नई दिल्ली।Hero And Bajaj New Bike Launch In 2022: नए साल में टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए अलग-अलग सेगमेंट में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल लॉन्च होने वाली है। खासकर युवाओं के लिए स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक आ रही है। नए साल में हीरो मोटोकॉर्प के साथ ही बजाज ऑटो भी अलग-अलग सेगमेंट में कई नई बाइक लॉन्च करने की कोशिश में है और इनमें Hero Xtreme 200S और Hero XPulse 200 के बेहतर मॉडल के साथ ही बजाज ऑटो की Pulsar और Avenger सीरीज की बेहतर और लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक्स होंगी। चलिए, आपको हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की अपकमिंग बाइक्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प की अपकमिंग बाइकदुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस साल अपनी एडवेंचर बाइक एक्सपल्स का अपग्रेडेड मॉडल हीरो एक्सपल्स 200 4वी रैली (Hero XPulse 200 4V Rally) एडिशन लॉन्च कर सकती है, जो कि ऑफ-रोडिंग करने वालों के लिए जबरदस्त होगी। इस बाइक को मई 2022 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। फैक्ट्री फिटेड रैली किट के साथ इस बाइक को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इंडियन मार्केट में बेहतर स्पोर्टी लुक और पावर के साथ हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी (Hero Xtreme 200S 4V) भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी संभावित कीमत 1.3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। हीरो एक्स्ट्रीम 200 एस के अपग्रेडेड मॉडल को साल की पहली छपाही में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- अपकमिंग बजाज मोटरसाइकलभारत में इस साल बजाज ऑटो कई शानदार मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है, जिनमें पल्सर और अवेंजर सीरीज बाइक्स होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बजाज पल्सर 150, पल्सर 180 (Updated Pulsar 150 And Pulsar 180) के अपग्रेडेड मॉडल के साथ ही पल्सर एनएस 250 (Pulsar NS250) और अवेंजर 250 (Avenger 250) जैसी नई बाइक लॉन्च कर सकती है, जो देखने में तो शानदार होंगी ही, साथ ही इनमें काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स होंगे। जहां स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स वाली पल्सर सीरीज बाइक्स लोगों को बेहद प्यारी है, वहीं क्रूजर सेगमेंट में अवेंजर सीरीज बाइक्स भी लोग खूब खरीदते हैं। आने वाले समय में इनकी और भी डिटेल्स सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, January 5, 2022
बस एक लाख रुपये देकर घर लाएं बेस्ट सेलिंग कार Maruti WagonR, फिर हर महीने इतनी किस्त January 05, 2022 at 06:39PM
नई दिल्ली।Maruti WagonR Car Loan EMI Down Payment Details: मारुति सुजुकी की बजट हैचबैक कार मारुति वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है और दिसंबर 2021 में भी इसकी बंपर बिक्री हुई है और इसने मारुति ऑल्टो, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा समेत अन्य सेगमेंट की कारों को पछाड़ दिया है। आप अगर नए साल में मारुति वैगनआर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन एकमुश्त पैसे देने की बजाय आप इसे कार लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति वैगनआर का सबसे सस्ता मॉडल Maruti WagonR LXI और टॉप सेलिंग वेरिएंट Maruti WagonR VXI खरीद सकते हैं और फिर 5 साल के लिए हर महीने आसान किस्त दे सकते हैं। देखें मारुति वैगनआर फाइनैंस और ईएमआई डिटेल्स। ये भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज वाली फैमिली कारमारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक मारुति वैगनआर लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। वैगनआर को LXi, VXi और ZXi जैसे 3 ट्रिम लेवल के 14 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक है। मारुति वैगनआर में 1197 cc का इंजन लगा है, जो कि 81.8 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध इस कार के फॉसिल फ्यूल वेरिएंट की माइलेज 21.79 kmpl तक की और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 32.52 km/kg तक की है। यह हैचबैक कार अच्छे लुक के साथ ही स्पैसियस भी है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी वैगनआर एलएक्सआई वेरिएंट कार लोन डाउमपेमेंट ईएमआईमारुति वैगनआर एलएक्सआई (Maruti WagonR LXI) सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इस कार को फाइनैंस कराना चाहते है तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और ईएमआई लोन अमाउंट) कर घर ला सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 4,42,789 रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 9,364 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। वैगनआर के इस मॉडल पर आपको एक लाख 20 हजार रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी वैगनआरवीएक्सआई वेरिएंट कार लोन डाउमपेमेंट ईएमआईमारुति वैगनआर वीएक्सआई (Maruti WagonR VXI) टॉप सेलिंग मॉडल है, जिसकी कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर आप इस कार को फाइनैंस कराते है तो महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और ईएमआई लोन अमाउंट) कर आप इसे घर ला सकते हैं। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 4,77,508 रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 10,099 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। वैगनआर के इस मॉडल पर आपको एक लाख 29 हजार रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा। Disclaimer- मारुति वैगनआर के इन दोनों वेरिएंट्स में से कोई एक खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-
महंगी होने के बाद Skoda Kushaq का कौन सा वैरिएंट है आपके लिए किफायती, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट January 05, 2022 at 10:05AM
नई दिल्ली। अगर आप (स्कोडा कुशक) को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। स्कोडा ने अपनी नई एसयूवी की कीमतों को 29,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। बता दें कि पिछले साल जून महीने में भारत में लॉन्च हुई थी। तब कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। आज हम आपको 'स्कोडा कुशक' के सभी वरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की तरफ से पहले ही बता दिया गया था कि कंपनी नए साल पर अपनी कार की कीमतों को महंगा करेगी। कंपनी ने कहा था कि वो जनवरी महीने में अपनी लाइनअप की कीमतों को 3 फीसदी तक महंगा करेगी। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में आने वाली लागत बढ़ गई है, जिसके कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है। Skoda Kushaq भारतीय बाजार में दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। Skoda Kushaq का भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Renault Duster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।
Skoda Kushaq के वैरिएंट्स | नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें | पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें | कितनी बढ़ी कीमतें |
स्कोडा कुशक Active 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 10.99 लाख रुपये | 10.79 लाख रुपये | 20,000 रुपये |
स्कोडा कुशक Ambition 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 12.79 लाख रुपये | 12.79 लाख रुपये | कोई बदलाव नहीं |
स्कोडा कुशक Ambition 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 14.19 लाख रुपये | 14.19 लाख रुपये | कोई बदलाव नहीं |
स्कोडा कुशक Style 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 14.89 लाख रुपये | 14.60 लाख रुपये | 29,000 रुपये |
स्कोडा कुशक Style 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 16.09 लाख रुपये | 15.80 लाख रुपये | 29,000 रुपये |
स्कोडा कुशक Style 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन 6 Airbags | 16.49 लाख रुपये | 16.20 लाख रुपये | 29,000 रुपये |
स्कोडा कुशक Style 1.5 TSI MT | 16.49 लाख रुपये | 16.20 लाख रुपये | 29,000 रुपये |
स्कोडा कुशक Style 1.5 TSI DSG | 17.79 लाख रुपये | 17.60 लाख रुपये | 19,000 रुपये |
स्कोडा कुशक Style 1.5 TSI DSG 6 Airbags | 18.19 लाख रुपये | 18.00 लाख रुपये | 19,000 रुपये |
बुरी खबर! Volkswagen Taigun को खरीदने का सपना हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 05, 2022 at 04:05AM
नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी नई () मिड साइज-एसयूवी को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों को 45,700 रुपये तक बढ़ाया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी ऑल न्यू Volkswagen Taigun को सितंबर 2021 को लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये रखी थी। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Volkswagen Taigun: परफॉर्मेंस
Volkswagen Taigun: डायमेंशन इसकी लंबाई 4221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। Volkswagen Taigun: फ्यूल क्षमता इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
Volkswagen Taigun के वैरिएंट्स | नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें | पुरानी कीमतें | कितनी बढ़ी कीमतें |
फॉक्सवैगन टाइगुन Comfortline 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 10.99 लाख रुपये | 10.54 लाख रुपये | 45,700 रुपये |
फॉक्सवैगन टाइगुन Highline 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 12.99 लाख रुपये | 12.84 लाख रुपये | 15,700 रुपये |
फॉक्सवैगन टाइगुन Highline 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 14.39 लाख रुपये | 14.14 लाख रुपये | 25,700 रुपये |
फॉक्सवैगन टाइगुन Topline 1.0 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 14.99 लाख रुपये | 14.61 लाख रुपये | 38,700 रुपये |
टाइगुन Topline 1.0 TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 16.39 लाख रुपये | 15.95 लाख रुपये | 44,700 रुपये |
टाइगुन GT 1.5 TSI मैनुअल ट्रांसमिशन | 15.39 लाख रुपये | 15.04 लाख रुपये | 35,700 रुपये |
टाइगुन GT Plus 1.5 TSI DSG | 17.99 लाख रुपये | 17.54 लाख रुपये | 45,700 रुपये |
Dynamic Line (1.0 लीटर TSI) | Performance Line (1.5 लीटर TSI EVO) | |
इंजन टाइप | 1.0 लीटर TSI | 1.5 लीटर TSI EVO के साथ ACT |
डिस्प्लेसमेंट | 999 | 1498 |
मैक्सिमम पावर | 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर | 5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर |
पीक टॉर्क | 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क | 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG |
बुरी खबर! महंगी हो गई Hyundai की गाड़ियां, इन सभी 8 कारों की बढ़ गई कीमतें January 05, 2022 at 03:07AM
नई दिल्ली। ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) ने साल के पहले महीने में ही अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने लाइनअप की कीमतों ()में बढ़ोतरी की है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने सबसे ज्यादा Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जहां यह गाड़ी पहले के मुकाबले 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि, कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग बढ़ा गई हैं। ह्यूंदै के बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल () की कीमतों में कंपनी ने 10,000 रुपये से लेकर 17,400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जबकि, इस दौरान Hyundai Grand i10 Nios (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 Nios) और Hyundai Aura पहले की तुलना में 7,300 रुपये तक महंगी हो गई हैं। साल के पहले महीने में ह्यूंदै की बेस्ट सेलर की कीमतें भी महंगी हो गई हैं। कंपनी ने अपनी की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। (N-Line भी शामिल) की कीमतें पहले के मुकाबले 6,800 तक महंगी हो गई हैं। ह्यूंदै ने अपनी (ह्यूंदै वैन्यू) की कीमत में 4100 रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि, इस दौरान (ह्यूंदै वर्ना) पहले के मुकाबले 4,000 रुपये महंगी हो गई है। बढ़ी कीमतों के बीच कंपनी ने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन गाड़ियों में Kona Electric (कोना इलेक्ट्रिक), Tucson, और Hyundai Elantra (ह्यूंदै एलेंट्रा) शामिल है।
बुरी खबर! साल के पहले महीने में Hyundai Venue हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 05, 2022 at 01:33AM
नई दिल्ली। ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी (ह्यूंदै वैन्यू) को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 7100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में इसकी कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने इसकी कीमतों को 7134 रुपये बढ़ाया था। यहां जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल जैसे दोनों इंजनों में आती है। आज हम आपको इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Venue: पेट्रोल
Hyundai Venue के पेट्रोल इंजन के वैरिएंट्स में 2,100 रुपये से लेकर 7,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Hyundai Venue: डीजल
Hyundai Venue के डीजल इंजन के वैरिएंट्स में 4,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। परफॉर्मेंस
Hyundai Venueके वैरिएंट्स | नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत | पुरानी कीमतें | कितनी बढ़ी कीमतें |
ह्यूंदै वैन्यू E | 6,99,200 रुपये | 6,99,200 रुपये | 7,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू S | 7,79,100 रुपये | 7,77,000 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू S+ | 8,66,800 रुपये | 8,64,700 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू S(O) iMT | 9,12,760 रुपये | 9,10,660 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू S(O) DCT | 10,03,300 रुपये | 10,01,200 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू SX MT | 10,09,100 रुपये | 10,07,000 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू SX iMT | 10,09,100 रुपये | 10,07,000 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू SX(O) iMT | 11,37,800 रुपये | 11,35,700 रुपये | 2,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू SX+ DCT | 11,70,300 रुपये | 11,68,200 रुपये | 2,100 रुपये |
Hyundai Venueके वैरिएंट्स | नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत | पुरानी कीमतें | कितनी बढ़ी कीमतें |
ह्यूंदै वैन्यू S (O) | 9,56,100 रुपये | 9,52,000 रुपये | 4,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू SX | 9,99,999 रुपये | 9,99,999 रुपये | कोई बढ़ोतरी नहीं हुई |
ह्यूंदै वैन्यू SX(O) Executive | 11,08,100 रुपये | 11,04,000 रुपये | 4,100 रुपये |
ह्यूंदै वैन्यू SX(O) | 11,71,600 रुपये | 11,67,500 रुपये | 4,100 रुपये |
ट्रिम | पावर | टार्क | ट्रांसमिशन |
1.2-लीटर Kappa Dual VTV (1,197cc) | 83 PS | 11.7 Nm | 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन |
1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual (998cc) | 120 PS | 17.5 Nm | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन |
1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT | 120 PS | 17.5 Nm | 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन |
1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual (1,396cc) | 90 PS | 22.4 Nm | 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन |
Subscribe to:
Posts (Atom)