Thursday, November 18, 2021

Jeep भारत में लॉन्च करेगी सस्ती एसयूवी, Venue और Nexon को मिलेगी चुनौती, देखें डिटेल November 18, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली।भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी (Sub-Compact 4 Meter SUV) का मार्केट काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), किआ मोटर्स (Kia Motors), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) के साथ ही महिंद्रा (Mahindra) जैसी कंपनियों का बोलबाला है। लेकिन इन कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी (Best Selling Compact SUV) को टक्कर देने के लिए जल्द ही जीप कंपनी भी कम दाम में अच्छे फीचर्स वाली एसयूवी लॉन्च (Jeep Upcoming SUV Launch) करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी (Jeep New Compact SUV) का मुकाबला मुकाबला टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सॉनेट (Kia Sonet) के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी धांसू एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें- मेड इन इंडिया हो सकती है!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग Jeep Compact SUV को Groupe PSA’s CMP (Common Modular Platform) पर डिलेवप किया जाएगा, जिसके 90 फीसदी कॉम्पोनेंट्स लोकल यानी मेड इन इंडिया होंगे। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा,जो कि करीब 100bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसी प्लैटफॉर्म पर इसी तरह का इंजन सिट्रोएन की भी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) में देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमत...मीडिया में इस तरह की भी खबर है कि जीप की यह छोटी एसयूवी सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी, जो कि ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम पर बेस्ड होगी। आने वाले समय में इसके लुक और फीचर्स की डिटेल सामने आ जाएगी। फिलहाल इतना पता चला है कि इसमें ब्रैंड का सिग्नेचर 7 स्लैट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, अलॉय व्हील्ज और स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलेंगे। जीप की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में जल्द ही जीप की एक और शानदार एसयूवी Jeep Meridian लॉन्च होने वाली है, जो प्रीमियम सेगमेंट की होगी। ये भी पढ़ें-

आपका खर्च कम करने आ रहीं ये सस्ती-महंगी इलेक्ट्रिक कारें, आपके लिए कौन सा सही रहेगा, देखें! November 18, 2021 at 07:43PM

नई दिल्ली।Upcoming Mahindra Maruti : भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार मार्केट काफी तेजी से बढ़ (Electric Car Market Growing) रहा है और ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी आए दिन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च (Electric Vehicles Launch) कर रही हैं। भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) समेत अन्य सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक कारों को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद ऐसा लग रहा है इलेक्ट्रिक कारें लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित कर रही हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों का काफिला आएगाअगले कुछ महीनों में यानी साल 2022 में भारत में (Electric Car Launch In 2022) महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), किआ मोटर्स (Kia Motors), निसान (Nissan), रेनो (Renault), ऑडी (Audi), मर्सिडीज (Mercedes) जैसी स्थापित कंपनियों के साथ ही अन्य नई कंपनियां भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च () करने की तैयारी में है। ये कारें सस्ती और महंगी दोनों कैटिगरी की होंगी। आप भी देखें कि आपके पैसे बचाने भारत में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें आने वाले समय में लॉन्च होने जा रही हैं? ये भी पढ़ें- महिंद्रा, मारुति और ह्यूंदै की कारों का बेहद इंतजारभारत में अगले कुछ महीनों के दौरान महिंद्रा दो शानदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही हैं, जो कि Mahindra eKUV100 और Mahindra eXUV300 है। इसके साथ ही ह्यूंदै मोटर्स भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार कोना को नए अवतार में यानी 2022 Hyundai Kona Facelift के रूप में पेश करने वाली है, जिसकी बैटरी रेंज बेहतर होगी। आने वाले समय में भारत में मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Maruti WagonR Electric) भी लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही Maruti Futuro-e जैसी इलेक्ट्रिक कार भी आएगी। ये भी पढ़ें- आ रही हैं एक से बढ़कर एक कारेंभारत में जल्द ही टाटा मोटर्स अपनी दो पॉपुलर कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Altroz EV और Tata Tiago EV लॉन्च कर सकती है। टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की भारत में अच्छी डिमांड है। आने वाले समय में Tata Sierra, Nissan Leaf, Renault Zoe, Renault K-ZE, ORA R2, Haima Bird Electric EV1 के साथ ही ऑडी, मर्सिडीज, वॉल्वो, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे की इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी, जिनकी संभावित कीमत 8 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है। ये भी पढ़ें-

32.52 KM तक की माइलेज वाली Maruti WagonR का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा? देखें कीमतें November 18, 2021 at 06:27PM

नई दिल्ली।Maruti WagonR Petrol CNG Variants Price Mileage: भारत में मारुति सुजुकी की कुछ कारों की सबसे ज्यादा बिक्री (Maruti Suzuki Best Selling Car) होती है, यानी ये कारें बेस्ट सेलिंग हैं और इनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के साथ ही मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) भी है। मारुति वैगनआर मिड साइज हैचबैक है, जिसका सीएनजी वेरिएंट (Maruti WagonR CNG) भी उतना ही पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ी (CNG Cars Demand) है और ऐसे में वैगनआर भी भारत में खूब बिक रही है। वैगनआर सीएनजी की माइलेज (WagonR CNG) तो एक लीटर पर 32.52 किलोमीटर तक की है। साथ ही यह काम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स से लैस है। ऐसे में आप अगर इन दिनों मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको मारुति वैगनआर के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की कीमत और माइलेज बताएंगे। ये भी पढ़ें- कुल 14 वेरिएंट्स में उपलब्धMaruti WagonR को भारत में 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में पेश किया गया है। इसे LXi, VXi और ZXi जैसे 3 ट्रिम लेवल के 14 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 21.79 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 32.52 km/kg तक की है। मारुति वैगनआर के फीचर्स भी अच्छे हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 4.93 लाख रुपये से शुरूमारुति वैगनआर के प्राइस और वेरिएंट्स की बात करें तो WagonR LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, WagonR LXI Opt Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये है। WagonR VXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.25 लाख रुपये है। WagonR VXI Opt Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.32 लाख रुपये है। WagonR VXI 1.2 Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.61 लाख रुपये है। WagonR VXI Opt 1.2 Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- वैगनआर के टॉप वेरिएंट्सMaruti WagonR VXI AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT Opt Petrol वेरिएंट की कीमत 5.82 लाख रुपये है। WagonR CNG LXI Manual वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये है। WagonR CNG LXI Opt Manual वेरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये है। WagonR ZXI 1.2 Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT 1.2 Petrol वेरिएंट की कीमत 6.11 लाख रुपये है। WagonR VXI AMT Opt 1.2 Petrol वेरिएंट की कीमत 6.18 लाख रुपये है। WagonR ZXI AMT 1.2 Petrol वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

Hero Electric ने Charzer से मिलाया हाथ, देशभर में लगाएंगे 1 लाख चार्जिंग स्टेशन November 18, 2021 at 03:58AM

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी (हीरो इलेक्ट्रिक), ने भारत में एक मजबूत ईवी इकोसिस्टम के लिए बेंगलुरु स्थित ईवी चार्जिंग स्टार्ट-अप, के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। साझेदारी के हिस्से के रूप में, और Charzer अगले तीन सालों में 100,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे, जो निर्माताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेंगे। सहयोग के पहले वर्ष में, Charzer शीर्ष 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाएगा। स्टार्ट-अप उपभोक्ताओं के लिए चार्जिंग सुविधा की उपलब्धता को आसान बनाने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर Kirana Charzer तैनात करेगा। यह ईवी मालिकों को पास के चार्जिंग स्टेशनों और बुकिंग स्लॉट का पता लगाने के लिए चार्जर मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट उपलब्ध कराएगा। इलेक्ट्रिक वाहन सवार सदस्यता-आधारित मॉडल में चार्जिंग सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं। साझेदारी पर बोलते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा, “हीरो में, हम मानते हैं कि एक मजबूत और अच्छी तरह से सुसज्जित बुनियादी ढांचा नेटवर्क भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास की कुंजी है। यह सहयोग ईवी विकास में सहायता करेगा और चार्जिंग स्लॉट बुकिंग और चार्जर द्वारा लगाए गए चार्जर के साथ भुगतान को एकीकृत करके ग्राहकों को एक सहज चार्जिंग अनुभव प्रदान करेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को आगे बढ़ाने के अपने दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के साथ, हम चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य ईवीएस की ओर जोर देना और एक स्वच्छ और हरित गतिशीलता समाधान को बढ़ावा देना है।” Charzer के सह-संस्थापक, समीर रंजन जायसवाल ने कहा, “हम चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए हीरो के साथ साझेदारी करके और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में योगदान करके खुश हैं। हीरो इलेक्ट्रिक के साथ हमारी साझेदारी इस लक्ष्य की दिशा में एक बड़ी छलांग है, और इस साझेदारी के साथ, हम अगले मिलियन वाहनों को चार्ज करने के लिए उत्साहित हैं।"

यूनीबॉडी सीट के साथ Yamaha YZF-R15 V3.0 का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें November 18, 2021 at 03:11AM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने ब्रांड कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत यूनीबॉडी सीट के साथ सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। नए YZF-R15S V3 (यूनीबॉडी सीट) वैरिएंट को भारत में यामाहा की सभी अधिकृत डीलरशिप पर YZF-R15 V4 मॉडल के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। YZF-R15S V3 की कीमत 157,600 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है और यह वैरिएंट रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। YZF-R15 ब्रांड यामाहा के सफर में अहम मील का पत्थर रहा है। भारत में रेसिंग कल्चर को बढ़ाने में यह प्रोडक्ट कंपनी के लिए बहुत अहम है। R15S V3 वैरिएंट में 155cc, 4-stroke, liquid-cooled, SOHC, 4-valve इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.6 PS का मैक्सिमम पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट, डुअल चैनल एबीएस, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, एल्युमीनियम स्विनग्राम और सुपर वाइड 140/70-R17 रेडियल रियर टायर जैसे फीचर भी मिलेंगे। इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘YZF-R15 Version 3.0, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर के दम पर 150 सीसी सुपर स्पोर्ट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मॉडल रहा है। YZF-R15 V4 को भी भारत में सभी ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन हमारे अध्ययन में सामने आया कि ग्राहक किसी साथी के साथ सफर पर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प भी तलाश रहे हैं, जिसमें उन्हें R15 के रेसिंग डीएनए से समझौता न करना पड़े। यामाहा में हमने हमेशा अपने ग्राहकों की मांग को सुना है और उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव कदम उठाया है। यूनीबॉडी सीट के साथ R15S V3 भी इसी का प्रमाण है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘2018 में ब्रांड कैंपेन द कॉल ऑफ द ब्लू लॉन्च करने के बाद से R15 मॉडल रेंज की बिक्री में तेज बढ़त दर्ज की गई है। जनवरी, 2018 से अक्टूबर, 2021 के बीच हमने R15 मॉडल रेंज की कुल 2,76,445 इकाइयां बेची हैं। यह स्पष्ट रूप से द कॉल ऑफ द ब्लू कैंपेन की सफलता को प्रमाणित करता है।’

नई Maruti Celerio, Tata Tiago या Hyundai Santro: 5 लाख रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें November 18, 2021 at 02:55AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस महीने अपनी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार (best mileage car) को भारत में लॉन्च किया। यह कार कोई और नहीं बल्कि, मारुति सेलेरियो का नया मॉडल है। () मारुति की सबसे सस्ती कारों (Maruti Suzuki cheapest car) में से एक है, जिसका भारतीय बाजार में () और () जैसी बजट कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि टियागो, टाटा की सबसे सस्ती कारों (Tata cheapest car) में से एक है। वहीं सैंट्रो, ह्यूंदै की सबसे सस्ती कारों (Hyundai cheapest car) में से एक है। आज हम इन तीनो कारों का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन (All new Maruti Suzuki Celerio Vs Tata Tiago Vs Hyundai Santro specification comparison) करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... वैरिएंट्स
  • नई Maruti Suzuki Celerio भारत में 4 वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ शामिल हैं।
  • Tata Tiago कुल 5 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT(O), XT/XTA, XZ/XZA और XZ+/ XZA+ शामिल हैं।
  • Hyundai Santro कुल 6 वैरिएंट्स में आती है। इनमें Era Executive, Magna Executive, Sportz Executive, Magna, Sportz और Asta शामिल हैं।
इंजन
  • 2021 Maruti Suzuki Celerio में 998 सीसी का K10C इंजन दिया है।
  • Tata Tiago में 1199 सीसी (1.2 लीटर), 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है।
  • Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 12 वाल्व, 1.1-लीटर का SOHC पेट्रोल इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • नई Maruti Suzuki Celerio का इंजन 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Tata Tiago का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hyundai Santro का इंजन 5500 आरपीएम 69 PS का पावर और 4500 आरपीएम पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • नई Maruti Suzuki Celerio में 5MT के साथ AGS का विकल्प मिलता है।
  • Tata Tiago में 5MT के साथ 5AMT का विकल्प मिलता है।
  • Hyundai Santro में 5MT के साथ AMT का विकल्प मिलता है।
फ्यूल टैंक
  • नई Maruti Suzuki Celerio में 32 का फ्यूल टैंक दिया है।
  • Tata Tiago में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
  • Hyundai Santro में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
माइलेज
  • नई Maruti Suzuki Celerio में 26.68 kmpl तक का माइलेज मिलता है।
  • Tata Tiago में 35 kmpl तक का माइलेज मिलता है।
  • Hyundai Santro में 20.3 kmpl तक का माइलेज मिलता है।
डायमेंशन
  • नई Maruti Suzuki Celerio की लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • Tata Tiago की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है। वही, इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।
  • Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर, ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। वही, इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।
ब्रेकिंग
  • मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
  • Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
सस्पेंशन
  • नई Maruti Suzuki Celerio के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है।
  • Tata Tiago के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
  • Hyundai Santro के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Coupled Torsion Beam Axle यूनिट दिया है।
कीमत
  • 2021 Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है।
  • Tata Tiago की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.5 लाख रुपये तक जाती है।
  • Hyundai Santro की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये है, जो 6.21 लाख रुपये तक जाती है।

भारत में लॉन्च हुआ नया स्कूटर Suzuki Avenis 125, देखें प्राइस-फीचर्स और माइलेज डिटेल्स November 18, 2021 at 02:37AM

नई दिल्ली।New Scooter Launch Price Features India: भारत में 125 सीसी बाइक्स और स्कूटर (125cc Bikes And Scooters) की डिमांड काफी बढ़ी है और इस सेगमेंट में काफी सारी कंपनियों ने हाल के दिनों में मोटरसाइकल और स्कूटर पेश किए (Latest Bike And Scooter Launch) हैं, जिनमें टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) और टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) प्रमुख हैं। अब इस सेगमेंट में सुजुकी ने आज 18 नवंबर को भारत में एक शानदार स्कूटर सुजुकी ऐवेनिस (Suzuki Avenis 125) लॉन्च की है, जो देखने में तो शानदार है ही, साथ ही फीचर्स के मामले में भी जबरदस्त है। सुजुकी के नए स्कूटर का मुकाबला Yamaha RayZR 125 और TVS Ntorq जैसे स्कूटर से है। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर ऑप्शंसSuzuki Avenis 125 की कीमत की बात करें तो भारत में इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 86,700 रुपये और Avenis Race Edition को 87,000 रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Suzuki Access 125 और Suzuki Burgman Street 125 के बाद सुजुकी की यह तीसरा 125 सीसी स्कूटर है। ऐवेनिस को भारत में ओरेंज, ब्लैक, वाइट और फ्लॉरेसेंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सुजुकी के इस नए स्कूटर को MotoGP इंस्पायर्ड कलर एडिशन के साथ भी लाया गया है, जो कि Metallic Triton Blue शेड से लैस है। ये भी पढ़ें- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैसSuzuki Avenis देखने में काफी स्पोर्टी है और इसे फ्रंट में एलईडी हेडलैंप में इंटिग्रेटेड डीआरएल मिलते हैं। इसमें छोटी विंडस्क्रीन, ब्लैक रियर व्यू मिरर, कलर्ड क्लैडिंग देखने को मिलेंगे। इसमें साइड स्टैंड इंटरलॉक, डुअल लगेज हूक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्ज, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और एलईडी टेललैंप्स दिखते हैं। फीचर्स की बात करें तो सुजुकी ऐवेनिस 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल-मेसेज अलर्ट, टर्न-बाइ-टर्न नैविगेशन के साथ ही यूएसबी चार्जर, इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट-किल स्विच समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरSuzuki Avenis 125 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 124cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 8.5bhp तक की पावर और 10Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यही इंजन Burgman Street में भी है। इसे CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की हो सकती है। आने वाले समय में सुजुकी का यह स्कूटर सड़कों पर दिखने लगेगा और अन्य कंपनियों को यह चुनौती देते दिखेगा। ये भी पढ़ें-

6 लाख ये ज्यादा लोग हुए इस SUV के दीवाने, जानें कौन सा मॉडल है सबसे किफायती November 18, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली। (ह्यूंदै क्रेटा) भारतीय बाजार में साल 2015 में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक में इस एसयूवी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि यह भारतीय बाजार में बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसने इस साल के जून महीने में ही 6 लाख बिक्री का जादूई आंकड़ा पार कर लिया था। ह्यूंदै क्रेटा ने तब सबको हैरान कर दिया था, जब इस साल मई महीने में इसने Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) और Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम कर लिया था। ह्यूंदै क्रेटा 16.8 से लेकर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक था, जब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बादशाहत को चुनौती मिली थी। ऐसे में आज हम आपको Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इसका कौन सा मॉडल सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर...
वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - E 1,016,000
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - EX 1,112,500
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - S 1,235,500
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - SX Executive Trim(P) 1,334,200
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - SX 1,413,000
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड IVT CRETA - SX IVT 1,561,000
1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6-स्पीड IVT CRETA - SX(O) IVT 1,682,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल 7-स्पीड DCT CRETA - SX Turbo 1,683,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल 7-स्पीड DCT CRETA - SX DT Turbo 1,683,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल 7-स्पीड DCT CRETA - SX(O) DT Turbo 1,787,000
1.4 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल7-स्पीड DCT CRETA - SX(O) Turbo 1,787,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL E 1,063,100
1.5 l U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL EX 1,203,500
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL S 1,331,500
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - SX Executive Trim(D) 1,430,200
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL SX 1,509,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड मैनुअल CRETA - DSL SX(O) 1,637,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक CRETA - DSL SX AT 1,657,000
1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक CRETA - DSL SX(O) AT 1,778,000
यहां जानकारी के लिए बता दें कि हर वैरिएंट्स के फीचर्स में बदलाव होते हैं। सबसे शुरुआती कीमत वाला मॉडल बैस वैरिएंट होता है, जिसमें सबसे कम फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सबसे ज्यादा कीमत वाला मॉडल टॉप-एंड वैरिएंट होता है, जिसमें सबसे ज्यादा फीचर्स होते हैं। ऐसे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर हर वैरिएंट्स में दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लॉन्च से पहले 5 खास बातों में Kia की अपकमिंग MPV के बारे में सबकुछ जानें, Ertiga से मुकाबला November 18, 2021 at 12:53AM

नई दिल्ली।Kia New Car Kia Carens Launch Price Features: भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और किआ कार्निवल (Kia Carnival) जैसी धांसू एसयूवी और लग्जरी एमपीवी (SUV And Luxury MPV) कारों से जलवा बिखेर रही किआ मोटर्स (Kia Motors) जल्द ही नई कार लॉन्च करने वाली (Kia New car In India) है। किआ की अपकमिंग कार एमपीवी सेगमेंट की होगी और वह बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) के साथ ही महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी धांसू एमपीवी से होगा। ये भी पढ़ें- किआ की अपकमिंग एमपीवी से आगामी 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा। किआ की नई एमपीवी 6 या 7 सीटर ऑप्शन के साथ आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Kia Carens नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है। पहले चर्चा थी कि इसे Kia KY नाम से लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आपको लॉन्च से पहले किआ की अपकमिंग एमपीवी के बारे में 5 खास बातें बताते हैं, जिससे आपको किआ की अगली कार के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-
  1. -किआ कैरेन्स के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान लीक इमेज के मुताबिक यह किआ की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी से बड़ी होगी। ऐसे में निश्चित रूप से यह तीन कतारों वाली एमपीवी होगी, जिसे 6 या सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
  2. -किआ की अपकमिंग एमपीवी को कंपनी के सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, नई एलईडडी फॉग लैंप और चौड़े एयरडैम्स के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज और एलईडी टेललैंप के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में यह देखने में तो काफी लेटेस्ट डिजाइन वाली लग रही है।
  3. - किआ की भारत में चौथी कार में फीचर्स की भरमार देखने को मिल सकती है, जिनमें इलेक्ट्रोनिक सीट कंट्रोल बटन, अलग-अलग एसी कंट्रोल, बड़ा सा सनरूफ और कई खास एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स दिखेंगे, जो लोगों को बेहद पसंद आ सकते हैं।
  4. - अपकमिंग किआ कैरेन्स में एप्पल कार प्ले और एंड्ऱॉइड ऑटो सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, UVO कनेक्टेड कार फीचर, एंबिएंट लाइटिंग समेत कई अडवांस खूबियां देखने को मिल सकती है। कहां तो ये भी जा रहा है कि इसमें ऑटोनोमस फीचर्स भी होंगे।
  5. किआ की अपकमिंग एमपीवी के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 2.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि क्रमश: 159bhp और 115bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-

एक और धांसू सिडैन Skoda Slavia से उठा पर्दा, शानदार लुक और फीचर्स से होंडा सिटी को देगी टक्कर November 17, 2021 at 11:29PM

नई दिल्ली/नोएडा।Mid Size Premium Sedan Skoda Slavia Unveiled: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी मिड साइज प्रीमियम सिडैन (Mid Size Premiun Sedan) स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) से पर्दा उठा दिया है और आज 18 नवंबर को इंडिया में इसकी ग्लोबल डेब्यू (Skoda Slavia Global Debut) हुई। लंबे समय से स्लाविया के लुक, डिजाइन और फीचर्स पर कयास लग गए हैं और इस धांसू सिडैन की सारी खूबियां सामने आ गई हैं। चलिए, आपको बताते हैं पॉपुलर सिडैन स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) को रिप्लेस करने आ रही स्कोडा स्लाविया देखने में कैसी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स () दिए गए हैं? ये भी पढ़ें- बुकिंग शुरू, जल्द होगा कीमत का खुलासाSkoda Slavia की कीमत का खुलासा अब तक नहीं किया गया है, लेकिन इसकी देशभर में बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में भारत में आने वाले समय में लॉन्च करेगी और इसकी साल 2022 की पहली तिमाही में बुकिंग शुरू हो जाएगी। ज्यादातर संभावना है कि स्लाविया की कीमत से अगले महीने या साल 2022 की शुरुआत में पर्दा उठा दिया जाएगा। स्कोडा स्लाविया को कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और धांसू फीचर्सस्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) के लुक की बात करें तो यह ऑक्टाविया से काफी इंस्पायर्ड दिखती है, जिसमें शार्प लाइन्स हैं। कुल मिलाकर यह देखने में काफी आकर्षक है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर एसी वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट, टिकट होल्डर, एबीएस, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और संभावित कीमत Skoda Slavia के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 115hp से लेकर 150hp तक की पावर और 250Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। स्कोडा स्लाविया को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। भारत में इस कार को 12 लाख रुपये की शुरुआती प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला मिड साइज सिडैन सेगमेंट में होडा सिटी (Honda City), ह्यूंदै वरना ( Hyundai Verna), मारुति सिआज (Maruti Ciaz), मारुति सुजुकी एसएक्स4 (Maruti Suzuki SX4), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) जैसी कारों से होगा। ये भी पढ़ें-

22 kmpl का धांसू माइलेज देती हैं ये 7-सीटर कारें, कीमत 6 लाख रुपये से भी कम November 17, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो सबसे सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी () कम है। इन कारों में (डैटसन गो प्लस) और शामिल हैं। ये दोनों एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) गाड़ियां हैं, जिनमें शानदार माइलेज () मिलता है। आज हम आपको देश की इन दो सबसे सस्ती 7 सीटर कारों () के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इनके परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Go Plus यह 7 सीटर कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जो 6.99 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में यह कार 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में आती है। इसका 0.8-लीटर इंजन 54 PS का पावर और 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 68 PS का पावर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Datsun Go Plus की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। इसमें 2450 मिलीमीटर का व्हीलबेस और 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Renault Triber Renault Triber भारतीय बाजार में RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 वैरिएंट्स में आती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम 5.54 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट 8.02 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 18 से 20 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 72 PS का मैक्सिमम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसमें 2636 मिलीमीटर का व्हीलबेस और 182 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

Audi A4 Facelift Review: परफॉर्मेंस और कंफर्ट के बीच रखेगी खुश November 17, 2021 at 09:41PM

नई दिल्ली, अंकित दुबे। साल 2020 जैसा कि आप जानते हैं एक मुश्किल साल था, लेकिन फिर भी Audi ने गाड़ियों के लॉन्च की भरमार करते हुए Audi Q8, RSQ8, RS7 स्पोर्टबैक, A8L और Q2 भारत में लॉन्च की। इसके बाद नए साल 2021 की शुरुआत हुई और इस साल का जश्न भी ऑडी ने अपनी A4 फेसलिफ्ट को उतारते हुए मनाया है। खैर, अब उसके बाद कंपनी ने e-tron के 5 मॉडल्स और हाल ही में नई मेड इन इंडिया Q5 भी उतार रही है। Q5 का रिव्यू हम बाद में करेंगे लेकिन उससे पहले हम आपके लिए Audi A4 फेसलिफ्ट का रिव्यू करने जा रहे हैं। लुक्स और डिजाइनडिजाइन से शुरुआत करें तो A4 फेसलिफ्ट दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। फ्रंट एंड पूरी तरह बदल दिया है और इसमें नए डिजाइन वाले बंपर मिलते हैं। सिग्नेचर सिंगल-फ्रेम ग्रिल मिलती है, जो कि पहले से चौड़ी भी है और ये आक्रामक लुक भी देती है। LED हेडलाइट्स भी पूरी तरह नई है और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स नए पैटर्न के साथ आती है, इसे अगर पुराने मॉडल से तुलना करें तो काफी खूबसूरत नजर आती है। पर, एक चीज और जिसे शायद कई लोग नजरअंदाज कर दें, वो है इसके बॉनट पर मिलने वाला थोड़ा सा गैप, जो कि फ्रंट से लेकर साइड तक है। हो सकता है ये A4 की डिजाइन लैन्ग्वैज का हिस्सा हो। साइड से भी दिखने में काफी क्लीन और थोड़ी स्पोर्टी नजर आती है। 17-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, लेकिन कंपनी इन्हें थोड़ा सिंपल ना रख कर स्पोर्टी लुक दे सकती थी। रियर सेक्शन में आते हैं तो यहां भी फिर से डिजाइन की गई LED टेललाइट्स, एक नया बंपर और लाइट्स को ज्वाइन करता हुआ क्रोम स्ट्रिप दिया है। कुल मिलाकर यह रियर से दिखने में काफी बेहतरीन लग रही है और इसका स्पोर्टी डिजाइन डुअल एग्जॉस्ट के साथ पूरी तरह बना हुआ है। इंटीरियरAudi A4 फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बड़े अपडेट्स मिलते हैं। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल काफी फैमिलियर लगता है और इसमें दिया गया AC वेंट्स का डिजाइन जबरदस्त है। साथ ही यह फ्लैट गियर सिलेक्टर मुझे काफी दिलचस्प और स्पोर्टी भी नजर आ रहा है। सबसे बड़ा बदलाव Audi A4 के इंटीरयर में, जो कि इसमें एक पार्टी पीस भी हो और वो है इसमें दिया गया 10.1 इंच का हाई रोश्योल्यूशन टचस्क्रीन जो कि फ्लैट बेजेल्स के साथ आता है। इसी में ही कंपनी ने Audi का नया MMI सिस्टम भी दिया है। अच्छा हुआ कंपनी ने इसमें ट्विन-टचस्क्रीन सेटअप नहीं दिया जो कि हाल ही की ऑडी कार्स में हम देख रहे हैं। A4 में इन्फोटेनमेंट के लिए सिंगल पैनल ही मिलता है। वहीं, HVAC और दूसरे सिस्टम्स के लिए बटन्स और डायल दिए गए है। इस टचस्क्रीन को एक्सेस करने के लिए रोटरी कंट्रोलर डायल कंपनी ने हटा दिया है और टचस्क्रीन और फिजिकल बटन्स इस्तेमाल करने में आसान हैं। पर हां, टच करने पर आपको ध्वनिक फील मिलता है। कुल मिलाकर फिट एंड फिनिश आपको पूरी तरह वैसा ही लग्जरी एहसास देती है, जैसा आप इस सेगमेंट में उम्मीद करते हैं। A4 फेसलिफ्ट में स्पेस अभी भी वैसा ही है जैसा कि आपको प्रि-फेसलिफ्ट वर्जन में मिलता था। सबसे पहले सीटों की बात करें तो यह काफी बेहतरीन लग रही हैं, आरामदायक मिलती है, पर कंपनी इन्हें थोड़ा और आरामदायक बना सकती थी। कंपनी इसमें रिक्लाइन्ड बैकरेस्ट थोड़ा और बढ़ा सकती थी। वहीं, लेगरूम पर्याप्त मिलता है और हेडरूम में लंबे व्यक्ति को थोड़ी परेशानी हो सकती है। तीन लोग भी पीछे आसानी से बैठ सकते हैं क्योंकि ट्रांसमिशन टनल थोड़ा चौड़ा है तो बीच में बैठे व्यक्ति के पैर आसानी से आ सकते हैं। कुल मिलाकर कार के इंटीरियर में चाहें आप फ्रंट सीटों पर आएं या फिर रियर सीटों पर आपको एकदम प्रीमियम और क्लासी फील मिलता है। कलर स्कीम भी कंपनी ने एक दम बेहतर दिया है। अब बात करते हैं इसके लग्जरी फीचर्स की तो भले ही इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ी जैसे Volvo S60 में आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हों, लेकिन A4 के टेक्नोलॉजी पैक वेरिएंट में आपको 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो पार्क असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग मिलता है। वहीं, सेफ्टी के तौर पर इसमें 8-8 एयरबैग्स, ABS और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंजन और परफॉर्मेंसनई Audi A4 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 187 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ आता है। नई A4 में अब डीजल इंजन नहीं दिया जा रहा और इस गाड़ी में क्या किसी भी नई ऑडी में आपको डीजल इंजन नहीं मिलेगा। इस कार को चलाने के लिए ऑडी ड्राइव सिलेक्ट बटन्स के जरिए 5 टाइप का सेटअप मिल जाता है। यानी आफ इसे एफिशियंसी, कंफर्ट, डायनामिक, ऑटो और इंडीविजुअल ड्राइव मोड्स के जरिए चला सकते हैं। इंजन और स्टीयरिंग का फील इन्हीं ड्राइव मोड्स पर निर्भर करता है क्योंकि हर मोड की कहानी अलग है। मिड-रेंज में वाकई इसका टॉर्क देखने को मिलता है और सब बताऊं तो ये गाड़ी रिफाइन्ड होने के साथ ही स्पोर्टी भी है। इसे हर वक्त चलाते समय आप खुश रहेंगे। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.3 सेकंड्स का वक्त लगता है जैसा कि ऑडी क्लैम करती है। इंजन काफी आकर्षक लगता है क्योंकि इसमें मिलने वाला 7-स्पीड गियरबॉक्स काफी ज्यादा स्मूथ शिफ्ट्स के साथ आता है। हालांकि, स्टीयरिंग का इनपुट इतना बढ़िया नहीं मिलता जितना आपको BMW की 3 सीरीज में मिलता है। जी हां, कॉर्नरिंग के दौरान भी आपको उतनी ज्यादा मजेदार नहीं लगेगी जितनी BMW 3 सीरीज लगती है। राइड क्वालिटी की बात करें तो ये भी थोड़ी कठोर लगती है। गाड़ी आपको आरामदायक अवस्था में तब तक रखेगी जब तक आप तेज स्पीड से इसे ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर नहीं दौडाते। हमारा फैसलाऑडी A4 फेसलिफ्ट एक आरामदायक और स्पेशियस सेडान है जिसमें 4 लोगों के लिए पर्याप्त रूम मिल जाता है। अपहोलस्ट्री बढ़िया लगती है और प्रीमियम फील कराती हैं। रियर सीटों पर भी उन लोगों के लिए बढ़िया हेडरूम और नी रूम मिल जाता है जो रियर सीटों पर ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना पसंद करते हैं। भले ही नई Audi A4 दिखने और फीचर्स के मामले में उतनी बेहतर ना लगे जितनी Volvo S60 लगती है, लेकिन ये परफॉर्मेंस और कंफर्ट के बीच आपको काफी खुश रखेगी। दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में ये गाड़ी आती है जिनकी शुरुआती कीमत 43.19 लाख रुपये है जो कि 47.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।