नई दिल्ली। Isuzu Motor India ने सोमवार यानी 10 मई को अपनी दो नई गाड़ियों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनमें में BS6 और BS6 Isuzu MU-X शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही गाड़ियों के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की गाड़ी को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Isuzu D-Max V-Cross Isuzu ने अपनी D-Max V-Cross को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। कंपनी ने इस रेंज में एंट्री लेवल Hi-Lander वेरिएंट को शामिल किया है जिसमें रियर-व्हील ड्राइव और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। Isuzu D-Max में सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो अब इसमें 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इससे पहले इसके बीएस4 मॉडल में 2.5-लीटर ऑयल बर्नर मिलता था। Isuzu D-Max V-Cross की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये रखी है। Isuzu MU-X इसमें 3-लीटर के डीजल इंजन की जगह नया ऑयर बर्नर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में लगा इंजन 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क ज्यादा जेनरेट करता है। Isuzu MU-X में पावर के लिए 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है। BS6MU-X रेंज में बाई-LED प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं। इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम और स्प्लिट टेललाइट्स, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स, पुश बटन स्टार्ट, 6 वे इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, पार्क असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Isuzu MU-X की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, May 10, 2021
धांसू फीचर्स से लैस Isuzu MU-X एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास May 10, 2021 at 04:58AM
नई दिल्ली। ने भारत में अपनी MU-X एसयूवी का बीएस6 मॉडल कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो इसके 4x2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 5.88 लाख रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। वहीं, इसका 4x4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पहले के मुकाबले 5.87 लाख रुपये ज्यादा महंगा हो गया है। Isuzu MU-X का भारतीय बाजार में Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner, Ford Endeavour और MG Gloster जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Isuzu MU-X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है। इसमें 3-लीटर के डीजल इंजन की जगह नया ऑयर बर्नर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल में लगा इंजन 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क ज्यादा जेनरेट करता है। BS6MU-X रेंज में बाई-LED प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं। इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम और स्प्लिट टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट, 6 वे इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, पार्क असिस्ट के साथ रियर व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Isuzu D-Max V-Cross का बीएस6 अवतार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें May 10, 2021 at 03:57AM
नई दिल्ली। ने भारत में अपनी D-Max V-Cross रेंज का बीएस6 मॉडल कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये रखी है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसका एंट्री लेवल Hi-Lander वेरिएंट जिसमें रियर-व्हील ड्राइव और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। में सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो अब इसमें 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इससे पहले इसके बीएस4 मॉडल में 2.5-लीटर ऑयल बर्नर मिलता था। BS6 की कीमतें
- D-Max Hi-Lander: 16.98 लाख रुपये
- D-Max V-Cross Z 2WD AT: 19.98 लाख रुपये
- D-Max V-Cross Z 4WD MT: 20.98 लाख रुपये
- D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT: 24.49 लाख रुपये
हो जाएं तैयार, आ रही Royal Enfield की 4 धांसू बाइक May 09, 2021 at 10:11PM
नई दिल्ली भारत में काफी पॉप्युलर ब्रैंड है। अब यह ब्रैंड अपनी 350cc और 650cc रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकल लाने की तैयारी कर रही है। न्यू जेनेरेशन क्लासिक 350 कंपनी इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है पर माना जा रहा है यह बाइक दिवाली से पहले भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। बाइक में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड 650 कंपनी ने इस बाइक के लिए भी टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एक मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वर्जन है। बाइक में 648cc पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 47.6PS और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 यह कंपनी की क्रूजर बाइक है। इस बाइक का नाम Royal Enfield हो सकता है। यह बाइक मॉडर्न स्टाइलिंग और स्पोर्टियर स्टांस के साथ आने वाली है। यह बाइक भी 649cc इंजन के साथ आने वाली है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 यह मॉडर्न क्लासिक स्पोर्टियर डिजाइन के साथ आने वाली है। भारत में इस बाइक की टक्कर होंडा CB350 RS के साथ होगी। कंपनी इस बाइक को पॉप्युलर 350cc सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है।
नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, जानें डीटेल May 09, 2021 at 10:56PM
नई दिल्ली कोरियन ऑटोमेकर Hyundai अपनी पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) के इंडियन वेरियंट्स को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। क्या हैं नए फीचर्स क्रेटा में क्या नए फीचर्स जुड़ेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी कार के फीचर्स मार्केट ट्रेंड्स और कस्टमर फीडबैक के आधार पर अपडेट करेगी जिससे कार की सेल बूस्ट की जा सके। मौजूदा क्रेटा की खूबियां ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।
बुरी खबर! महंगी हो गई Toyota Glanza, जानें कितनी बढ़ी कीमतें May 09, 2021 at 09:48PM
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने बड़ी खामोशी से अपने वेबसाइट पर इसकी कीमतों को अपडेट कर दिया। Toyota Glanza G ट्रिम्स की कीमतों में 15,700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके हाइब्रिड वर्जन 33,900 रुपये महंगे हो गए हैं। जबकि, इसका टॉप स्पेसिफिकेशन वाला V ट्रिम 20,00 रुपये महंगा हो गया है। Toyota ने अपनी Toyota Glanza की कीमतों को क्यों बढ़ाया गया, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बढ़ी कीमतों के बाद Toyota Glanzar की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 9.30 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में Urban Cruiser तीन वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें मिड, हाई और प्रीमियम वेरिएंट्स शामिल हैं। इन तीनों ही ट्रिम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Toyota Glanza के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- इसके G MT वेरिएंट- 6000 आरपीएम पर 89.7 PS की पावर जेनरेट करता है।
- G CVT, V MT और V CVT वेरिएंट्स-6000 आरपीएम पर 82.9 की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
- G MT वेरिएंट- 4400 आरपीएम पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है।
- G CVT, V MT और V CVT- 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- Toyota Glanza G MT- 23.87 kmpl
- V MT वेरिएंट 21.01 kmpl
- G CVT वेरिएंट 19.56 kmpl
- V CVT वेरिएंट 19.56 kmpl
Subscribe to:
Posts (Atom)