नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इस महीने यानी दिसंबर 2020 में अपनी कई पॉप्युलर कारों की खरीद पर बंपर छूट का ऐलान किया है। आप अगर इस महीने Maruti Suzuki की Alto, Swift Dzire, WagonR, Vitara Brezza, Ertiga, Celerio, Eeco और S-Presso समेत और कारों में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपको हजारों की छूट मिल सकती है। आइए, डीटेल रिपोर्ट में मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स समेत प्राइस की पूरी जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- S-Presso पर 52,000 तक का लाभमारुति सुजुकी एक तरह से ईयर-एंड सेल में अपनी कई पॉप्युलर कारों पर छूट दे रही है और यह ग्राहकों के लिए सही मौका है। आप अगर इस महीने मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso खरीदना चाहते हैं तो आपको 52,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है, जिनमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में है। इसमें 5000 रुपये का रिटेल डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी जुड़ा है। ये भी पढ़ें- Alto और WagonR पर इतना डिस्काउंटइस महीने मारुति सुजुकी Alto 800 खरीदने पर 37,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिनमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और फिर 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट ऑफर के रूप में है। वहीं मारुति सुजुकी WagonR के MT/CNG वेरियंट के साथ ही AMT वेरियंट पर भी 30-30 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिनमें 8000 कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है। मारुति सुजुकी Swift के पेट्रोल वेरियंट पर 37,000 और Dzire के पेट्रोल वेरियंट पर 35,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दे रही है। ये भी पढ़ें- Vitara Brezza और Dzire Tour पर लाभ ही लाभमारुति सुजुकी New Ertiga पर 6000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं Vitara Brezza के पेट्रोल वेरियंट पर 41,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। साथ ही Eeco 5 Seater और Eeco 7 Seater की खरीद पर 37-37 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी डिजायर टूर के पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट पर 54,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं हैचबैक सेलेरियो के सभी वेरियंट्स पर 52,000 रुपये तक की छूट दे रही है। मारुति सुजुकी अपनी कई और कारों पर बंपर छूट दे रही है। ऐसे में आप अगर मारुति सुजुकी कंपनी की कार खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए सटीक है। ये भी पढ़ें- टॉप पर मारुति सुजुकीआपको बता दूं कि Maruti Suzuki ने बीते महीने यानी नवंबर 2020 में 1,35,775 कारें बेचीं, जो कि बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है और कुल कार मार्केट में मारुति सुजुकी का शेयर 47.40 फीसदी है। इसके बाद ह्युंदै और फिर टाटा मोटर्स का नंबर आता है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, December 7, 2020
Tata Harrier, Renault Duster समेत इन धांसू कारों पर बंपर छूट, देखें डीटेल December 07, 2020 at 08:26PM
नई दिल्ली।साल 2020 खत्म होने को है, ऐसे में कई कार कंपनियों ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी, सिडैन, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की धांसू कारों पर ईयर एंड सेल में बंपर ऑफर और डिस्काउंट की घोषणा की है। इन कारों में Jeep compass, Renault Duster, Honda Civic, Tata Harrier, Mahindra Alturas G4, Hyundai Elantra और Toyota Yaris जैसी पॉप्युलर कारें हैं। ये भी पढ़ें- टाटा, रेनो, महिंद्रा, जीप, होंडा, टोयोटा और ह्युंदै की कारों पर दिसंबर 2020 में हजार से लेकर लाख तक के डिस्काउंट का ऐलान किया गया है। आइए, जानते हैं कि इन कारों पर कंपनी ने कितनी छूट की घोषणा की है और आपके लिए बेस्ट डील क्या है, जहां आप भारी छूट के साथ मनपसंद कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Harrier पर 70,000 रुपये तक की छूटटाटा मोटर्स की बेहद पॉप्युलर एसयूवी Tata Harrier की खरीद पर आप 70,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, टाटा हैरियर के Camo और Dark editions पर इस छूट का लाभ नहीं उठा सकते हैं। टाटा हैरियर की कीमत 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक है। आप अगर दिसंबर महीने में यह कार खरीदना चाहते हैं आपको 25,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- Renault Duster पर 80,000 तक की छूटइस महीने आप अगर Renault Duster खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस कार पर 80 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, यह छूट रेनो डस्टर के RXS Turbo वेरियंट के मैनुअल और CVT ऑप्शन तक ही सीमित है। ये भी पढ़ें- Jeep Compass पर 2 लाख तक का डिस्काउंटपॉप्युलर कार मेकर कंपनी जीप ने अपनी धांसू एसयूवी जीप कंपस की खरीद पर 2 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। हालांकि यह MSME रजिस्टर्ड कस्टमर के लिए जीप कंपस के कुछ सीमित वेरियंट्स के लिए ही है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में किसी भी कार पर मिलने वाली यह सबसे ज्यादा छूट है। जीप कंपस को भारत में 16.49 लाख रुपये (एक्स शो रूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जीप कंपस के टॉप मॉडल की कीमत 24.99 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Honda Civic पर 2.5 लाख रुपये तक की छूटहोंडा की पॉप्युलर सिडैन होंडा सिविक की खरीद पर इस महीने 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। जहां Honda Civic के पेट्रोल वेरियंट पर 1 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट की घोषणा की गई है, वहीं डीजल वेरियंट्स पर 2.5 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट का ऐलान किया गया है। होंडा सिविक के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 17.93 लाख रुपये से लेकर 21.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, डीजल वेरियंट की कीमत 20.74 लाख रुपये से लेकर 22.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- Mahindra Alturas G4 पर 3 लाख से ज्यादा की छूटमहिंद्रा एंड महिंद्रा की लग्जरी एसयूवी महिंद्रा अल्टुरास जी4 की खरीद पर दिसंबर महीने में भारी छूट का ऐलान किया गया है। आप अगर महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह सही समय है, जहां आपको Mahindra Alturas G4 पर 2.2 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये के फ्री एक्सेसरीज और 16 हजार रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है। भारत में महिंद्रा अल्टुरास जी4 की कीमत 28.72 लाख रुपये से लेकर 31.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- Hyundai Elantra और Toyota Yaris पर भी बंपर छूटह्युंदै इंडिया ने अपनी पॉप्युलर सिडैन ह्युंदै एलेंट्रा पर दिसंबर 2020 में भारी छूट की घोषणा की है, जहां लोग इस कार के पेट्रोल वेरियंट पर 70,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 30 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं एलेंट्रा के डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही इतने ही अमाउंट का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। Toyota Yaris की खरीद पर कंपनी 60,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इस कार की कीमत 9.16 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite का जलवा, लॉन्च के बाद 5 दिन में रेकॉर्ड 5000 बुकिंग्स December 07, 2020 at 07:01PM
नई दिल्ली। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर धमाल मचा दिया है। कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस इस एसयूवी के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के महज 5 दिन के अंदर निसान मैग्नाइट की 5,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो गई और 50,000 से ज्यादा लोगों ने इस धांसू कार के बारे में पूछताछ की, जो कि रेकॉर्ड है। भारत में निसान मैग्नाइट की टक्कर किआ सॉनेट, ह्युंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा समेत अन्य कारों से होगी। ये भी पढ़ें- टॉप वेरियंट्स की डिमांड ज्यादानिसान मैग्नाइट के टॉप 2 वेरियंट (XV और XV Premium) की सबसे ज्यादा 60 फीसदी बुकिंग हुई है। वहीं 30 फीसदी बुकिंग CVT Automatic वेरियंट की हुई है। 40 फीसदी से ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन यानी डिजिटल चैनल के जरिये इस कार की बुकिंग कराई है। निसान इंडिया का दावा है कि इस कार में 20+ फर्स्ट इन सेगमेंट और बेस्ट इन क्लास फीचर्स हैं, जो कि इस कार को ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है। ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर तक बुकिंग पर फायदा!Nissan India ने इस महीने 2 दिसंबर को भारत में 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च किया था। निसान मैग्नाइट के 20 वेरियंट्स भारत में लॉन्च किए गए थे, जिसमें टॉप वेरियंट की कीमत 9,59,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। हालांकि, निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत इंट्रोडक्टरी है और कंपनी ने 31 दिसंबर तक इस कार की बुकिंग कराने वाले या खरीदने वालों के लिए 4.99 लाख रुपये कीमत रखी है, जो कि बाद में बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में अगर आप निसान की इस बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल और करिश्मैटिक कार को खरीदना चाहते हैं तो 11,000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- कई धांसू फीचर्सNissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ ही निसान कनेक्ट जैसी स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी है। साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, अराउंट व्यू मॉनिटर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, पडल लैंप्स के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसी खूबियां भी हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और माइलेजनिसान मैग्नाइट को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जो कि पेट्रोल फ्यूल इंजन है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 6,250 rpm पर 71 hp की पावर और 3,500 rpm पर 96 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 liter टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,000 rpm पर 100 hp की पावर और 280-3,600 rpm पर 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। निसान का दावा है कि इस कार की माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है। ये भी पढ़ें-
2021 KTM 125 Duke हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर December 07, 2020 at 01:28AM
नई दिल्ली 2021 KTM Duke 125 लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरू दिल्ली) रखी है। यह बाइक पिछली Duke 125 से 8 हजार रुपये महंगी है। अपडेटेड ड्यूक 125 में शानदार डिजाइन और फीचर दिए गए हैं। 2021 केटीएम ड्यूक 125 का डिजाइन Duke 200 से काफी ज्यादा इंस्पायर्ड है। तो आइए डीटेल में जानते हैं नई अपडेटेड ड्यूक 125 में क्या कुछ है खास। ड्यूक 200 वाला फ्यूल टैंक और एलसीडी पैनल इस बाइक का डिजाइन काफी स्टायलिश है। बाइक सब-फ्रेम पर बोल्ट के साथ इंटीग्रेटेड स्टील ट्रेलिस फ्रेमवर्क पर बेस्ड है। इसमें आपको ड्यूक 200 वाले हेडलैंप्स, बॉडी पैनल, फ्यूल टैंक और एलसीडी पैनल देखने को मिलेगा। बाइक के टैंक और रियर एंड में भी आपको काफी नयापन दिखेगा। कंपनी ने अपडेटेड ड्यूक 125 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। खल सकता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का न होना ड्यूक 200 और 250 की तरह कंपनी ने इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध कराया है। हालांकि, इसमें ड्यूक 390 की तरह आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। कंपनी ने इस बाइक को खासतौर से यंग जेनरेशन के लिए लॉन्च किया है। पहले से भारी हुई बाइक इस अडवेंचरस बाइक में 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। पिछली जेनरेशन वाली ड्यूक 125 में केवल 11 लीटर का टैंक मिलता था। बाइक के वजन में पिछले वेरियंट के मुकाबले 7 किलोग्राम का इजाफा हुआ है। बाइक की सीट की ऊंचाई भी अब बढ़ाकर 822mm कर दी गई है जो पहले 818mm थी। 14.5 hp की ताकत वाला 124cc इंजन नई ड्यूक में 124cc की BS6 इंजन लगा है। यह लिक्विड कूल सिंगल सिलिंडर इंजन 9,250rpm पर 14.5 hp की ताकत देता है। इसे 8000 rpm और 12Nm टॉर्क के 6 स्पीड ट्रांसमिशन पर सेट किया गया है। बाइक की ब्रेकिंग और सस्पेंशन में कोई फर्क नहीं है। इसमें अभी भी 300mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Mahindra Thar 2020 की जबर्दस्त डिमांड, 9 महीने हुआ SUV का वेटिंग पीरियड December 06, 2020 at 10:32PM
नई दिल्ली ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि इस ऑफ-रोडर SUV की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। कार पर अभी 9 महीने का पीरियड चल रहा है। ऐसे में अगर आप आज इस धांसू SUV को बुक करते हैं, तो आपको इसकी डिलिवरी सितंबर के आसपास मिलेगी। पहले 6 महीने था वेटिंग पीरियड कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि महिंद्रा थार 2020 का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक बढ़ के मई 2021 हो गया है। शुरुआत में लंबे वेटिंग पीरियड के कारण कंपनी को एक प्रेस रिलीज जारी करना पड़ा था। इस प्रेस रिलीज में कंपनी ने एसयूवी के वेटिंग पीरियड के 5 से 7 महीने के बीच रहने की बात कही थी। आनंद महिंद्रा ने दिया ट्विटर यूजर को जवाब एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा थार पर चल रहे लंबे वेटिंग पीरियड से निराश होकर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से 9 महीने के वेटिंग पीरियड वाली खबर को कन्फर्म करना चाहा। इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा कि कंपनी थार 2020 के आउटपुट को बढ़ाने के लिए चौबीसो घंटे काम कर रही है। 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है प्रॉडक्शन कंपनी के मैनेजिंग एडिटर डॉक्टर गोयंका ने बताया कि थार 2020 के लिए जितनी प्रॉडक्शन कपैसिटी को शुरुआत में प्लान किया गया था, उसे 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, प्रॉडक्शन की कुछ सीमाओं के कारण ग्राहकों को थार के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। Lx वेरियंट की सबसे ज्यादा डिमांड थार 2020 के Lx वेरियंट की डिमांड सबसे ज्यादा है। यह पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें कंपनी 2.0 लीटर का mStallion टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है। यह इंजन 300Nm के पीक टॉर्क के साथ 120PS की अधिकतम पावर देता है। 4x4 ड्राइवट्रेन और लो रेंज गियरबॉक्स थार 2020 डीजन इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस एसयूवी में 2.2 लीटर का mHAWK डीजल इंजन मिलता है। यह 300Nm टॉर्क पर 130PS की पावर जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है। ऑफ रोडिंग के शौकीनों के लिए इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन और लो रेंज गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। थार 2020 की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Subscribe to:
Posts (Atom)