नई दिल्ली देश की सबसे पॉप्युलर MPV में से एक है। हालांकि, अब आप इस पॉप्युलर मल्टी परपज वीइकल का ज्यादा पावरफुल मॉडल नहीं खरीद पाएंगे। दरअसल, टोयोटा ने इस साल की शुरुआती में का मॉडल लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इसे सिर्फ एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा था, जबकि ज्यादा पावर वाले दूसरे डीजल इंजन को अपग्रेड नहीं किया गया था। अब टोयोटा ने साफ कर दिया है कि के बड़े डीजल इंजन को में अपग्रेड नहीं किया जाएगा। क्रिस्टा 2.4-लीटर और 2.8-लीटर डीजल इंजन में आती थी। 2.8-लीटर वाला इंजन सालों से ऐसे ग्राहकों के लिए ऑप्शन के रूप में उपलब्ध था, जो ज्यादा पावर चाहते हैं। इनोवा क्रिस्टा के बीएस6 वर्जन में सिर्फ 2.4-लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि 2.8-लीटर डीजल इंजन को अब इस एमपीवी में नहीं दिया जाएगा। टोयोटा का कहना है कि 2.4-लीटर डीजल इंजन वाली इनोवा की डिमांड ज्यादा थी, जिसे देखते हुए 2.8-लीटर इंजन को बंद करने का फैसला किया गया। किस इंजन में कितना पावर? बीएस6 इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जबकि बीएस4 वर्जन में यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता था। यह इंजन 148hp का पावर जेनरेट करता है। वहीं, बीएस4 मॉडल में मिलने वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन 174hp का पावर देता था। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता था। पढ़ें: कीमत में पर्याप्त इजाफा बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 इनोवा क्रिस्टा की कीमत में पर्याप्त इजाफा हुआ था। बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 31 हजार से 63 हजार रुपये तक, जबकि बीएस6 डीजल इंजन मॉडल की कीमत 59 हजार से 1.3 लाख रुपये तक बढ़ी थी। 2.8-लीटर डीजल मॉडल को बंद करने से कंपनी को इसकी कीमत नियंत्रित रखने में भी मदद मिली है। बता दें कि टोयोटा आने वाले समय में कीमतों में और इजाफा करने वाला है। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, April 8, 2020
नई फॉर्च्यूनर की तस्वीरें लीक, जानें खास बातें April 08, 2020 at 01:54AM
नई दिल्लीToyota अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner का फेसलिफ्ट मॉडल ला रहा है। अपडेटेड का वर्ल्ड प्रीमियम इस साल के मिड में होने वाला है। इससे पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक तस्वीरों से अपडेटेड टोयोटो फॉर्च्यूनर के काफी डीटेल सामने आ गए हैं। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसमें नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है, जो कंपनी की RAV4 और Raize जैसी नई एसयूवी से प्रेरित हैं। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की ग्रिल काफी स्लिम है। ग्रिल पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि मौजूदा मॉडल में ग्रिल में क्रोम इंसर्ट्स हैं। बंपर के साथ ट्राइऐंगल-शेप में फॉक्स एयर इंटेक्स हैं। एसयूवी की हेडलाइट की डिजाइन में नए इंसर्ट्स के साथ हल्के बदलाव हुए हैं, जो अपडेटेड फॉर्च्यूनर को मौजूदा मॉडल के मुकाबले शार्प लुक देते हैं। इसके अलावा स्किड प्लेट पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश दी गई है। रियर लुक और इंटीरियर फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल की रियर स्टाइलिंग भी मौजूदा मॉडल से थोड़ी अलग होगी। एसयूवी के रियर बंपर की डिजाइन और टेल-लैम्प इंसर्ट्स में हल्के बदलाव होने की उम्मीद है। के इंटीरियर डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि कैबिन में हल्के बदलाव के साथ अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इंजन ग्लोबल मार्केट में कई पेट्रोल-डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 2.7-लीटर और 4.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर, 2.8-लीटर और 3.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। भारतीय बाजार की बात करें, तो यहां अपडेटेड फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले बीएस6 कम्प्लायंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन ही मिलने की उम्मीद है। कब होगी लॉन्च? फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले इसे थाईलैंड समेत अन्य एशियन मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल से पहले टोयोटो भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाला है, जो मौजूदा मॉडल पर आधारित होगा। इंडियन मार्केट में नई फॉर्च्यूनर की टक्कर फॉर्ड एंडेवर, इसुजु MU-X, फोक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक और होंडा सीआर-वी जैसी एसयूवी से होगी। पढ़ें:
Auto parts companies face late payments April 07, 2020 at 02:03PM
Payments to over 200 component suppliers in the auto industry will be partial and delayed as car makers Renault and Nissan, top two-wheeler seller Hero MotoCorp, and the homegrown Eicher group have decided to go for ‘force majeure’ due to restrictions resulting from the 21-day corona-induced lockdown that has shut factories and retail sales outlets. Force majeure is a term used to describe unforeseeable circumstances that prevent someone from fulfilling a contract.
स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस का पावरफुल अवतार, जानें डीटेल April 08, 2020 at 12:20AM
नई दिल्ली अपनी तीन हैचबैक कारों , और का पावरफुल अवतार ला सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मारुति इन तीनों कारों में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो हाल में लॉन्च हुई Dzire फेसलिफ्ट में दिया गया है। यह इंजन , और में अभी दिए गए 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देता है। ने पिछले साल प्रीमियम हैचबैक बलेनो को 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। इस साल कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सिडैन डिजायर के अपडेटेड मॉडल को इस इंजन के साथ लॉन्च किया, ताकि इसकी प्रतिद्वंद्वी कारों पर बढ़त बनाई जा सके। डिजायर में पहले मिलने वाले 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन को इस नए इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है। पावरफुल नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 89bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्विफ्ट समेत इन तीनों हैचबैक कारों में दिया गया 1.2-लीटर K12B इंजन 82bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, यानी ड्यूलजेट इंजन का पावर 7bhp ज्यादा है। ज्यादा माइलेज नई डिजायर में दिया गया 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आता है, जिससे इसका माइलेज स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस में मिलने वाले इंजन के मुकाबले ज्यादा है। डिजायर में ड्यूलजेट इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, स्विफ्ट में मिलने वाले इंजन का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। पढ़ें: बढ़ सकती है कीमतरिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिजायर की तरह ही स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस में दिए गए 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन को नए ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा। मिलने के साथ ही इन तीनों कारों कीमत में भी थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बदले ग्राहकों को ज्यादा माइलेज और अधिक पावर भी मिलेगी। पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)