नई दिल्ली की कार Amaze ने 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की हैं। होंडा अमेज भारतीय बाजार में 7 साल से मौजूद है। यह कंपनी की पहली सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कॉम्पैक्ट सिडैन थी। अब तक इस मॉडल के दो जेनेरेशन भारतीय बाजार में उतारे गए हैं। कंपनी ने सल 2018 में इस कार का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कार के फर्स्ट जेनेरेशन मॉडल के लॉन्च होने के 5 साल बाद कंपनी ने दूसरा मॉडल लॉन्च किया था। कार के पहले मॉडल की 2.6 लाख यूनिट्स बिकीं जबकि सेकेंड जेनेरेशन मॉडल की अब 1.4 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। जनवरी में लॉन्च हुआ था BS6 मॉडल बीएस6 में अपग्रेड होने के बावजूद अमेज का पावर बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। कार में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90hp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस6 में इसका माइलेज थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में इस इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 19 किलोमीटर प्रति लीटर था, जो बीएस6 वर्जन में क्रमश: 18.6 किलोमीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल इंजन की तरह अपग्रेडेड डीजल इंजन का पावर भी पहले के बराबर ही है, लेकिन माइलेज कम हो गया है। अमेज में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो मैन्युअल गियरबॉक्स में 100hp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में इस इंजन का आउटपुट 80hp पावर और 160Nm टॉर्क है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 2.7 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 2.8 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। इन कारों से टक्कर भारतीय बाजार में होंडा अमेज की टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर, ह्यूंदै औरा, फॉर्ड अस्पायर, टाटा टिगोर जैसी कारों से होती है। इनमें से मारुति सुजुकी और टाटा टिगोर डीजल इंजन के साथ नहीं आते हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, August 14, 2020
आ रही ज्यादा पावरफुल Renault Duster, जानें खूबियां August 14, 2020 at 03:51AM
नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर SUV रेनॉ डस्टर के टर्बो पेट्रोल वर्जन की डीटेल आधिकारिक तौर पर शेयर कर दी हैं। कंपनी ने सबसे पहले इस मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। इस कॉम्पैक्ट SUV के नए वर्जन में 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। नया इंजन 153bhp पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि डस्टर का टर्बो पेट्रोल वेरियंट इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV होगी। आपको बता दें कि Nissan Kicks में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इन कारों से होगी टक्कर नई की टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस जैसे कारों से होगी। कंपनी ने यह इंजन Daimler के साथ मिलकर डिवेलप किया है। इसका इस्तेमाल मर्सेडीज बेंज कारों में भी किया जाता है। कार का टर्बो पेट्रोल इंजन वेरियंट CVT X-Tronic ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। टॉप वेरियंट में धांसू फीचर्स एसयूवी के टॉप वेरियंट में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर वॉश और वाइपर, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर होंगे। टर्बो-इंजन वाली डस्टर में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रूफ रेल्स, टिल्ट अजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, इल्युमिनेटेड और कूल्ड ग्लवबॉक्स, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। कितनी होगी कीमत कंपनी ने टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि इस पावरफुल मॉडल की कीमत 12 लाख के आस पास हो सकती है। कंपनी जल्द ही इसकी कीमत से पर्दा उठा सकती है।
Hyundai Elantra N Line vs Skoda Octavia RS 245: A turbo duel India deserves August 14, 2020 at 03:53AM
Hyundai has gone wilder and more aggressive with its latest addition to the N-line series. The 2021 edition of Elantra N-line sports aggressive looks, class-leading in-car tech, and whole new competition if it is ever driven into the Indian market. If Hyundai drives in the Elantra N-line in the Indian market, it will compete with the likes of Skoda Octavia RS 245. We have compared these two cars on some common points. Let’s check out how they compete on paper.
Datsun की कारें सस्ते में खरीदें, ₹50,000 तक डिस्काउंट August 14, 2020 at 01:19AM
नई दिल्ली Datsun और Nissan भारत में अपनी कारों पर बढ़िया डील्स ऑफर कर रहे हैं। ये ऑफर 31 अगस्त 2020 तक वैलिड होंगे। ऑफर एक तहत किस एक लकी कस्टमर को कार खरीदने पर 100% कैशबैक मिल सकता है। यह ऑफर उनके लिए है जो टेस्ट ड्राइव और फीडबैक के बाद इसी महीने कार बुक करेंगे। दैटसन की कारों पर बीते महीने यानी जुलाई में कोई कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं था। हालांकि कंपनी इस महीने कैश डिस्काउंट जरूर ऑफर कर रही है। दैटसन गो पर 50 हजार तक के बेनेफिट्स अगर इस महीने आप दैटसन की यह कार खरीदते हैं तो आपके लिए यह फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है। कंपनी इस कार पर 50 हजार तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्कांट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। दैटसन गो प्लस पर ऑफऱ अगर आप दैटसन गो MPV खरीदना चाहते हैं तो इस कार पर कंपनी इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर 15,000 रुपये का बढ़िया कैश डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी आप पा सकते हैं। दैटसन रेडी-गो पर ऑफर यह कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो की सबसे छोटी कार है। इस कार पर कंपनी 30 हजार रुपये के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है। कंपनी ने मई 2020 में इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस छोटी कार में एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर स्पीड वॉर्निंग, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट से ही मिलेंगे। टॉप वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग और प्रोजेक्शन गाइड के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
नई Mahindra Thar की लॉन्चिंग कल, जानें क्या होगा खास August 13, 2020 at 10:58PM
नई दिल्ली Tata Motors की बहुप्रतीक्षित कार नई कल पेश की जाएगी। इस पॉप्युलर ऑफरोडर को नए डिजाइन, मॉडर्न इंटीरियर और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई महिंद्रा थार GEN 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्कॉर्पियो और TUV 300 जैसी कारों में किया जाता है। कार के अंदर कैबिन में ज्यादा स्पेस के लिए कंपनी इस कार के साइज में भी इजाफा करने वाली है। इस कार की कई स्पाई इमेज अभी तक सामने आ चुकी हैं। स्पाई इमेज से यह पता चलता है कि कार के लुक को कंपनी ट्रडिशनल ही रखने वाली है। टेस्टिंग के दौरान आई नजर नई महिंद्रा थार को पिछले कुछ समय में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कई टेस्टिंग मॉडल्स पर अलग-अलग तरह की क्लैडिंग दिखी है। नई थार की फाइनल डिजाइन अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इसका ओवरऑल प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह रहने की उम्मीद है। हालांकि, न्यू-जेनरेशन मॉडल की स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग होगी। नई थार एसयूवी नए चेसिस और नए बॉडी पैनल के साथ आएगी। इंजन और पावर नई महिंद्रा थार में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140hp का पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है, लेकिन थार में इसे कुछ समय बाद शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा एसयूवी में नए 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। इन आधुनिक फीचर्स से लैस होगी थार नई महिंद्रा थार में कई आधुनिक फीचर्स मौजूद होंगे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा रूफ माउंटेड स्पीकर्स, नई MID यूनिट, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स जैसे बढ़िया फीचर भी नई थार में देखने को मिलेंगे।
20 हजार से कम में इलेक्ट्रिक टू-वीलर, जानें डीटेल August 13, 2020 at 10:28PM
नई दिल्ली सिर्फ 299 रुपये में फीचर फोन और 3,999 रुपये में LED टेलिविजन लाने वाली कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक वीकल कैटिगरी में बड़ा धमाका किया है। Detel ने सिर्फ 19,999 रुपये में इलेक्ट्रिक टू-वीलर लॉन्च किया है। कंपनी के इलेक्ट्रिक वीकल का नाम Detel Easy है और कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक टू-वीलर है। यह इलेक्ट्रिक टू-वीलर पर्ल वाइट, मेटालिक रेड और जेट ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में आई है। कीमत में जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है। 60 किलोमीटर तक की रेंज फुल चार्ज करने के बाद अगर इसकी रेंज की बात करें तो यह 60 किलोमीटर तक चलती है। इस टू-वीलर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। ऐसे में इस वीकल को चलाने वाले व्यक्ति को लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, वीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी नहीं लेना होगा। इस टू-वीलर में नॉन रिमूवबल बैटरी बेहतर बैलेंस के लिए वीकल के फ्लोर में दी गई हैं। वहीं, एडवांस्ड ड्रम ब्रेक सिस्टम सेफ्टी का पूरा ख्याल रखते हैं। यह भी पढ़ें- 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है बैटरी कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-वीलर की बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं। बिना बैटरी के इसका वजन 56 किलोग्राम है। Detel के इस इलेक्ट्रिक टू-वीलर में 48V, 12Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक टू-वीलर 250W मोटर से पावर्ड है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस टू-वीलर की बैटरी पर 3 साल की वॉरंटी मिलेगी। जबकि मोटर, कंट्रोलर और चार्जर पर एक साल की वॉरंटी मिलेगी। कंपनी, प्रत्येक इलेक्ट्रिक टू-वीलर के साथ हेलमेट फ्री में दे रही है। इस इलेक्ट्रिक टू-वीलर में एक बार में 2 लोग बैठ सकते हैं। यह भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)