Sunday, December 26, 2021

हैदराबाद के इस रईसजादे के कार कलेक्शन देख आंखें फट रह जाएंगी, गैराज में दुनियाभर की लग्जरी कारें December 26, 2021 at 07:50PM

नई दिल्ली।Naseer Khan Hyderabad Luxury Car Collections: भारत में लग्जरी कारों के शौकीनों की बात होती है तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी और क्रिकेटर्स के साथ ही हजारों अमीरों की चर्चाएं होती हैं, लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद के आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन नसीर खान की अलग ही पहचान होती है। जी हां, लग्जरी कारों के शौकीनों में नसीर का नाम सबसे ऊपर आता है और इस क्रिसमस उन्होंने अपनी नई गैराज और अपनी सभी कारों की झलक दिखाई है। नसीर के पास रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक, लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस, फोर्ड मस्टैंग, फेरारी, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास और जीएमसी समेत अन्य कंपनियों की लग्जरी कारें और डुकाटी पेनिगेल वी4 जैसी सुपरबाइक है। चलिए, आप नसीर खान की नई गैराज और उनके कार कलेक्शन देखते हैं। (फोटो क्रेडिट- नसीर खान इंस्टाग्राम)

Naseer Khan Hyderabad Luxury Car Collections: हैदराबाद के बिजनैसमैन नसीर खार लग्जरी कारों के बड़े शौकीन है और हाल ही में उनके यूनिक गैराज की झलक दिखी है, जिसमें रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक (Rolce Royce Cullinan Black), लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस (Lamborghini Urus), फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) फेरारी (Ferrari) और जीएमसी (GMC) समेत मर्सिडीज और अन्य कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। देखें 36 वर्षीय नसीर खान के कार कलेक्शन।


हैदराबाद के इस रईसजादे के कार कलेक्शन देख आंखें फट रह जाएंगी, गैराज में दुनियाभर की लग्जरी कारें

नई दिल्ली।
Naseer Khan Hyderabad Luxury Car Collections:

भारत में लग्जरी कारों के शौकीनों की बात होती है तो बड़े-बड़े बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी और क्रिकेटर्स के साथ ही हजारों अमीरों की चर्चाएं होती हैं, लेकिन इन सबके बीच हैदराबाद के आंत्रप्रेन्योर और बिजनेसमैन नसीर खान की अलग ही पहचान होती है। जी हां, लग्जरी कारों के शौकीनों में नसीर का नाम सबसे ऊपर आता है और इस क्रिसमस उन्होंने अपनी नई गैराज और अपनी सभी कारों की झलक दिखाई है। नसीर के पास रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक, लैम्बोर्गिनी, लैम्बोर्गिनी ऊरूस, फोर्ड मस्टैंग, फेरारी, मर्सिडीज बेंज जी-क्लास और जीएमसी समेत अन्य कंपनियों की लग्जरी कारें और डुकाटी पेनिगेल वी4 जैसी सुपरबाइक है। चलिए, आप नसीर खान की नई गैराज और उनके कार कलेक्शन देखते हैं। (फोटो क्रेडिट- नसीर खान इंस्टाग्राम)



नसीर खान की रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक बैज
नसीर खान की रॉल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक बैज

नसीर खान की सबसे महंगी कारों में रॉल्स रॉयस की शानदार कार Rolls-Royce Black Badge Cullinan भी है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह लग्जरी कार भारत में कुछ ही लोगों के पास है और इसमें हैदराबाद के रईसजादे नसीर भी हैं।



नसीर खान लैम्बोर्गिनी हुराकन
नसीर खान लैम्बोर्गिनी हुराकन

सुपर लग्जरी कार बनाने वाली लैम्बोर्गिनी की हुराकन (Lamborghini Huracan) भी नसीर खान की गैराज की शोभा बढ़ाती है। इस सुपरकार की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नसीर अक्सर अपनी लैम्बोर्गिनी हुराकन के साथ दिखते हैं।



नसीर खान लैम्बोर्गिनी उरूस
नसीर खान लैम्बोर्गिनी उरूस

हैदराबाद के यंग बिजनेसमैन नसीर खान के पास Lamborghini Urus भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। नसीर खान की कारें अक्सर भारतीय फिल्मों में दिखती हैं और नसीर भी अपनी कारों के साथ अक्सर दिखते हैं।



नसीर खान लैम्बोर्गिनी ऐवेंटडोर
नसीर खान लैम्बोर्गिनी ऐवेंटडोर

नसीर खान की लग्जरी कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी की सुपरकार Lamborghini Aventador भी है, जिसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये है। नसीर ने हाल ही में अपनी गैराज डिजाइन करवाई है, जो कि देखने में काफी शानदार है।



नसीर खान फेरारी 812 और फेरारी 488 सुपरकार
नसीर खान फेरारी 812 और फेरारी 488 सुपरकार

रफ्तार के दीवाने नसीर खान के पास Ferrari 812 सुपरकार भी है, जिसकी कीमत 5.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनके पास Ferrari 488 भी है, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।



नसीर खान फोर्ड मस्टैंग
नसीर खान फोर्ड मस्टैंग

नसीर खान की गैराज में फोर्ड मोटर्स की धांसू कार Ford Mustang भी है, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है। फोर्ड की यह कार स्पोर्ट्सपर्सन और सिलेब्रिटी के पास भी है।



नसीर खान जीएमसी सिएरा
नसीर खान जीएमसी सिएरा

हैदराबाद के यंग आंत्रप्रेन्योर नसीर खान के पास जीएमसी सिएरा एसयूवी भी है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। यह कार भारत में नहीं बिकती है और इसे इंपोर्ट किया जाता है, जिसके बाद यह और ज्यादा महंगी हो जाती है।



नसीर खान मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63
नसीर खान मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63

नसीर खान के लग्जरी कार कलेक्शन में Mercedes-Benz AMG G 63 एसयूवी भी है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। नसीर के पास Mercedes-Benz G-Class भी है, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ के आसपास है।




जानें Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च होगी, भारत में जल्द दिख सकता है जलवा December 26, 2021 at 04:33AM

नई दिल्ली।Xiaomi Electric Car Launch In India: भारत में आने वाले समय में नई-नई ईवी स्टार्टअप के साथ ही टेक कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। जी हां, आने वाले समय में शाओमी, रियलमी, एप्पल, ओप्पो और वनप्लस जैसी टेक कंपनी भी इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इन सबके बीच लोगों को शाओमी की पहली कार का बेहद इंतजार है, जो कि ईवी सेगमेंट की हो सकती है और जिस तरह यह कंपनी अपने किफायती स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है, उसी तरह हो सकता है कि शाओमी की इलेक्ट्रिक कारें भी तुलनात्मक रूप से सस्ती हों। ये भी पढ़ें- बीते दिनों शाओमी ने ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले कुल समय में ओप्पो, रियलमी और वनप्लस जैसी कंपनियों ने भी ईवी सेगमेंट में एंट्री के लिए नाम रजिस्टर्ड कराया है या इसके लिए अप्लाई किया है। टेस्ला जिस तरह से भारतीय कार मार्केट में एंट्री की पूरी कोशिश में है, उसी तरह से ये सभी टेक कंपनियां भी अगल-अगल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीइकल्स लाने की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें- शाओमी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मचाएगी धमाल!इस साल शाओमी ने घोषणा की है कि वह अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक वीइकल ऑपरेशंस की प्लानिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और डिलेवपमेंट पर 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा राशि खर्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार सिडैन या एसयूवी सेगमेंट की हो सकती है। शाओमी के स्मार्टफोन लवर्स को उम्मीद है कि शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही सड़कों पर दिखने लगेगी। हालांकि, आने वाले समय में कोई आधिकारिक घोषणा होगी और फिर लोगों को इस बारे में डिटेल जानकारी मिल पाएगी। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही हैआपको बता दें कि आने वाले समय में ढेर सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा और टाटा जैसी देसी कंपनी इस सेगमेंट में काफी आक्रामक होकर आगे बढ़ रही है। फिलहाल टाटा की नेक्सॉन ईवी की खूब बिक्री हो रही है। अगले साल, यानी 2022 में कई धांसू कंपनियां नई-नई सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है। आने वाले वर्षों में भारतीय सड़कों पर लाखों इलेक्ट्रिक कारें दिख सकती हैं और सरकार इसके लिए उचित माहौल बनाने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलव करने की पूरी कोशिश में लगी है और उसे ऑटोमोबाइल कंपनियों का भी साथ मिल रहा है। ये भी पढ़ें-

भारत में 200cc से 500cc तक की इन बाइक्स की बंपर बिक्री, क्लासिक 350 सबकी फेवरेट December 26, 2021 at 03:39AM

नई दिल्ली।Top Selling 200cc To 500cc Bikes In India: एक जमाना था, जब एक लाख रुपये तक की बाइक खरीदकर लोग संतोष कर लेते थे कि चलो अब इसी मोटरसाइकल से कुछेक साल घूमा जाएगा, लेकिन अब जमाना बदल गया है। जी हां, पावरफुल और महंगी बाइक्स की खूब बिक्री हो रही है और खासकर युवाओं में 200 सीसी से ज्यादा की बाइक्स का बोलबाला है। 200 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में टीवीएस, बजाज, केटीएम, कावासाकी, हस्कवरना, सुजुकी और यामाहा जैसी कंपनियों ने कई धांसू मोटरसाइकल पेश किए हैं, वहीं 350 सीसी से ज्यादा सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एकछत्र राज है। चलिए, अब जरा इनकी डिटेल्स देखते हैं और आपको बताते हैं कि नवंबर में किन बाइक्स की कितनी यूनिट बिकी? ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड बाइक्स का भारत में जलवा पिछले महीने 200 सीसी से 500 सीसी की पावरफुल बाइक्स सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही, जिसकी कुल 19,601 यूनिट बिकी। इसके बाद रॉयल एनफील्ड की ही बुलेट 350 रही, जिसकी कुल 8,733 यूनिट इंडियन मार्केट में बिकी। इसके बाद रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 रही, जिसकी कुल 6,775 यूनिट बिकी और चौथे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड की ही बाइक इलेक्ट्रा 350 रही, जिसकी कुल 4,257 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही, जिसकी कुल 3310 यूनिट बिकी। इसके बाद होंडा की धांसू बाइक होंडा सीबी350 रही, जिसकी कुल 2322 यूनिट बिकी। बजाज डोमिनार 250 सातवें नंबर पर रही, जिसकी कुल 1440 यूनिट बिकी। आठवें नंबर पर केटीएम 250 रही, जिसकी कुल 735 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- बजाज की भी इस सेगमेंट में अच्छी पकड़200 सीसी से ज्यादा पावरफुल बाइक सेगमेंट में बजाज पल्सर 220 और पल्सर 250 की कुल मिलाकर 644 यूनिट नवंबर में बिकी है। इसके बाद बजाज एवेंजर 220 रही, जिसकी कुल 608 यूनिट बिकी। बजाज डोमिनार 400 इस सेगमेंट में 11वें नंबर पर रही, जिसकी कुल 540 यूनिट बिकी। इसके बाद टीवीएस अपाचे आरआर 310 रही, जिसकी कुल 327 यूनिट बिकी। हस्कवरना 250 की कुल 248 यूनिट बिकी और फिर केटीएम 390 की कुल 238 यूनिट बिकी। सुजुकी जिक्सर की पिछले महीने कुल 185 यूनिट बिकी। कावासाकी निंजा की कुल 162 यूनिट नवंबर में बिकी। ये भी पढ़ें-

Steelbird ने राइडर्स के लिए इस साल लॉन्च किए 5 शानदार हेलमेट, देखें इनकी कीमत और खासियत December 26, 2021 at 02:35AM

नई दिल्ली।भारत में हेलमेट इंडस्ट्री का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है और राइडर्स अब अच्छी क्वॉलिटी के हेलमेट पर फोकस कर रहे हैं, ऐसे में अलग-अलग कंपनियों ने भी उनकी सुविधाओं का खास खयाल रखते हुए अच्छी क्वॉलिटी और गुडलुकिंग हेलमेट पेश किए हैं। बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच पॉपुलर कंपनी स्टीलबर्ड की ग्राहकों के बीच लोकप्रियता रही है। दरअसल, स्टीलबर्ड ने हेलमेट की बड़ी रेंज का उत्पादन किया है, जिससे कि हर कोई अपने स्टाइल के अनुरूप हेलमेट खरीद सकता है। साल 2021 खत्म हो रहे हैं, ऐसे में आज आपको बताते हैं कि एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने 5 खास हेलमेट कौन-कौन से लॉन्च किए हैं? ये भी पढ़ें- स्टीलबर्ड बलोअर हेलमेट्सः ड्यूअल सर्टिफिकेशन- ईसीई 22.05 और आईएसः4151स्टीलबर्ड का न्यू ब्लोअर पीओडी ओपन-फेस हेलमेट एक रेट्रो-स्टाइल का विंटेज फ्लेयर है, जो खास तौर पर राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह हेलमेट वजन में बेहद हल्का और मजबूत है। बलोअर पीओडी की कीमत एमआरपी 9,079 रुपये से शुरू होती है और 9379 रुपये तक जाती है। हेलमेट एक्सएस (एक्स्ट्रा स्मॉल) से लेकर लार्ज साइज तक 6 रंगों और साइज में उपलब्ध हैं। स्टीलबर्ड ब्रैट हेलमेटस्टीलबर्ड ब्रैट हेलमेट इंजीनियरिंग-ग्रेड वर्जिन प्लास्टिक से बना है, जिसमें बेहतर सुरक्षा के लिए हाई-इम्पैक्ट वाले थर्मोप्लास्टिक शेल लगे हैं। हेलमेट का भीतरी कपड़ा गर्मियों में और लंबी सवारी के दौरान भी सवार को तरोताजा रखता है। ब्रैट हेलमेट यूरोपीय और भारतीय दोनों सुरक्षा मानकों को पूरा करता है और ईसीई 22.05 और आईएस 4151:2015 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसकी कीमत 5,149 रुपये है। ये भी पढ़ें- स्टीलबर्ड रियल हेलमेटस्टीलबर्ड का रियल हेलमेट इनर सनशील्ड के साथ आता है, जिसमें बेहतर सुरक्षा के लिए एक हाई-इम्पैक्ट वाले थर्मोप्लास्टिक शेल का उपयोग किया गया है। इसमें क्विक-रिलीज चिन स्ट्रैप बकल भी है। इसकी कीमत 6,629 रुपये है। वहीं, स्टीलबर्ड का पायलट हेलमेट एक प्रभावी इनर सनशील्ड के साथ आता है। हेलमेट यूरोपीय और भारतीय दोनों सुरक्षा मानकों को पूरा करता है। इसकी कीमत 8,099 रुपये है और ये हेलमेट विभिन्न कलर ऑप्शंस और एक्सएस से लेकर एक्सएल साइज में उपलब्ध है। 2. स्टीलबर्ड एसए-5 डीओटी रेसिंग स्पिरिट हेलमेटः ड्यूअल सर्टिफिकेशन डीओटी और बीआईएसस्टीलबर्ड एसए-5 डीओटी हेलमेट कई फीचर्स से लैस है और इसके साथ ड्यूअल सर्टिफिकेशन भी है। वे डीओटी और बीआईएस प्रमाणित हैं और क्रमशः एफएमवीएसएस संख्या 218 और आईएस 4151:2015 मानदंडों के अनुरूप हैं। अडवांस्ड एलिमेंट्स और सुविधाजनक फीचर्स से लैस इन हेलमेट्स को लंबी सवारी के लिए आदर्श होने का दावा किया जाता है। इनकी कीमत 4,199 रुपये है। ये भी पढ़ें- 3. स्टीलबर्ड एसए-2 हेलमेटस्टीलबर्ड ने एसए-2 हेलमेट लॉन्च किया है जो आराम और हाइजीन एलिमेंट्स से युक्त है। अडवांस्ड एयरफ्लो वेंटिलेशन सिस्टम के लिए धोने योग्य इंटीरियर पैडिंग और चीक पैड्स और कई सारे एयर वेंट, जो लंबे समय तक कई घंटों की राइडिंग के दौरान आरामदायक सवारी सुनिश्चित करते हैं। इस हेलमेट की कीमत 3,849 रुपये है और यह कई कलर ऑप्शंस में है और एम से एक्सएल साइज में उपलब्ध है। 4. स्टीलबर्ड एसबी-40 विंटेजस्टीलबर्ड एसबी-40 विंटेज हेलमेट विशेष रूप से क्रूजर बाइक सवारों के लिए बनाया गया है। स्टाइलिश इंटीरियर और विशेष रूप से डिजाइन किया गया लोगो इसे अपने सेगमेंट में बेस्ट बनाता है। इस हेलमेट की कीमत 2,139 रुपये है और यह कई कलर ऑप्शंस के साथ ही एम से एक्सएल साइज में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें- 5. स्टीलबर्डकुक्का के-2स्टीलबर्ड ने कंफर्ट का खास खयाल रखते हुए कुक्का के-2 हेलमेट लॉन्च किया है, जो कि लंबी दूरी तय करने वालों के लिए अच्छा है। मॉडल के अन्य मुख्य आकर्षण एक्सटेंडेंड चीक पैड्स और मैटल बकल्स के लिए कवर हैं। इस मॉडल की कीमत 1,999 रुपये है। यह हेलमेट कई कलर ऑप्शंस में है और एम से एक्सएल साइज तक में उपलब्ध है। हेलमेट की बिक्री और मांग में बढ़ोतरी: राजीव कपूरस्टीलबर्ड ग्रुप के एमडी राजीव कपूर का कहना है कि साल 2022 हेलमेट इंडस्ट्री और इसकी प्रमुख कंपनियों के लिए संभावनाओं से भरपूर और एक आशाजनक भविष्य की ओर इशारा करता है। दोपहिया भारत में सवारी करने का सबसे सुविधाजनक तरीका होने के कारण हेलमेट की बिक्री और मांग में भी वृद्धि हुई है। अब बाइक चालक अपने साथ ही पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट को जरूरी समझने लगा है, जिससे इंडस्ट्री को व्यापक लाभ हो रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार होने के कारण स्कूटर और मोटरसाइकिल हेलमेट का भी सबसे बड़ा बाजार है। भारतीय सड़कों पर सालाना 20 मिलियन दोपहिया और 250 मिलियन से अधिक दोपहिया वाहन बिकते हैं। इसलिए भारतीय हेलमेट बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है।

गाड़ियों का पुराना स्टॉक खाली कर रहीं कार कंपनियां, भर-भर कर मिल रहा डिस्काउंट, शोरूम में लगी भीड़ December 26, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली। साल खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में आखिरी 5 दिनों में कार कंपनियां तेजी से पुरानी गाड़ियों के स्टॉक को खाली करने में लगी हैं। इस कड़ी में अब मारुति सुजुकी (), टाटा मोटर्स () से लेकर ह्यूंदै (), महिंद्रा () और टोयोटा (toyota car offers) जैसी बड़ी कार कंपनियांं भी शामिल हो गई हैं। इन कार कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को गाड़ियों की खरीद पर भारी डिस्काउंट () दिया जा रहा है। आज हम आपको इन सभी कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.... Maruti Suzuki Car Discount Offers इस दिसंबर मारुति सुजुकी इन 7 कारों पर कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इन कारों में...
मारुति की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 30,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 48,000 रुपये तक
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 15,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiWagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) 20,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiCelerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) 5,000 रुपये 10,000 रुपये 25,000 रुपये तक
Maruti SuzukiSwift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) 20,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Maruti SuzukiDzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 2,500 रुपये 22,500 रुपये तक
Maruti SuzukiEeco (मारुति सुजुकी इको) 20,000 रुपये 10,000 रुपये 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
Tata Motors Car Discount Offers टाटा मोटर्स इस दिसंबर अपनी 5 कारों पर कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से इन कारों पर,
टाटा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Tata Tiago (टाटा टियागो) 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये तक
Tata Tigor (टाटा टिगोर) 10,000 रुपये 15,000 रुपये 3,000 रुपये 28,000 रुपये तक
Tata Harrier (टाटा हैरियर) 20,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
Tata Safari (टाटा सफारी) 40,000 रुपये 5,000 रुपये 45,000 रुपये तक
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) 15,000 रुपये 5,000 रुपये 20,000 रुपये तक
Hyundai Car Discount Offers इस दिसंबर ह्यूंदै अपनी 4 कारों पर कुल 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
ह्यूंदै की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
Hyundai Grand i10 Nios (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 35,000 रुपये तक
Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Mahindra Car Discount Offers इस दिसंबर महिंद्रा की इन 8 कारों पर कुल 3.02 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
महिंद्रा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट फ्री एक्सेसरीज एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Mahindra Alturas G4 (महिंद्रा अल्तूरस) 2,20,000 रुपये 20,000 रुपये 50,000 रुपये 11,500 रुपये 3,01,500 रुपये तक
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) - 15,000 रुपये 15,000 रुपये 4,000 रुपये 34,000 रुपये तक
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500) 1,79,800 रुपये 20,000 रुपये 50,000 रुपये 6,500 रुपये रुपये तक
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) 15,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये 4,000 रुपये 49,000 रुपये तक
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो ) 10,000 रुपये 3,000 रुपये 13,000 रुपये तक
Mahindra Bolero NEO (महिंद्रा बोलेरो नियो) 15,000 रुपये 4,000 रुपये 19,000 रुपये तक
Mahindra KUV100 (महिंद्रा केयूवी100) 38,000 रुपये 20,000 रुपये 3,000 रुपये 61,000 रुपये तक
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) 20,000 रुपये 15,000 रुपये 5,200 रुपये 42,00 रुपये तक
Toyota Car Discount इस दिसंबर टोयोटा अपनी कारों पर कुल 28,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
टाटा की कारों के नाम कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) 10,000 रुपये 10,000 रुपये 2,000 रुपये 22,000 रुपये तक
Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) - 15,000 रुपये - 28,000 रुपये तक

अगले साल लॉन्च होने वालीं इन धांसू कारों पर टिकीं निगाहें, जानें लिस्ट में कितनी इलेक्ट्रिक कारें? December 25, 2021 at 11:18PM

नई दिल्ली।Upcoming Car Launch In 2022: हर नए साल में लोग तरह-तरह की कामनाएं करते हैं कि उनके पास ऐसी-ऐसी चीजें हों, जो उनकी आम जिंदगी को खास बना दे और ऐसी ही बेहद खास चीजों में कार भी होती है। तो दोस्तो, नया साल आने वाला है और 2022 में देश-विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में एक से बढ़कर एक नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट की हैं। अगले साल भारत में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, किआ मोटर्स, स्कोडा, टोयोटा, ऑडी समेत अन्य कंपनियों की कारों के साथ ही टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होने वाली हैं। ये भी पढ़ें- सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें भीसाल 2022 में भारत में लॉन्च होने वाली पॉपुलर अपकमिंग कारों की बात करें तो टाटा मोटर्स अगले साल टाटा टिएगो सीएनजी और टाटा टिगोर सीएनजी के साथ ही टाटा अल्ट्रोज ईवी जैसी शानदार कारें लॉन्च करने वाली है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में न्यू जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ ही महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक जैसी धांसू कारें ला रही हैं। मारुति सुजुकी अगले साल अपनी बहुप्रतीक्षित कार मारुति जिम्नी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- इन कारों का तो आपको बेहद इंतजार है...अगले साल भारत में टोयोटा भी अपनी पहली पिकअप ट्रक टोयोटा हिलक्स लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही जल्द ही टोयोटा बेल्टा सिडैन भी लॉन्च होने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में किआ मोटर्स भी अपनी 7 सीटर कार किआ कारेन्स लॉन्च करने वाली है। जल्द ही स्कोडा भी अपनी खास सिडैन कार स्कोडा स्लाविया लॉन्च करने वाली है। स्कोडा अगले साल अपनी धांसू एसयूवी स्कोडा कोडियक फेसलिफ्ट भी लॉन्च कर सकती है। ऑडी भी भारत में जल्द ही 2022 ऑडी क्यू7 लॉन्च करने वाली है। इन सबके साथ जिस एक कार का बेसब्री से इंतजार है, वो टेस्ला मॉडल 3 है और अगले साल इसकी लॉन्चिंग की पूरी संभावना है। ये भी पढ़ें-