नई दिल्ली.फेस्टिवल सीजन में बजाज ने अपने बाइक सेगमेंट के लगभग सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं और लगभग हर दिन खबरें आ रही हैं कि इस बाइक की इतनी कीमत बढ़ गई है। बीते दिनों पल्सर के कई वेरियंट के दाम बढ़ाने के बाद अब बजाज ऑटो ने अवेंजर स्ट्रीट 160, अवेंजर क्रूज 220 के साथ ही प्रीमियम बाइक डोमिनार 400 बीएस6 की कीमतों में इजाफा किया है। अवेंजर Street 160 और अवेंजर Cruise 220 की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है। इस साल इन दोनों बाइक्स के बीएस6 मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद इनकी कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है, जो कि करीब डेढ़ हजार रुपये है। बजाज ऑटो ने Dominar 400 BS6 मॉडल की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बाइक के बीएस6 मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद इसकी कीमत तीसरी बार बढ़ी है। बजाज ने इन बाइक्स की कीमतें क्यों बढ़ाई हैं और इसके पीछे क्या वजहें हैं, ये पता नहीं चल पाया है। ये भी पढ़ें- देखें नई प्राइस लिस्टबजाज Avenger Street 160 की कीमत पहले 99,597 रुपये थी, प्राइस बढ़ने के बाद अब आप इसे 1,01,094 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, Avenger Cruise 220 की कीमत पहले 1,21,133 रुपये थी, जो अब 1,22,630 रुपये हो गई है। बजाज Dominar 400 के दाम 1,500 रुपये बढ़ने के बाद अब 1,97,758 रुपये हो गए हैं। बीते दिनों पल्सर के लगभग सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। बीएस6 मॉडल के दाम बीते 5 महीने के दौरान 3 बार बढ़े हैं। ये प्राइस एक्स शो रूम, दिल्ली के हैं। ये भी पढ़ें- बजाज की इन बाइक्स में क्या है खासबजाज अवेंजर सीरीज की बाइक्स सबसे किफायती क्रूजर हैं, जिनमें स्ट्रीट 160 मॉडर्न स्टाइल और हैंडलबार से लैस है। इसमें 160 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 14.79bhp पावर के साथ ही 13.7Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 280 mm फ्रंट डिस्क, 130 mm रियर ड्रम ब्रेक और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस अवेंजर स्ट्रीट 160 में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। वहीं अवेंजर क्रूज 220 में रेट्रो लुक वाली बाइक है, जिसमें 220 सीसी का इंजन लगा है और यह 18.76bhp की पावर और 17.55Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक में स्पोक व्हील, क्रूजर स्टाइल हैंडलबार और लंबी विंडस्क्रीन है, जिससे इसका लुक बेहतरीन लगता है। बजाज डोमिनार 400 की बात करें तो 373.3 सीसी सिंगल सिलिंडर फ्यूज इंजेक्टेड इंजन वाली यह बाइक ट्रिपल स्पार्क टेक्नॉलजी से लैस है, जिसमें 8,800 rpm पर 39.4 bhp पावर और 7,000 rpm पर 35 Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, October 7, 2020
MG Gloster आज भारत में होगी लॉन्च, जानें इस धांसू SUV की खास बातें October 07, 2020 at 06:56PM
नई दिल्ली. ब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैरेजेज (MG) आज यानी गुरुवार 8 अक्टूबर को भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च कर रही है। 7 सीटों वाली यह धांसू एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी पॉप्युलर एसयूवी से टक्कर लेगी। 2 इंजन ऑप्शन और लेवल 1 ऑटोनोमस कैपेबिलिटीज से लैस इस एसयूवी की भारत में कीमत 30 लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक रह सकती है। एमजी ग्लॉस्टर की भारत में बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसका टॉकन अमाउंट एक लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- 2 इंजन ऑप्शन मेंएमजी भारत में ग्लॉस्टर को Super, Sharp, Smart और Savvy जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च करेगी। एमजी ग्लॉस्टर को 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। एमजी ग्लॉस्टर के सभी वेरियंट 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हैं। जहां एमजी ग्लॉस्टर का सुपर और स्मार्ट वेरियंट रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ है, वहीं शार्प और सैवी वेरियंट फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। एमजी ग्लॉस्टर में 7 ड्राइविंग मोड्स हैं, जो कि ऑटो, ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- खूबियों की भरमारएमजी ग्लॉस्टर के टॉप वेरियंट में पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) हैं, जो कि राइडर की सेफ्टी सुनिश्चित करते हैं। इन सारी खूबियों की वजह से एमजी ग्लॉस्टर भारत की पहली लेवल 1 ऑटोनोमस कार बन गई है। एमजी ने इस साल ऑटो एक्सपो में फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर से पर्दा उठाया था, जिसके बाद से मार्केट में इसकी काफी चर्चा है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में पूरी जानकारी सामने आ गई है। आज इसकी कीमत से पर्दा उठ जाएगा। ये भी पढ़ें- 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्सएमजी भारत में ग्लॉस्टर को Super, Sharp, Smart और Savvy जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च करेगी। इस धांसू एसयूवी में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं। कस्टमर जो भी ट्रिम चुनेंगे, उसके अनुसार उन्हें एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन, iSmart कनेक्टिविटी सूट, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ही ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एमजी ग्लॉस्टर में क्रिटिकल टायर प्रेशर वॉइस अलर्ट और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन समेत 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स हैं, जिन्हें कस्टमर MG i-SMART टेक्नॉलजी की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
नए अवतार में लॉन्च हुआ Hero Maestro Edge 125, जानें क्या बदला October 07, 2020 at 02:53AM
नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर को नए पेंट ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस एडिशन को कंपनी ने Maestro Edge 125 Stealth नाम से पेश किया है। कंपनी ने आने वाली फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर को नए अवतार में पेश किया है। कितनी है कीमत ? हीरो के इस स्कूटर की कीमत 72,950 रुपये है। यह इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस है। इस स्कूटर में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के मकैनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंजन और पावर हीरो के इस स्कूटर 125cc इंजन दिया है। माएस्ट्रो एज 125 का फ्यूल इंजेक्टेड वेरियंट देश का पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है। इस वेरियंट में यह इंजन 7,000rpm पर 9.2hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, कार्ब्युरेटर वेरियंट में यह इंजन 6,750rpm पर 8.83hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm टॉर्क जनरेट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें हीरो की स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी (Hero i3S) दी गई है, जिससे आपको बेहतर माइलेज मिले। इसके अलावा स्कूटर में सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है। स्कूटर का फ्रंट वील 12 इंच और रियर वील 10 इंच का है। स्टेल्थ एडिशन से पहले यह 4 मैट फिनिश कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्राउन, ग्रे और रेड में उपलब्ध है।
Subscribe to:
Posts (Atom)