Sunday, December 29, 2019

Gemopai Astrid Lite electric scooter review December 29, 2019 at 07:30PM

कोहरे की मार: सेफ ड्राइविंग के लिए जरूरी हैं ये टिप्स December 29, 2019 at 07:48PM

नई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है। इस दौरान ड्राइविंग करना काफी मुश्किल है। इस मौसम में कार चलाने के दौरान जरा सी लापरवाही होने पर आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण वाहनों की टक्‍कर होने से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। हालांकि, आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्‍स को फॉलो करके कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं। फॉग लाइट्स: अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स नहीं हैं और आप हाइवे पर ज्यादा ड्राइव करते हैं, तो इन्हें लगवा लें। इसके अलावा गाड़ी की हेडलाइट्स चेक कर लें कि उनकी रोशनी सही दिशा में जा रही है या नहीं। ध्यान दें एक्स्ट्रा लाइट्स लगवाना सही फैसला नहीं होगा, क्योंकि ये सिस्टम पर लोड बढ़ाती हैं और ड्राइव के दौरान इनका ज्यादा फायदा भी नहीं मिलता। लो-बीम पर हेडलाइट: कोहरे में गाड़ी को हाई-बीम पर भूलकर भी न रखें, क्‍योंकि इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ भी नजर नहीं आता। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेडलाइट को लो-बीम पर रखें। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे से आराम से निकाल जाएंगे। हैजर्ड लाइट ऑन कर गाड़ी न चलाएं: हैजार्ड लाइट (दोनों इंडिकेटर ऑन) का इस्तेमाल करते हुए ड्राइविंग न करें, इस वजह से पीछे वाले वाहन को आपकी सही स्थिति का पता नहीं चल पाएगा और लेन बदलने या मुड़ने के दौरान हादसा हो सकता है। इसका इस्तेमाल तभी करें, जब आपकी कार रुकी हो। विंडस्क्रीन: घने कोहरे में विंडस्क्रीन पर धुंध जम रही है, तो एसी ऑन करें और उसे डिफॉगर मोड पर कर लें। कुछ ही पलों में शीशों पर जमी नमी गायब हो जाएगी और आपको गाड़ी चलाने में आसानी होगी। स्लो ड्राइविंग: सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़कें अक्‍सर गीली रहती हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से रास्‍ता ठीक से नजर नहीं आता। ऐसे में गाड़ी की स्‍पीड तेज रखने से यह स्लिप भी कर सकती है और सड़कों के गड्ढे दिखाई न देने के कारण दुर्घटना भी हो सकती है। इस वजह से जरूरी है कि गाड़ी धीमी रफ्तार से चलाएं। सड़क पर गाड़ी न रोकें: घने कोहरे में भूलकर भी सड़क पर गाड़ी न रोकें। ऐसा करने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अगर किसी वज‍ह से रोकनी भी पड़े तो सड़क से हटकर बिल्कुल किनारे रोकें। कार रोकने के बाद पार्किंग और हैजर्ड लाइट का प्रयोग करें। पढ़ें: अपने ट्रैक को करें फॉलो: घने कोहरे में ड्राइव करते वक्‍त गाड़ी को हमेशा बाईं तरफ रखें, और अपनी लाइन में चलें। इससे आपके पीछे चलने वाली गाड़ियों को भी आसानी होती है। फॉलो करें पीली लाइट: सेफ ड्राइविंग के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती हैं। कोहरे में गाड़ी चलाते वक्‍त अगर आप इन लाइट्स को फॉलो करेंगे, तो दुर्घटना से बचे रहेंगे। पढ़ें:

2019 Land Rover Discovery Sport review: Drive with no regrets December 29, 2019 at 04:45PM

It's a story of sauve gentleman, gaining the power of 30 horses. One avatar with many mid-life upgrades, Discovery Sport has donned many clothes, ending up being one of Jaguar Land Rover's most well-received products in India. For 2019, the company has offered a more powerful motor to the SE and HSE variants with a dynamic design pack and an updated infotainment system.

Auto component industry may end current fiscal in negative territory: ACMA December 29, 2019 at 12:43AM

The automobile component industry is expected to end the current financial year on a negative note as it would be difficult for the segment to make a recovery in the second half after reporting a de-growth of 10 per cent in the first six months, ACMA President Deepak Jain said.

Indian luxury car market to be flat in 2020, growth to return in 2021: Audi December 29, 2019 at 12:38AM

German automobile company Audi expects Indian luxury car market to remain flat next year and growth to come in only in 2021, having gone through a challenging 2019. The company, which is set to kick off 2020 with the launch of its flagship SUV Q8 in January followed by new version of A8 sedan in February, is cautiously optimistic about the year that will mark the transition to stricter emission norm BSVI.

BS6 इफेक्ट: Kawasaki Ninja 300 का प्रॉडक्शन हुआ बंद December 29, 2019 at 12:53AM

नई दिल्ली जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी ने नए BS6 नॉर्म्स के चलते यह फैसला लिया। इंजन Kawasaki Ninja 300 में 296 cc, पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 8 वॉल्व, डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38 बीएचपी का पावर और 10,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Kawasaki Ninja 300 की खूबियां Ninja 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लचर भी दिया गया है ताकि क्लच ऐक्शन हल्का हो और गियर तेजी से बदल सकें। इसमें मजबूत डायमंड शेप फ्रेम है। अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 एबीएस की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। अभी इसपर शुरुआती कस्टमरों के लिए तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वॉरंटी का लिमिटेड पीरियड आॅफर भी चल रहा है। Ninja 300 भारत में सबसे अफोर्डबल ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकल है। Kawasaki Ninja 300 एबीस को BMW G 310 R और G 310 GS बाइक्स की लॉन्चिंग के दो दिन बाद लॉन्च कर दिया गया। G 310 R की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2.99 लाख है। वहीं Yamaha YZF-R3 में भी इसी साल एबीएस लगाया गया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये है। BS6 नॉर्म्स के चलते कई कंपनियां अपना BS6 पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं और इस वजह से कई कंपनियों ने अपने ऑनगोइंग BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर रही है।

डिस्काउंट के आखिरी दिन, इन कारों पर 14 लाख रुपये तक मिल रही छूट December 28, 2019 at 11:56PM

नई दिल्ली साल 2019 खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसी में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कई मौजूदा मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा अप्रैल से भारत में BS6 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इस वजह से भी कंपनियां मौजूदा मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। इस इयर एंड डिस्काउंट में प्रीमियम कार से लेकर बजट कार भी शामिल हैं। यहां हम आपको दिसंबर में मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। जैगुआर F-Pace इस कार का बेस प्राइस 63.78 लाख रुपये है। इस कार पर 14 लाख रुपये तक का बंपर इयर एंड डिस्काउंट मिल रहा है। आउडी Q7 इस कार का बेस प्राइस 68.99 लाख रुपये है। आप यह कार 12 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। मर्सेडीज बेंज ई- क्लास इस कार पर 9 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कार में लेटेस्ट BS6 कंप्लायंट इंजन मौजूद है। होंडा CR-V डीजल इस कार को आप दिसंबर में 5.5 लाख रुपये का बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट कार के डीजल वेरियंट पर उपलब्ध है। स्कोडा सुपर्ब इस कार का बेस प्राइस 25.99 लाख रुपये है। इस कार को आप 3.5 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ घर ला सकते हैं। टाटा हेक्सा इस कार का बेस प्राइस 13.25 लाख रुपये है। टाटा की यह पॉप्युलर कार दिसंबर में में 2.3 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है। जीप कंपास इस कार का बेस प्राइस 15.60 लाख रुपये है। इस कार पर आप इयर एंड डिस्काउंट के तौर पर 2.1 लाख रुपये तक छूट पा सकते हैं। मारुति सुजुकी सियाज इस कार पर 9.19 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह मारुति की एक पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार को 1.5 लाख रुपये के बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आएगी Triber, मार्च में होगी लॉन्च December 28, 2019 at 09:59PM

नई दिल्ली रेनॉ () ने अपनी ट्राइबर () इसी साल अगस्त में लॉन्च की थी। इस कार को सिंगल इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी इस कार को जल्द ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मार्च तक यह वेरियंट लॉन्च कर सकती है। रेनॉ ट्राइबर का लुक अट्रैक्टिव और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसा है ट्राइबर का लुक बात करें इस कार के लुक्स की तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ का लोगो दिया गया है। ट्राइबर में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वील आर्क के चारों और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। ट्राइबर में ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है। ट्राइबर के बेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज हैं। ट्राइबर में हैं 7 सीट ट्राइबर में तीन लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है और उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने और उतरने वाले को आसानी रहेगी। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है। सेफ्टी फीचर्स रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में दो और एयरबैग्स यानी कुल चार एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। इंजन रेनॉ की इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 71 bhp का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।