Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, January 27, 2020
नए अवतार में आई रेनॉ ट्राइबर, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 27, 2020 at 08:56PM
नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपनी पॉप्युलर कार रेनॉ ट्राइबर () को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार का एंट्री लेवल मॉडल अब पहले से 4,000 रुपये महंगा हो गया है। वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 29,000 रुपये बढ़ गई है। भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च हुई थी। कार को भारत में 4.95 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हाल ही में इस कार की कीमत बढ़ाई थी। कौन सा वेरियंट कितना महंगा इस कार के RxE वेरियंट की कीमत अब 4.99 लाख रुपये हो गई है जो पहले से 4,000 रुपये ज्यादा है। RxL वेरियंट की कीमत अब 5.74 लाख रुपये हो गई है। यह वेरियंट पहले 25,000 रुपये महंगा हुआ है। RxT वेरियंट अब 6.24 लाख रुपये में खरीदा जा सकत है। यह वेरियंट भी 25 हजार रुपये महंगा हुआ है। RxZ वेरियंट की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है। अब यह वेरियंट 6.78 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले भी बढ़ चुकी है कीमत रेनॉ ट्राइबर के बेस वेरियंट RXE को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स के दाम हाल ही में बढ़ाए गए थे। रेनॉ ट्राइबर के RXL, RXT और RXZ वेरियंट के दाम नवंबर में बढ़ाए गए थे। अब इन वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो गई है। हालांकि, ट्राइबर का बेस वेरियंट RXE 4.96 लाख रुपये में ही मिलेगा। यह दूसरा मौका है, जब टॉप वेरियंट RXZ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले, 15 इंच वीइल्स के एडिशन पर इसके दाम में 4,250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अगस्त में हुई थी लॉन्च भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की गई थी। रेनॉ ने इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में 2 और एयरबैग्स यानी कुल 4 एयरबैग्स हैं।
ह्यूंदै की पावरफुल कार से जल्द उठेगा पर्दा January 27, 2020 at 08:48PM
नई दिल्ली फरवरी में होने वाले में कई शानदार कारें पेश करने वाली है। इनमें न्यू-जेनरेशन क्रेटा, टूसॉन फेसलिफ्ट, वरना फेसलिफ्ट और ग्रैंड आई10 नियॉस का पावरफुल वर्जन शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी Hyundai N Fastback को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। i30 N फास्टबैक कंपनी की दूसरी हाई-परफॉर्मेंस कार है, जबकि पहली कार i30 N हैचबैक थी। ये दोनों पावरफुल कारें स्टैंडर्ड i30 हैचबैक पर आधारित हैं। ह्यूंदै i30 हैचबैक कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पावर i30 N फास्टबैक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन 275bhp का पीक पावर और 378Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 ड्राइविंग मोड्स- इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन और एन कस्टम दिए गए हैं। यह कार 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स ह्यूंदै की इस पावरफुल कूप कार में इंटीग्रेटेड रियर व्यू कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम के साथ 8-इंच की एलसीडी टचस्क्रीन दी गई है। यह टचस्क्रीन ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करती है। i30 N फास्टबैक कार यूरोपियन सेफ्टी स्टैंडर्ड को पूरा करती है। पढ़ें: ह्यूंदै की क्षमता दिखाने आ रही आई30 एन फास्टबैक को भारत में साल 2018 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2016 के ऑटो एक्सपो में इस कार का पुरान मॉडल शोकेस भी किया था। इससे ऐसी खबरें सामने आईं कि कंपनी आई30 लाइनअप को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। हालांकि, ह्यूंदै ने आई30 रेंज को भारत में हाल-फिलहाल में लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है। i30 N फास्टबैक को ऑटो एक्सपो में सिर्फ ह्यूंदै की क्षमता दिखने के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। पढ़ें:
ब्रेजा, वेन्यू की टक्कर में अब एक और नई SUV January 27, 2020 at 08:06PM
नई दिल्ली कार निर्माता ब्रैंड निसान (Nissan) भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है। अब कंपनी नई प्रॉडक्ट स्ट्रैटजी के तहत भारत में नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट कंपनी के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी भारत में एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV लाएगी। नई प्लानिंग के तहत कंपनी हर साल भारत में एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। इसके अलावा डैटसन भी भारत में अपनी मौजूदा लाइन अप के अपडेट्स लॉन्च करती रहेगी। 'मेड इन इंडिया' होगी नई एसयूवी निसान की नई कार जापान में डिजाइन की जाएगी। इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में होगी। यानी यह कार मेड इन इंडिया होगी। कंपनी का मानना है कि भारतीय ग्राहक प्रीमियम ब्रैंड को प्राथमिकता देते हैं इसलिए कंपनी निसाना को प्राइमरी ब्रैंड बनाएगी। इन कारों को टक्कर देगी निसान की नई एसयूवी निसान की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में , ,Tata Nexon, और the जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने अभी तक अपनी नई एसयूवी के बारे में और डीटेल शेयर नहीं की हैं। भारत में 6100 करोड़ निवेश कर चुकी है निसान निसान साल 2005 से अब तक भारत में 6100 करोड़ का निवेश कर चुकी है। भारत में मौजूदा समय में कंपनी 220 आउटलेट्स हैं। कंपनी अभी तक 4.8 लाख वीकल्ज, 75 लाख इंजन भारत में बना चुकी है। अब कंपनी भारत में अपना बिजनस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मौजूदा समय में निसान की माइक्रा, किक्स, सनी और GT-R सुपरकार जैसे प्रॉडक्ट्स भारत में उपलब्ध हैं। वहीं डैटसन के रेडी-गो, गो और गो प्लस मॉडल्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं।
₹10,000 तक महंगी हुईं मारुति सुजुकी कारें January 27, 2020 at 04:44AM
नई दिल्ली भारत के सबसे बड़े कार मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से सिलेक्टेड मॉडल्स की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि कारों की नई कीमत 27 जनवरी, 2020 (सोमवार) से लागू हो गई है। कंपनी की ओर कारों की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। मार्केट लीडर ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट के लगातार बढ़ने के चलते कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। कंपनी का हना है कि अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से कारों की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) 0 से लेकर 4.7 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। मारुति सुजुकी ने यह भी अनाउंस किया है कि Alto BS-VI S-CNG का लॉन्च भारत में सोमवार को होगा। ये कारें हुईं महंगी ऑल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है। बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं। CNG ऑल्टो भी लॉन्च Alto BS-VI S-CNG की कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) में 4,32,700 रुपये रखी गई है। मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए वह कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। मारुति सुजुकी का कहना है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मारुति के पोर्टफोलियो में कुल 16 गाड़ियां हैं। इनमें एंट्री लेवल ऑल्टो से लेकर प्रीमियम एमपीवी XL6 तक शामिल हैं। इन कारों की कीमत 2.89 लाख से 11.46 लाख रुपये के बीच है। मारुति अपनी कारों को दो डीलरशिप- अरीना और नेक्सा से बेचती है। नेक्सा कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप है, जिससे इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 बेची जाती हैं। वहीं, अरीना डीलरशिप से कंपनी ऑल्टो, ऑल्टो के10, सिलेरियो, सिलेरियो एक्स, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, ब्रेजा, अर्टिगा और ईको वैन बेचती है।
किआ सेल्टॉस की रेकॉर्ड सेल, 5 महीने में बिकीं 50 हजार कारें January 27, 2020 at 02:04AM
नई दिल्ली किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के साथ धमाकेदार एंट्री की थी। अब कंपनी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। इस कार की 50,000 यूनिट अभी तक कंपनी सेल कर चुकी है। कंपनी ने सिर्फ 5 महीने में ही 50 हजार यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की। कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च की थी। किआ सेल्टॉस के कॉन्सेप्ट को SP नाम से ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। इसका लुक काफी हद तक कॉन्सेप्ट जैसा ही है। सेल्टॉस एसयूवी दो डिजाइन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। एक डिजाइन में यह 5 वेरियंट और दूसरी में 3 वेरियंट में उपलब्ध है। ह्यूंदै की हाल में लॉन्च हुई वेन्यू एसयूवी की तरह सेल्टॉस भी कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है। हाल ही में बढ़ी थी कार की कीमत किआ सेल्टॉस को 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय कंपनी ने कहा था कि सेल्टॉस की कीमत इंट्रोडक्टी है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं। सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई। नई कीमत जनवरी से लागू हो गई है। इन फीचर्स से लैस किआ सेल्टॉस किआ सेल्टॉस कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है। यूवीओ कनेक्ट सिस्टम में 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आपको आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।
Nissan teases new SUV, launch in 2020 January 27, 2020 at 01:02AM
The new compact SUV is designed on futuristic lines, with a feature-rich premium offering with stylish design and dynamic road presence, the company said in a release. Nissan’s new SUV features the latest technology as a part of Nissan Intelligent Mobility, the company’s vision as to how vehicles are powered, driven and integrated into society, the company said.
MG की नई SUV, ह्यूंदै वेन्यू को देगी टक्कर January 27, 2020 at 12:39AM
नई दिल्ली एमजी हेक्टर (MG Hector) के साथ भारत में दमदार एंट्री करने वाली कंपनी MG ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की थी। इस कार को भी भारत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब कंपनी भारत में 10 लाख से कम कीमत वाले सेगमेंट में कई नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब खबर है कि MG भारत में सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) सेगमेंट में नई कार ला रही है। भारत में MG को इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलेगी। इन कारों से मिलेगी टक्कर MG की इस सब कॉम्पैक्ट SUV को , टाटा नेक्सॉन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा XUV 400 और विटारा ब्रेजा जैसी कारों से होगी। हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई SUV के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक नहीं दी है। कंपनी की नई कार Baojun 510 एसयूवी पर आदारित हो सकती है। Baojun 510 कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर नजर आ चुकी है। MG ZS का पेट्रोल वर्जन भी हो सकता है लॉन्च इससे पहले ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि कंपनी MG ZS का पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च करेगी। ZS पेट्रोल में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 111hp पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। हाल ही में लॉन्च हुई MG ZS EV MG ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। भारत में इस एसयूवी की कीमत कंपनी ने इस कार को दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में लॉन्च किया है। इस जीरो एमिशन वाली कार के एक्साइट वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है। वहीं एक्सक्लूसिव वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी गई है। जेडएस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी।
आ रही टाटा मोटर्स की छोटी SUV, जानें डीटेल January 27, 2020 at 12:23AM
नई दिल्ली भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च करने वाला है। इन्हीं में से एक नाम की माइक्रो-एसयूवी है। कोडनाम वाली इस छोटी को हाल में पुणे के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से टाटा की इस नई एसयूवी के डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि यह छोटी एसयूवी ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज में आएगी। इसका फ्रंट लुक काफी हद तक टाटा हैरियर की तरह दिख रहा है। इसमें स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। कार का हेडलैम्प क्लस्टर फ्रंट बंपर पर है और रियर ओवरहैंग छोटा है। टाटा की यह नई एसयूवी अडवांस्ड मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा की आने वाली ज्यादातर कारों में किए जाने की उम्मीद है। इस छोटी एसयूवी में टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। ऑटो एक्सपो में हो सकती है पेश टाटा ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था। उम्मीद है कि कंपनी इसका प्रॉडक्शन रेडी वर्जन (काफी हद तक फाइनल मॉडल) फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। टाटा की यह छोटी एसयूवी मारुति एस-प्रेसो और महिंद्रा केयूवी100 समेत कई एंट्री लेवल हैचबैक कारों को टक्कर देगी। पढ़ें: ऑटो एक्सपो में 26 गाड़ियों प्रदर्शित करेगा टाटा बता दें कि टाटा मोटर्स फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी इस मोटर शो में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। टाटा के इस ग्रैंड शोकेस में 4 मॉडल्स का ग्लोबल डेब्यू (दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा) होगा। पढ़ें:
नई मारुति ऑल्टो CNG लॉन्च, जानें कीमत January 26, 2020 at 11:25PM
नई दिल्लीMaruti Suzuki ने Alto BS6 का S-CNG वेरियंट लॉन्च कर दिया। ऑल्टो के दो वेरियंट LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है। का दावा है कि का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। Maruti Suzuki Alto BS6 का सीएनजी वेरियंट ड्यूल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) और इंटेलिजेंट इजेक्शन सिस्टम से लैस है। इससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। बता दें कि बीएस6 इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। कंपनी देश भर में एक लाख यूनिट से ज्यादा बीएस6 कम्प्लायंट ऑल्टो बेच चुकी है। पावर मारुति ऑल्टो में 796cc का इंजन दिया गया है। CNG मोड में यह इंजन 40.36 bhp का पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल से चलने पर यह इंजन 47.33 bhp का पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: फीचर्स मारुति ऑल्टो में एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, अंदर के डोर हैंडल्स पर सिल्वर फिनिश और ड्यूल टोन इंटीरियर समेत अन्य खूबियां हैं। एक्सटीरियर की बात करें, तो कार के साथ वील कवर्स और बॉडी कलर्ड बंपर व डोर हैंडल मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर हैं। पढ़ें:
CV Ramachandran assumes independent director's charge at Zoomcar January 26, 2020 at 11:07PM
Zoomcar on Monday announced the appointment of CV Ramachandran to its Board of Directors as an Independent Director with immediate effective. CV Ramachandran is the founder of CVR Partners, a professional advisory firm specializing in profit-enhancing digital transformation of sales, manufacturing, procurement, supply chain and overhead functions in the Automotive and Industrial Products industries.
ऐक्टिवा से जूपिटर, ये हैं 5 सबसे धांसू BS6 स्कूटर January 26, 2020 at 10:28PM
नई दिल्ली भारत में अब BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 1 अप्रैल 2020 को BS6 नॉर्म्स की डेडलाइन खत्म हो रही है। इसका मतलब यह है कि इस तारीख के बाद देश में कोई BS4 फोर-वीलर या टू-वीलर नहीं बिकेगा। इसीलिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स और BS6 में अपग्रेड कर रही हैं। कई कंपनियां अपने BS6 प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर चुकी हैं वहीं कई कंपनियां अभी अपग्रेडेड प्रॉडक्ट लाने की तैयारी कर रही हैं। यहां हम आपको भारत में मौजूदा समय में उपलब्ध टॉप BS6 सर्टिफाइड स्कूटर्स के बारे में बता रहें हैं। 1. होंडा ऐक्टिवा 6G यह स्कूटर लगभग 2 दशकों से देश के बेस्ट सेलिंग टू-वीलर्स में शामिल है। कंपनी ने हाल ही में इसे BS6 इंजन के साथ पेश किया है। इस स्कूटर का BS6 वर्जन स्टैंडर्ड वर्जन से लगभग 7,000 रुपये महंगा है। इस स्कूटर का प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है और फरवरी से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। 2. टीवीएस जूपिटर टीवीएस अपना यह पॉप्युलर स्कूटर BS6 के साथ लॉन्च कर चुकी है। जूपिटर क्लासिक जूपिटर रेंज का पहला स्कूटर था जिसे कंपनी ने BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। इस स्कूटर की कीमत 67,911 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 3.सुजुकी एक्सेस 125cc सेगमेंट में यह देश का नंबर 1 स्कूटर है। इसीलिए कंपनी ने अपनी लाइनअप में सबसे पहले इस स्कूटर को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था। इस स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 64,800 रुपये है। स्कूटर के टॉप वेरियंट की कीमत 69,500 रुपये है। 4. यामाहा फैसिनो कंपनी ने भारत में यह स्कूटर पिछले महीने लॉन्च किया था। Fascino 125 चार ग्रेड्स STD ड्रम, STD डिस्क, DLX ड्रम और DLX डिस्क में पेश किया गया था। इस स्कूटर की कीमत 66430 रुपये से 69930 रुपये के बीच है। 5. यह भारत का पहला BS6 इंजन सर्टिफाइड स्कूटर था। इसे जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही यह भारत का पहला स्कूटर है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा हैरियर का नया अवतार, जानें क्या होगा खास January 26, 2020 at 09:55PM
नई दिल्ली के ऑटोमैटिक वेरियंट का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि जल्द ऑटोमैटिक लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपडेटेड हैरियर का टीजर विडियो जारी किया है, जिससे साफ हुआ है कि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा भी मिलेगा। ऑटोमैटिक Tata Harrier को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। के टीजर विडियो में मैन्युअल मोड के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिखाया गया है। यह ह्यूंदै से लिया गया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली हैरियर में मौजूदा मॉडल में दिया गया 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। बीएस6 वर्जन में इस इंजन का पावर करीब 30hp बढ़ सकता है। अभी हैरियर में यह इंजन 140hp का पावर जेनरेट करता है। अपडेटेड टाटा हैरियर में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा। उम्मीद है कि यह सनरूफ हैरियर एसयूवी के नए टॉप वेरियंट (XZ+) में स्टैंडर्ड होगा। यह नया वेरियंट मौजूदा टॉप वेरियंट (XZ Dual-Tone) से ऊपर की रेंज में आएगा। इसमें 18-इंच के बड़े वील्ज भी दिए जाने की उम्मीद है। टीजर से यह भी साफ हुआ है इस नए वेरियंट में हैरियर के मौजूदा महंगे वेरियंट वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। नए वेरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। नीचे देखें टीजर विडियो: पढ़ें: कीमत अभी टाटा हैरियर की कीमत 13.44 लाख से 17.31 लाख रुपये के बीच है। बीएस6 इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होने के बाद अपडेटेड टाटा हैरियर की कीमत में ठीक-ठाक बढ़ोतरी होगी। उम्मीद है कि हैरियर के एंट्री-लेवल मैन्युअल वर्जन की कीमत करीब 1 लाख और टॉप मॉडल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरियंट की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये ज्यादा होगी। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)