नई दिल्ली साल 2020 कोरोना वायरस पेंडेमिक के चलते काफी चर्चा में रहा। ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए भी यह साल काफी मुश्किल रहा। इस मुश्किल दौर में भी कई शानदार कारें लॉन्च हुई। भारत में SUV कारें बीते कुछ समय काफी पॉप्युलर हुई हैं। यहां हम आपको भारत में 2020 लॉन्च हुई टॉप 5 एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे। 1. न्यू जेनेरेशन इस कार को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया था। यह कार भारत में काफी पॉप्युलर है। सेल के मामले में अपने सेगमेंट की सफल कारों में से एक है। सेगमेंट में इस कार की अभी भी 42 फीसदी हिस्सेदारी है। 2. न्यू जेनेरेशन यह महिंद्रा की सबसे पॉप्युलर ऑफरोडर है। कंपनी ने अक्टूबर में इस कार का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद इस कार को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इस कार डिलिवरी भी शुरु कर दी है। 3. किआ सॉनेट कंपनी ने इस कार को ह्यूंदै वेन्यू और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की टक्कर में उतारा था। कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। सॉनेट अपने सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 4. एमजी ग्लॉस्टर यह MG की प्रीमियम 7 सीटर SUV है। इस कार को कंपनी ने सुपर, शार्प, स्मार्ट और सैवी 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया है। यह एक कनेक्टेड कार है जो कंपनी की iSmart कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आती है। 5. निसान मैग्नाइट निसान मैग्नाइट को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। अपनी कैटिगरी में यह सबसे अफोर्डेबल एसयूवी है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये के बीच है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, December 16, 2020
500 kmph टॉप स्पीड वाली Hypercar Hennessey Venom F5 से पर्दा उठा December 16, 2020 at 08:11AM
नई दिल्ली।कोई कार 500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है? ऐसे सवाल से हम रूबरू होते तो हैं, लेकिन उनका सही जवाब नहीं मिल पाता, क्योंकि ऐसी कारें हमें या तो फिल्मों में दिखती हैं, या कल्पनाओं में, लेकिन हाइपर कार डिजाइन करने वाली और सबसे पावरफुल इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने Venom F5 कार बनाई है, जो कि दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक है। ये भी देखें- कीमत इतनी से पर्दा उठ गया है और इसकी इंजन क्षमता, लुक और फीचर्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस कार की कीमत 15.46 करोड़ रुपये रखी गई है। हेनेसी इस धांसू कार की महज 24 यूनिट बनाएगी, ऐसे में अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कंपनी से संपर्क कीजिएगा। ये भी देखें- पावरफुल इंजनसबसे पहले Hennessey Venom F5 की इंजन क्षमता के बारे में जानते हैं कि आखिरकार इसमें कैसा इंजन लगा है, जिससे यह कार एक घंटे में 500 किलोमीटर तक चल सकती है। हेनेसी Venom F5 में 6.6 लीटर Twin Turbocharged V8 इंजन लगा है, जो 8,000 rpm पर 1,817 hp की पावर और 5,000 rpm पर 1,617 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हेनेसी वेनम एफ5 को 7 स्पीड सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टिंग फंक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। हेनेसी की Venom F5 को Venom GT का सक्सेसर माना जा रहा है। ये भी देखें- स्पीड हैरान करने वालीHennessey Venom F5 की स्पीड की बात करें तो इस हाइपर कार को महज 2.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं। वहीं 4.7 सेकेंड में 200 kmph, 8.4 सेकेंड में 300 kmph और 15.5 सेकेंड में 0-400 kmph की स्पीड पर लेकर जा सकते हैं। अगले साल हेनेसी ऑफिशल टॉप स्पीड रन में इस कार को 500 kmph की स्पीड से चलाने की योजना बना रही है। ये भी देखें- ये भी देखें-
बजाज ने फिर बढ़ाई Bajaj Pulsar के इन मॉडल और वेरियंट्स की कीमतें, जानें न्यू प्राइस लिस्ट December 16, 2020 at 06:02AM
नई दिल्ली।बजाज ऑटो ने एक बार फिर अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Bajaj Pulsar के लगभग सभी मॉडल और वेरियंट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। बजाज ने पल्सर सीरीज की बाइक्स की कीमतों में 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद पल्सर की सभी रेंज के दाम बढ़ गए हैं, जिनमें हालिया लॉन्च Pulsar 125 Split Seat drum वेरियंट भी है। बीते महीने यानी नवंबर में भी बजाज पल्सर बाइक के कई मॉडल और वेरियंट्स की कीमतें बढ़ी थीं। साथ ही Bajaj Dominar बाइक के प्राइस भी बढ़ाए गए थे। ये भी पढ़ें- कार के बाद अब बाइक की बारीचूंकि बीते कुछ दिनों में कई कार कंपनियों ने भी प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल यानी जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। अब टू व्हीलर्स सेगमेंट में बजाज ऑटो ने अपनी पॉप्युलर बाइक पल्सर के लगभग सभी मॉडल्स और वेरियंट्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। जानें Bajaj Pulsar bikes के किस मॉडल की अब कितनी कीमत है? ये भी पढ़ें- इन बाइक्स की इतनी कीमतबजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Pulsar 125 के सभी वेरियंट्स की कीमतें अब प्राइस हाइक के बाद 72,122 रुपये से लेकर 80,218 रुपये तक हो गई हैं। वहीं Pulsar 150 के ट्विन डिस्क वेरियंट की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा हो गई है और स्टैंडर्ड वेरियंट की एक लाख रुपये के करीब हो गई है। Pulsar 150 Neon की कीमत 92,627 रुपये हो गई है। Bajaj Pulsar 180F की कीमत 1.13 लाख रुपये और Pulsar 220F की कीमत 1.23 लाख रुपये हो गई है। वहीं Pulsar NS160 की कीमत 1.08 लाख रुपये, Pulsar NS200 की कीमत 1.31 लाख रुपये हो गई है। Pulsar RS200 की कीमत 1.52 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- जानें Bajaj Pulsar बाइक्स के अलग-अलग मॉडल और वेरियंट्स की नई कीमतें- Pulsar 125 Neon Drum- 72,122 रुपये Pulsar 125 Neon Disc- 76,922 रुपये Pulsar 125 Split Seat Drum- 73,274 रुपये Pulsar 125 Split Seat Disc- 80,218 रुपये Pulsar 150 Neon- 92,627 रुपये Pulsar 150- 99,584 रुपये Pulsar 150 Twin Disc- 1,03,482 रुपये Pulsar 180F- 1,13,018 रुपये Pulsar 220F- 1,23,245 रुपये Pulsar NS160- 1,08,589 रुपये Pulsar NS200- 1,31,219 रुपये Pulsar RS200- 1,52,179 रुपये ये भी पढ़ें-
Mahindra से Renault तक, इन कारों पर ₹3 लाख तक बंपर डिस्काउंट December 16, 2020 at 02:28AM
नई दिल्ली साल 2020 खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं है। जनवरी में जहां ज्यादातर कंपनियां अपनी कारें महंगी कर रहे हैं वहीं दिसंबर में आपके पास इयर एंड डिस्काउंट के साथ नई कार खरीदने का मौका है। यहां हम आपको कुछ शानदार डील्स और डिस्काउंट के बारे में बताएंगे। महिंद्रा अल्टुरस: ₹3.06 लाख डिस्काउंट महिंद्रा की यह एसयूवी आप बंपर डिस्काउंट के साथ इस महीने खरीद सकते हैं। इस कार पर 3.06 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा फॉर्च्युनर जैसी कारों से होगी। जीप कंपस डिस्काउंट - ₹2 लाख डिस्काउंट जीप की यह सबसे पॉप्युलर ऑफरोड एसयूवी में से एक है। इस महीने अगर आप यह कार खरीदते हैं तो कुल 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट आप इस महीने पा सकते हैं। रेनॉ डस्टर- 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट रेनॉ डस्टर भारत में कंपनी की सबसे सफल कार है। भारत में इस कार खूब पसंद किया गया है। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे आप 1 लाख रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। दिसंबर में कार खरीदना आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि जनवरी से सभी कार कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में इजाफा करती हैं। वहीं दिसंबर में स्टॉक क्लियर करने के लिए कंपनियां मौजूदा मॉडल्स पर डिस्काउंट भी ऑफर करती हैं।
Royal Enfield Interceptor 350 की दिखी झलक, लुक है शानदार December 16, 2020 at 01:02AM
नई दिल्ली। बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च कर धमाल मचाने वाली देसी बाइक कंपनी Royal Enfield आने वाले समय में भारतीय बाइक मार्केट में और जलवा बिखेरने वाली है, क्योंकि वह जल्द ही अपनी पॉप्युलर और प्रीमियम बाइक Royal Enfield Interceptor 650 की एक तरह से बेबी बाइक लॉन्च करने वाली है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जो कि लुक और फीचर्स में इंटरसेप्टर 650 से काफी सेम है और साथ ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में समानताRoyal Enfield Interceptor 350 के लुक की बात करें तो इसमें इंटरसेप्टर से जो कुछ अलग दिखता है, वो है सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम। इंटरसेप्टर 650 में ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, जो कि बाइक के दोनों तरफ है, देखने को मिलता है, लेकिन इंटरसेप्टर में सिर्फ राइट साइड है। इस बाइक के रियर शॉक अब्जॉर्बर पर गोल्डन कनिस्टर देखने को मिलते हैं। वहीं लुक में जो कुछ समानता है, वो इस प्रकार है कि Interceptor 350 में रियर टर्न सिग्नल, फेंडर और टेललैंप Interceptor 650 जैसा ही है। फुडपेग्स और रियर सस्पेंशन भी इंटरसेप्टर 650 जैसे ही हैं। ये भी पढ़ें- Meteor 350 का इंजन Royal Enfield Interceptor 350 में मीटियर 350 जैसा ही 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 5 स्पीड ट्रांसमिशन में 20.2 hp की पावर और 27 का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। आपको बता दूं कि रॉयल एनफील्ड की Interceptor 650 और Continental GT 650 प्रीमियर बाइक सेगमेंट में बीते 2 साल से धमाल मचा रही है और बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च कर कंपनी ने एक बड़ा शॉट खेला है, जो कि सीधे लोगों की पसंद से जा टकराई है। ऐसे में मीटियर 350 की भी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- कंपनी कर रही विस्ताररॉयल एनफील्ड ने बीते महीने घोषणा की थी कि वह अगले 7 साल में 28 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि क्रूजर, प्रीमियम और इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट की होंगी। यानी हर साल कंपनी 4 नई बाइक लॉन्च करेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल यानी 2021 में रॉयल एनफील्ड की कौन सी नई बाइक लॉन्च होती है। कंपनी की योजना यूरोप और साउथ अमेरिका समेत दुनिया के और देशों में विस्तार करने की भी है, ऐसे में विदेशों में भी रॉयल एनफील्ड के मैन्यूफैक्चरिंग हब स्थापित होने लगे हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)