नई दिल्ली एक नई एसयूवी पर काम कर रहा है। इसे Mahindra नाम से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि नई एसयूवी महिंद्रा और फॉर्ड की पार्टनरशिप में पहला प्रॉडक्ट होगी। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 के बीच में उतारी जाएगी। को S204 कोडनाम दिया गया है। आइए आपको महिंद्रा की इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं। डिजाइन: महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की एक्सयूवी300 की तरह नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। इसमें क्रोम ग्रिल और प्रोजेक्टर्स व इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प एलईडी हेडलैम्प होंगे। एसयूवी के दोनों तरफ स्किड प्लेट्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नए प्रीसिशन कट अलॉय वील्ज, स्पोर्टी एलईडी टेललाइट्स और स्कॉर्पियो वाला रूफ स्पॉइलर देखने को मिल सकता है। फीचर्स: एक्सयूवी400 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल करेगी, जिनमें कुछ फीचर सेगमेंट फर्स्ट होंगे, यानी इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार देखने को मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन्स: महिंद्रा एक्सयूवी400 के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह नई एसयूवी पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट पर तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी पहले ही कह चुकी है कि भविष्य में वह अपनी सभी कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करेगी। इससे साफ है कि आने वाले समय में एक्सयूवी400 का इलेक्ट्रिक अवतार भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग: महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च करने वाला है। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला: एक्सयूवी400 देश में तेजी से बढ़ रहे मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति एस-क्रॉस, होंडा एचआर-वी, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी। इसके अलावा फोक्सवैगन और स्कोडा भी इस सेगमेंट में एसयूवी लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिनसे भी एक्सयूवी400 का मुकाबला होगा। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, December 30, 2019
टाटा से महिंद्रा तक, आ रहीं 5 धांसू इलेक्ट्रिक कारें December 30, 2019 at 02:12AM
नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रही हैं। महिंद्रा, टाटा, ह्यूंदै और एमजी जैसी कंपनियां देश के सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं। नए साल में कंपनियों का इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस और बढ़ेगा। 2020 में कई नई इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको अगले साल देश में लॉन्च होने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं। एमजी जेडएस ईवी ब्रिटिश ब्रैंड एमजी मोटर हेक्टर एसयूवी के बाद अब भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी ला रहा है। एमजी ने इस साल 5 दिसंबर को इसे पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। जेडएस ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पावर देने के लिए 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। यह 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में समक्ष है। टाटा नेक्सॉन ईवी टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी भी जनवरी 2020 में लॉन्च होगी। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें इसकी नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने कहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन 300 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रॉज ईवी टाटा मोटर्स की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2019 की शुरुआत में जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। नेक्सॉन ईवी की तरह अल्ट्रॉज ईवी में भी जिप्ट्रॉन टेक्नॉलजी का यूज किया जाएगा। एक बार फुल चार्ज पर इसमें 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है, जबकि लॉन्चिंग इसके कुछ महीने बाद होगी। महिंद्रा केयूवी100 ईवी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक केयूवी100 को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है। ऑटो एक्सपो में पेश होने वाला मॉडल नियर-प्रॉडक्शन फॉर्म (लगभग फाइनल मॉडल) में होगा। इसमें 40kW AC इंडक्शन मोटर और ई-वेरिटो वाली 72V लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 120-150 किलोमीटर तक होगी। इलेक्ट्रिक केयूवी100 के साथ स्टैंडर्ड होम चार्जर और ऑप्शनल फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी महिंद्रा अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगा। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी। इसमें स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ डीसी फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 एक बार फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। पढ़ें:
सेल्टॉस SUV का क्रैश टेस्ट, जानें मिले कितने स्टार December 30, 2019 at 12:53AM
नई दिल्लीKia भारतीय बाजार में सितंबर में लॉन्च हुई और यहां इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एसयूवी ग्लोबल प्रॉडक्ट है, जिसे कई देशों में बेचा जाता है। अब इस पॉप्युलर एसयूवी को ऑस्ट्रेलेसियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) में 5 स्टार रेटिंग मिली है। में सेल्टॉस के ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाले मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया था। यह मॉडल ऑस्टेलिया और न्यू जीलैंड में अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था। सेल्टॉस के टेस्ट किए गए ऑस्ट्रेलियन मॉडल को अडल्ट प्रोटेक्शन में 85 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83 पर्सेंट, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 61 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के लिए 70 पर्सेंट स्कोर मिला है। इसी आधार पर इसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में बिकने वाली सेल्टॉस में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, इमर्जेंसी लेन कीपिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। भारत में कम स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध सेल्टॉस में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायरप्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, बेस वेरियंट में सिर्फ दो एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। पढ़ें: इंजन भी अलग भारत और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टॉस के इंजन भी अलग-अलग हैं। भारतीय बाजार में सेल्टॉस एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन (दो पेट्रोल और एक डीजल) में आती है। ऑस्ट्रेलिया में इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है, जो भारत में मिलने वाले पेट्रोल इंजन से अलग हैं। पढ़ें:
मारुति ला रही नई इग्निस, बदल गया फ्रंट लुक December 29, 2019 at 11:39PM
नई दिल्ली ने साल 2017 में लॉन्च की थी। यूनीक रेट्रो स्टाइल वाली इस कार को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। हालांकि, बिक्री के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है, जिसे 2020 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। की लीक तस्वीरें इंटरनैशनल मॉडल की बताई जा रही हैं। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली इग्निस फेसलिफ्ट की डिजाइन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होंगे। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा साइड लुक समेत नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इंजन पावर की बात करें, तो अपडेटेड इग्निस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फिलहाल स्विफ्ट और बलेनो में मिलता है। स्विफ्ट में यह इंजन 83hp का पावर और 113Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, बीएस6 इंजन का माइलेज बीएस4 वर्जन से थोड़ा कम होगा। पढ़ें: कैबिन इग्निस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसका कैबिन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा। भारतीय बाजार में मारुति इग्निस की टक्कर फॉर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से मानी जाती है। पढ़ें:
इन 5 धांसू बाइक ने इस साल मार्केट में की एंट्री December 29, 2019 at 09:55PM
नई दिल्लीसाल 2019 बाय-बाय कहने वाला है। यह साल नई बाइक्स की लॉन्चिंग के लिहाज से देश के मोटरसाइकल सेगमेंट के लिए बेहतरीन रहा। 2019 में कई प्रीमियम मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाजार में एंट्री की। इनमें नई BMW S 1000 RR से लेकर किफायती प्रीमियम बाइक तक शामिल हैं। आइए आपको इस साल भारत में लॉन्च हुईं 5 प्रीमियम बाइक्स के बारे में बताते हैं। निर्माता BMW ने इस साल भारतीय बाजार में न्यू-जेनरेशन S1000RR सुपरबाइक लॉन्च की। यह बाइक तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। बाइक पहले ज्यादा अग्रेसिव और शार्प है। इसमें 998 cc का इंजन है, जो 204 bhp और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएमडब्ल्यू ने इस नई बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज को भी अपडेट किया है। इसमें सिक्स-ऐक्सिस सेंसर क्लस्टर दिया गया है, जो एबीएस, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, वीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है। नई जेनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 18.50 लाख से 22.95 लाख रुपये है। Ducati Diavel 1260 इटली की मोटरसाइकल कंपनी दुकाती ने इस साल न्यू-जेनरेशन Diavel 1260 बाइक लॉन्च की। यह बाइक दो वेरियंट- Ducati Diavel 1260 स्टैंडर्ड और Diavel 1260 S में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 17.7 लाख और 19.25 लाख रुपये है। मस्क्युलर लुक वाली इन बाइक्स में पहले से बेहतर इंजन और ज्यादा फीचर्स हैं। दुकाती की इन दोनों नई बाइक में 1,262cc का इंजन है, जो 157 bhp का पावर और 129 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Diavel 1260 S में क्लचलेस गियर शिफ्टिंग के लिए दुकाती क्विक शिफ्ट अप/डाउन Evo सिस्टम दिया गया है। नई बाइक में तीन राइडिंग मोड्स (Urban, Touring और Sport) हैं। बाइक कॉर्नरिंग एबीएस से लैस है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने इस साल देश में अपनी मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वाली ऑफ-रोड बाइक Triumph Scrambler 1200 XC लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये है। इस ऑफ-रोड बाइक में 1200 cc का इंजन, जो 90hp का पावर और 110Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में स्लिप ऐंड असिस्ट क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस स्टैंडर्ड हैं। इसमें कई राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें रेन, रोड, ऑफ रोड, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं। KTM ने भारतीय बाजार में इस साल अपनी बहुप्रतीक्षित मिडलवेट स्पोर्ट-नेकेड बाइक 790 Duke लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है। केटीएम 790 ड्यूक में शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैम्प, स्प्लिट सीट्स और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। बाइक का एग्जॉस्ट सीट के नीच रखा गया है। 790 ड्यूक में 799cc, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 105hp का पावर और 86Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में फुल-टीएफटी डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-ऐंगल सेंसिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स हैं। बाइक में 4 राइडिंग मोड और 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240 सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। पढ़ें: Honda CB300Rहोंडा ने इस साल नई प्रीमियम बाइक CB300R लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये है। कैफे रेसर स्टाइलिंग वाली इस बाइक में 286cc का इंजन है, जो 30bhp का पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 376mm और रियर में 300mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक के फ्रंट और बैक, दोनों तरफ LED लाइट्स दी गई हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है। होंडा की इस नई बाइक को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में लॉन्चिंग से पहले ही इस बाइक के पहले बैच की सभी बाइक्स की ब्रिकी हो चुकी है। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)