-car tech, set to arrive in third quarter of 2020 May 26, 2020 at 01:18AM

The upgraded Rio will also feature Kia’s high-tech driver assistance and safety features including Lane Following Assist, Smart Cruise Control, Forward Collision-Avoidance Assist, and Blind-Spot Collision-Avoidance Assist

Gemopai to launch Miso e-scooter in June May 26, 2020 at 12:14AM

Buy a Skoda Rapid now, pay during Diwali May 25, 2020 at 11:37PM

'Creta, Verna high on demand': Hyundai receives 9,000 bookings post-Covid relaxation May 25, 2020 at 11:58PM

So far in May, Hyundai India has serviced more than 1 lakh cars for a strong post-Covid-19 start. Meanwhile, the company has also announced the re-opening of 806 showrooms and 863 workshops across India.

स्कोडा लाया 3 धांसू कारें, कीमत 7.5 लाख से शुरू May 25, 2020 at 11:16PM

नई दिल्ली।Skoda ने मंगलवार को भारतीय बाजार में तीन नई कारें लॉन्च कीं। इनमें बहुप्रतीक्षित Skoda Karoq SUV, 2020 Skoda Superb फेसलिफ्ट और Skoda Rapid 1.0 TSI शामिल हैं। कैरक एसयूवी सिर्फ एक वेरियंट, जबकि नई सुपर्ब दो वेरियंट और रैपिड 1.0 TSI पांच वेरियंट लेवल में उपलब्ध हैं। तीनों कारें सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई हैं। आइए आपको इनकी कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में डीटेल बताते हैं।

Skoda Karoq 5-सीटर एसयूवी है। यह सिर्फ एक फुल-लोडेड वर्जन में इंडियन मार्केट में उतारी गई है। इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 9-सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ी सकती है। इसकी टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा और माइलेज 14.49 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर्स की बात करें, तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच अलॉय वील्ज, एलईडी हेडलाइट्स, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं। सेफ्टी के लिए एसयूवी में 9-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट की कीमत 29.99 लाख से 32.99 लाख रुपये के बीच है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें नया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

स्कोडा का दावा है कि नई सुपर्ब 7.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटा है। अपडेटेड कार का माइलेज 15.10 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें वर्चुअल कॉकपिट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच टचस्कीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ऐंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट व रियर सेंसर्स और हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसे फीचर हैं।

Rapid 1.0 TSI की शुरुआती कीमत 7.49 लाख से 11.79 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कुछ समय बाद दिया जाएगा। नए इंजन के साथ आई स्कोडा रैपिड का माइलेज 18.79 किलोमीटर प्रति लीटर है।

नई रैपिड डिजाइन और डायमेंशन्स के मामले में पुराने मॉडल की तरह है, लेकिन इसे थोड़ा स्पोर्टियर बनाया गया है। कार में 16-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, रियर डिफ्यूजर और ब्लैक लिप स्पॉइलर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग इनसाइड मिरर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर उपलब्ध हैं।


पढ़ें: सुजुकी लाई छोटी स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत


Skoda Karoq launched at Rs 24.99 lakh, to compete with Jeep Compass May 25, 2020 at 09:56PM

​The new Karoq will be placed in a competitive segment of mid-size SUVs and will take on the likes of MG Hector, Hyundai Tucson, Jeep Compass, Mahindra XUV500, Tata Harrier and the VW T-Roc.

2020 Skoda Rapid TSI launched at 7.49 lakh May 25, 2020 at 09:32PM

The new rapid will be powered by 1.0-litre, three-cylinder, turbocharged petrol TSI engine that puts out 108 bhp at 5250 rpm and 175 Nm at 1750-4000 rpm.

2020 Skoda Superb facelift launched, starts at Rs 29.99 lakh May 25, 2020 at 10:27PM

Daimler to invest in Chinese EV battery maker Farasis' $480 mn IPO: Sources May 25, 2020 at 08:06PM

TVS के स्कूटर का नया अवतार, जानें क्या खास May 25, 2020 at 09:35PM

नई दिल्ली ने अपने लगभग सभी टू-वीलर को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। हालांकि, अभी 110 स्कूटर और TVS Victor बाइक बीएस6 कम्प्लायंट नहीं हैं। कंपनी ने कहा है कि वह Scooty Zest 110 के बीएस6 वर्जन पर काम कर रही है। इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ने अप्रैल में का टीजर जारी कर इसे जल्द लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी। इसके अलावा कंपनी ने अपडेटेड स्कूटर की कोई और डीटेल का खुलासा नहीं किया है। जेस्ट 110 को खासतौर पर महिला ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्कूटर के बीएस6 वर्जन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलने की उम्मीद है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इंजन का पावर थोड़ा कम हो सकता है। बीएस4 वर्जन में स्कूटी जेस्ट का इंजन 7,500 rpm पर 7.8 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 8.4 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कितनी हो सकती है कीमत? स्कूटी जेस्ट 110 स्कूटर दो वेरियंट में आता है, जिनमें मैट सीरीज और हिमालयन हाइज सीरीज शामिल हैं। बीएस4 वर्जन में इनकी कीमत क्रमश: 54,025 रुपये और 52,525 रुपये है। बीएस6 स्कूटी जेस्ट को थोड़ी ज्यादा कीमत के साथ इन्हीं दो वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अपडेटेड स्कूटर की कीमत 5-7 हजार रुपये तक ज्यादा रखी जा सकती है। नए फीचर मिलने की उम्मीद डिजाइन की बात करें, तो बीएस6 स्कूटी जेस्ट 110 का लुक काफी हद तक बीएस4 मॉडल की तरह रहेगा। हालांकि, अपडेटेड स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, नए एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और ड्यूल-टोन सीट कवर जैसे नए फीचर मिलने की उम्मीद है। स्कूटर में पहले से ही USB चार्जर, 19-लीटर अंडरसीट स्टॉरेज और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर हैं। सस्पेंशन और ब्रेकिंग टीवीएस के इस स्कूटर में पहले की तरह फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनो-शॉक सस्पेंशन होंगे। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 110 mm ड्रम और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे।