नई दिल्ली।मॉरिस गैराजेज (Morris Garages) इस महीने यानी जनवरी 2021 में अपनी धांसू एसयूवी एमजी हेक्टर का अपग्रेडेट वेरियंट 2021 MG Hector Facelift लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी भारत में MG Hector Plus 7 Seater भी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले एमजी हेक्टर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डीटेल जानकारी सामने आ गई है। एमजी की इन दोनों ही एसयूवी में फीचर्स की भरमार है और इसका लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बीते 2 साल के दौरान एमजी हेक्टर की बंपर बिक्री हुई है और अब कंपनी इसे बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- देखें क्या है खासएमजी हेक्टर के अपग्रेडेड वेरियंट MG Hector 2021 SUV को सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, ड्यूल-टोन इंटीरियर और ड्यूल टोन-एक्सटर्नल ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए फ्रंट ग्रिल के साथ ही नए डिजाइन की 18 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी होगी, जो कि डुअल टोन फिनिश के साथ है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होंगे। एसजी हेक्टर 2021 में केबिन को आगे हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बिज और ब्लैक इंटीरियर का विकल्प भी मिलता है। ये भी पढ़ें- ADAS टेक्नॉलजी से लैसMG Hector 2021 में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो MG Gloster की तरह ही इसमें अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी ऑटोनोमस टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है, जिससे ड्राइविंग का मजा दोगुणा हो जाएगा। माना जा रहा है कि एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा हेक्टर से थोड़ी ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें- मौजूदा प्राइसफिलहाल एमजी हेक्टर की कीमत 12.83 लाख (एंट्री लेवल Style MT वेरियंट) से लेकर 18.08 लाख (टॉप वेरियंट डीजल DT मॉडल) रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं एमजी हेक्टर 7 सीटर की महिंद्रा की अपकमिंग Mahindra XUV500, टाटा मोटर्स की अपकमिंग Tata Gravitas और Hyundai Creta 7 seater जैसी धांसू कारों से होगी। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, January 2, 2021
ज्यादा पावरफुल TVS Jupiter 125 जल्द होगा लॉन्च, देखें इस स्कूटर की खास बातें January 02, 2021 at 05:46AM
नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक TVS Jupiter जल्द ही ज्यादा पावरफुल और धांसू अवतार में आ रहा है। जी हां, टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही भारत में TVS Jupiter 125 लॉन्च करने वाली है, जो मौजूदा टीवीएस जुपिटर से ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है। फिलहाल भारत में TVS Jupiter 110 सीसी वेरियंट है और कंपनी ने काफी पहले बता दिया था कि जुपिटर को 125 सीसी वेरियंट में भी लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- खबर आ रही है कि अगले 3-4 महीने में टीवीएस जुपिटर 125 को भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा, जिससे उनलोगों की शिकायतें दूर हो जाएंगी, जो 125 सीसी वाले जुपिटर न होने से किसी और कंपनी के स्कूटर की तरफ देखते थे। ये भी पढ़ें- 125cc स्कूटर सेगमेंट का विस्तारफिलहाल भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस का एक ही स्कूटर Ntorq 125 है, जो कि अपनी स्पोर्टी लुक और डिजाइन की वजह से युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है। लेकिन जो लोग बेहतर माइलेज वाला सिंपल और मजबूत स्कूटर लेना चाहते हैं, वो टीवीएस जुपिटर को ही अपनी पसंद बताते हैं। अब कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर को ज्यादा पावरफुल वेरियंट में लॉन्च करने वाली है, जिससे यह और ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकेगा। TVS Jupiter 125 की टक्कर इंडियन मार्केट में मौजूद पॉप्युलर स्कूटर Honda Activa 125, Hero Destini 125 और Suzuki Access 125 से होगी। ये भी पढ़ें- TVS Jupiter 125 की खासियतTVS Jupiter 125 में 124.8cc का इंजन लगा होगा, जो कि 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। फिलहाल जो जुपिटर इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, उसमें 109.7cc का इंजन लगा है, जो कि 7.47 PS की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस स्कूटर के अलग-अलग वेरियंट की कीमत 62,577 से लेकर 70,802 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- TVS Jupiter 125 की कीमत मौजूदा स्कूटर से 2500 रुपये ज्यादा हो सकती है। टीवीएस जुपिटर में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ छोटी एलसीडी स्क्रीन भी है। वहीं इसके हायर वेरियंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
Maruti Suzuki का जलवा जारी, दिसंबर 2020 में Hyundai, Tata, Kia ने बेचीं इतनी कारें January 02, 2021 at 02:06AM
नई दिल्ली।कोरोना संकट से बिगड़े हालात के बाद भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियां धीरे-धीरे मार्केट में पकड़ बना रही हैं और साल 2020 की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2020 के दौरान जहां कुछ कंपनियों ने काफी अच्छा किया, वहीं कुछ नुकसान में रहीं। इस दौर में Maruti Suzuki का जलवा जारी है और कंपनी ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 कारें बेचीं, जो कि 3.67 पर्सेंट मंथली ग्रोथ के रूप में है और कुल मार्केट शेयर में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 47.40 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी इकलौती कंपनी है, जिसने पिछले महीने भी एक लाख से ज्यादा कारें बेचीं। वहीं दूसरे नंबर पर Hyundai, तीसरे नंबर पर Tata Motors, चौथे नंबर पर Mahindra & Mahindra और पांचवें नंबर पर Kia Motors है। ये सभी कंपनियां दिसंबर 2020 में कार सेल के मामले में टॉप 5 ऑटोमोबाइल कंपनियां रहीं। ये भी पढ़ें- मारुति की बादशाहत बरकरारMaruti Suzuki ने दिसंबर 2020 में 1,40,754 कारें बेचीं। इससे पहले नवंबर 2020 में कंपनी ने 1,35,775 कारें बेची थीं, यानी दिसंबर में मारुति सुजुकी ने 4,979 कारें ज्यादा बेचीं, जो कि 3.67 फीसदी के मंथली ग्रोथ के साथ है। वहीं Hyundai ने दिसंबर 2020 में भारत में 47,400 कारें बेचीं, जो कि दिसंबर महीने में अब तक की सबसे बड़ा रेकॉर्ड है। हालांकि, कंपनी ने नवंबर 2020 में 48,800 कारें बेची थीं, जिसके मुताबिक, ह्यूंदै को मंथली ग्रोथ के मामले में 2.87 पर्सेंट का नुकसान हुआ है। वहीं ह्यूंदै का मार्केट शेयर 17.04 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- देसी कंपनियों का जलवाटाटा मोटर्स का भारतीय कार बाजार में प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है और कंपनी ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में 23,546 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मुकाबले 1905 यूनिट ज्यादा है। कंपनी ने 8.80 पर्सेंट की मंथली ग्रोथ दर्ज कराई है। वहीं टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर भी अब 7.56 पर्सेंट हो गया है। भारत में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अच्छा कर रही है और इस कंपनी ने बीते दिसंबर 2020 में कुल 16,182 कारें बेचीं। हालांकि कंपनी ने नवंबर 2020 में 2030 कारें ज्यादा बेचीं थी, ऐसे में महिंद्रा का दिसंबर में मंथली ग्रोथ 11.15 पर्सेंट नेगेटिव रहा है। महिंद्रा का भारतीय कार बाजार में शेयर 6.36 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें- Kia और बाकी कंपनियों का क्या रहा हालKia Motors ने दिसंबर 2020 के दौरान 11,818 कारें बेचीं, जो कि नवंबर 2020 के मु्काबले 9204 यूनिट कम है। दरअसल, फेस्टिवल सीजन में किआ मोटर्स ने खूब कारें बेची थीं, लेकिन दिसंबर में कंपनी की कार की बिक्री काफी कम हुई। भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स का शेयर 7.34 पर्सेंट है। इसके बाद Renault ने दिसंबर 2020 में 9800 कारें बेचीं, Honda ने 8,638 कारें बेचीं, Toyota ने 7,487 कारें बेचीं, MG ने 4,010 कारें बेचीं। Volkswagen ने दिसंबर में 2,401 कारें बेचीं, जो कि मंथली ग्रोथ के मामले में 70 फीसदी ज्यादा है। बाद बाकी फोर्ड, निसान, जीप और स्कोडा जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारें बेचीं। ये भी पढ़ें-
Kia Sonet SUV की नई प्राइस लिस्ट लीक, इतनी बढ़ रहीं सभी वेरियंट्स की कीमतें January 02, 2021 at 12:44AM
नई दिल्ली।किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia sonet समेत सभी कारों की कीमतें नए साल के मौके पर बढ़ा रही हैं, जिसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल ही कर दी है। अब कंपनी साल 2021 की नई प्राइस लिस्ट जारी करने वाली है। इससे पहले ही किआ सॉनेट की बढ़ी कीमतों की लिस्ट लीक हो गई है, जिसके मुताबिक Kia sonet के अलग-अलग वेरियंट्स के प्राइस में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है और कंपनी जल्द दी इसकी घोषणा करने वाली है। हालांकि, कुछ वेरियंट्स के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। ये भी पढ़ें- 8 से 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरीलीक जानकारी के मुताबिक, Kia sonet के 1.0 लीटर turbo-petrol variants के दाम नहीं बढ़ेंगे, जबकि 1.2L Petrol वेरियंट के दाम 8000 से 10000 रुपये तक बढ़ जाएंगे। वहीं किआ सॉनेट के डीजल वेरियंट्स की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। Kia Sonet के बेस वेरियंट HTE 1.2L Petrol की कीमत 8 हजार रुपय की बढ़ोतरी के बाद 6.79 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं HTK 1.2L Petrol वेरियंट की कीमत 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद 7.69 लाख रुपये हो जाएगी। Kia sonet HTK+ 1.2L Petrol वेरियंट की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ने के बाद 8.55 लाख रुपये हो जाएगी। ये भी पढ़ें- Turbo Petrol वेरियंट्स के दाम नहीं बढ़ेंगेKia Motors ने Kia Sonet Turbo Petrol इंजन वाले सभी वेरियंट कीमत में किसी तरह का इजाफा नहीं किया है। किआ सॉनेट के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर12.99 लाख रुपये तक है। वहीं इसके डीजल के हर वेरियंट्स के दाम 20 हजार रुपये तक बढ़ा दिए गए है, जिसके बाद Kia Sonet HTE Diesel वेरियंट की कीमत 8.25 लाख रुपये, HTK Diesel वेरियंट की कीमत 9.19 लाख रुपये, HTK+ Diesel वेरियंट की कीमत 9.69 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- डीजल वेरियंट्स की नई कीमतेंKia Sonet HTK+ AT Diesel वेरियंट की कीमत 10.59 लाख रुपये, HTX Diesel वेरियंट के दाम 10.19 लाख रुपये, HTX+ Diesel वेरियंट की कीमत 11.85 लाख रुपये, HTX+ DT Diesel वेरियंट की कीमत 11.95 लाख रुपये, GTX+ Diesel वेरियंट की कीमत 12.19 लाख रुपये, GTX+ DT डीजल वेरियंट की कीमत 12.29 लाख रुपये, GTX+ AT Diesel वेरियंट की कीमत 13.09 लाख रुपये और GTX DT AT Diesel वेरियंट की कीमत 13.19 लाख रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Kia Sonet के फीचर्सभारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से लगातार धमाल मचा रही है। इस कार में फीचर्स की भरमार है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट्स, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 7 स्पीकर वाला बोस का ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे ढेरों स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट ड्राइव, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ड रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)