नई दिल्लीभारतीय बाजार में (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में एक और नई एसयूवी आने वाली है, जिसे जापान की कंपनी Nissan ला रही है। निसान ने अपनी इस एसयूवी का एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें एलईडी टेललाइट दिख रही है। यह नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी , , टाटा नेक्सॉन और किआ की आने वाली सॉनेट एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। निसान की इस नई एसयूवी का कोडनाम है और अभी इसका ऑफिशल नाम सामने नहीं आया है। कंपनी का कहना है कि यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' की फिलॉसफी पर बनाई गई है। इससे संभव है कि इस एसयूवी को दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। नई टीजर तस्वीर में एसयूवी में मिलने वाली एलईडी गाइड लाइट्स के साथ रैपअराउंड टेललैम्प दिख रही है। इसके अंदर हनीकॉम्ब पैटर्न दिए गए हैं। पहली टीजर तस्वीर में एसयूवी की प्रोफाइलवहीं, पहली टीजर तस्वीर में निसान ने इस एसयूवी की प्रोफाइल की झलक दिखाई थी। पहली तस्वीर से साफ हुआ है कि इसकी डिजाइन और स्टाइलिंग निसान किक्स से ली गई है। किक्स की तरह इसमें भी सिल्वर रूफ रेल्स के साथ फ्लोटिंग-स्टाइल रूफ, चौड़े सी-पिलर के साथ पीछे की तरफ ट्राइंग्युलर क्वार्टर ग्लास और रियर स्पॉइलर देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नई एसयूवी में विंडो लाइन के साथ क्रोम स्ट्रिप, बोल्ड लुक देने वाले वील आर्च और साइड बॉडी क्लैडिंग होगी। ट्राइबर वाला प्लैटफॉर्म निसान ने नई एसयूवी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे रेनॉ ट्राइबर की तरह मॉडिफाइड CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि उसकी नई एसयूवी फीचर-रिच (कई फीचर्स से लैस) प्रीमियम प्रॉडक्ट होगी। इसमें निसान इंटेलिजेंट मोबिलिटी विजन के तहत लेटेस्ट टेक्नॉलजी मिलेगी। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? निसान की इस नई एसयूवी में 1.0-लीटर टबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन रेनॉ से लिया जाएगा, जिसे हाल में हुए ऑटो एक्सपो में रेनॉ ने पेश किया गया है। यही इंजन रेनॉ ट्राइबर में भी दिए जाने की उम्मीद है। निसान अपनी यह नई एसयूवी सितंबर के आसपास लॉन्च करने वाला है। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, February 12, 2020
Zoomcar offers discount on bookings till Feb 15 February 12, 2020 at 02:12AM
Zoomcar is giving 100% discount (flat 50% off on initial booking amount and 50% cashback in the form of Zoom credits) on all self-drive bookings made between February 13-15, 2020 for a travel period between February 21 and August 10, 2020 as part of ‘Self Drive Spectacle’ Sale, the company announced on Wednesday.
बजाज पल्सर में नया इंजन, बढ़ गई कीमत February 12, 2020 at 01:11AM
नई दिल्लीBajaj Auto ने बुधवार को अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 150 का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Pulsar 150 दो वेरियंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 94,956 रुपये और ट्विन डिस्क वेरियंट की 98,835 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 8,998 रुपये ज्यादा है। बजाज ऑटो के प्रेजिडेंट (मोटरसाइकल) सारंग कणाडे ने कहा, 'इन मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ प्रॉडक्ट्स को नए एमिशन नॉर्म्स (बीएस6) के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है।' पावर 150 में 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। बीएस6 वेरियंट में यह इंजन 13.8 bhp का पावर और 13.25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन टॉर्क थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में 13.4 Nm टॉर्क मिलता है। पढ़ें: अभी बीएस6 में नहीं आई सस्ती पल्सर 150 बजाज पल्सर 150 तीन वेरियंट में आती है। इन दोनों वेरियंट के अलावा इस बाइक का सबसे सस्ता वेरियंट पल्सर 150 नियॉन है। बजाज ऑटो ने अभी नियॉन वेरियंट के बीएस6 मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की है। (कुछ इनपुट जोड़े गए हैं)पढ़ें:
इंतजार खत्म, जानें कब आ रही नई ह्यूंदै क्रेटा February 12, 2020 at 12:02AM
नई दिल्लीHyundai ने 6 फरवरी को Auto Expo 2020 में न्यू-जेनरेशन से पर्दा उठाया था। अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है। 17 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका लुक काफी अलग है। साथ ही एसयूवी का इंटीरियर भी नया होगा। में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेंगे। नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा के इंटीरियर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन बाहर से दिखी झलक से साफ हुआ है कि भारत में आने वाली नई क्रेटा का इंटीरियर चाइनीज मॉडल (ह्यूंदै iX25) से अलग होगा। नई क्रेटा में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसी खूबियां होंगी। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा की लंबाई 30mm ज्यादा है, जिससे इसमें पहले से बेहतर कैबिन स्पेस मिलेगा। इंजनन्यू-जेनरेशन क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाले इंजन मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे। पढ़ें: कीमत सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी होगा। क्रेटा का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल काफी पॉप्युलर रहा। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में ज्यादातर समय क्रेटा नंबर-1 पर रही। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्टाइलिंग और लेटेस्ट फीचर्स से लैस सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को भी ऐसी सफलता मिलेगी। पढ़ें:
Nissan teases compact B-SUV, set to rival Brezza and Venue on launch February 11, 2020 at 09:46PM
Nissan India on Wednesday revealed the second teaser of its first compact B-SUV for the Indian market scheduled to be introduced in the first half of 2020-21. The Japanese-engineered compact SUV will join Nissan's global models such as the Patrol, Pathfinder, Armada, X-Trail, Juke, Qashqai and Kicks.
Subscribe to:
Posts (Atom)