नई दिल्ली। चूहे कितने परेशान करते हैं यह तो हम सभी जानते हैं। घर में घुस जाएं तो कीमती से कीमती समान को भी कुतर डालते हैं। यह कहने की तो जरूरत नहीं है कि कोई भी अपनी कार में चूहा नहीं चाहेगा। हालांकि, चूहों को छिपने के लिए अंधेरे और गर्म स्थान ही चाहिए होते हैं और इस तरह की जगहें इन्हें काफी पसंद भी होती हैं। बड़े शहर और कस्बों की सड़कों पर कई बार काफी कचरा देखने को मिल जाता है जिससे चूहे वहां जमा हो जाते हैं क्योंकि वो जगह गर्म होती है। हालांकि, सिर्फ इन्हीं जगहों पर नहीं, कुछ बहुत साफ-सुथरे हिस्से भी इस कहर का सामना करते हैं कि चूहे कारों के अंदर छिपकर और जरूरी बिजली के कंपोनेंट्स को या तार (how to protect car and bike from rats) को काट देते हैं। कार के इंटीरियर्स के अलावा चूहे अक्सर इंजन बे में भी घुस जाते हैं। इन जगहों पर आसानी से किसी का ध्यान भी नहीं जाता है। चूहे इंजन बे के कुछ जगहों जैसे बैटरी के पीछे, हेडलैम्प और रेडिएटर के बीच, मोटर कवर के नीचे, और फायरवॉल और इंजन ब्लॉक के बीच छिप जाते हैं। कारों के केबिन अच्छी तरह से इंसुलेटेड होने के बावजूद, चूहे एसी वेंट या फायरवॉल पर रबर ग्रोमेट्स या फर्श पर लगे पैडल के जरिए कार में घुस जाते हैं। चूहे कार को गंदा कर देते हैं जिससे कार में बदबू आने लग जाती है। इसके साथ ही वो आपकी कार के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जो बहुत महंगे होते हैं। चूहे कार में वायरिंग सिस्टम को काट सकते हैं और कारपेटिंग या इंटीरियर के सीट कवर को भी चबा सकते हैं, जिसे ठीक करना बहुत महंगा हो सकता है। इसके अलावा, अगर आपकी कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में गलती से चूहा मर जाता है तो बिना किसी प्रोफेशनल से सर्विस काराए आप बदबू से छुटाकारा नहीं पा सकते हैं। चूहे आमतौर पर तार, बेल्ट, बल्ब होल्डर, रबर इंसर्ट आदि को चबाते हैं। अगर कोई चूहा चाबी के केबल को चबाता है जो कार को उसके ईसीयू से जोड़ता है, तो आपको इसके रिपेयर में हजारों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं। ऐसे में हम लो इस तरह की परेशानी नहीं चाहते हैं। इन्हीं परेशानी से निपटने के लिए हम आपको कुछ सिंपल टिप्स दे रहे हैं जो आपकी कीमती कार को चूहे के आतंक से बचा सकती है। कार के अलावा चूहे बाइक के सीट के नीचे की जगह पर भी अपना अड्डा बना लेते हैं। ऐसे में चूहे आपकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा सकते है। इन सिंपल टिप्स को करें फॉलो: चूहों को भगाने का एक आसान घरेलू उपाय है नेफ़थलीन बॉल्स। नेफ़थलीन बॉल्स का एक पैक खरीद लें। चूहों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें अपनी कार के इंजन बे के साथ-साथ बूट एरिया में भी डाल दें। यही चीज आप अपनी बाइक या स्कूटर के साथ भी कर सकते हैं। आप नेफ़थलीन को बूटस्पेस (डिक्की या सीट के नीचे की जगह) में रख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने इंजन बे में अनडाइल्यूटेड फिनाइल भी छिड़क सकते हैं जो चूहों से निजात दिलाने में मदद करता है। आप यही काम अपने स्कूटर या बाइक के साथ भी कर सकते हैं, जहां टूल किट एरिया या बूट स्पेस में अनडाइल्यूटेड फिनाइल का छिड़काव से चूहों को दूर रख सकते हैं। एक और बढ़िया उपाय है और वो है कच्चा तंबाकू। अजीब लग रहा होगा सुनने में लेकिन यह सही है। हालांकि, इसके लिए आपको सबसे पहले, एक सर्विस सेंटर पर कार के इंजन बे को अच्छी तरह से साफ कराना होगा। फिर अच्छी मात्रा में सबसे खराब क्वालिटी वाला तंबाकू लें और इसे अपने इंजन बे में छिड़क दें। अपने पार्किंग लॉट को एकदम साफ रखें। वहां कचरा बिल्कुल भी न हो यह सुनिश्चित करें। चूहों को दूर रखने के लिए इसे हर दो सप्ताह में एक बार डिस्इंफ्केट जरूर करें।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, November 12, 2021
मारुति सुजुकी का बड़ा लॉन्च, आ रही नई Vitara Brezza SUV November 12, 2021 at 09:04PM
नई दिल्ली इंडो-जैपनीज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में मारुति सिलैरियो (Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च की थी। इस कार को 4.99 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। अब कंपनी अपने XL6 MPV, , , , और Ertiga MPV जैसे मॉडल्स को जेनेरेशन चेंज और मिड लाइफ अपडेट देन वाली है। Vitara Brezza का न्यू जेनेरेशन मॉडल कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) होगी। यह कार लंबे समय तक अपने सेगमेंट की बॉस रही है। इस कार के न्यू जेनेरेशन मॉडल का इंतजार कार बायर्स को लंबे समय से है। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हैचबैक सेगमेंट के 55 फीसदी हिस्से पर इस कंपनी का कब्जा है वहीं ओवरऑल पेसेंजर वीकल सेगमेंट में लगभग 50 फीसदी हिस्से पर मारुति सुजुकी का कब्जा है।
नए अवतार में वापस आ रही Mahindra XUV 500, क्रेटा को देगी टक्कर November 12, 2021 at 07:39PM
नई दिल्ली Mahindra & Mahindra ने कुछ वक्त पहले अपनी लेटेस्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 () लॉन्च की थी। लॉन्च के कुछ वक्त बाद कार का आउटगोइंग मॉडल महिंद्रा एक्सयूवी 500 () डिस्कंटीन्यू कर दिया था। कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया। अब इस कार के बारे में नई खबर सामने आ रही है। आने वाले समय में कंपनी इस कार को नए अवतार में बाजार में फिर से लॉन्च करेगी। क्रेटा को टक्कर देने आएगी महिंद्रा एक्सयूवी 500 कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 500 को कंपनी इंडियन मार्केट में फिर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह कार एक चैलेंजर के रूप में , and जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार XUV300 और XUV700 के बीच प्लेस की जाएगी। एक्सयूवी 700 के बाद बंद हुआ प्रॉडक्शन जैसा कि आपको पहले बताया एक्सयूवी 700 लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इस कार प्रॉडक्शन बंद किया था। महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। आप अपनी चॉइस के मुताबिक इसे डीजल या पेट्रोल वर्जन में खरीद सकते हैं। Mahindra XUV 700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ा ट्विन C-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें नए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, इलेक्ट्रिक से चलने वाले ORVMs के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स दिए गए हैं, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं। इसके रियर में स्टाइलिश रैपअराउंड LED टेललैंप्स के साथ मूर्तिकार टेलगेट दिया है।
नए अवतार में आई Suzuki Ertiga, गजब के लुक के साथ धांसू फीचर्स November 12, 2021 at 06:48PM
नई दिल्ली जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट्स एफ एफ () पेश कर दी है। 2021 Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में कंपनी ने इस धांसू कार के स्पोर्ट्स एफ एफ वेरियंट से पर्दा उठाया। यहां FF का मतलब है 'Finest Form'. अब यह कार Standard, Sport और Sport FF वेरियंट्स में उपलब्ध है। बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि इस यह कार ग्राहकों की उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरने के लिए तैयार की गई है और इससे उन्हें पहले से बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। क्या है नया ? Suzuki Ertiga Sport FF वेरियंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। यह कार ड्यूल टोन वाइट एंड ब्लैक कलर स्कीम के साथ आती है। 2021 Suzuki Ertiga Sport Edition में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ही रियर स्पॉयलर, फ्रंट और रियर बंपर पर रेड एक्सेंट, जगह-जगह बैजिंग, ब्लैक रूफ, नई फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और फॉग लैंप के साथ ही एक्सटीरियर में काफी कुछ आकर्षक देखने को मिलता है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। 2021 सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट एडिशन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। 2021 Suzuki Ertiga Sport Edition में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंजन मोबिलाइजर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हाई स्पीड अलर्ट, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हाई स्पीड अलर्ट, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
खरीदने से पहले बेस्ट सेलिंग बाइक्स Hero Splendor Plus और HF Deluxe की कीमत-माइलेज देखें November 12, 2021 at 06:09PM
नई दिल्ली। Price Features Mileage: भारत में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी की बाइक्स और स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री (Hero Best Selling Bike And Scooter) होती है और ये कम्यूट बाइक (Popular Commute Bikes) के रूप में लोगों को खूब पसंद हैं। इसके साथ ही लुक-फीचर्स और प्राइस के मामले में भी ये अच्छी हैं। इन सबसे हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है और यह लंबे समय से भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसके साथ ही हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) की भी खूब बिक्री होती है। कम दाम में धांसू फीचर्स और माइलेज वाली यह बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें- आप भी अगर इन दिनों हीरो की स्प्लेंडर प्लस या एचएफ डीलक्स में से कोई एक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको हीरो की इन दोनों बेस्ट सेलिंग बाइक की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज और वेरिएंट्स के बारे में भी बताने जा रहे हैं। Mileageदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक की हर महीने 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकती है और काफी समय से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 8.02 PS तक की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक से लैस यह बाइक ढेर सारी खूबियों से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 65 से 81 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत और वेरिएंट्स की बात करें तो इसे 64,850 रुपये से लेकर 70,710 रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। Splendor Plus Kick with Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 64,850 रुपये है। Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 67,160 रुपये है। Splendor Plus Self with Alloy Wheel And i3S वेरिएंट की कीमत 68,360 रुपये है। Splendor Plus Black and Accent वेरिएंट की कीमत 68,860 रुपये है। Splendor Plus 100 Million Edition वेरिएंट की कीमत 70,710 रुपये है। ये भी पढ़ें- Hero HF Deluxe Price Features Mileageभारत में जब भी किफायती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात आती है तो हीरो एचएफ डीलक्स का जिक्र जरूर होता है। हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 52,700 रुपये से लेकर 63,400 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8.02 PS तक की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर पेट्रोल में 65 से 82.9 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- Hero HF Deluxe के वेरिएंट और उनकी प्राइस की बात करें तो HF Deluxe Kick Start Drum Spoke Wheel वेरिएंट की कीमत 52,700 रुपये है। HF Deluxe Kick Start Drum Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 53,700 रुपये है। HF Deluxe Self Start Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपये है। HF Deluxe Self Start Alloy Wheel All Black वेरिएंट की कीमत 62,500 रुपये है। HF Deluxe Self Start Alloy Wheel i3S वेरिएंट की कीमत 63,400 रुपये है। ये भी पढ़ें-
ज्यादा इंतजार नहीं! अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होंगी ये 6 धांसू कारें, देखें आपके लिए बेस्ट कौन? November 12, 2021 at 04:36PM
नई दिल्ली। Upcoming Maruti Hyundai Kia Mahindra Jeep Citroen Car Launch India: भारत में फेस्टिवल सीजन में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुईं और उन्हें लोगों ने खूब प्यार भी दिया, लेकिन एक महीने बाद यानी अगले साल 2022 में और भी धांसू कारें लॉन्च (Upcoming Car Launch In 2022) होने वाली हैं। जी हां, साल 2022 की शुरुआत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), किआ मोटर्स (Kia Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), जीप (Jeep) और सिट्रोएन (Citroen) जैसी कंपनी एसयूवी सेगमेंट की बेहतरीन कारें भारत में पेश करने वाली हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी फैसला कर पाएंगे कि कुछ दिन रुककर कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा। ये भी पढ़ें- खास खूबियों के साथ आ रही 2022 Maruti Brezzaअगले साल के शुरुआती कुछ महीनों में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है, जो कि Next Generation Maruti Vitara Brezza है। लंबे समय से इस एसयूवी का लोगों को इंतजार है और अब यह अगले साल की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगी। बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस यह एसयूवी सीएनजी वर्जन में भी आ सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही है New Mahindra Scorpio भारत में अगले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सदाबदार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो का भी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पेश करने वाली है। जी हां अगले साल की शुरुआत में New Mahindra Scorpio भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेगी, जो कि बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही ज्यादा पावरफुल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। अगले साल ह्यूंदै मोटर्स भारत में बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति एर्टिगा के साथ ही महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी को टक्कर देने के लिए कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए किफायती एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम Hyundai Stargazer होगा और इसमें अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- Kia, Jeep And Citroen Carsभारत में अगले साल किआ मोटर्स भी किफायती एमपीवी लॉन्च कर सकती है और इसके बारे में लंबे समय से सुनने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Kia Carens नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है और इसका मुकाबला मारुति एर्टिगा और मारुति एक्सएल6 जैसी धांसू कारों से होगा। फ्रेंच कार मेकर सिट्रोएन भी अगले साल अपनी छोटी एसयूवी CITROEN C3 भारतीय बाजार में पेश करने वाली है, जिसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति इग्निस, ह्यूंदै वैन्यू समेत अन्य कारों से होगा। अगले साल की शुरुआत में जीप भी अपनी धांसू 7 सीटर एसयूवी JEEP Meridian भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, जो बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें-
Komaki अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन्स में करेगी लॉन्च November 12, 2021 at 11:00AM
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित ईवी निर्माता, कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन () ने घोषणा की है कि वह Venice (वेनिस) के उपनाम के तहत अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। यह हाई-स्पीड रजिस्ट्रेशन मॉडल का अपना 5वां एडिशन होगा। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को खुश करने के लिए इसे किफायती दाम में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे 10 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिपेयर स्विच और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होगा। इस स्टाइलिश मॉडल में अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स सुविधा के साथ बैठने की बड़ी जगह होगी। इस नए मॉडल के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक, गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “वेनिस हमारे सबसे रोमांचक लॉन्च में से एक होने जा रहा है। 10 शानदार रंगों में आधुनिक तकनीक के साथ प्रतिष्ठित डिजाइन का मिश्रण ग्राहकों के लिए एक संपूर्ण उपचार होने जा रहा है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए R&D में बहुत प्रयास किए हैं कि यह मॉडल अपनी तरह का अनूठा है। यह सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और कई अन्य से लैस होगा जो इसे भारतीय सड़कों पर ड्राइव करने के लिए एक आदर्श स्कूटर बना देगा।" इससे पहले कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन (Komaki Electric Vehicles) की तरफ से घोषणा की गई थी कि कंपनी जनवरी 2022 में भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को लॉन्च करेगी। बता दें कि भारतीय बाजार में कोमाकी (Komaki) के चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की पहले से बिक्री हो रही है।
भारत में अपना इलेक्ट्रिक जाल बिछाने के लिए Hero Electric तैयार, मार्च 2022 में लॉन्च होंगे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल November 12, 2021 at 10:44AM
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) मार्च 22 तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन ( व्हीकल) लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) परियोजना एडवांस्ड चरणों में है। कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में चित्तूर में अपने संयंत्र में करेगी। प्रोडक्शन प्लांट को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ विनिर्माण प्रैक्टिसेस के कारण गार्डन फैक्ट्री कहा जाता है। यह प्लांट बैटरी पैक मैन्युफेक्चरिंग और परीक्षण, व्हीकल असेंबली और व्हीकल एंड ऑफ लाइन टेस्टिंग (ईओएल) के लिए एक इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम देता है। 50000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री का आंकड़ा किया पार इससे पहले हाल ही में हीरो इलेक्ट्रिक () ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया। चालू वित्त वर्ष में मांग बढ़ने से हीरो इलेक्ट्रिक ने 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया। यहां जानना जरूरी है कि कंपनी ने हर साल 5 लाख स्कूटर बनाने के लिए अपनी क्षमता विस्तार की घोषणा की थी। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने 2007 के बाद से अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री देखी है। 50000 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की बिक्री में सिटी स्पीड पोर्टफोलियो में आने वाले Optima (ऑप्टिमा) और NYX (एनवाईएक्स) का बड़ा योगदान है, जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना दबदबा जारी रखा है।
Hero Motocorp ने जुलाई वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में बेचे 14.38 लाख दोपहिया वाहन November 12, 2021 at 10:36AM
नई दिल्ली। मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2021) के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन की सूचना दी। तिमाही के दौरान बेची गई 14.38 लाख इकाइयों की मात्रा के आधार पर, तिमाही के लिए परिचालन से कंपनी का राजस्व 8,453 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन 12.6 फीसदी था और तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 794 करोड़ रुपये था। Q2 FY 22 के लिए समेकित राजस्व 8,539 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 748 करोड़ रुपये रहा। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प को आने वाली तिमाहियों में मांग में वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि अर्थव्यवस्था में सुधार जारी है। सकारात्मक आर्थिक संकेत, कृषि गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और व्यक्तिगत गतिशीलता की बढ़ती आवश्यकता से दोपहिया उद्योग में गति फिर से शुरू होने की संभावना है। हम ग्रामीण और अर्ध-शहरी दोनों बाजारों में सकारात्मक भावनाओं की उम्मीद करते हैं।" इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,47,970 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की, जो अक्तूबर 2020 के मुकाबले 32 फीसदी कम थी। बता दें कि अक्तूबर 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 8,06,848 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। हालांकि, इस साल सितंबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री 3.32 बढ़ी है। बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,30,346 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई?
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
5,27,779 यूनिट्स | 7,91,137 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 | सितंबर 2021 | अगस्त 2021 | जुलाई 2021 | जून 2021 |
5,27,779 यूनिट्स | 5,05,462 यूनिट्स | 4,31,137 यूनिट्स | 4,29,208 यूनिट्स | 4,38,514 यूनिट्स |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
5,05,957 यूनिट्स | 7,32,498 यूनिट्स |
यह है दुनिया की सबसे 'खूबसूरत' कार, भारत में भी हो चुकी है लॉन्च November 12, 2021 at 01:21AM
नई दिल्ली जर्मन लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी आउडी (Audi) ने कुछ वक्त पहले आउडी ई-ट्रॉन जीटी () भारत में लॉन्च की थी। यह कार कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। इस कार का लुक बेहद शानदार है। बात जब कार के लुक्स की हो रही है तो आपको बता दें कि इस '2021 की दुनिया की सबसे खूबसूरत कार' का खिताब दिया गया है। 2021 () में इसे इस खिताब से नवाजा गया। भारत में ऑडी ई-ट्रोन जीटी इलेक्ट्रिक कार को और जैसे 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 245kmph तक की है। करोड़ों में है कीमत Audi E-tron GT को के बेस वेरिएंट e-tron GT Quattro को 1.79 करोड़ रुपये और RS e-tron GT को 2.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारत में जल्द ही इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। पावर की बात करें तो जहां एंट्री लेवल Audi e-tron GT quattro 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट RS e-tron GT 590bhp की पावर और 830Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पावर बूस्ट के बाद ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कारें 523bhp से लेकर 637bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है।
बड़े परिवार के लिए खास बनाई गई हैं ये 3 कारें, हाइटेक फीचर्स के साथ मिलता है दमदार इंजन November 12, 2021 at 01:07AM
नई दिल्ली। अगर आप 15 से 20 लाख रुपये से बीच एक ऐसी फैमिली कार के तलाश में हैं, जिसमें तीन रो सीटिंग अरेंजमेंट मिलता है तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको उन तीन कारों के हारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 3-रो सीटिंग अरेंजमेंट मिलता है। इन कारों को खास कर बड़ी फैमिली को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इन कारों में (), () और () शामिल हैं। आज हम आपको इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्कजार) इसकी कीमत 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.15 लाख रुपये तक है। यह एक लंबी कार है, जो 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (159PS/191Nm) की क्षमता के साथ आती है। यह Tucson जैसी पावर उपलब्ध कराती है। इसमें क्रेटा का 1.5-लीटर डीजल इंजन (115PS/250Nm) भी मिलता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके फीचर्स क्रेटा जैसे हैं। इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे हाइलाइट्स मौजूद हैं। इस कार की अतिरिक्त लंबाई और सीट्स की एक अतिरिक्त रो के चलते यह काफी हेफ्टी यानी की भारी लगती है। यह बेहद आरामदायक और अधिक शक्तिशाली Alcazar है। यह फैमिली के लिए परफेक्ट विकल्प है। MG Hector Plus (एमजी हेक्टर प्लस) इसकी कीमत 13.62 लाख रुपये से 19.60 रुपये तक जाती है। Hector Plus भारतीय बाजार में 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में ही उपलब्ध है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143PS) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (170PS) के साथ 6-स्पीड मैनुअल या दो अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। हेक्टर प्लस बड़ी, अधिक स्पेस वाली सीटों के साथ आती है। यह खराब सड़कों पर एक आरामदायक राइड उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ एक 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस सेगमेंट में MG Hector Plus कोरियाई कार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, 10.4-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) इसकी कीमत 12.52 लाख रुपये से लेकर 17.39 लाख रुपये तक है। इसके शानदार लुक और मजबूत टर्बो-डीजल पावरट्रेन को ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया गया है। इसकी राइड की क्वालिटी भी अच्छी है। बोलेरो की तरह, आपको स्कॉर्पियो की आखिरी रो में केवल साइड-फेसिंग जंप सीटों का ही एक पेयर मिलता है।
484 KM बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक सुपरकार Porsche Taycan EV भारत में लॉन्च, देखें कीमत November 12, 2021 at 12:34AM
नई दिल्ली।New Electric Car Porsche Taycan EV Launch India, Porsche Macan Facelift Launch: भारत में बजट इलेक्ट्रिक कारों (Budget Electric Cars) के साथ ही लग्जरी और सुपरकार सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें (Luxury Electric Car) भी लॉन्च होने लगी हैं। बीते दिनों ऑडी ई-ट्रोन (Audi E-Tron) लॉन्च होने के बाद अब भारत में लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च कर दी है। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का भी बेहतर वर्जन यानी मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च कर दिया है। ये भी पढ़ें- कीमत कितनी?भारत में पोर्श की इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) को 4 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जो कि Porsche Taycan, Porsche Taycan 4S, Porsche Taycan Turbo और Porsche Taycan Turbo S है। कीमत की बात करें तो पोर्श टायकन को भारत में 1.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Porsche Macan Facelift को भारत में 83.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारत में पोर्श टायकन का मुकाबला Audi e-tron GT, Jaguar F-Pace और Mercedes-AMG GLC 43 Coupe जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है। ये भी पढ़ें- पावर, स्पीड और बैटरी रेंजPorsche Taycan EV के अलग-अलग ट्रिम की पावर अलग-अलग है, जिसमें Taycan EV 408PS तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, Taycan 4S EV 571PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। Taycan Turbo EV 680PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं Taycan Turbo S EV 761PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टायकन को 79.2kWh और 93.4kWh की बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। वहीं स्पीड की बात करें तो इसे 0-100 तक की स्पीड में जाने में 2.8 सेकेंड से 5.4 सेकेंड तक का वक्त लगता है। ये भी पढ़ें- 23 मिनट में 80 फीसदी चार्जपोर्श टायकन की बैटरी रेंज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक टायकन ट्रिम की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर तक की है। वहीं सबसे कम बैटरी रेंज Taycan Turbo S की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 420 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी चार्जिंग की बात ही निराली है। कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 23 मिनट में 5 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। शानदार लुक और डिजाइन वाली इस इलेक्ट्रिक सुपरकार में 10.9 इंच का डुअल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कई खास फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
Parky ने लॉन्च किया QR-Code प्रोडक्ट, जाम जैसी परेशानियों से बचाने में करेगा मदद November 12, 2021 at 12:23AM
नई दिल्ली। ऑटोटेक स्टार्टअप पार्की ने क्यूआर-कोड फिजिकल एप्लिकेशन बेस्ड प्रोडक्ट लॉन्च किया। यह प्रोडक्ट पूरे भारत में गलत तरीके से वाहनों को पार्क करने वाले जगहों पर जाम और गतिरोध जैसी समस्या से बचने के लिए ड्राइवरों और कार मालिकों की परेशानी को कम करेगा। दिल्ली बेस्ड स्टार्टअप की तरफ से बनाया गया यह पार्की एप्लिकेशन यूजर फ्रेंडली है जो गलत जगह पर पार्क किए गए वाहनों के मालिक से कम्यूनिकेट करने की भी सुविधा देता है। इससे दूसरी कारों के लिए रास्ता साफ हो सकता है। रास्ते में खड़े वाहन पर पार्की क्यूआर डेकल को किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर की तरफ से स्कैन किया जा सकता है, जो कॉलर और वाहन मालिक दोनों के कॉन्टैक्ट डिटेल्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करते हुए, कॉलर को वाहन मालिक से जुड़ने में मदद करता है। यह पार्की ऐप एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (IOS) दोनों में भी उपलब्ध है। यह एक यूजर फ्रेंडली डिजाइन प्रोडक्ट है, जो कि एक किफायती मूल्य पर लाइफटाइम वैलिडिटी (आजीवन वैधता) के साथ आता है। वीएएस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर वरुण नितिन भल्ला ने इसके बारे में कहा, "पूरे भारत में पार्किंग क्षेत्रों और पार्किंग जगहों में रोड रेज की घटनाएं सामान्य हो गई है, अब यह कोई अजीब घटना नहीं रह गई हैं। हमारा मानना है कि इस तरह के तेज़, सरल और प्रभावी सॉल्यूशन देने का यह सही समय है। इससे लोगों को अनावश्यक माथापच्ची से बचने में मदद मिलेगी। यह ऐप इमरजेंसी अलर्ट, एक्सपायरी रिमाइंडर और ऑफलाइन नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं से लैस है। हमने कार डीलरों और सर्विस प्रोवाइडर, रेजिडेंशियल सोसायटियों के साथ-साथ कॉर्पोरेट ऑफिसों के साथ सहयोग किया है क्योंकि इन जगहों पर लोगों ने काम फिर से शुरू कर दिया है और शारीरिक रूप से अपने ऑफिसों पर आना शुरू कर दिया है, इसलिए पार्किंग में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सॉल्यूशन प्रदान करना ज़रूरी हो गया है।"
हो जाएं तैयार ! नई एसयूवी लाने की तैयारी में मारुति, मार्केट में बढ़ाएगी दबदबा November 11, 2021 at 11:23PM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () फास्ट ग्रोइंग एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के टॉप ऑफिशियल ने बुधवार को यह कन्फर्म किया। हैचबैक सेगमेंट में मारुति का मार्केट शेयर 66 पर्सेंट है। वहीं ओवरऑल डोमेस्टिक पेसेंजर वीकल सेगमेंट मार्केट में कंपनी का लगभग 50 फीसदी मार्केट शेयर है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के मौजूदा मॉडल वर्तमान में एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा () और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस () जैसी कारें एसयूवी सेगमेंट में उपलब्ध हैं। अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेगी। नए मॉडल लाएगी मारुति कंपनी नए मॉडल बाजार में लाएगी जिससे वो इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड स्ट्रॉन्ग कर सके। कंपनी कुछ नए मॉडल्स पर काम कर रही है लेकिन कंपनी की प्रॉडक्शन चेन पेंडैमिक के चलते डिसरप्ट हुई है और अब कंपनी का प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है। कंपनी ने लॉन्च की सिलैरियो हैचबैक कंपनी ने बीते गुरुवार को अपनी ऑल न्यू सिलैरियो हैचबैक लॉन्च की है। इस कार को कंपनी 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। हैचबैक सेगमेंट में भारत में मारुति सुजुकी का काफी दबदबा है। नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन K10C पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65bhp पावर और 89Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5th HEARTEC टेक्नॉलजी से लैस है।
लॉन्च होने के 12 दिन में ही इस कार ने जीता ग्राहकों का दिल, बनी बेस्टसेलर November 11, 2021 at 10:29PM
नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नई माइक्रो एसयूवी टाटा पंच () को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। कार के लॉन्च होते ही ग्राहकों ने इस कार को हाथों हाथ लिया। इस कार को कंपनी के पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सॉन () के नीचे प्लेस किया गया है। इस कार को कंपनी ने 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। टाटा की सेकंड बेस्टसेलिंग कार बनी पंच लॉन्च होने के 12 दिनों में ही यह कार कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। यह कार कंपनी की पोर्टफोलियो में सबसे छोटी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल है। इस कार के टॉप स्पेक वेरियंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। पावर और परफॉर्मेंस Tata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कंपनी का माइक्रो एसयूवी है जो कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) एसयूवी से नीचे प्लेस की गई है। इस कार को भारत में ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और कार को जबरदस्त बुकिंग्स मिली हैं।
200 KM तक चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Boom Corbett 14-EX भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स November 11, 2021 at 10:26PM
नई दिल्ली।New Electric Scooter Boom Corbett 14 Price Features India: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के कारण लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर जोर दे रहे है और ऐसे में आए दिन नई-पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही हैं। इसी कोशिश में अब कोयंबटूर बेस्ड कंपनी Boom Motors ने अच्छी बैटरी रेंज वाला Boom Corbett 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Rugged G1 और Rugged G1 Plus जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- दो वेरिएंट में उपलब्धबूम कॉरबेट 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो शानदार वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो Boom Corbett 14 को भारत में 86,999 रुपये और Boom Corbett 14-EX को 1,19,999 रुपये में लॉन्च किया है। ये दोनों एक्स शोरूम प्राइस हैं। हालांकि, ये इंड्रोडक्टरी प्राइस हैं और कुछ दिनों बाद इनकी कीमत में 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का इजाफा कर दिया जाएगा। आप इसे 500 रुपये टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। कंपनी इन स्कूटर के साथ 5 साल की बैटरी गारंटी और 7 साल की डबल क्रैडल स्टील चेचिस पर वॉरंटी दे रही है। ये भी पढ़ें- 75kmph तक की टॉप स्पीडबूम के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के साथ ही माइलेज की बात करें तो Boom Corbett 14 को 3kW और Corbett 14-EX को 4kW BLDC हब मोटर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कॉरबेट 14 को 65kmph और कॉरबेट 14 एक्स को 75kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। वहीं बैटरी रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि कॉरबेट 14 को सिंगल चार्ज में 100km और कॉरबेट 14 एक्स को 200km तक चला सकते हैं। बूम मोटर्स का कहना है कि इसे आप घर पर ही 2.5 घंटे से लेकर 4 घंटे तक में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)