नई दिल्ली।Toyota Glanza Urban Cruiser Innova Crysta Fortuner Sale: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बीते महीने, यानी फरवरी 2022 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। टोयोटा ने पिछले महीने 8,745 कारें बेचीं, जो कि करीब 19 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। टोयोटा ने जनवरी 2022 में कुल 7328 कारें ही बेची थीं। हालांकि, सालाना ग्रोथ में करीब 38 फीसदी की कमी देखने को मिली है। टोयोटा भारत में ग्लांजा, अर्बन क्रूजर, टोयोटा कैम्री, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी कारें बेचती हैं, जो कि हैचबैक, सेडान और एसयूवी सेगमेंट की हैं। चलिए, आज हम आपको टोयोटा इंडिया की फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट से अवगत कराते हैं। ये भी पढ़ें- इस मामले में बिक्री घटी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने साल 2022 के दूसरे महीने फरवरी में कुल 8745 कारें बेचीं। यह आंकड़ा तो ज्यादा नहीं है, लेकिन जनवरी 2022 के मुकाबसे 19 फीसदी ज्यादा जरूर है। हालांकि, फरवरी में टोयोटा कारों की सालाना बिक्री के आंकड़े देखें तो पिछले साल फरवरी में टोयोटा ने कुल 14,075 कारें बेची थी, जिसका मतलब यह है कि पिछले साल के मुकाबले टोयोटा ने इस साल फरवरी में करीब 38 फीसदी कम कारें बेची हैं। ये सभी डोमेस्टिक मार्केट में टोयोटा की कारों की बिक्री के आंकड़े हैं। ये भी पढ़ें- नई कैम्री हाइब्रिड को अच्छा रिस्पॉन्सTKM में सेल्स और स्ट्रैटजिक मार्केट के एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट अतुल सूद ने प्रीमियम सेडान New Camry Hybrid को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर ग्राहकों के प्रति आभार जताया है। आपको बता दें कि टोयोटा इस साल मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में नई एसयूवी पेश करेगी और साथ ही टोयोटा रूमियन जैसी एमपीवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है। सबसे पहले तो लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टोयोटा हाइलक्स आ रही है। टोयोटा इस साल अलग-अलग सेगमेंट में नई-नई कारें पेश कर सकती है। हालांकि, इस बारे में किसी तरह की ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, March 1, 2022
देसी कंपनी महिंद्रा की एसयूवी और अन्य वीइकल्स की अच्छी डिमांड, फरवरी में भी बिक्री बढ़ी, देखें डिटेल March 01, 2022 at 01:16AM
नई दिल्ली।Mahindra SUV XUV700 Bolero Thar Feb 2022 Sale: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का इस साल, यानी 2022 में जलवा देखने को मिल रहा है और यूटिलिटी वीइकल और पैसेंजर वीइकल सेगमेंट के साथ ही कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है। फरवरी 2022 में महिंद्रा की ओवरऑल ऑटो सेल्स में 89 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कंपनी ने बीते फरवरी महीने में कुल 54,455 वीइकल्स बेचे हैं। आइए, अब आपको बताते हैं कि महिंद्रा ऑटो ने किन-किन सेगमेंट में कितने वीइकल्स बेचे हैं? ये भी पढ़ें- देखें महिंद्रा वीइकल्स फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्टपिछले महीने, यानी फरवरी 2022 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 54,455 वीइकल्स बेचे, जिनमें यूटिलिटी वीइकल्स सेगमेंट में कुल 27551 यूनिट बिकी। वहीं, इस सेगमेंट में 2,814 वीइकल एक्सपोर्ट किए गए। वहीं, पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में महिंद्रा ने कारों और वैन की कुल 112 यूनिट बेची। कंपनी ने कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में 119 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज कराते हुए फरवरी 2022 में कुल 20,166 यूनिट्स बेचे। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि महिंद्रा की एसयूवी की भारत में बंपर बिक्री हो रही है और फरवरी 2022 में यह आंकड़ा अब तक का बेस्ट है, यानी एसयूवी सेगमेंट में टाटा की तरह ही महिंद्रा भी लोगों की फेवरेट कार कंपनी बन गई है। ये भी पढ़ें- इस साल महिंद्रा का दिखेगा जलवामहिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ वीजय नाकरा ने साल 2022 के दूसरे महीने में हमने 54,455 वीइकल्स बेचे हैं, जो कि मजबूत ग्रोथ के साथ है। उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक मार्केट में पैसेंजर और कॉमर्शियल वीइकल्स की अच्छी बिक्री के साथ ही एक्सपोर्ट में भी ग्रोथ हमारे लिए उत्साहजनक है। आपको बता दें कि महिंद्रा इस साल भारत में केयूवी100 इलेक्ट्रिक और एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक जैसी नई इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही अपडेटेड स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 भी लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा बोलेरो जैसी एसयूवी की बंपर बिक्री करती है। ये भी पढ़ें-
सिर्फ ₹23 में 150KM चलती है यह बाइक, बुकिंग खुलते हैं मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक ! March 01, 2022 at 12:50AM
नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्ज का चलन तेजी से बढ़ रहा है और बीते कुछ वक्त में इलेक्ट्रिक टू वीलर्स की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। इसका कारण है यह माइलेज के मामले में काफी किफायती होते हैं। यहां आज हम आपको रिवॉल्ट 400 () बाइक के माइलेज के बारे में बताएंगे। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। यहां समझने योग्य बात है कि एक किलोवाट की बैटरी को चार्ज करने में एक यूनिट बिजली का खर्च आता है। अगर मान लें एक यूनिट की कीमत 7 रुपये है तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में करीब 23 रुपये का खर्च आएगा। मतलब इसे इस बाइक का खर्च प्रति किलोमीटर करीब 15 पैसे होगा। यह बाइक बायर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। जुलाई में जब कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग्स ओपन की थी तो सारी यूनिट्स मिनटों में बिक गई थी। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक बिना रुके 156 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। वर्तमान में भारतीय बाजार में यह सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक बाइक्स में शुमार की जाती है ।
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy हुआ लॉन्च, जानें कीमत और बैटरी रेंज समेत सारी डिटेल्स March 01, 2022 at 12:38AM
नई दिल्ली।Hero electric Eddy Scooter Price Features: भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी (Hero Eddy) लॉन्च किया है। हीरो एडी को खासतौर पर कम्यूटर के रूप में पेश किया गया है, जिसका इस्तेमाल आप कम दूरी तय करने के लिए कर सकते हैं। शानदार लुक और फीचर्स वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी को भारत में 72,000 रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- कलर और फीचर्सहीरो इलेक्ट्रिक ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो एडी को येलो और लाइट ब्लू जैसे 2 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया है। देखने में यह काफी स्टाइलिश है। आप अगर इसका फ्रंट लुक देखेंगे तो यह ओला एस1 सीरीज ई-स्कूटर जैसा लगता है। Hero Electric Eddy E-Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं। इसमें बूट स्पेस भी ज्यादा है। इसकी बैटरी रेंज और टॉप स्पीड की डिटेल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसे 80-100 किलोमीटर प्रति चार्ज की बैटरी रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी डिमांडआपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और इस सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक का जलवा देखने को मिल रहा है। हर महीने हजारों हीरो इलेक्ट्रिक बिक रहे हैं और अब खासकर युवाओं की पसंद और स्टाइलिश स्कूटर के प्रति दीवानगी देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने हीरो एडी नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। आप इसे पास के मॉल जाने में, कॉफी पीने नजदीकी कॉफी स्टोर हो या कॉलेज जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में महिंद्रा ग्रुप से हाथ मिलाया है और आने वाले दिनों में ये दोनों कंपनियां कम दाम में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। साथ ही अपना डीलरशिप भी बढ़ाने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-
करें बस थोड़ा इंतजार ! आ रही नई Maruti Ertiga 7 सीटर एमपीवी, जोरदार होंगे फीचर्स February 28, 2022 at 11:39PM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के MPV सेगमेंट पर कब्जा है। इसका सबसे बड़ा कारण है मारुति सुजुकी अर्टिगा। लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। अब इस कार का नया मॉडल लाने की तैयारी कंपनी कर रही है। 2022 Ertiga का लॉन्च करीब इस पॉप्युलर एमपीवी का नया मॉडल लॉन्च करने के लिए कंपनी अब पूरी तरह तैयार है। इस कार लॉन्च के बाद मार्केट में कॉम्पटिशन और टफ होने वाला है। Maruti Ertiga Facelift के बारे में बीते काफी समय से खबरें आ रही है और अब ग्राहकों को इसके लॉन्च का इंतजार है। देश की नंबर 1 एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में साल 2012 में लॉन्च हुई थी। इसके बाद इस फैमिली कार की सेल में लगातार इजाफा देखा गया और अक्टूबर 2021 तक इस MPV की सेल 7 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। अक्टूबर 2021 तक इस कार 2,97,285 यूनिट्स पेट्रोल मॉडल के बिके। वहीं डीजल वर्जन 3,44,174 यूनिट्स बिकीं। वर्तमान में यह देश की नंबर 1 एमपीवी है। इस कार के CNG वर्जन (Maruti Suzuki Ertiga CNG) को भी लोगों ने खूब पसंद किया। अक्टूबर 2021 तक इस कार की CNG मॉडल की 57,756 यूनिट्स बिक चुकी थीं। कंपनी ने फरवरी 2020 में अर्टिगा MPV का फैक्ट्री फिटेड सीएनजी मॉडल लॉन्च हुआ था।
Subscribe to:
Posts (Atom)