Friday, May 22, 2020
Ford ने वापस बुलाई EcoSport की यूनिट्स, जानें डीटेल May 22, 2020 at 07:46PM
मारुति सुजुकी लाई देश का पहला BS6 मिनी ट्रक May 22, 2020 at 04:19AM
₹65 हजार का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज 65 km May 22, 2020 at 02:31AM
होंडा, ह्यूंदै, किआ... आ रहीं ये 5 शानदार कारें May 22, 2020 at 01:27AM
नई i20 भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। ह्यूंदै अपनी इस नई कार को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी में है, जिस समय कारों की अच्छी डिमांड रहती है। नई ह्यूंदै आई20 तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर, नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी।
न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी। अब इसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई होंडा सिटी का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसमें डीआरएल के साथ नया एलईडी हेडलैम्प क्लस्टर, नई ग्रिल, नए अलॉय वील्ज और एलईडी सिग्नेचर के साथ रिडिजाइन्ड स्प्लिट टेल लाइट्स मिलेंगी। कार नए इंटीरियर और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई स्टीयरिंग वील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर होंगे। नई होंडा सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे।
(फोटो: नई होंडा सिटी थाईलैंड मॉडल)
दैटसन ने हाल में नई रेडी-गो का टीजर जारी किया है। यह एंट्री लेवल कार मई के आखिर या जून में लॉन्च हो सकती है। रेडी-गो फेसलिफ्ट का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। कार में नई हनीकॉम्ब-शेप ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प क्लस्टर, एल-शेप एलईडी फॉग लैम्प और अलॉय वील्ज जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। नई रेडी-गो में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर मिलेंगे। कार में मौजूदा मॉडल की तरह 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे, जो बीएस6 में अपग्रेड किए गए हैं।
किआ मोटर्स ने अपनी इस छोटी एसयूवी के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी की टक्कर में आने वाली किआ सॉनेट जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है। इसमें बड़ी टाइगर-नोज ग्रिल और डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। इस नई एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक एसी समेत कई शानदार फीचर्स होंगे। सॉनेट के पेट्रोल इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाएंगे, जिनमें 1.2-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। डीजल इंजन सेल्टॉस से लिए जाने की उम्मीद है। 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन सेल्टॉस के मुकाबले सॉनेट में थोड़ा कम पावर के साथ दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
पढ़ें: मारुति का ऑफर: अभी खरीदें कार, बाद में दें EMI
हेक्टर की 6 और 7-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसका लुक काफी हद तक 5-सीटर हेक्टर जैसा है, लेकिन दोनों एसयूवी को अलग करने के लिए हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें अलग स्टाइल की ग्रिल, रिडिजाइन्ड फ्रंट बंपर, हेडलैम्प यूनिट के लिए ब्लैक मास्किंग, अलग एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, अलग स्टाइल के टेललैम्प और नया बूट लिड (डिग्गी का दरवाज) शामिल हैं। यह एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन में उपलब्ध होगी। हेक्टर प्लस में भी हेक्टर वाले 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। एमजी की इस नई एसयूवी को अगस्त-सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
पढ़ें: आ रही धांसू मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक