नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर्स ने भारत के तेजी से बढ़ते SUV सेगमेंट में अपनी बढ़त बनाए रखी है। कंपनी की न्यू-जेनरेशन को बायर्स से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है और 5 महीने से कम में इसकी बुकिंग 80,000 को पार कर गई है। Creta ही नहीं, ह्यूंदै की 4 मीटर से कम की SUV ने भी इस साल अगस्त के सेल्स चार्ट में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। ह्यूंदै ने अगस्त 2020 में नई क्रेटा की 11,758 यूनिट्स डिलीवर की हैं, जो कि इसे भारत की टॉप-सेलिंग SUV बनाती हैं। विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से आगे रही वेन्यू ह्यूंदै की क्रेटा, किआ मोटर्स की Seltos से आगे रही है। किआ सेल्टॉस देश में दूसरी बेस्ट-सेलिंग SUV रही है। अगस्त 2020 में किआ मोटर्स ने सेल्टॉस SUV की 10,655 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, (Venue) ने मारुति विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन को पीछे छोड़ दिया है। ह्यूंदै ने इस साल अगस्त में Venue की 8,267 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि, पिछले साल अगस्त के मुकाबले यह कम है। पिछले साल अगस्त में ह्यूंदै ने वेन्यू की 9,342 यूनिट्स बेची थीं। यह भी पढ़ें- 3 इंजन ऑप्शन में आ रही मारुति विटारा ब्रेजा ने इस साल अगस्त में 6,903 गाड़ियां डिलीवर की हैं। वहीं, टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन की 5,179 यूनिट्स डिलीवर की हैं। महिंद्रा और फोर्ड ने XUV300 और इकोस्पोर्ट की क्रमशः 2,990 यूनिट और 2,757 यूनिट्स डिलीवर की हैं। न्यू जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा 1.5 लीटर NA पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इन 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस एसयूवी में कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं। फेस्टिव सीजन में आ सकती है नई Hyundai i20 ह्यूंदै, फिलहाल न्यू-जेनरेशन i20 हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर-नवंबर 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, किआ मोटर्स 18 सितंबर को सॉनेट (Sonet) इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। सॉनेट को पहले ही पेश किया जा चुका है। साथ ही, सॉनेट को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन सॉनेट की 6,500 से ज्यादा बुकिंग हुई हैं। यह भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, September 2, 2020
नई ऑल्टो और विटारा SUV लाने की तैयारी में सुजुकी, जानें डीटेल September 02, 2020 at 05:25AM
नई दिल्ली जापान की कार कंपनी ने घरेलू मार्केट के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो और विटारा SUV पर काम करना शुरू कर दिया है। मौजूदा मॉडल को दिसंबर 2014 में पेश किया गया था और यह जापान में पहले ही 6 साल पुराना हो गया है। बेस्टकारवेब की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी ऑल्टो एक लाइटवेट प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। नौवीं जेनरेशन वाली सुजुकी Alto में नया R06D टाइप इंजन होगा, 658cc का यह इंजन 48bhp का पावर जेनरेट करेगा। ऑल्टो हैचबैक के स्पोर्टी वर्जन पर भी हो रहा काम इसके अलावा, कंपनी ऑल्टो हैचबैक के स्पोर्टी वर्जन पर भी काम कर रही है, इसे अक्टूबर 2021 में पेश किया जा सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी ऑल्टो स्पोर्ट मॉडल में टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा। साथ ही, यह नए इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ आएगी। यह स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। नए टर्बोचार्ज्ड R06D टाइप इंजन के लिए मौजूदा R06A टाइप इंजन को दुरुस्त किया जाएगा। इस टर्बोचार्ज्ड इंजन में अलग बोर और लॉन्गर स्ट्रोक होगा। यह भी पढ़ें- नेक्स्ट जेनरेशन Vitara SUV की भी तैयारी नई Alto के अलावा सुजुकी जनवरी 2021 तक नेक्स्ट जेनरेशन Vitara SUV (जापान में Escudo) भी लाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नए मॉडल को अक्टूबर 2020 में पेश किया जाएगा। इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। इसके अलावा, SUV 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी के नई एंट्री-लेवल कार पर काम करने की खबरें हैं, यह भारत में मौजूदा ऑल्टो की जगह ले सकती है। यह नया मॉडल 2021 में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें- इंडिया-स्पेसिफिक नेक्स्ट-जेनरेशन ऑल्टो HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो 796cc, 3सिलिंडर नैचुरली-एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन पर बेस्ड हो सकती है, जो कि 48bhp का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। नई ऑल्टो 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन में आ सकती है।
किआ सेल्टॉस का नया रिकॉर्ड, 6 महीने में सबसे ज्यादा सेल्स September 02, 2020 at 12:49AM
नई दिल्ली की कॉम्पैक्ट SUV सेल्टॉस ने इंडियन मार्केट में दमदार प्रदर्शन किया है। किआ मोटर्स ने इस साल अगस्त में 10,845 गाड़ियां बेची हैं। सेल्स में 28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस साल फरवरी के बाद से किसी भी कॉम्पैक्ट SUV की सबसे ज्यादा सेल्स है। किआ मोटर्स ने अभी तक 98,000 के करीब सेल्टॉस और 3,600 से ज्यादा लग्जरी मल्टी पर्पज वीकल (MPV) Carnival बेची हैं। सिर्फ 11 महीने में 1 लाख गाड़ियों की सेल्स किआ मोटर्स ने हाल में भारत में 1 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा हासिल किया है। कंपनी इस मुकाम तक सिर्फ 11 महीने में पहुंची है। मौजूदा समय में किआ मोटर्स की इंडियन प्रॉडक्ट लाइन अप में और किआ कॉर्निवाल हैं। कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जून 2020 में किआ सेल्टॉस को 10 नए फीचर्स के साथ अपडेट मिला। इन नए अपडेट्स में इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, स्मार्ट-की रिमोट इंजन स्टार्ट, फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग स्लॉट्स शामिल हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- सेल्टॉस में आए कई नए धांसू फीचर सेल्टॉस में AI वॉइस कमांड सिस्टम अब नए 'Hello Kia' वेक अप कमांड के साथ आया है। साथ ही, UVO कनेक्टेड कार सिस्टम अब स्मार्ट वॉच ऐप को सपॉर्ट करता है और एयर प्यूरीफायर को कंट्रोल करता है। GTK और GTX DCT वेरियंट्स को मॉडल लाइन-अप से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। मौजूदा समय में सेल्टॉस पेट्रोल वेरियंट 9.89 लाख से 17.29 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। वहीं, इसका डीजल मॉडल 10.34 लाख से 17.34 लाख रुपये की प्राइस रेंज में हैं। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक सेल्टॉस की तैयारी में किआ मोटर्स इसके अलावा, किआ मोटर्स सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट पर भी काम कर रही है। हालांकि, इसके इंडिया लॉन्च के बारे में कंपनी ने कुछ कन्फर्म नहीं किया है। इलेक्ट्रिक सेल्टॉस 136bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.2kWh बैटरी और 204bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64kWh बैटरी पैक्स में आएगी। सिंगल चार्ज के बाद पहले वाले बैटरी पैक की रेंज 452 किलोमीटर है, जबकि दूसरे बैटरी पैक की रेंज करीब 400 किलोमीटर है।
टाटा नेक्सॉन का आया नया वेरियंट, जानें कीमत और खास फीचर September 01, 2020 at 10:23PM
नई दिल्ली टाटा मोटर्स ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन का नया वेरियंट लॉन्च किया है। नेक्सॉन का नया वेरियंट XM(S) है। कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का नया वेरियंट मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। नेक्सॉन के नए वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.36 लाख से 10.30 लाख रुपये के बीच है। नेक्सॉन के नए वेरियंट में ज्यादा अफॉर्डेबल प्राइस टैग पर हाई-इंड फीचर्स ऑफर किए गए हैं। कई हाई-इंड फीचर्स के साथ आया है नया वेरियंट टाटा नेक्सॉन XM(S) वेरियंट के फीचर्स और इक्विपमेंट लेवल्स XM वेरियंट से काफी मेल खाते हैं। हालांकि, इसमें कुछ एडिशनल प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। नेक्सॉन का यह मॉडल इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आया है, जो कि इसे सनरूफ ऑफर करने वाला सबसे किफायती नेक्सॉन ट्रिम बनाता है। इसके अलावा, यह वेरियंट ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कुछ हाई-इंड फीचर्स के साथ आया है। यह भी पढ़ें- मल्टी-ड्राइव मोड्स के साथ आया नया वेरियंट अगर इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील्स, हारमन-सोर्स्ड ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं। नेक्सॉन का यह वेरियंट Eco, City और Sport जैसे मल्टी-ड्राइव मोड्स के साथ आता है। हालांकि, एलॉय वील्स ऑप्शनल अक्सेसरीज के रूप में ऑफर किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- अलग-अलग इंजन वेरियंट की इतनी है कीमत नेक्सॉन XM(S) ट्रिम मैन्युअल के साथ-साथ ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) वर्जन में उपलब्ध है। नेक्सॉन मैन्युअल के पेट्रोल और डीजल वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 8.36 लाख और 9.70 लाख रुपये है। वहीं, XM(S) AMT के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 8.96 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरियंट की कीमत 10.36 लाख रुपये है। नेक्सॉन 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से पावर्ड है, जो कि 118bhp का पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल वेरियंट में 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है, जो कि 108bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन का मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और जल्द लॉन्च होने जा रही किआ सॉनेट से है। टाटा मोटर्स, नेक्सॉन के ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) पर भी काम कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)