नई दिल्लीमहिंद्रा 5 फरवरी से शुरू होने वाले Auto Expo 2020 में इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल Atom पेश करेगा। यह अपनी तरह की पहली इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल है। के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, जबकि इस बार ऑटो एक्सपो में इसे प्रॉडक्शन रेडी (बाजार में उतारा जाने वाला मॉडल) फॉर्म में प्रदर्शित किया जाएगा। हाल में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था। अब इस क्वॉड्रिसाइकल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। का टेस्टिंग मॉडल चेन्नै में देखा गया है। यह एक टिपिकल क्वॉड्रिसाइकल की तरह दिख रही है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि दो साल पहले पेश किए गए कॉन्सेप्ट की तरह एटम के प्रॉडक्शन मॉडल में भी इसके बॉक्सी स्ट्रक्चर को बराकरार रखा गया है। महिंद्रा एटम के रियर-माउंटेड स्वैपेबल बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जो डाउनटाइम को काफी कम कर देगा। पावर एटम में 48kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो करीब 20 hp पावर जेनरेट करेगा। इसकी टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल का प्रॉडक्शन महिंद्रा के बेंगलुरु स्थित प्लांट में होगा। कंपनी अपनी E2O और E2O+ जैसी कारों की मैन्युफैक्चरिंग भी यहीं करती थी। कब होगी लॉन्च?महिंद्रा एटम को ऑटो एक्सपो में सिर्फ पेश किया जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान होने की उम्मीद है। लॉन्चिंग के बाद एटम देश की दूसरी क्वॉड्रिसाइकल होगी, जबकि पहली बजाज क्यूट है। क्यूट अभी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। हालांकि, बजाज इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रहा है, जिसे कुछ दिनों पहले QCAR EV नाम से टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मॉडर्न सॉलूशनमहिंद्रा अपनी इस क्वॉड्रिसाइकल को शहरी इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए मॉडर्न सॉलूशन के रूप में पेश करने की योजना बना रहा है। इसकी साइज को देखते हुए माना जा रहा है कि एटम में 3-4 पैसेंजर्स के बैठने की जगह होगी। इस क्वॉड्रिसाइकल के बारे में और ज्यादा डीटेल 5 फरवरी को ऑटो एक्सपो में सामने आएंगे। पढ़ें- ऑटो एक्सपो में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी एटम क्वॉड्रिसाइकल के अलावा ऑटो एक्सपो में महिंद्रा कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रदर्शित करेगा। इनमें केयूवी100 और एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक एक्सयूवी500 का कॉन्सेप्ट भी पेश करने वाली है। इनके अलावा महिंद्रा कई और कारें व कॉन्सेप्ट कारें इस मोटर शो में शोकेस करेगा। (इमेज सोर्स @ Lemon Green Studios यूट्यूब) पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, February 2, 2020
नई क्रेटा, टूसॉन... ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की 13 कारें February 02, 2020 at 02:21AM
नई दिल्लीनई Creta और Hyundai Tucson फेसलिफ्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी में इन दोनों कारों से पर्दा उठाएगी। 6 फरवरी, जबकि 5 फरवरी को पेश की जाएगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे में कारों की बड़ी रेंज और फ्यूचर टेक्नॉलजी का प्रदर्शन करेगी, जिनमें ये दोनों एसयूवी शामिल हैं। ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै की थीम 'फ्रीडम इन फ्यूचर मोबिलिटी' है। इस थीम के तहत कंपनी 13 शानदार कारें, भविष्य के लिए तैयार टेक्नॉलजी और कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगी। नई क्रेटा और अपडेटेड टूसॉन के अलावा कंपनी की योजना इस मोटर शो में कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करने की है। एचएमआईएल के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा, 'ह्यूंदै उपभोक्ता केंद्रित संगठन के रूप में टेक्नॉलजी की ताकत दिखाएगी। साथ ही भारतीय बाजार के लिए अपकमिंग ट्रेंडसेटर एसयूवी से भी पर्दा उठाएगी।' नए फीचर्स के साथ आ रही नई क्रेटा ह्यूंदै ने हाल में नई क्रेटा का डिजाइन स्केज रिलीज किया है। स्केच से साफ हुआ है कि सेकंड जेनरेशन क्रेटा नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। यह नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। ह्यूंदै इंडिया ने जो डिजाइन स्केच रिलीज किए हैं, वह नई ह्यूंदै ix25 मॉडल से मिलता-जुलता है। बता दें क्रेटा को चीन में iX25 नाम से बेचा जाता है और नई ह्यूंदै ix25 साल 2019 से ही चाइनीज मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पढ़ें: प्रीमियम और अग्रेसिव होगा लुक नई क्रेटा के फ्रंट में ह्यूंदै की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल और नए स्प्लिट हेडलैम्प दिए गए हैं। एसयूवी का टेल-गेट कहीं ज्यादा बेहतर और बोल्ड है। कुल मिलाकर इसका लुक पहले से प्रीमियम और काफी अग्रेसिव है। ह्यूंदै ने इंटीरियर का स्केच जारी नहीं किया है, लेकिन लीक तस्वीरों से साफ हुआ है नई क्रेटा का कैबिन चीन में बिकने वाले मॉडल से मिलता-जुलता होगा। इसमें 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं)पढ़ें:
किआ ला रहा नई SUV, जानें क्या होगा खास February 02, 2020 at 01:06AM
नई दिल्लीSeltos की सफलता के बाद भारतीय बाजार में अब सब-कॉम्पैक्ट लाने की तैयारी में है। Kia नाम से आने वाली 4-मीटर से छोटी यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। इसका वर्ल्ड डेब्यू में होगा। किआ ने इसका नया टीजर जारी किया है। टीजर तस्वीर में सी-पिलर ब्लेड और फ्लश डोर हैंडल के साथ एसयूवी का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है। कंपनी का दावा है कि सॉनेट एसयूवी मॉडर्न डायनैमिक और बोल्ड डिजाइन में आएगी। फ्रंट में हनीकॉम्ब इंसर्ट्स के साथ किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलेगी। एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ शार्प हेडलैम्प्स और मैट सिल्वर फिनिश व इंटीग्रेटेड फॉग लैम्प के साथ बंपर होंगे, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। सॉनेट की बॉडी के चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग और डायमंड कट अलॉय वील्ज मिलेंगे। स्लोपिंग रूफ, पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललैम्प डिजाइन, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, वाइड रियर ग्लासहाउस और ब्लैक इंसर्ट्स व मैट सिल्वर बिट्स के साथ दिया गया बंपर इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाएंगे। पावर के इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाएंगे। इसका मतलब यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन इंजन के साथ गियरबॉक्स के 4 ऑप्शन- 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड डीटीसी ऑटोमैटिक और सीवीटी ऑटोमैटिक होंगे। पढ़ें- लॉन्चिंग किआ सॉनेट को में सिर्फ पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी छमाही में होगी। सेल्टॉस की तरह इसमें भी कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, जिनमें कनेक्टेड कार फीचर UVO connect समेत अन्य होंगे। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)