नई दिल्ली। Price Features: भारत में इस फेस्टिवल सीजन कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें Tata Punch, MG Astor समेत और भी कारों पर सबकी नजरें टिकी हैं। इसी कड़ी में Toyota India भी अपनी नई Sedan Toyota Belta लॉन्च करने वाली है, जो कि मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स के जॉइंट वेंचर की अगली कार है। अब तक इन दोनों कंपनियों ने मिलकर Toyota Glanza (Maruti Baleno पर बेस्ड) और Toyota Urban Cruiser (Maruti Vitara Brezza) जैसी कारें पेश की हैं। ये भी पढ़ें- इन पॉपुलर सिडैन कारों से मुकाबलाटोयोटा की नई कार Toyota Belta भारत में बेहद पॉपुलर सिडैन Maruti Suzuki Ciaz पर बेस्ड होगी, यानी लुक और फीचर्स में यह कार सिआज जैसी होगी, जो कि लोगों को बेहद पसंद आ सकती है। Ciaz प्रीमियम सिडैन कार है और इसकी भारत में All New Honda City, Skoda Rapid, Volkswagen Vento और Hyundai Creta जैसी कार से टक्कर होगी। मारुति सुजुकी सिआज के इस रिबैज्ड वर्जन की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है और इसके ब्लू, वाइट और रेड जैसे कलर ऑप्शंस के आने की खबरें हैं। ये भी पढ़ें- खूबियां होंगी अच्छी Toyota Belta की संभावित खूबियों की बात करें तो Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड यह कार बिल्कुल मारुति सिआज जैसी होगी, जिसमें नई फ्रंट ग्रिल, नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही स्लॉपिंग रूफलाइन होगी। इस 5 सीटर सिडैन में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डबल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, इंजन मोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- संभावित कीमत और इंजन Toyota Belta को पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें इसका 1.5 लीटर 4 सिलिंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 103 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा की इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो टोयोटा बेल्टा को भारत में 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, October 6, 2021
जनता की भारी मांग पर Mahindra XUV700 के 2 नए वैरिएंट्स लॉन्च, जानें कीमत October 06, 2021 at 06:08AM
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी Mahindra XUV700 () के दो नए हाई स्पेसिफिकेशन वैरिएंट्स को पेश कर दिया है। बता दें कि XUV700 के पहले से ही 17 वैरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। कंपनी ने अब इसके टॉप स्पेसिफिकेशन AX7 Luxury डीजल ट्रिम का नया मैनुअल और AWD के साथ ऑटोमैटिक वैरिएंट पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की भारी मांग के कारण इन दो वैरिएंट्स को शामिल किया गया है। नए मैनुअल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है।
खत्म हुआ इंतजार! Ola S1 और S1 Pro की दोबारा शुरू हुई बुकिंग, 499 रुपये में करें बुक October 06, 2021 at 01:05AM
नई दिल्ली। Ola S1 और S1 Pro की बुकिंग का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। (Ola Electric) ने अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Ola Electric Scooter) की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। इससे पहले कंपनी की तरफ से बताया गया कि सितंबर 2021 में केवल दो दिनों में ओला इलेक्ट्रिक ने 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री की। अब Ola S1 और S1 Pro की अगली सेल्स विंडो 1 नवंबर 2021 को शुरू होगी। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ऑनलाइन बिक्री करती है। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। Ola S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक दी गई है। वहीं, Ola S1 Pro वैरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक मिलता है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके S1 Pro वैरिएंट में 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। तो वहीं, इसके S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। चार्जिंग की बात करें तो Ola S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर चलता है। S1 वैरिएंट 3.6 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट 3 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है।
मौका ही मौका! Hyundai की Santro, Nios, Aura, i20 समेत इन धांसू कारों पर बंपर छूट October 06, 2021 at 04:00AM
नई दिल्ली।Discount Offers On Hyundai Cars In Diwali: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और एक-एक करके ऑटोमोबाइल कंपनियां दीवाली डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा करने लगी है। Maruti Suzuki और Tata Motors के बाद अब पॉपुलर कंपनी Hyundai Motors ने भी फेस्टिवल सीजन में अपनी कई कारों पर बंपर छूट की घोषणा की है। ऐसे में अब आप अगले 2 महीनों तक ह्यूंदै की Hyundai Santro, Hyundai Nios, Hyundai Xcent, Hyundai Aura, Hyundai i20 के साथ ही Hyundai kona जैसी इलेक्ट्रिक कारों पर 1,50,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- मौका है, मार लें चौकाफेस्टिवल सीजन में ह्यूंदै मोटर्स की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स देखें तो पॉपुलर हैचबैक Hyundai Santro Era वेरिएंट पर 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये कॉर्पोरट डिस्काउंट के रूप में यानी कुल 25 हजार का लाभ मिल सकता है। वहीं Hyundai Santro के अन्य वेरिएंट्स पर 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट यानी कुल 40 हजार रुपये का लाभ मिल सकता है। Hyundai Santro CNG वेरिएंट पर 10 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 15 हजार का लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- हैचबैक कार पर इतनी छूटHyundai Motors की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Hyundai Nios Turbo पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 50,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। वहीं, Hyundai Nios CNG पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है, यानी कुल 15 हजार रुपये का फायदा मिल जाएगा। वहीं, Nios के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 25 हजार रुपये का लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- इन सिडैन कारों पर इतना लाभह्यूंदै मोटर्स की पॉपुलर सिडैन Hyundai Xcent Prime पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Hyundai Aura Turbo पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 50,000 रुपये का फायदा हो सकता है। Hyundai Aura CNG पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस, यानी कुल 15,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। Aura के अन्य वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा फायदा इस कार परह्यूंदै मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 iMT Turbo पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 40,000 रुपये का लाभ ले सकते हैं। वहीं, Hyundai i20 Diesel वेरिएंट पर 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 15,000 रुपये का फायदा मिल सकता है। सबसे ज्यादा फायदा ह्यूंदै मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona पर मिल रहा है और आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो इसपर 1,50,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। ये भी पढ़ें-
Maruti Ertiga से मुकाबले को लॉन्च होगी Citroen Berlingo MPV, फीचर्स होंगे जबरदस्त October 06, 2021 at 01:30AM
नई दिल्ली। India Launch To Rival Ertiga: फ्रेंच कार मेकर Citroen जल्द ही भारत में बेस्ट सेलिंग Maruti Suzuki Ertiga के साथ ही Mahindra Marazzo जैसी एमपीवी को टक्कर देने के लिए नई एमपीवी Citroen Berlingo लॉन्च कर सकती है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस होगी। फिलहाल भारत में सिट्रोएन की एसयूवी Citroen C5 Aircross की बिक्री होती है और हाल ही में कंपनी ने अपनी मिनी एसयूवी Citroen C3 अनवील की है। अब कंपनी भारत में अपना विस्तार करते हुए एमपीवी सेगमेंट की कार लाने की कोशिश में है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। ये भी पढ़ें- दो वेरिएंट में आ सकती हैसिट्रोएन बरलिंगो को PSA के नए EMP2 आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया गया है और यह 7 सीटर कार है। Citroen Berlingo यूरोपीय देशों में पहले से मौजूद है और आने वाले समय में इसे भारतीय सड़कों पर भी देखा जा सकता है। बरलिंगो को Citroen Berlingo Standard (4400mm लंबाई) और Citroen Berlingo XL (4750mm लंबाई) जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इस एमपीवी में सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्ज देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनCitroen Berlingo को पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 108 bhp की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 128bhp की पावर जेनरेट करता है। सिट्रोएन की इस एमपीवी को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। सिट्रोएन की अपकमिंग एमपीवी में कई और खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जल्द ही भारत में किआ मोटर्स भी मारुति एर्टिगा से मुकाबले को नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-
2021 Honda Amaze Facelift Review: पुराना इंजन, नया लुक October 06, 2021 at 01:26AM
नई दिल्ली। देखा जाए तो Honda Car India की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और साल 2013 में लॉन्च होने के बाद से कंपनी अब तक इसकी 4.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुके है। 5 साल बाद यानी साल 2018 में कंपनी ने इसे नए जनरेशन के साथ उतारा और अब 2021 के लिए कंपनी ने इसे मिड-फेसलिफ्ट अवतार दे दिया है। Amaze लोगों की पसंद इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि ईंधन दक्षता और सर्विस कॉस्ट के मामले में इसकी रनिंग कॉस्ट कम देखने को मिलती है। नए अवतार के साथ Honda Amaze के एक्सटीरियर और इंटीरियर में नए बदलाव भी किए गए हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल इंजन अभी भी पुराने वर्जन वाला ही मौजूद है। फेसलिफ्ट के तौर पर दिया नया फ्रंट फेस अगर हम पुराने मॉडल से नई Honda Amaze की तुलना करें तो नई Amaze के एक्सटीरियर में कंपनी ने काफी काम किया है। कंपनी ने इसमें नई ग्रिल के साथ दो पतली सी हॉरिजॉन्टल स्टैल्स और ऊपर की तरफ बड़ा का क्रोम गार्निश देखने को मिलता है, जो कि Honda City और Honda Civic की याद दिलाता है। कार में कंपनी ने पहली बार LED प्रोजेक्टर लैंप्स भी दिए हैं और LED डेटाइम रनिंग लाइस्ट का पैटर्न देखने में काफी बढ़िया लगता है। LED फॉग लैंप पर भी आप ग्रोम गार्निश देख सकते हैं। कुल मिलाकर इसका चेहरा पहले के मुकाबले प्रीमियम लग रहा है। साइड प्रोफाइल की तरफ देखें तो यहां भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें सबसे पहले आपकी नजर इसके 15 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स पर जाएगी। डोर हैंडल्स पर भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन नए एलॉय व्हील्स और क्रोम का इस्तेमाल आपको सिर्फ टॉप वेरिएंट VX में भी देखने को मिलेगा। रियर प्रोफाइल की तरफ देखेंगे तो कंपनी ने यहां नई LED टेल लाइट्स दी हैं, जिसमें डबल C-शेप्ड देख सकते हैं, जबकि पुराने वेरिएंट में सिंगल C देखने को मिलता था। बंपर पर क्रोम स्ट्रिप और रियर स्किड प्लैट इस गाड़ी को पूरी तरह नया लुक देते हुए नजर आते हैं। इंटीरियर इंटीरियर में जैसे ही आप आते हैं तो यहां पर आपको समान पुराने मॉडल जैसा ही लेआउट देखने को मिलेगा, लेकिन कंपनी ने यहां भी कुछ बदलाव के तौर पर स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और जो भी टच प्वाइंट्स हैं वहां सिल्वर एक्सेंट्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा केबिन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 7-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम 2.0 टच स्क्रीन के साथ आता है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा दी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका टच सेंस थोड़ा बढ़िया नजर आ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इसी में रियर कैमरा के साथ तीन विभिन्न सेटिंग्स भी दी हैं। देखा जाए तो क्लैरिटी और रिस्पांस के हिसाब से ये सेगमेंट में मौजूद दूसरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा बढ़िया देखने को नहीं मिलता है। नीचे की तरफ आते हैं तो गियर नॉब पर भी कंपनी ने लेदर बूट दिया है। स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स बढ़िया लग रहे हैं और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अभी भी बड़ा सा एनालॉग देखने को मिलता है और साथ ही यहां छोटी मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले भी देखने को मिल जाती है, जो कि एक क्लासिक लुक के साथ प्रीमियम भी नजर आती है। रियर सीटों पर AC वेंट्स की कमी यूटिलिटी के तौर पर कंपनी ने इसमें अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस दिया है। पुराने मॉडल की तरह ही नई Amaze के चारों दरवाजें, गलॉव बॉक्स और बूट में बढ़िया स्पेस मिल जाता है। फ्रंट सीटों की तरह रियर सीटों पर भी आरामदायक अवस्था में लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, यहां अभी भी रियर AC वेंट्स की कमी महसूस होती है। कनेक्टेट फीचर्स की कमी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर पार्किंग कैमरा और वॉयस कमांड असिस्ट दिया है जो कि महंगे वेरिएंट VX में ही मिलते हैं। वहीं, निचले वेरिएंट E की बात करें तो इसमें कंपनी ने सिल्वर एक्सेंट्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स और ऑडियो के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स नहीं दिए हैं। इसके अलावा Amaze कनेक्टेड कार फीचर्स नहीं है जो कि इस सेगमेंट की दूसरी कारों में आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें Alexa रिमोट फीचर भी नहीं दिया जो कि नई जनरेशन सिटी में देखने को मिलता है। इंजन और परफॉर्मेंस Honda अभी भी अपनी Amaze में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दे रही है, जिसमें मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन मौजूद हैं। हमने रोड टेस्ट के दौरान पेट्रोल CVT वेरिएंट चलाया है। 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 6,000 rpm पर 89 bhp की पावर और 4,800 rpm पर 110 Nm का टॉर्क देता है। वहीं, अगर हम डीजल इंजन की बात करें तो 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 3,600 rpm पर 99 bhp की पावर और 1,750 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CVT ट्रांसमिशन के साथ यही समान इंजन 79 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हमने पेट्रोल इंजन का रिव्यू किया है तो बात भी यहां पेट्रोल CVT की ही करेंगे, जब डीजल मॉडल चलाएंगे तब आपको डीजल इंजन के साथ Amaze का ड्राइव अनुभव साझा करेंगे। होंडा का 1.2 लीटर i-VTEC इंजन हमेशा से ही बहुत रिफाइन्ड रहा है और CVT गियरबॉक्स के साथ इसे चलाना काफी आसान रहता है। इंजन किसी भी तरह की आवाज नहीं करता और ना ही किसी तरह की वाइब्रेशन पैदा करता है। ट्रैफिक हो या फिर सिटी में पेट्रोल इंजन हमेशा आपको खुश रखता है। मिड-रेंज में पावर फ्लैट है और अगर आप क्विक ओवरटेक भी करना चाहते हैं तो वो भी आराम से कर सकते हैं। CVT गियरबॉक्स के साथ गियरशिफ्टिंग में कोई दिक्कत नहीं होती। आसानी से अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट हो जाती है। खराब सड़कों पर भी इसकी राइड क्वालिटी बढ़िया है और ड्राइवर सीट से चारों तरफ की विजिबिलिटी बढ़िया मिलती है। कम एक्सपीरियंस वाले ड्राइवर भी इसे आसानी से चला सकते हैं। वहीं, अगर फन टू ड्राइव करना चाहते हैं तो तेज रफ्तार में कॉर्नरिंग के दौरान आपका कॉन्फिडेंस गिरने नहीं देती। हाईवे पर अगर आप 100 kmph की रफ्तार से भी ऊपर चला रहे हैं तो ये एक दम स्टैबल रहती है और रोड से चिपक कर चलती है। Honda का दावा है कि पेट्रोल इंजन वाली Amaze CVT 18.6 kmpl का माइलेज देती है, जो कि मुझे रियर कंडीशन में 15-16 kmpl तक देखने को मिला है। सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स स्टैंडर्ड दिए हैं। कीमत और फैसला Honda Amaze फेसलिफ्ट की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का कड़ा मुकाबला Maruti Dzire और Hyundai Aura से है। दिखने में Honda Amaze डीसेंट लुक के साथ नजर आती है और पेट्रोल इंजन अपने सेगमेंट में पावरफुल नजर आता है। हालांकि, कंपनी अगर नई Amaze में थोड़े से फीचर्स और शामिल कर देती तो ये सेगमेंट में दमदार सेडान साबित होती।
मारुति की नेक्स्ट जेनरेशन New Vitara Brezza में क्या कुछ अलग और खास, देखें संभावित डिटेल्स October 06, 2021 at 12:10AM
नई दिल्ली।New Maruti Vitara Brezza Launch Look Features: मारुति सुजुकी आने वाले समय में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल्स लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इन्हीं कारों में All New Maruti Suzuki Vitara Brezza भी है, जो अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाली है और यह मौजूदा विटारा ब्रेजा से लुक और फीचर्स के मामले में काफी अलग हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतर इंजन और पावर की उम्मीदनेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में मौजूदा मारुति ब्रेजा के मुकाबले काफी सारे बदलाव दिख सकते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसमें कुछ संभावित बदलाव के बारे में पता चला है। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और एफिसिएंट होगी। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 104bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कई सारे खास फीचर्स होंगेNew Gen Maruti Brezza को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और इसमें बेहतर सेफ्टी और स्टैबिलिटी के साथ ही पावरफुल बॉडी पैनल पर भी जोर दिया जाएगा। अपकमिंग विटारा ब्रेजा में नए डिजाइन की ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके रियर और फ्रंट में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। माना जा रहा है कि अपकमिंग ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी संभावना जताई जा रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेंगे। इन सभी संभावित फीचर्स की वजह से अपकमिंग ब्रेजा की कीमत में भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ये भी पढ़ें-
इस त्योहार मारुति की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इन 7 कारों पर होगी भारी बचत October 05, 2021 at 11:42PM
नई दिल्ली। इस त्योहार अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुल 48,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। दरअसल, मारुति सुजुकी इस अक्तूबर महीने अपनी कारों पर कई ऑफर्स (Maruti Suzuki Offers) दे रही है। कंपनी की तरफ से (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो), Eeco (मारुति सुजुकी इको), (मारुति सुजुकी ओल्टो), Maruti WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर), Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा), (मारुति सुजुकी डिजायर) पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।हालांकि, इस दौरान ग्राहकों को Maruti Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) और Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा।आज हम आपको मारुति की सभी कारों पर मिल रहे ऑफर्स (Discount on Maruti Suzuki Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.... Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट): कुल डिस्काउंट 24,500 रुपये
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो): कुल डिस्काउंट 48,000 रुपये
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको): कुल डिस्काउंट 12,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ओल्टो): कुल डिस्काउंट 43,000 रुपये
Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर): कुल डिस्काउंट 17,500 रुपये
Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रिजा): कुल डिस्काउंट 17,500 रुपये
Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर): कुल डिस्काउंट 19,500 रुपये
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो): कोई डिस्काउंट नहीं
Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा): कोई डिस्काउंट नहीं
नोट- मारुति सुजुकी की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स 31 अक्तूबर तक के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। इस ऑफर में त्योहारी ऑफर शामिल नहीं हैं।
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
12,000 रुपये | 10,000 रुपये तक | 2,500 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
30,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 3,000 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
- रुपये | 10,000 रुपये तक | 2,500 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
25,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 3,000 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये | 10,000 रुपये तक | 2,500 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये | 10,000 रुपये तक | 2,500 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये | 10,000 रुपये तक | 2,500 रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
- रुपये | - रुपये तक | - रुपये |
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
- रुपये | - रुपये तक | - रुपये |
नए अवतार में आ रहा Hero Pleasure Plus स्कूटर, जानें क्या होगा नया October 05, 2021 at 11:26PM
नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर की टीजर विडियो रिलीज किया है। विडियो में हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर का अपडेटेड वर्जन नजर आ रहा है। कंपनी इस स्कूटर के अपडेटेड वर्जन को फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। यानी थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मिलेगा नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर इस स्कूटर के अपडेटेड वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलेगा। कार का मेन स्पीडोमीटर एनलॉग है पर उसके ऊपर डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आप इनकमिंग कॉल्स जैसे कई डिस्प्ले देख सकते हैं। अपडेटेड वर्जन में क्या होगा नया जैसा कि आपको पहले भी बताया कि यह स्कूटर नए इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ आने वाला है साथ ही इस स्कूटर में नई LED हेडलाइट और नए कलर भी मिलेंगे। इस स्कूटर का मौजूदा प्राइस 62,940 रुपये है और अपडेटेड वर्जन कुछ महंगा हो सकता है। इस स्कूटर में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। स्कूटर में कुछ माइन विजुअल ट्वीक भी मिलेंगे जिसके तहत आपको LED हेडलैप्म और इंटिग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैम्प्स, नया कलर और पिलियन बास्केट जैसे बदलाव शामिल हैं। अपडेटेड हीरो प्लेजर प्लस में कोई मकैनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे और यह पहले की तरह 110cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 8hp पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।
दीवाली ऑफर! Tata Nexon, Tiago, Tigor और Harrier कारों पर हजारों की छूट, देखें डिटेल्स October 05, 2021 at 10:34PM
नई दिल्ली।Discount Offers On Tata Nexon Tiago Tigor Harrier: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा करने लगी हैं। कार कंपनियों के पास मौका है कि वह अपनी गिरती कार सेल को बूस्ट दे सके और इसलिए अब Tata Motors ने अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने सब-कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon और Tata Nexon EV, हैचबैक Tata Tiago, सिडैन Tata Tigor और SUV Tata Harrier पर 28,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- इन कारों को खरीदने का अच्छा मौकादेसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने दीवाली डिस्काउंट ऑफर्स के तहत Nexon, Tiago, Tigor और Harrier जैसी पॉपुलर कारों पर छूट का ऐलान किया है, जो कि कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस और एक्सटेंडेट वॉरंटी के रूप में हैं। अब आपको बताते हैं कि टाटा मोटर्स की किन कारों पर कितनी छूट मिल रही है और इस फेस्टिवल सीजन आप अगर टाटा की कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कौन सी डील सही रहेगी? ये भी पढ़ें- 28 हजार रुपये तक का फायदाटाटा मोटर्स दीवाली ऑफर के तहत Tata Tiago के XE और XT (O) वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, यानी टाटा टिएगो की खरीद पर आपको इस फेस्टिवल सीजन 28,000 रुपये का लाभ मिल जाएगा। वहीं, Tata Tiago के XT, XZ और XZ+ वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, यानी कुल 23,000 रुपये का फायदा हो जाएगा। ये भी पढ़ें- कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज और बोनस का लाभइस फेस्टिवल सीजन Tata Tigor के पेट्रोल वेरिएंट पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, यानी कुल 28 हजार रुपये का फायदा आपको टाटा टिगोर पर इस फेस्टिवल सीजन में मिल जाएगा। Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा। Tata Nexon Diesel वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। ये भी पढ़ें- Nexon और Harrier पर कितना फायदा?टाटा मोटर्स इस फेस्टिवल सीजन अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV XZ+ पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, यानी कुल 13 हजार रुपये का आपको फायदा मिल जाएगा। वहीं Tata Nexon EV Luxuri Edition पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। टाटा मोटर्स अपनी शानदार एसयूवी Tata Harrier पर इस फेस्टिवल सीजन 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जिसका मतलब है कि आपको हैरियर की खरीद पर 15 हजार का फायदा मिल सकता है। ये भी पढ़ें-
इस देसी कार ने भारतीय बाजार में मचाया धमाल, 75,000 से ज्यादा बुकिंग October 05, 2021 at 09:25PM
नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की ऑफ रोडर कार महिंद्रा थार () को कंपनी ने पिछले साल भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा था। इस कार को भारत में कार बायर्स ने हाथों हाथ लिया। आलम यह है कि एक साल में इस कार की 75,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी हैं। इस लिहाज से थार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 वील ड्राइव कार बन गई है। इस कार की मौजूदा समय में काफी डिमांड है। इस पॉप्युलर ऑफरोडर के कई वेरियंट्स पर काफी वेटिंग पीरियड है। 30,000 यूनिट्स से ज्यादा सेल इस कार की अब तक 30,000 यूनिट्स सेल हो चुकी हैं और 75,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। कार के पेट्रोल वेरियंट्स के लिए 16 हफ्ते और डीजल वर्जन के लिए 50 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है। इस कार का कुछ वक्त पहले क्रैश टेस्ट किया गया और क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को Mahindra XUV300 से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे। कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि Mahindra इन दिनों एक नए एंट्री लेवल वेरियंट पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का नया बेस वेरियंट ला रहा है। कंपनी इस कार को लोवर कपैसिटी इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।
नए अवतार में आईं Volkswagen Polo और Vento जैसी धांसू कारें, देखें प्राइस-फीचर्स October 05, 2021 at 09:13PM
नई दिल्ली। Features: भारत में फॉक्सवैगन ने अपनी पॉपुलर सिडैन कार रैपिड का मैट एडिशन वेरिएंट Volkswagen Rapid Matt Edition लॉन्च करने के बाद अब दो और धांसू कार Volkswagen Polo Matt Edition और Volkswagen Vento Matt Edition लॉन्च की है, जो कि देखने में जबरदस्त है। फॉक्सवैगन ने लोगों के सामने अपनी पॉपुलर सिडैन और हैचबैक कार का नया कलर वेरिएंट पेश किया है, जो कि ग्राहकों को पसंद आएगी। चलिए, फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो मैट एडिशन की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- जरा कीमत देख लेंकीमत की बात करें तो भारत में Volkswagen Polo GT Matt Edition को 10 लाख रुपये में पेश किया गया है। यह VW Polo Highline Plus AT वेरिएंट से 25 हजार रुपये ज्यादा है। वहीं, Volkswagen Vento Highline AT Matt Edition को 11.94 लाख रुपये और Volkswagen Vento Highline Plus AT Matt Edition को 13.34 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। मैट एडिशन की खास बात ये है कि जहां ये कारें नए कार्बन स्टील मैट कलर में आई हैं, साथ ही इनमें कई खास फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये भी पढ़ें- Polo Matt Edition Featuresफीचर्स की बात करें तो New Polo Matt Edition में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइट ऑटो सपोर्ट करता है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, रेन सेसिंग वाइपर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, ऑटो डीमिंग इंटीरियर, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और एंटी पिंच पावर विंडो जैसे फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Vento Matt Edition FeaturesNew VW Vento Matt Edition की खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल टोन इंटीरियर और लेदरेट सीट के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 6.5 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीरियरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल, रियर पार्किंग कैमरा और 4 एयरबैग्स समेत कई खास खूबियां हैं। कई खास सुविधाएंफॉक्सवैगन पोलो मैट एडिशन और फॉक्सवैगन वेंटो मैट एडिशन के साथ Volkswagen 4EVER पैकेज भी दी जा रही है, जिसमें 4 साल की वॉरंटी, 4 साल के लिए रोड असिस्टेंस और 3 फ्री सर्विस की सुविधा दी जा रही है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)