नई दिल्ली कार निर्माता कंपनियां इन दिनों अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर रही हैं। भारत में एक अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। ऑटोमोबाइल बाजार में BS6 वीकल्ज की एंट्री के चलते कपनियां अपने BS4 मॉडल्स के स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै भी अपने पॉप्युलर मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यहां हम आपको ह्यूंदै की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताएंगे। सस्ती मिल रही BS4 ह्यूंदै सैंट्रो इस कार के BS4 मॉडल पर आप 55,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस मिल रहा है। ग्रैंड i10 पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट इस कार पर 40,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट इस कार पर मिल रहा है। ग्रैंड i10 नियोस पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट इस कार पर 40,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह यह कार 55,000 रुपये तक सस्ती कराई जा सकती है। Hyundai Accent पर 95,000 रुपये का डिस्काउंट इस कार पर कंज्यूमर ऑफर के तहत 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह कार 95,000 रुपये तक सस्ती खरीदी जा सकती है। क्रेटा पर 1.15 लाख रुपये तक डिस्काउंट इस कार पर 75,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज बोनस 30,000 तक इस कार पर पाया जा सकता है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपये तक मिल रहा है। इस तरह यह कार 1.15 लाख रुपये तक सस्ती खरीदी जा सकती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, February 15, 2020
...तो हीरो ने बंद कर दी अपनी स्पोर्ट्स बाइक February 15, 2020 at 12:15AM
नई दिल्ली अपनी स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक को बंद कर सकती है। हीरो ने अपनी वेबसाइट से इस बाइक को हटा लिया है। इसकी जगह कंपनी की बेवसाइट पर इसकी 200सीसी वाली बाइक्स को फ्लैगशिप रेंज के रूप में दिखाया गया है। माना जा रहा है कि बिक्री न होने की वजह से कंपनी को बंद कर रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपनी इस बाइक को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं करेगी। यह बाइक दो वेरियंट- करिज्मा और नाम से उपलब्ध थी। इनमें 223cc का इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 20 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 19.7 Nm जेनरेट करता है। जेडएमआर वेरियंट में फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड करिज्मा में कार्ब्युरेटर सिस्टम है। करिज्मा बाइक साल 2003 में हीरो-होंडा के जॉइंट वेंचर में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी। साल 2007 में इसका अपग्रेडेड मॉडल बाजार में उतारा गया। 2009 में इस बाइक का जेडएमआर वेरियंट लॉन्च हुआ। साल 2010 में हीरो और होंडा अलग-अलग हो गए। इसके बाद हीरो ने इस बाइक को बेचना जारी रखा। वेबसाइट पर ये चार फ्लैगशिप बाइक हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर अब 200 सीसी वाली चारों बाइक फ्लैगशिप बाइक के रूप में लिस्टेड हैं। इसमें एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200 टी, एक्सट्रीम 200 एस और एक्सट्रीम 200आर शामिल हैं।
FADA urges vehicle makers, OEMS to shift to BS-VI compliant units February 14, 2020 at 11:09PM
Industry body FADA on Saturday asked automobile manufacturers and OEMs to complete shift to BS-VI dispatches to dealers with immediate effect. Hearing the application of Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) yesterday, the Supreme Court refused to extend deadline for sale and registration of BS-IV vehicles beyond April 1.
हीरो लाया स्प्लेंडर का नया अवतार, बढ़ी कीमत February 14, 2020 at 11:13PM
नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल Splendor Plus का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। साथ ही कंपनी ने Destini 125 और Maestro Edge 125 स्कूटर्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले तीनों अपडेटेड टू-वीलर्स की कीमत बढ़ गई है। Hero Splendor Plus की कीमत 59,600 रुपये, Hero Destini 125 BS6 की 64,310 रुपये और Maestro Edge 125 BS6 की कीमत 67,950 रुपये है। कितनी बढ़ी कीमत? बीएस4 मॉडल के हिसाब से देखें, तो बीएस6 स्प्लेंडर की कीमत 7,100 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, के दाम में 8,280 रुपये तक और के दाम में 7,410 रुपये तक का इजाफा हुआ है। बीएस6 की स्टाइलिंग बीएस6 हीरो स्प्लेंडर की स्टाइलिंग बीएस4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि, बाइक नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आई है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर इंजन चेक लाइट भी दी गई है। बीएस6 स्प्लेंडर प्लस तीन वेरियंट- अलॉय वील के साथ किक, अलाय वील के साथ सेल्फ और i3S व अलॉय वील के साथ सेल्फ में उपलब्ध है। स्प्लेंडर प्लस का पावर स्प्लेंडर प्लस में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 100cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.91 bhp का पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 में इंजन का पावर थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 में इस इंजन का पावर 8.24 bhp है। स्कूटर में क्या हुए बदलाव? बीएस6 हीरो डेस्टिनी स्कूटर में अब नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, क्रोम 3डी लोगो और नया मैट ग्रे सिल्वर कलर ऑप्शन दिया गया है। बीएस6 माएस्ट्रो एज की डिजाइनिंग पहले जैसी ही है। हालांकि, इसमें नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे अलग लाइट में इसका पेंट शेड बदल जाता है। पढ़ें: अब ज्यादा माइलेज डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर्स में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 9 bhp का पावर और 5500 rpm पर 10.4 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल में 11 पर्सेंट ज्यादा माइलेज 10 पर्सेंट फास्ट अक्सेलरेशन मिलेगा। पढ़ें:
Road ahead for 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza February 14, 2020 at 10:35PM
Maruti Suzuki is set to launch 2020 of Vitara Brezza, which will come in petrol-only option. Vitara Brezza’s existing 1.3-litre DDIS motor nearing its retirement. The decision for embracing one version over another is no less than a double-edged sword. In less than four years of its launch, the Vitara Brezza had sold over five lakh units.
Subscribe to:
Posts (Atom)