Tuesday, July 7, 2020

टाटा की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट July 07, 2020 at 08:05PM

नई दिल्ली।कारों की बिक्री मई के मुकाबले जून में बेहतर रही। कंपनियां बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। इनमें डिस्काउंट ऑफर से लेकर अट्रैक्टिव फाइनैंसिंग स्कीम्स तक शामिल हैं। अगर आप टाटा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। टाटा मोटर्स जुलाई में अपनी कारों पर 65 हजार रुपये तक के फायदे दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने टाटा की किस कार पर कितने रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

टाटा मोटर्स की इस एंट्री लेवल कार पर इस महीने 25 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 15 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 10 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी टियागो पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर भी दे रही है। साथ ही यह कार 4,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। टियागो की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये है।

टाटा की इस सब-कॉम्पैक्ट सिडैन पर जुलाई में 40 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 20 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा टिगोर पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरिट ऑफर भी मिल रहा है। टिगोर की कीमत 5.75 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा अपनी इस शानदार एसयूवी पर इस महीने 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसमें 25 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम और 40 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। यह ऑफर हैरियर के डार्क एडिशन, ZX+ और XZA+ वेरियंट्स को छोड़कर है। डार्क एडिशन, ZX+ और XZA+ वेरियंट्स पर 40 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी हैरियर पर 15 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। हैरियर की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये है।

टाटा की इस पॉप्युलर एसयूवी पर सिर्फ कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, जो 10 हजार रुपये तक है। वहीं, कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज पर इस महीने कोई ऑफर नहीं है। नेक्सॉन की कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं। टाटा की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जुलाई में टाटा की किस कार पर सबसे ज्यादा छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए।


पढ़ें: मारुति की नई स्कीम, आसान किस्तों में खरीदें कार


How Maruti Suzuki is reducing CO2 emission by using railways July 07, 2020 at 08:18PM

Rolls-Royce reveals cryptography-inspired Wraith Kryptos July 07, 2020 at 08:16PM

Rolls-Royce reveals cryptography-inspired Wraith Kryptos

Audi unveils Q4 Sportback e-tron concept July 07, 2020 at 08:23PM

Musk hints at new Tesla Gigafactory in Asia but not in China July 07, 2020 at 07:50PM

Ineos sparks fury in UK with mooted 4x4 relocation to France July 07, 2020 at 07:09PM

How comfortable is 2020 Honda City July 07, 2020 at 04:01AM

2020 Honda City: Comfort and feature explained July 07, 2020 at 03:52AM

बजाज लाया डिस्क ब्रेक वाली सस्ती प्लैटिना, जानें कीमत July 07, 2020 at 02:50AM

नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर कम्यूटर बाइक का एक नया वेरियंट (इलेक्ट्रिक स्टार्ट-डिस्क ब्रेक) पेश किया है। की कीमत 59,373 रुपये है। इसके साथ ही अब के कुल तीन वेरियंट हो गए हैं। इस बाइक के दो अन्य वेरियंट- Platina 100 KS Alloy की कीमत 49,261 रुपये और Platina 100 ES Alloy की कीमत 55,546 रुपये है। के नए वेरियंट और पहले से मौजूद दोनों वेरियंट में सिर्फ ब्रेक का अंतर है। नए वेरियंट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि दोनों अन्य वेरियंट में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। प्लैटिना का नया वेरियंट सिर्फ इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन में उपलब्ध है। नए वेरियंट की डिजाइन, मकैनिकल्स और फीचर्स ड्रम ब्रेक वेरियंट की तरह ही हैं। पावर बजाज प्लैटिना में बीएस6 कम्प्लायंट 102cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 7,500rpm पर 7.9bhp की पावर और 5,500rpm पर 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि प्लैटिना 100 का माइलेज 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। फीचर्स बजाज प्लैटिना के नए वेरियंट में भी हेडलैम्प के ऊपर LED DRL, डार्क प्लास्टिक वाइजर और रिब्ड सीट जैसी खूबियां मिलेंगी। नया वेरियंट आने के साथ अब 100cc कम्यूटर सेगमेंट में बजाज प्लैटिना अकेली बाइक है, जिसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि प्लैटिना रेंज की 110cc वाली बाइक Platina 110 H Gear में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड मिलता है। Platina 100 में डिस्क ब्रेक ऑप्शन मिलने से अब ग्राहकों के पास Platina 110 H Gear से कम कीमत में डिस्क ब्रेक वाली प्लैटिना खरीदने का ऑप्शन होगा।

Piaggio Vehicles launches online sales facility for commercial vehicles July 07, 2020 at 01:43AM

इनोवा-XUV500 की टक्कर में आ रही नई कार July 07, 2020 at 01:48AM

नई दिल्लीMG Motor की भारत में आने वाली नई 6-सीटर एसयूवी का इंतजार खत्म होने वाला है। को 13 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह भारतीय बाजार में एमजी की तीसरी कार होगी। 6 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू है। को 50 हजार रुपये में कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। एसयूवी 5-सीट वाली हेक्टर पर आधारित है। यह हेक्टर से 65mm ज्यादा लंबी है। अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हेक्टर प्लस में ग्रिल के चारों ओर क्रोम बॉर्डर को ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ बदल दिया गया है। इसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए हेडलैम्प, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियरहेक्टर प्लस में तीन लाइन में 6-सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में 2 कैप्टन सीट मिलेंगी। कुछ समय बाद यह एसयूवी 7-सीटर ऑप्शन में भी आएगी, जिसमें दूसरी लाइन में बेंच सीट होगी। इसका कैबिन लेआउट और डिजाइन 5-सीटर मॉडल हेक्टर की तरह ही है। एमजी की यह नई एसयूवी तीन वेरियंट लेवल- Super, Smart और Sharp में आएगी। फीचर्स एमजी की इस नई एसयूवी में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम, हीटेड विंग मिरर्स, टेलगेट के लिए हैंड्स-फ्री फंक्शन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। इंटीरियर को हेक्टर से थोड़ा अलग दिखाने के लिए हेक्टर प्लस में टैन ब्राउन लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है, जबकि हेक्टर में ब्लैक अपहोस्ट्री मिलती है। सेफ्टीसेफ्टी के लिए हेक्टर प्लस में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे हैं। इंजन के विकल्प हेक्टर प्लस में इंजन के तीन ऑप्शन होंगे, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। इनसे होगी टक्करहेक्टर प्लस की मार्केट में टक्कर महिंद्रा XUV500, टाटा की आने वाली ग्रैविटस एसयूवी, टोयोटा इनोवा और ह्यूंदै की आने वाली 7-सीटर क्रेटा जैसी गाड़ियों से होगी। इसकी कीमत 5-सीट वाली हेक्टर से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Electric vehicles are starting to buoy global metals market July 07, 2020 at 12:43AM

But new government commitments to green transport in China and Europe, as well as curtailments to mining and future investments, have led to a growing consensus the markets are bottoming out

New Lexus LS sedan premiered in Japan, to go on sale in second half of 2020 July 07, 2020 at 01:08AM

मारुति की नई स्कीम, आसान किस्तों में खरीदें कार July 07, 2020 at 12:15AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित हुई कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर और स्कीम ला रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी लगातार फाइनैंसिंग स्कीम पेश कर रही है। अब मारुति के साथ साझेदारी में नई फाइनैंसिंग स्कीम्स लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि इन स्कीम्स से ग्राहकों के लिए इस मुश्किल समय में नई कार खरीदना आसान होगा। इस साझेदारी के तहत ग्राहकों के कैश और रिपेमेंट के तनाव को कम करने के लिए ऐक्सिस बैंक अट्रैक्टिव फ्लेक्सी ईएमआई ऑप्शन्स दे रहा है। नई फाइनैंसिंग स्कीम के तहत मारुति की कार खरीदने वाले सैलरीड कस्टमर्स (नौकरी करने वाले ग्राहक) के लिए 100 पर्सेंट ऑन-रोड फंडिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें 8 साल के लिए लोन मिलेगा। ये स्कीम भी उपलब्ध इसके अलावा कंपनी स्टेप-अप स्कीम दे रही है, जिसमें प्रति लाख पर 1,250 रुपये शुरुआती ईएमआई देनी होगी। ऐक्सिस बैंक-मारुति सुजुकी की इस साझेदारी के तहत बलून ईएमआई स्कीम भी मिल रही है, जिसमें आखिरी ईएमआई लोन अमाउंट का 25 पर्सेंट होगी। वहीं, एक कम ईएमआई स्कीम भी उपलब्ध है, जिसके तहत प्रति लाख लोन पर शुरुआत के तीन महीने 899 रुपये ईएमआई देनी होगी। मारुति की कारों पर यह स्कीम 31 जुलाई तक है। कई और बैंकों के साथ साझेदारी कर चुकी है मारुतिऐक्सिस बैंक से पहले मारुति सुजुकी एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ पार्टरनशिप में भी ग्राहकों के लिए कई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर चुकी है। इनमें अभी कार खरीदें और दो महीने बाद ईएमआई शुरू करें, कम ईएमआई, लंबे समय के लिए लोन समेत कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन शामिल हैं।

Hype makes luxury car rental accessible in 5 more cities July 06, 2020 at 11:48PM

Ahmedabad, Coimbatore, Jaipur, Jodhpur, and Udaipur are the cities that have been added to the list.

होंडा की धांसू बाइक का नया अवतार, जानें कीमत July 06, 2020 at 10:49PM

नई दिल्ली।होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने X-Blade बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Honda X-Blade दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। इनकी कीमत क्रमश: 1.06 लाख और 1.11 लाख रुपये है। बीएस6 इंजन के अलावा इसमें हल्के कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

अपडेटेड Honda X-Blade में PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ BS6 कम्प्लायंट 162.71cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.7 hp की पावर और 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देगा।

बीएस6 एक्स-ब्लेड में एक नया इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है। इसके अलावा बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है, जिसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं।

बॉडी डायमेंशन्स की बात करें, तो होंडा की इस बाइक की लंबाई 2013 mm, चौड़ाई 786 mm, ऊंचाई 1115 mm, वीलबेस 1347 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 160 mm है। इसकी सीट 582 mm लंबी है, जबकि बाइक की सीट हाइट 795 mm है। एक्स-ब्लेड की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12 लीटर है।

होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।

अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।


पढ़ें: सैंट्रो से ऑरा तक, ह्यूंदै की कारों पर तगड़ी छूट


Kia Motors leads on connectivity features with 50,000 cars on road July 06, 2020 at 11:29PM

Honda X-Blade BS6 launched, starts at Rs 1.05 lakh July 06, 2020 at 09:42PM

No economic logic now for diesel cars: Maruti Suzuki July 06, 2020 at 10:10PM

In an interview with IANS, Shashank Srivastava, Executive Director (Marketing & Sales), Maruti Suzuki India Limited said that under BS6, the differential between diesel and petrol cars is to the tune of Rs 1.25 to Rs 2 lakh

Honda X-Blade vs TVS Apache RTR160 4V vs Hero Xtreme 160R: Price and performance July 06, 2020 at 10:23PM

सैंट्रो से ऑरा तक, ह्यूंदै की कारों पर तगड़ी छूट July 06, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। हालांकि, अब धीरे-धीरे कारों की सेल्स पटरी पर लौट रही है। मई के मुकाबले जून में कारों की बिक्री बढ़ी है। सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनियां कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं। Hyundai की कारों पर जुलाई में 60 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने ह्यूंदै की किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे पा सकते हैं।

ह्यूंदै की इस कार पर जुलाई में 60 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये है।

ह्यूंदै की इस एंट्री-लेवल कार के Era वेरियंट पर 35 हजार, जबकि अन्य वेरियंट पर 45 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। सैंट्रो में 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। सैंट्रो सीएनजी वेरियंट में भी आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये है।

ग्रैंड आई10 नियोस पर जुलाई में 25 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 1.2-लीटर के पेट्रोल व डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनों इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 5.07 लाख रुपये से शुरू होती है।

ह्यूंदै की इस नई कार पर जुलाई में 20 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें भी 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है। मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली ऑरा की कीमत 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है।

ह्यूंदै की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं। ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जुलाई में ह्यूंदै की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: धोनी के बर्थडे पर देखें उनकी धांसू बाइक्स-कारें


Yamaha announces special financial scheme for frontline Covid-19 fighters July 06, 2020 at 08:27PM

The special finance scheme reduces EMI payment by 50% during the first 3 months of the new Yamaha two-wheeler purchase and thereby moderating the load of first 3 EMIs as a gesture of incentivizing the extraordinary dedication of the frontline warriors