Friday, May 22, 2020

Ford ने वापस बुलाई EcoSport की यूनिट्स, जानें डीटेल May 22, 2020 at 07:46PM

नई दिल्ली फोर्ड इंडिया () ने इस साल नए एमिशन नॉर्म्स के मुताबित अपनी पूरी लाइनअप अपडेट की थी। इसके बावजूद कंपनी ने अपने मॉडल्स की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया था। अब कंपनी ने अपने सबसे पॉप्युलर मॉडल्स में से एक को रिकॉल किया है। कंपनी ने 22 जनवरी से 8 फरवरी के बीच मैन्युफैक्चर की गई यूनिट को वापस बुलाया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स शामिल हैं। क्यों रिकॉल की गई EcoSport जनवरी फरवरी में मैन्युफैक्चर की गई इन यूनिट्स में राइट हैंड साइड के चाइल्ड लॉक फंक्शन में खामी थी। चाइल्ड लॉक ऐक्टिव होने के बावजू इस खामी के चलते डोर अंदर से खोला जा सकता है। कंपनी ने इस बारे अपने कस्टमर्स को मेल किया और नजदीकी सर्विस स्टेशन में ले जाने के निर्देश दिए हैं। पेट्रोल और डीजल इंजन का माइलेज बात करें इस कार माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, डीजल इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। BS6 डीजल इंजन के साथ आने वाली नई इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 100 PS का पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, BS6 पेट्रोल इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट में 3 सिलिंडर 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन है, जो कि 122 PS का पावर और 149 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। बेहतर प्रोटेक्शन के लिए इकोस्पोर्ट में 6 एयरबैग्स नई में पहले जैसा एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टायलिंग मिलेगा। इकोस्पोर्ट के कई वेरियंट्स में सनरूफ का भी ऑप्शन है। बेहतर प्रोटेक्शन के लिए इकोस्पोर्ट (EcoSport) में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। अगर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। अगर ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक HID हेडलैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और पुश-बटन स्टार्ट दिया गया है।

Virus-hit Hertz declares bankruptcy in US and Canada May 22, 2020 at 08:34PM

BattRe Electric launches internet-connected scooter at Rs 64,990 May 22, 2020 at 08:24PM

Suzuki Motorcycle reopens 50% of dealerships, resumes sales and service functions May 22, 2020 at 08:01PM

मारुति सुजुकी लाई देश का पहला BS6 मिनी ट्रक May 22, 2020 at 04:19AM

नई दिल्ली ने अपने लाइट कमर्शल वीइकल Super Carry का बीएस6 कम्प्लायंट S-CNG वेरियंट लॉन्च कर दिया। 2020 CNG BS6 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.07 लाख रुपये है। सुपर कैरी देश का पहला लाइट कमर्शल वीइकल (LCV) है, जिसके इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है। सुपर कैरी में 1,200cc का बीएस6 कम्प्लायंट ड्यूल-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 64 bhp की पावर और 3,000rpm पर 85 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह देश का एकमात्र LCV है, जो 5 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ ड्यूल-फ्यूल CNG वेरियंट में आता है। मारुति के इस मिनी ट्रक में पैसेंजर्स की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के लिए कई फीचर दिए गए हैं। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लॉक करने वाला ग्लव बॉक्स और बड़ा लोडिंग डेक शामिल हैं। मारुति सुजुकी का छठा बीएस6 कम्प्लायंट सीएनजी वीइकल सुपर कैरी मारुति सुजुकी का छठा बीएस6 कम्प्लायंट एस-सीएनजी वीइकल है। इसके अलावा अन्य 5 पैसेंजर कारें हैं, जिनमें ऑल्टो, वैगनआर और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, इन फैक्ट्री फिटेड वीइकल्स को विशेष रूप से ट्यून और कैलिब्रेट किया जाता है, ताकि ये सभी तरह के इलाकों में बेहतर परफॉर्मेंस और ड्राइवेबिलिटी देने में सक्षम हों।

Kia Motors offers car sanitisation free of cost May 22, 2020 at 02:36AM

₹65 हजार का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज 65 km May 22, 2020 at 02:31AM

नई दिल्लीइलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप Electric Mobility ने एक नया BattRE gps:ie लॉन्च किया है। इसकी कीमत 64,990 रुपये यह है। यह है। BattRE ने इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर को Aeris Communications की पार्टनरशिप में डिवेलप किया है। Aeris Communications का हेडऑफिस सैन जोस कैलिफोर्निया में है, जबकि इस स्कूटर के लिए इसका कंट्री-ऑफिस दिल्ली-एनसीआर में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिम कार्ड इंटीग्रेटेड है, जिसके माध्यम से स्मार्ट वीइकल फंक्शन्स को फोन पर ऑफिशल ऐप से ऐक्सेस किया जा सकता है। स्कूटर में जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर हैं। इसमें एक अलर्ट फीचर भी दिया गया है, जो टो अलर्ट, क्रैश अलर्ट और स्पीड अलर्ट के साथ-साथ डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को सूचित करता है। फुल चार्ज पर चलेगा कितनी दूर? BattRE का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V 24Ah लीथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है, जो BLDC हब मोटर को पावर देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी अधिकतम रेंज 65 किलोमीटर है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब ढाई घंटे का समय लगेगा। ब्रेकिंग और फीचर्स BattRE gps:ie का वजन 60 किलोग्राम है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में अजस्टेबल कॉइलओवर सस्पेंशन हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी हैं। कहां-कहां मिलेगा यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर? BattRE gps:ie इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर मिलेगा। डीलरशिप के अलावा यह स्कूटर Amazon पर भी उपलब्ध होगा।

Watch: Robot dog on coronavirus patrol May 22, 2020 at 02:05AM

Robot dog on coronavirus park patrol in Singapore May 22, 2020 at 02:09AM

Nissan GT-R 50 comes to life, 50 units on sale May 22, 2020 at 01:12AM

होंडा, ह्यूंदै, किआ... आ रहीं ये 5 शानदार कारें May 22, 2020 at 01:27AM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। हालांकि, अब धीरे-धीरे कारों की सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो रही है। वहीं, दूसरी ओर नई कारों की लॉन्चिंग की तैयारी भी चल रही है। अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करने वाली टॉप 5 बहुप्रतीक्षित कारों के बारे में बता रहे हैं।

नई i20 भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। ह्यूंदै अपनी इस नई कार को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करने की तैयारी में है, जिस समय कारों की अच्छी डिमांड रहती है। नई ह्यूंदै आई20 तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर, नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी।

न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी। अब इसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई होंडा सिटी का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इसमें डीआरएल के साथ नया एलईडी हेडलैम्प क्लस्टर, नई ग्रिल, नए अलॉय वील्ज और एलईडी सिग्नेचर के साथ रिडिजाइन्ड स्प्लिट टेल लाइट्स मिलेंगी। कार नए इंटीरियर और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई स्टीयरिंग वील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर होंगे। नई होंडा सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे।

(फोटो: नई होंडा सिटी थाईलैंड मॉडल)

दैटसन ने हाल में नई रेडी-गो का टीजर जारी किया है। यह एंट्री लेवल कार मई के आखिर या जून में लॉन्च हो सकती है। रेडी-गो फेसलिफ्ट का लुक मौजूदा मॉडल से अलग होगा। कार में नई हनीकॉम्ब-शेप ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प क्लस्टर, एल-शेप एलईडी फॉग लैम्प और अलॉय वील्ज जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। नई रेडी-गो में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर मिलेंगे। कार में मौजूदा मॉडल की तरह 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे, जो बीएस6 में अपग्रेड किए गए हैं।

किआ मोटर्स ने अपनी इस छोटी एसयूवी के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी की टक्कर में आने वाली किआ सॉनेट जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है। इसमें बड़ी टाइगर-नोज ग्रिल और डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। इस नई एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटोमैटिक एसी समेत कई शानदार फीचर्स होंगे। सॉनेट के पेट्रोल इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाएंगे, जिनमें 1.2-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। डीजल इंजन सेल्टॉस से लिए जाने की उम्मीद है। 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन सेल्टॉस के मुकाबले सॉनेट में थोड़ा कम पावर के साथ दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।


पढ़ें: मारुति का ऑफर: अभी खरीदें कार, बाद में दें EMI

हेक्टर की 6 और 7-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसका लुक काफी हद तक 5-सीटर हेक्टर जैसा है, लेकिन दोनों एसयूवी को अलग करने के लिए हेक्टर प्लस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें अलग स्टाइल की ग्रिल, रिडिजाइन्ड फ्रंट बंपर, हेडलैम्प यूनिट के लिए ब्लैक मास्किंग, अलग एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, अलग स्टाइल के टेललैम्प और नया बूट लिड (डिग्गी का दरवाज) शामिल हैं। यह एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन में उपलब्ध होगी। हेक्टर प्लस में भी हेक्टर वाले 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। एमजी की इस नई एसयूवी को अगस्त-सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


पढ़ें: आ रही धांसू मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक


Automobile industry cheers as RBI cuts lending rates May 22, 2020 at 12:57AM

Maruti launches BS6-compliant S-CNG variant of Super Carry mini-truck May 21, 2020 at 11:44PM

मारुति का ऑफर: अभी खरीदें कार, बाद में दें EMI May 21, 2020 at 09:01PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कार सेल्स में तेज गिरावट आई है। बिक्री को रफ्तार देने के लिए कार कंपनियां कई तरह की फाइनैंस स्कीम पेश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता नई फाइनैंस स्कीम्स लेकर आई है। इनमें 'बाय नाऊ-पे लेटर' (अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें), 90 पर्सेंट तक ऑन-रोड फंडिंग और लंबे समय तक के लिए लोन समेत अन्य ऑप्शन शामिल हैं। नई फाइनैंस स्कीम्स के लिए ने प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों में से एक चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ पार्टरनशिप की है। मारुति सुजुकी का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन प्रदान करना है, जिससे पर्सनल मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा सके। EMI के लिए 60 दिन का समय बाय नाऊ-पे लेटर स्कीम के तहत मारुति की कार खरीदने वाले ग्राहक को ईएमआई शुरू करने के लिए 60 दिन का समय मिलेगा। इसका मतलब आप अभी मारुति की कार खरीदते हैं, तो उसकी ईएमआई कार लोन मिलने की तारीख के 2 महीने बाद शुरू होगी। यह ऑफर मारुति की चुनिंदा कारों पर उपलब्ध है और 30 जून 2020 या उससे पहले लिए गए लोन पर लागू होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी इसी तरह की फाइनैंस स्कीम पेश कर चुके हैं।