नई दिल्ली भारत में कार खरीदने ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना होuता है। हर कोई अपने सपनों की कार कार खरीदना चाहता है। अगर आप भी नई कार घर लाने की तैयारी कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कार खरीदी जाए तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। यहां हम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 बजट कारों के बारें में आपको बताएंगे और साथ ही उनकी कीमत की जानकारी हम आपको देंगे। यहां पिछले महीने यानी फरवरी 2022 में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों के बारे में बताएंगे। स्विफ्ट - 19,202 यूनिट, ₹5.90 लाख डिजायर - 17,438 यूनिट, ₹6.09 लाख वैगन आर -14,669 यूनिट, ₹5.39 लाख ऑल्टो- 11,551 यूनिट, ₹3.25 लाख सिलैरियो - 9,896 यूनिट, ₹5.15 लाख ये सभी आंकड़े पिछले महीने बिकी कारों के है जिसमें मारुति की स्विफ्ट (Maruti Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इन 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मारुति की कारें शामिल रहीं। 10 कारों में से 7 कारें मारुति सुजुकी की ही रहीं। इसमें Swift, Dzire, Wagon R, Baleno जैसी कारें शामिल रहीं। खास बात यह भी है कि इन सभी कारों की शुरुआती कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच है। इस लिस्ट में सबसे सस्ती कार मारुति सिलैरियो (Maruti Celerio) रही। इस कार की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये रही यानी आपके जेब पर कम बोझ पड़ेगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, March 11, 2022
बस एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर लाएं Hyundai Venue एसयूवी, फिर हर महीने बस मामूली किस्त March 11, 2022 at 07:23PM
नई दिल्ली।Hyundai Venue Loan EMI Down Payment Options: आप इन दिनों कम दाम में अच्छी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और जिसका वेटिंग पीरियड भी कम है तो आपके लिए ह्यूंदै की किफायती एसयूवी वेन्यू बेस्ट ऑप्शन की तरह है। भारत में टाटा नेक्सॉन के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली यह एसयूवी बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज के साथ है। आप अगर यह एसयूवी एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो ये भी काफी आसान है, जहां आपको एक लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको 5 साल के लिए निश्चित ब्याज दर से लो मिलेगा और फिर हर महीने आपको एक निश्चित राशि ईएमआई के रूप में देनी होगी। आज हम आपको Hyundai Venue E Petrol और Venue S वेरिएंट पर कार लोन, ईएमआई और ब्याज तक की पूरी डिटेल बताएंगे। ये भी पढ़ें- कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरूभारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ बेस्ट ऑप्शंस में से एक ह्यूंदै वेन्यू को E, S, S+, S(O), SX, SX(O) Executive, SX+ और SX(O) जैसे 8 ट्रिम लेवल के 18 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन और मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 23.7 kmpl तक की है। चलिए, अब आपको इस 5 सीटर एसयूवी के बेस मॉडल Hyundai Venue E Petrol के साथ ही दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट Hyundai Venue S Petrol की ईजी फाइनैंस डिटेल्स देते हैं। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै वेन्यू ई पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सह्यूंदै वेन्यू ई पेट्रोल बेस मॉडल है, जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर यह वेरिएंट फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर इसे खरीद सकते हैं। इसके बाद कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9 पर्सेंट ब्याद दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए 6,85,478 रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद अगले 5 साल के लिए आपको हर महीने 14,229 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको 1.68 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्सह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट बेस मॉडल के बाद वाला यानी वेन्यू का दूसरा सबसे सस्ता वेरिएंट है, जिसकी कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप ह्यूंदै वेन्यू के इस मॉडल को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर इसे घर ले जाएं। इसके बाद आपको 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 7,73,912 रुपये लोन मिलेगा। फिर अगले 5 साल के लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 16,065 रुपये देने होंगे। ह्यूंदै वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको 1.9 लाख रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। Disclaimer- ह्यूंदै वेन्यू एसयूवी के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी ह्यूंदै मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, वहां आपको कुछ अंतर लग सकता है। ये भी पढ़ें-
महज 2 मिनट में पढ़ें मारुति की सभी CNG कारों की कीमतें, 7-सीटर वाली Ertiga भी है शामिल March 11, 2022 at 04:46AM
नई दिल्ली। Maruti Suzuki CNG Cars Price: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी मारुति सुजुकी एरीना और मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप के जरिए गाड़ियों की बिक्री करती है। लेकिन, अगर सीएनजी कारों की बात करें, तो यहां केवल एरीना डीलरशिप की गाड़ियां ही आती हैं। यानी, भारतीय बाजार में मारुति अपनी ऑल्टो, एसप्रेसो, वैगनआर, अर्टिगा, सेलेरियो और ईको जैसी सीएनजी कारों की बिक्री करती है। मारुति ने इस साल जनवरी महीने में अपनी सीएनजी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया था। ऐसे में आज हम आपको मारुति की सभी 7 सीएनजी कारों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। वहीं, और Maruti Suzuki Dzire कंपनी की दो बेस्ट सेलिंग सीएनजी कारों में आती है। देश की एकमात्र ऐसी सीएनजी कार है, जो 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है। देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है, जिसमें 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। S-Presso सबसे ज्यादा वैरिएंट्स में आने वाली सीएनजी कार है। नोट- सभी सीएनजी गाड़ियों की कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। ये कीमतें शुरुआती और टॉप एंड वैरिएंट्स की हैं।
मारुति की सीएनजी गाड़ियां | वैरिएंट्स | शुरुआती कीमत | टॉप एंड वैरिएंट की कीमत |
Maruti Suzuki Alto | LXI और LXI (O) | 4.89 लाख रुपये | 4.95 लाख रुपये |
Maruti Suzuki S-Presso | LXI, LXI (O), VXI और VXI (O) | 5.24 लाख रुपये | 5.56 लाख रुपये |
Maruti Suzuki WagonR | LXI और LXI (O) | 6.13 लाख रुपये | 6.19 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Celerio | VXI | 6.58 लाख रुपये | |
Maruti Suzuki Dzire | LXI और ZXI | 8.14 लाख रुपये | 8.82 लाख रुपये |
Maruti Suzuki Ertiga | VXI | 9.88 लाख रुपये | |
Maruti Suzuki Eeco | केवल 5-सीटर मॉडल में मिलता है CNG मॉडल | 5.89 लाख रुपये |
10 फीसदी तक बढ़ जाएगी कार की माइलेज, इन 5 तरीकों से हर महीने होगी तगड़ी बचत March 11, 2022 at 03:44AM
नई दिल्ली।Car Mileage: आज हम आपको उन 5 आसान टिप्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रख कर आप अपनी कार की माइलेज को 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। दरअसल, कई ऐसी छोटी बातें हैं, जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। इन्हीं लापरवाहियों के कारण हमारी गाड़ी की माइलेज अचानक से घटने लगती है। ऐसे में इन 5 बातों का ध्यान रख कर आप न सिर्फ माइलेज बल्कि, कार की लाइफ को भी बढ़ा सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... एयर फिल्टर कार का एयर फिल्टर जाम होने पर कार की माइलेज घट जाती है। इसमें धूल या मिट्टी के कण चले जाते हैं, जिससे यह जाम हो जाता है। इसलिए, कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराते रहें। टायर प्रेशर अगर कार के टायर में हवा कम है, तो इसका सीधा असर कार की माइलेज पर पड़ता है। ऐसे में कार के टायर में बैलेंस हवा रख कर आप 3 फीसद तक माइलेज को कंट्रोल कर सकते हैं। कार की माइलेज को बढ़ाने के लिए एक अच्छा तरीका यह भी है कि इसमें नार्मल हवा के मुकाबले Nitrogen हवा भरवाएं। ब्रेक का कम इस्तेमाल जल्दी-जल्दी ब्रेक लगाने पर माइलेज घटने लगता है। यही वहज है कि हाइवे की तुलना में शहरों में कम माइलेज मिलता है। दरअसल, अक्सर ट्रैफिक जाम या रेड लाइट पर लोग जल्दबाजी में तेज एक्सीलेटर लेते हैं, जिसकी वजह से बार-बार ब्रेक लगाना पड़ता है। इससे ईंधन की ज्यादा खपत होती है और माइलेज घट जाता है। औसत स्पीड कार को एवरेज स्पीड पर चलाकर 5 फीसदी तक माइलेज को कंट्रोल किया जा सकता है। सबसे ज्यादा माइलेज 45 से 55 kmph की रेंज पर मिलता है। वहीं, 60 से ज्यादा या 20 kmph से कम स्पीड पर ईंधन की खपत ज्यादा होती है और माइलेज घट जाता है। कार सर्विस तय अंतराल पर सर्विस कराने से कार की माइलेज बनी रहती है। इससे कार के सभी पार्ट्स और इंजन अच्छे से काम करते हैं। लेट सर्विस से कार की माइलेज घटने लगती है।
नई मारुति ऑल्टो में ज्यादा स्पेस के साथ क्या-क्या खास फीचर्स, लॉन्च से पहले देखें सारी जानकारी March 11, 2022 at 02:36AM
नई दिल्ली।New Maruti Alto India Launch Price Features: आपको इस साल किस कार का सबसे ज्यादा इंतजार है? आप 2022 मारुति ऑल्टो का जरूर नाम लेंगे। इस सस्ती हैचबैक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और अब यह बिल्कुल नए फीचर्स के साथ ही नया इंजन और काफी अलग लुक में लोगों के सामने आ रही है। बीते कुछ समय से नई ऑल्टो की टेस्टिंग इमेज भी सामने आ रही है, जिसमें बहुत कुछ पता भी चला है। आज हम आपको नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो के संभावित लुक, फीचर्स, इंजन और पावर समेत सभी प्रमुख जानकारियों के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजनसबसे पहले तो आपको बता दें कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो में HEARTECT प्लैटफॉर्म देखने को मिलेगा, जो कि क्वॉलिटी और ड्यूरैबिलिटी के हिसाब से काफी अच्छा है और इसपर मारुति सुजुकी की कई पॉपुलर कारें तैयार हुई हैं। नई ऑल्टो में के10सी डुअलजेट 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 67 बीएचपी तक की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। 2022 मारुति ऑल्टो को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- नई ऑल्टो देखने में कैसी होगी?नई मारुति ऑल्टो का डिजाइन काफी फ्रेश होगा और यह पहले के मुकाबले स्टाइलिश होगी। इसमें ज्यादा स्पेस तो होगा ही, साथ ही वह मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा लंबी होगी। नई ऑल्टो में लंबी ग्रिल, नया बंपर, बड़े टेलगेट के साथ ही नई हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। बाद बाकी इसके इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर, बेहतर सीट, नया डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-
होली ऑफर: Tata की इन 5 धांसू गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट, Nexon से Harrier पर होगी तगड़ी बचत March 11, 2022 at 12:48AM
नई दिल्ली।Tata Cars Holi Discount Offers: इस महीने अगर आप टाटा की कार खरीदते हैं, तो आपको टाटा की चुनिंदा कारों पर 45,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। इस होली फेस्टिवल टाटा मोटर्स अपनी टाटा हैरियर, टाटा टियागो, टिगोर, सफारी के साथ टाटा नेक्सन जैसी बेस्ट सेलिंग कारों पर भारी छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इनकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Tata Motors Car Discount Offers टाटा मोटर्स होली से पहले इस महीने अपनी 5 कारों पर कुल 65,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। कंपनी की तरफ से इन कारों पर,
के सीएनजी और NRG मॉडल को छोड़कर सभी वैरिएंट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, के डार्क एडिशन पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने के केवल डीजल मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा की सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों पर ग्राहकों को कोई भी ऑफर नहीं मिल रहा है। बता दें कि टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में Tigor EV और Nexon EV जैसी गाड़ियां आती हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी पर भी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।
टाटा की कारों के नाम | कैश डिस्काउंट | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट | कुल डिस्काउंट | शुरुआती |
Tata Tiago (टाटा टियागो) | 10,000 रुपये | 10,000 रुपये | 3,000 रुपये | 23,000 रुपये तक | 5.20 लाख रुपये |
Tata Tigor (टाटा टिगोर) | 10,000 रुपये | 10,000 रुपये | 3,000 रुपये | 23,000 रुपये तक | 5.20 लाख रुपये |
Tata Punch (टाटा पंच) | - | - | - | - | 5.65 लाख रुपये |
Tata Harrier (टाटा हैरियर) | - रुपये | 40,000 रुपये | 5,000 रुपये | 45,000 रुपये तक | 14.49 लाख रुपये |
Tata Safari (टाटा सफारी) | - रुपये | 40,000 रुपये | - | 40,000 रुपये तक | 14.99 लाख रुपये |
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) | - रुपये | 15,000 रुपये | 5,000 रुपये | 20,000 रुपये तक | 7.40 लाख रुपये |
टाटा की छोटी एसयूवी से मुकाबले को आ रही है सिट्रोएन सी3, लॉन्च से पहले देखें लुक और फीचर्स March 11, 2022 at 12:39AM
नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 Launch: भारत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा पंच की सफलता देखकर आजकल कई कंपनियां ज्यादा हाइट और स्पेस वाली बड़ी हैचबैक कारें, या यूं कहें कि माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कोशिश में फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी सिट्रोएन भी है और वह आगामी जून में भारत में अपनी छोटी एसयूवी सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा कर देगी। कंपनी ने सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स को पहले ही अनवील कर दिया है। सिट्रोएन सी3 देखने में काफी शानदार है और इसके फीचर्स भी लेटेस्ट रखे गए हैं। चलिए, आज आपको सिट्रोएन सी3 के बारे में डिटेल से बताते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्सटाटा पंच की राइवल सिट्रोएन सी3 को कॉमन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (CMP) पर डिवेलप किया गया है। इस माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, ब्लैक क्लैडिंग सराउंड, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्ज जैसे एक्सटीरियर फीचर्स हैं। वहीं इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन-पावर और संभावित कीमतमाइक्रो एसयूवी सेगमेंट की अपकमिंग कार सिट्रोएन सी3 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। कंपनी का कहना है कि सिट्रोएन सी3 को 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो सिट्रोएन सी3 क 7-10 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
मारुति वैगनआर सीएनजी और वैगनआर पेट्रोल के सभी वेरिएंट की प्राइस और माइलेज डिटेल देखें March 10, 2022 at 11:36PM
नई दिल्ली।Maruti WagonR CNG And WagonR Petrol Price Mileage: मारुति सुजुकी ने भारत में आम लोगों के लिए कई सस्ती कारें पेश की हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो के साथ ही मारुति वैगनआर भी है। मारुति वैगनआर पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में है। बीते दिनों भारत में मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट भी लॉन्च हुई है, जो कि बेहतर फीचर्स और माइलेज के साथ है। जहां मारुति वैगनआर पेट्रोल की माइलेज 25.19 kmpl तक की है, वहीं वैगनआर सीएनजी की माइलेज 34.05 km/kg की है। चलिए, आपको मारुति सुजुकी वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज डिटेल्स से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- 11 वेरिएंट्स में उपलब्धमारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति वैगनआर में 1197 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह 5 सीटर हैचबैक आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिल जाएगी। आइए, अब आपको वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की प्राइस बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू2022 मारुति वैगनआर के बेस मॉडल WagonR LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.39 लाख रुपये है। इसके बाद Wagon R VXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.86 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। Wagon R VXI AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.36 लाख रुपये है। Wagon R LXI CNG मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.34 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें- टॉप वेरिएंट्सMaruti Wagon R ZXI Plus Petrol Manual वेरिएंट की कीमत 6.48 लाख रुपये है। Wagon R ZXI AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus Dual Tone मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus AT Petrol वेरिएंट की कीमत 6.98 लाख रुपये है। Wagon R ZXI Plus AT Dual tone पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख रुपये है। Wagon R VXI CNG मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.81 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)