Monday, October 18, 2021

Hero की Slpendor Plus समेत इन 5 बाइक्स के लाखों लोग दीवाने, होती है बंपर बिक्री, देखें कीमत October 18, 2021 at 07:11PM

Hero Motocorp Best Selling Bikes In india: भारत में देसी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp की बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और लंबे समय से Hero Slpendor Plus बेस्ट सेलिंग बाइक के रूप में लोगों के दिलों पर छाई रही है। इसके साथ ही Hero HF Deluxe समेत और भी बाइक्स हैं, जिनकी खूब बिक्री होती है। दरअसल, हीरो के टू-व्हीलर्स माइलेज के मामले में अच्छे हैं और देखने में भी ठीक लगते हैं। आप भी इस दीवाली नई बाइक या स्कूटर घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए हम हीरो मोटोकॉर्प की 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की कीमत और खासियत की जानकारी लेकर आए हैं।

आप अगर इस फेस्टिवल सीजन भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी Hero Motocorp की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Hero Splendor Plus, Hero HF Deluxe, Hero Passion Pro, Hero Glamour और Hero Xtream 160R जैसी बाइक्स की कीमत और खासियत बताएंगे।


Hero की Slpendor Plus समेत इन 5 बाइक्स के लाखों लोग दीवाने, होती है बंपर बिक्री, देखें कीमत

Hero Motocorp Best Selling Bikes In india: भारत में देसी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp की बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और लंबे समय से Hero Slpendor Plus बेस्ट सेलिंग बाइक के रूप में लोगों के दिलों पर छाई रही है। इसके साथ ही Hero HF Deluxe समेत और भी बाइक्स हैं, जिनकी खूब बिक्री होती है। दरअसल, हीरो के टू-व्हीलर्स माइलेज के मामले में अच्छे हैं और देखने में भी ठीक लगते हैं। आप भी इस दीवाली नई बाइक या स्कूटर घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए हम हीरो मोटोकॉर्प की 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की कीमत और खासियत की जानकारी लेकर आए हैं।



हीरो एक्सट्रीम 160आर की कीमत और खासियत
हीरो एक्सट्रीम 160आर की कीमत और खासियत

हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक में Hero Xtreme 160R भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 1.11 लाख रुपये से लेकर 1.16 लाख रुपये तक है। हीरो की इस बाइक में 163 cc का इंजन लगा है, जो कि 15.2 PS की पावर जेनरेट कर सकता है। इसकी माइलेज 55.47 kmpl तक की है।



हीरो ग्लैमर में 125 सीसी का इंजन
हीरो ग्लैमर में 125 सीसी का इंजन

भारत में 125 सीसी बाइक सेगमेंट में Hero Glamour भी अच्छा ऑप्शन है, जिसे आप इस फेस्टिवल सीजन 75,900 रुपये से लेकर 85,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक की कीमत में खरीद सकते हैं। हीरो ग्लैमर में 124.7 cc का इंजन लगा है, जो कि 10.84 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 64.10 kmpl तक की है।



हीरो पैशन प्रो की शुरुआती कीमत 70,375 रुपये
हीरो पैशन प्रो की शुरुआती कीमत 70,375 रुपये

भारत में Hero Passion Pro की भी अच्छी बिक्री होती है और इसकी कीमत 70,375 रुपये से लेकर 75,100 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। 113 cc की यह बाइक 9.15 PS तक की पावर जेनरेट करता है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 68.21 kmpl तक की है।



हीरो एचएफ डीलक्स की बंपर बिक्री
हीरो एचएफ डीलक्स की बंपर बिक्री

आपके लिए Hero HF Deluxe भी अच्छे ऑप्शन के रूप में मौजूद है, जिसकी कीमत 49,800 रुपये से लेकर 63,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है, जो 8.36 PS की पावर और 8.05 टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी माइलेज 65 से 70 kmpl तक की है।



सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस

आप हीरो मोटोकॉर्प की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus अच्छे ऑप्शन के रूप में मौजूद है। आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को 64,850 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) में खरीद सकते हैं, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 70,710 रुपये है। इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज 65 से 81 kmpl तक की है।




इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च होगी Tata Punch, यहां जानें पूरी डीटेल October 18, 2021 at 06:36PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में पना निवेश बढ़ा रहा है और अब इलेक्ट्रिक वीकल्ज कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा हैं। टाटा नेक्सॉन ईवी () की देश में औसत बिक्री लगभग 500 यूनिट्स प्रति महीना है। इसके अलावा कंपनी टाटा अल्ट्रॉज EV का प्रोटोटाइप ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर चुकी है। टाटा अपने नई मॉडल्स को EV पावरट्रेन को ध्यान में रखकर डिजाइन कर रहा है जिससे डीजल या पेट्रोल मॉडल्स को EV के रूप में भी पेश किया जा सके। टाटा पंच इलेक्ट्रिक कंपनी ने बीते सोमवार अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की है। इस कार को इंडिया में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि कंपनी इस कार इलेक्ट्रिक वीकल के तौर पर भी बाजार में उतार सकती है और अब यह कम्फर्म हो गया है कि टाटा पंच को कंपनी पेट्रोल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी लाएगी। हालांकि इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि टाटा पंच ईवी () अभी कॉन्सेप्ट फेज में हैं। टाटा पंच : इंजन और पावर कंपनी ने बीते सोमवार को यह कार लॉन्च की है और इसे 1.2 लीटर Revotron इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह इंजन 86 PS पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह कार फिलहाल 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का विकल्प देती है। Tata Punch माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे चार वैरिएंट्स में लॉन्च की गई है। टाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये है और Creative ट्रिम खरीदने के लिए आपको 8.49 लाख रुपये चुकाने होंगे। टॉप मॉडल टाटा पंच क्रिएटिव ऑटोमेटिक वेरियंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी टाटा मोटर्स पहले से अपनी इलेक्ट्रिक रेन्ज को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है और हाल में कंपनी ने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी बाज़ार में लॉन्च की है। कंपनी टिगोर से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है तो इस लिहाज से टाटा पंच एक अच्छा ऑप्शन है।

महिंद्रा की अपकमिंग SUV Mahindra XUV900 में होगा पावरफुल इंजन, दिखेंगे कई खास फीचर्स October 18, 2021 at 06:22PM

नई दिल्ली।Mahindra Upcoming SUV Mahindra XUV900 Features: भारत में अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV700 से तहलका मचाने वाली देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा साल 2023-24 तक ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आ रही है। जी हां, महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च होने के बाद ही अब अपकमिंग एसयूवी Mahindra XUV900 को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 या 2024 तक लग्जरी Mahindra XUV900 Coupe-SUV (कोडनेम W620) को भी महिंद्रा भारतीय सड़कों पर उतार सकती है। हालांकि, लॉन्च की बात तो बाद में, पहले चर्चा इस बात की खूब हो रही है कि एक्सयूवी900 लुक और फीचर्स के मामले में काफी शानदार होने वाली है। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरमाना जा रहा है कि टाटा मोटर्स के पूर्व चीफ डिजाइनर प्रताप बोस के महिंद्रा में आने के बाद यह पहली कार होगी, जिसे बोस डिजाइन करेंगे और यह देखने में लग्जरी कारों जैसी होगी। वहीं कंपनी इसे पावरफुल इंजन के साथ पेश करेगी, जो कि 2.0 लीटर 4 सिलिंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2 लीटर 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन होगा। जहां इसका पेट्रोल इंजन 185bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा, वहीं इसका डीजल इंजन 210bhp तक की पावर जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन के बारे में आने वाले समय में पता चल जाएगा और फिर लोगों को अंदाजा हो जाएगा कि महिंद्रा अपनी इस धांसू एसयूवी को किस रूप में पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- संभावित लुक और फीचर्समहिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी Mahindra XUV900 के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो यह देखने में कॉन्सेप्ट कार जैसी हो सकती है, जिसकी महिंद्रा समय-समय पर अपनी फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कारों के रूप में झलक दिखलाती रहती है। इसके साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह महिंद्रा या अन्य कंपनियों की मौजूदा कारों से काफी आगे हो सकती है और इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिख सकते हैं। यह महिंद्रा की आने वाली पावरफुल कारों जैसा प्लैटफॉर्म शेयर करेगी और अभी से एक्सयूवी900 को लेकर लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। आने वाले समय में इसकी और भी डिटेल सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-

नई KTM RC 125 या Yamaha R15 V4 में कौन है सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन October 18, 2021 at 05:12AM

नई दिल्ली। () अभी हाल ही में लॉन्च हुई है। कंपनी की तरफ से इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में का (यामाहा आर14 वी4) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन बाइक्स का स्पेसिफिकेशन ( specifications comparison) और प्राइस (2022 KTM RC 125 Vs Yamaha R15 V4 price comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2022 KTM RC 125 में पावर के लिए 124.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Yamaha R15 V4 में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2022 KTM RC 125 का इंजन 20bhp की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Yamaha R15 V4 का इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2022 KTM RC 125 का इंजन वेट मल्टी डिस्क कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Yamaha R15 V4 का इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
कलर ऑप्शन्स
  • भारतीय बाजार में नई KTM RC 125 दो कलर स्कीम के साथ आती है। इसमें ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं।
  • Yamaha R15 V4 भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें मैटेलिक रेड, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू शामिल हैं।
डायमेंशन
  • 2022 KTM RC 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 824 मिलीमीटर है।
  • Yamaha R15 V4 का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है।
वजन
  • 2022 KTM RC 125 का कर्ब वजन 150 किलोग्राम है।
  • Yamaha R15 V4 का कर्ब वजन 142 किलोग्राम है।
फ्यूल क्षमता
  • 2022 KTM RC 125 में 13.7 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Yamaha R15 V4 में 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
ब्रेक
  • 2022 KTM RC 125 के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कैलिपर के साथ 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर का 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें बॉश का 9.1 एमबी 2-चैनल एबीएस (सुपर मोटो एबीएस) फीचर दिया गया है।
  • Yamaha R15 V4 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • 2022 KTM RC 125 के फ्रंट में 120 मिलीमीटर ट्रैवल का APEX 43 सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 150 मिलीमीटर ट्रैवल का APEX मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Yamaha R15 V4 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में 2022 KTM RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।
  • भारतीय बाजार में Yamaha R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।

पहले से कितना बदल गई है नई KTM RC 125, दो मिनट में पढ़ें सभी फीचर्स और कीमत October 18, 2021 at 04:37AM

नई दिल्ली। 2022 (2020 केटीएम आरसी 125) अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके फीचर्स (2022 KTM RC 125 features), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमत () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2022 KTM RC 125: इंजन नई में पावर के लिए 124.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। 2022 KTM RC 125: परफॉर्मेंस इसका इंजन 20bhp की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2022 KTM RC 125: ट्रांसमिशन इसका इंजन वेट मल्टी डिस्क कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2022 KTM RC 125: कलर ऑप्शन्स भारतीय बाजार में नई KTM RC 125 दो कलर स्कीम के साथ आती है। इसमें ब्लैक और व्हाइट शामिल हैं। 2022 KTM RC 125: डायमेंशन इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 158 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 824 मिलीमीटर है। 2022 KTM RC 125: वजन इसका कर्ब वजन 150 किलोग्राम है। 2022 KTM RC 125: फ्यूल क्षमता इसमें 13.7 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। 2022 KTM RC 125: ब्रेक इसके फ्रंट में 4-पिस्टन रेडियल फिक्स्ड कैलिपर के साथ 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर का 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें बॉश का 9.1 एमबी 2-चैनल एबीएस (सुपर मोटो एबीएस) फीचर दिया गया है। 2022 KTM RC 125: सस्पेंशन इसके फ्रंट में 120 मिलीमीटर ट्रैवल का APEX 43 सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 150 मिलीमीटर ट्रैवल का APEX मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 2022 KTM RC 125: कीमत भारतीय बाजार में 2022 KTM RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।

Maruti की बिकने वाली 13 गाड़ियों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे लोग? 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद October 18, 2021 at 04:17AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) सितंबर महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ऑल्टो ने सितंबर महीने में Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर) और Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए मारुति (Maruti Suzuki Best Selling Car) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया। आज हम आपको सितंबर महीने में बिकने वाली मारुति सुजुकी की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर मारुति की कारें सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 12,143 यूनिट्स 18,246 यूनिट्स 33.45 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti Suzuki Ertiga 11,308 यूनिट्स 9,982 यूनिट्स 13.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Maruti Suzuki Baleno 8,007 यूनिट्स 19,433 यूनिट्स 58.48 फीसदी घटी बिक्री
4 Maruti Suzuki Eeco 7,844 यूनिट्स 11,220 यूनिट्स 30.09 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Wagon R 7,632 यूनिट्स 17,581 यूनिट्स 56.59 फीसदी घटी बिक्री
6 Maruti Suzuki XL6 3,748 यूनिट्स 2,087 यूनिट्स 79.59 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki S-Presso 2,793 यूनिट्स 9,000 यूनिट्स 68.97 फीसदी घटी बिक्री
8 Maruti Suzuki Swift 2,520 यूनिट्स 22,643 यूनिट्स 88.87 फीसदी घटी बिक्री
9 Maruti Suzuki Dzire 2,141 यूनिट्स 13,988 यूनिट्स 84.69 फीसदी घटी बिक्री
10 Maruti Suzuki Vitara Brezza 1,874 यूनिट्स 9,153 यूनिट्स 79.53 फीसदी घटी बिक्री
11 Maruti Suzuki S-Cross 1,529 यूनिट्स 2,098 यूनिट्स 27.12 फीसदी घटी बिक्री
12 Maruti Suzuki Ciaz 981 यूनिट्स 1,534 यूनिट्स 36.05 फीसदी घटी बिक्री
13 Maruti Suzuki Ignis 522 यूनिट्स 3,318 यूनिट्स 84.27 फीसदी घटी बिक्री
14 Maruti Suzuki Celerio 0 7,250 यूनिट्स 100 फीसदी घटी बिक्री

Tata Punch, Swift, Grand i10 Nios, KUV100 और Ignis में कौन है सबसे किफायती कार? October 18, 2021 at 03:21AM

नई दिल्ली। (टाटा पंच) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में Tata Punch का (), (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 Nios), () और (मारुति सुजुकी इग्निस) जैसी गाड़ियों से कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन सभी पांचों गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... बेस वैरिएंट्स की कीमतें
कारों के नाम शुरुआती कीमतें
Tata Punch 5.49 लाख रुपये
Maruti Suzuki Swift 5.85 लाख रुपये
Hyundai Grand i10 Nios 5.28 लाख रुपये
Mahindra KUV100 6.05 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ignis 5.10 लाख रुपये
टॉप एंड वैरिएंट्स की कीमतें
कारों के नाम टॉप एंड वैरिएंट की कीमतें
Tata Punch 9.09 लाख रुपये
Maruti Suzuki Swift 8.53 लाख रुपये
Hyundai Grand i10 Nios 8.50 लाख रुपये
Mahindra KUV100 7.71 लाख रुपये
Maruti Suzuki Ignis 7.47 लाख रुपये
Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) Maruti Suzuki Swift भारतीय बाजार में 7 वैरिएंट्स और 4 ट्रिम्स में आती है। इसके मैनुअल वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये है, जो 8.03 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके AMT वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.14 लाख रुपये है, जो 8.53 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Grand i10 Nios () इसके मैनुअल वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये है, जो 7.42 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके AMT वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.67 लाख रुपये है, जो 7.91 लाख रुपये तक जाती है। इसमें पेट्रोल के साथ डीजल का भी विकल्प मिलता है। Mahindra KUV100 (महिंद्रा केयूवी100) महिंद्रा KUV100 भारतीय बाजार में 4 वैरिएंट्स में आती है। इसके मैनुअल वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.05 लाख रुपये है, जो 7.71 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प मिलता है। Maruti Suzuki Ignis (मारुति सुजुकी इग्निस) मारुति सुजुकी इग्निस के मैनुअल वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये है, जो 7.47 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके AMT वैरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.31 लाख रुपये है।

कार सेफ्टी में 'देसी' ब्रैंड अव्वल, पीछे छूटे इंटरनेशनल ब्रैंड्स October 18, 2021 at 02:52AM

नई दिल्ली कुछ साल पहले तक भारतीय बाजार में कारों की सेफ्टी को लेकर कुछ खास पैमाने तय नहीं थे और न ही ग्राहक ही सेफ्टी मेजर्स को ज्यादा महत्व देते थे पर वर्तमान समय में कारों की सेफ्टी पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा इम्पॉर्टेंट हो गई है। इस लिहाज से कंपनियां भी अब पहले से ज्यादा सेफ कार बना रही हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स भी इस मामले में पीछे नहीं है बल्कि उन्होंने सेफ्टी के मामलों में कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। टाटा और महिंद्रा का जलवा क्रैश टेस्ट में , , आर जैसी पॉप्युलर कारों के मुकाबले टाटा और महिंद्रा की कारों ने बेहतर सेफ्टी रेटिंग हासिल की। इन कंपनियों की कारों को 4 और 5 स्टार अडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली। हाल ही में लॉन्च टाटा पंच को भी शानदार सेफ्टी रेटिंग्स मली हैं। Global NCAP की तरफ से को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 40.89 अंक दिए गए। Tata Punch का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया। जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया उसमें दो एयरबैग्स दिए गए हैं। क्रैश के दौरान पाया गया कि इस कार बॉडी काफी स्टेबल रहती है। 8 में 6 सेफ कारों पर टाटा का कब्जा 1. टाटा पंच 2. महिंद्रा एक्सयूवी 300 3. टाटा अल्ट्रॉज 4. टाटा नेक्सॉन 5. महिंद्रा थार 6 टाटा टिगोर (EV) 7. टाटा नेक्सॉन 8. टाटा टिगोर/टिआगो

MG Astor Savvy ट्रिम के 2 वेरिएंट्स लॉन्च, ADAS से लैस, देखें इस SUV की कीमत-खासियत October 18, 2021 at 01:39AM

नई दिल्ली। Variant Launch Price Features: भारत में बीते दिनों MG Motors ने अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी MG Astor लॉन्च की, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस है। अब कंपनी ने MG Astor Savvy Trim भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसके दो वेरिएंट है और इनमें एक अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस सबसे सस्ता वेरिएंट है। यानी अब लोगों को कम दाम में लेटेस्ट फीचर्स वाली ऐस्टर खरीदने का मौका हाथ लग गया है। चलिए, अब आपको बताते हैं कि एमजी ऐस्टर सैवी ट्रिम में कितने वेरिएंट्स लॉन्च हुए है और उनकी कीमत-खासियत क्या है? ये भी पढ़ें- देखें प्राइसMG Astor को बीते दिनों Style, Super, Smart और Sharp जैसे ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया था और अब इसका Savvy Trim लॉन्च किया गया है, जो कि ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) से लैस है। सैवी ट्रिम में दो वेरिएंट पेश किए हैं, जिनमें MG Astor 1.5L Petrol CVT वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपये और रेड कलर वेरिएंट की कीमत 15.88 लाख रुपये है। वहीं, MG Astor 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन की कीमत 17.38 लाख रुपये है। एमजी ऐस्टर सैवी ट्रिम की कीमत शार्प ट्रिम के मुकाबले 60 से 90 हजार रुपये तक ज्यादा है। ये भी पढ़ें- फीचर्स होंगे काफीMG Astor Savvy ट्रिम के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले तो इसे अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जिसमें लेन कीप/डिपार्चर असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंज स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलाइजन वॉर्निंग और इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल समेत कई खूबियां हैं। एमजी ऐस्टर सैवी ट्रिम के दोनों वेरिएंट्स को ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिनमें 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी खूबियां भी हैं। ये भी पढ़ें-

5.49 लाख रुपये से शुरू होने वाली Tata Punch का कौन सा मॉडल है सबसे किफायती? October 18, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली। Tata Punch (टाटा पंच) माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 5.49 लाख रुपये की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। Tata Punch भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन्स और 4 वैरिएंट्स (Tata Punch Variants) में आती है। ऐसे में आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Tata Punch का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Punch: पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स की कीमतें
मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Pure 5,49,000 रुपये
Pure (Rhythm Pack) 5,84,000 रुपये
Adventure 6,39,000 रुपये
Adventure (Rhythm Pack) 6,74,000 रुपये
Accomplished 7,29,000 रुपये
Accomplished (Dazzle Pack) 7,74,000 रुपये
Creative 8,49,000 रुपये
Creative (IRA Pack) 8,79,000 रुपये
Tata Punch: पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट्स की कीमतें
ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Adventure 6,99,000 रुपये
Adventure (Rhythm Pack) 7,34,000 रुपये
Accomplished 7,89,000 रुपये
Accomplished (Dazzle Pack) 8,34,000 रुपये
Creative 9,09,000 रुपये
Creative (IRA Pack) 9,39,000 रुपये
कस्टमाइज पैक में क्या है खास?
Pure Rhythm Adventure Rhythm Accomplished Dazzle Creative IRA
फ्लोटिंग 3.5 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन Harman की 7 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन 16 इंच के डायमंड कट अलॉय IRA
4-स्पीकर्स के साथ स्टीयरिंग ऑडियो कंट्रोल्स 2 ट्विटर्स LED DRLs
AA/ACP प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
रिवर्स पार्किंग कैमरा पिलर ब्लैक टैप
Tata Punch का परफॉर्मेंस Tata Punch में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। Tata Punch के वैरिएंट्स और फ्यूल क्षमता Tata Punch माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे चार वैरिएंट्स में आती है। इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Mahindra Scorpio का सबसे सस्ता वेरिएंट कौन सा, देखें हर मॉडल की कीमत-खासियत October 18, 2021 at 12:25AM

नई दिल्ली। SUV All Variants Price Features: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री होती है और इस सेगमेंट में अगर कम दाम में बड़ी कार, यानी 6-7-8 सीटर वाली कार मिल जाए तो फिर बात ही क्या है। जी हां, लोगों की इसी पसंद का ध्यान रखते हुए देसी कंपनी Mahindra & Mahindra ने कई ऐसी कारें पेश की हैं, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस हैं। इन्हीं कारों में एक Mahindra Scorpio भी है, जो हर छोटे-बड़े शहरों में खूब बिकती है। जल्द ही इस एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है। ये भी पढ़ें- 5 ट्रिम लेवल में उपलब्धआप भी अगर महिंद्रा की धांसू एसयूवी स्कॉर्पियो खरीदना चाहते हैं और आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आपके दिमाग में आ रहा होगा कि क्यों न इसका बेस वेरिएंट ही खरीद लें। सबसे पहले तो आपको बता दें कि इसे S3 Plus, S5, S7, S9 और S11 जैसे 5 ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है, जिनके कुल 6 वेरिएंट्स हैं और इनकी कीमतें 12.77 लाख रुपये से लेकर 17.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इस कार की ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स समेत कई एसयूवी से टक्कर है। ये भी पढ़ें- सभी वेरिएंट्स की कीमतेंMahindra Scorpio के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो सबसे पहले इसके बेस मॉडल Mahindra Scorpio S3 Plus Diesel वेरिएंट की कीमत 12.77 लाख रुपये है। इसके बाद Mahindra Scorpio S3 Plus 9 Seater डीजल वेरिएंट्स आता है, जिसकी कीमत भी 12.77 लाख रुपये ही है। Mahindra Scorpio S5 Diesel वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये है। वहीं, Mahindra Scorpio S7 Diesel वेरिएंट की कीमत 15.73 लाख रुपये है। Mahindra Scorpio S9 Diesel वेरिएंट की कीमत 16.35 लाख रुपये और Mahindra Scorpio S11 Diesel वेरिएंट की कीमत 17.61 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सMahindra Scorpio के इंजन पावर और फीचर्स की बात करें तो इसे 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 120PS और 140PS तक की पावर के साथ ही 280Nm और 319Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी 5 स्पीड और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और एबीएस जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें-

5.49 लाख रुपये में कितनी पैसा वसूल कार है Tata Punch? महज 2 मिनट में खुद करें फैसला: देखें तस्वीरें October 17, 2021 at 11:31PM

नई दिल्ली। () माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च (Tata Punch launched in India) हो गई है। कंपनी ने इसे चार वैरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे हाल ही में Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग () दी गई है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमत () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में Tata Punch (टाटा पंच) कितनी पैसा वसूल कार है। तो डालते हैं एक नजर... Tata Punch: इंजन Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। Tata Punch: परफॉर्मेंस टाटा पंच का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Tata Punch: ट्रांसमिशन टाटा पंच में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। Tata Punch: ड्राइव मोड्स अगल-अलग राइडिंग कंडीशन के लिए इसमें दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इनमें Eco और City शामिल हैं। Tata Punch: वैरिएंट्स टाटा मोटर्स ने Tata Punch को भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं। Tata Punch: कलर ऑप्शन्स
  • Atomic Orange के साथ ब्लैक रूफ
  • Tornado Blue के साथ व्हाइट रूफ
  • Calypso Red के साथ व्हाइट रूफ
  • Orcus White के साथ ब्लैक रूफ
  • Daytona Grey के साथ ब्लैक रूफ
  • Tropical Mist के साथ ब्लैक रूफ
  • Meteor Bronze के साथ ब्लैक रूफ
Tata Punch: फ्यूल क्षमता टाटा पंच में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Tata Punch: डायमेंशन Tata Punch के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। Tata Punch: स्पेस ISO V215 के मुताबिक इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, ISO 201 के मुताबिक इसमें 319 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। Tata Punch: ब्रेक Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Tata Punch: सस्पेंशन इसके फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। Tata Punch: कीमत भारतीय बाजार में Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।

ऐसा ऑफर कहां मिलेगा! इस दीवाली Renault की कारों पर 2.5 लाख रुपये तक का फायदा, देखें डिटेल October 17, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली। Triber: फेस्टिवल सीजन में कई कार कंपनियों ने अपनी पॉपुलर कारों पर तरह-तरह के ऑफर्स की घोषणा की है और अब इसी कड़ी में Renault ने भी अपनी पॉपुलर कारों पर दीवाली ऑफर्स के तहत 2.5 लाख रुपये तक के फायदे देने की घोषणा की है। दीवाली ऑफर्स के तहत आप आगामी 31 अक्टूबर तक Renault Duster, Renault Triber, Renault Kwid और Renualt Kiger जैसी एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट कारों की खरीद पर बंपर लाभ पा सकते हैं। चलिए, बताते हैं कि रेनो की किन कारों पर कितना लाभ मिल रहा है? ये भी पढ़ें- Renault Duster Diwali OffersRenault इस फेस्टिवल सीजन सबसे ज्यादा फायदा अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी Renault Duster पर दे रही है, यानी रेनो डस्टर की खरीद पर आपको 31 अक्टूबर तक 2.5 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें 50,000 रुपये कैश डिस्काउंट (Duster RXZ 1.5L को छोड़कर), 50 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 1.1 लाख रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स और 30 हजार रुपये तक के कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के साथ ही 10 हजार रुपये तक की एक्सचेंज स्क्रैपेज बेनिफिट्स का लाभ मिल सकता है। कभी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही रेनो डस्टर की कीमत फिलहाल 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ये भी पढ़ें- Renault Triber Diwali Offersभारत में सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber पर इस फेस्टिवल सीजन 1.45 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें नए-पुराने मॉडल पर 25 हजार रुपये तक के कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस, 75000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स, 10 हजार रुपये तक का रूरल डिस्काउंट और 10 हजार रुपये तक के स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट्स मिलेंगे। भारत में इस किफायती बड़ी कार की कीमत 5.50 लाख रुपये से लेकर 7.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ये भी पढ़ें- Renault Kiger Diwali Offersरेनो काइगर पर इस फेस्टिवल सीजन दीवाली ऑफर्स के तहत आप कुल 1.05 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं, जिनमें लॉयल्टी बोनस के रूप में 95,000 रुपये तक और कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट के रूप में 10 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Renault Kwid Diwali Offersकंपनी की धांसू हैचबैक कार रेनो क्वीड पर आप 1.15 लाख रुपये तक का लाभ पा सकते हैं, जिनमें 10 हजार तक कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 65 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स या रूरल डिस्काउंट्स के रूप में 10 हजार रुपये तक के लाभ के साथ ही 10 हजार रुपये तक के स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट्स का लाभ पा सकते हैं। भारत में फिलहाल रेनो क्वीड की कीमत 4.06 लाख रुपये से लेकर 5.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-

इस दिवाली पर इन 5 कारों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट October 17, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली दिवाली इंडिया के सबसे खास त्योहारों में से एक है जिसे लोग बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मनाते हैं। भारत में इस दौरान खरीदारी करने का भी ट्रेंड है। ऐसे में कार खरीदने के लिए भी लोग दिवाली का वक्त सबसे बढ़िया मानते हैं और कार निर्माता ब्रैंड्स भी इस दौरान अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया डील्स और डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 कारों के बारे में जो सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ इस दिवाली में उपलब्ध हैं। रेनॉ डस्टर - ₹2.4 लाख रेनॉ डस्टर इस फेस्टिव सीजन में 2.4 लाख रुपये के तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। रेनॉ ट्राइबर - ₹1.25 लाख इस कार पर फेस्टिव सीजन पर काफी बचत की जा सकती है। इसके अलावा 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। बाकी डील्स मिलाकर इस कार पर कुल सवा लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। रेनॉ काइगर - ₹1.05 लाख रेनॉ की इस कार पर 95,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी 10,000 रुपये का मिलेगा। इस तरह कुल 1.05 लाख रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। रेनॉ क्विड - ₹1.05 लाख छोटी कार पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच यह कार काफी पसंद की जाती है। अगर इस दिवाली आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो 1.05 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। निसान किक्स - ₹1 लाख निसान किक्स को अगर आप इस दिवाली घर लाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इस कार की खरीद पर आप कुल 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं और अपनी दिवाली को और धमाकेदार बना सकते हैं।

टाटा की पंच को ये 4 कारें देने वाली हैं कड़ी टक्कर October 17, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी टाटा पंच () लॉन्च कर दी है। ALFA प्लेटफॉर्म के साथ आने वाली यह टाटा की पहली एसयूवी है। इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। 21,000 रुपये में इस कार की बुकिंग की जा सकती है। कार को चार वेरियंट्स Pure, Adventure, Accomplished और Creative में लॉन्च किया गया है। टाटा की इस कार का सफर भारतीय बाजार में आसान नहीं होगा। तो आइए बात करते हैं उन चार राइवल्स की इस कार को बाजार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट यह भारत की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। साल 2005 से ही यह कार हमेशा बेस्ट सेलिंग मॉडल्स की लिस्ट में शामिल रही है। मारुति की यह कार टाटा पंच को कड़ी टक्कर देने वाली है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios हैचबैक स्पेस में यह कार काफी पॉप्युलर है। भारत में इस कार की कीमत 5.28 लाख रुपये से 8.50 लाख रुपये के बीच है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है। कंपनी ने पिछले साल Mahindra KUV100 NXT का BS6 कम्प्लायंट वर्जन पेश किया था। भारत में यह कार 6.05 लाख रुपये से 7.71 लाख रुपये के बीच है। इस कार से टाटा पंच को कड़ी टक्कर मिल सकती है। मारुति सुजुकी इग्निस इस कार को मारुति ने अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ बाजार में उतारा है और यह कार टाटा पंच के लिए मार्केट में कड़ी टक्कर पेश कर सकती है। यह कार 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

'देसी' ब्रैंड ला रहा 5 डोर एसयूवी, यहां जानें पूरी डीटेल October 17, 2021 at 08:34PM

नई दिल्ली महिंद्रा (Mahindra) ने बीते कुछ समय में महिंद्रा थार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) लॉन्च की है और इन दोनों की कारों को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया। यानी दोनों कारों को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। साल 2026 तक कंपनी कई नए मॉडल्स भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है और कई प्रोजेक्ट्स कंपनी की पाइपलाइन में हैं। इसमें कंपनी अलग अलग सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारेगी। साल 2022 की शुरुआत में कंपनी न्यू जेनेरेशम महिंद्रा स्कॉर्पियो () भी लाने की तैयारी कर रही है। 5 डोर महिंद्रा थार कंपनी महिंद्रा थार ऑफरोडर का 5 डोर वर्जन भी लाने की तैयारी में है। यह न केवल 3 डोर वर्जन का एक्सटेंडेड फॉर्म होगा बल्कि इसमें कई और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कंपनी कार के सस्पेंशन पर भी काम करेगी और राइड क्वालिटी को बेहतर बनाएगी। इसके अलावा 5 डोर मॉडल में 3 डोर वर्जन की तुलना में हल्का स्टियरिंग दिया जाएगा। Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे। कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि Mahindra इन दिनों एक नए एंट्री लेवल वेरियंट पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का नया बेस वेरियंट ला रहा है। कंपनी इस कार को लोवर कपैसिटी इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

आ रही है New Toyota Avanza MPV, बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ कई खास बातें October 17, 2021 at 09:18PM

नई दिल्ली।New Gen Toyota Avanza MPV Launch Price Features: पावरफुल एसयूवी और एमपीवी के लिए पॉपुलर Toyota मोटर्स जल्द ही अपनी Next Generation Toyota Avanza MPV की ग्लोबल लॉन्चिंग करने वाली है, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इस नेक्स्ट जेनरेशन एमपीवी को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, क्योंकि 10 साल से इस एमपीवी में किसी तरह के अपडेट्स नहीं दिखे हैं और अब कंपनी लोगों के सामने लेटेस्ट फीचर्स वाली एमपीवी अवांजा पेश करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- दिखी झलकहाल ही में इंडोनेशिया स्थित एक शोरूम में New Gen Toyota Avanza MPV की झलक दिखी है और तब से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कयास चलने लगे हैं। हालांकि, यह एमपीवी इंडिया में नहीं है। हो सकता है कि कंपनी अवांजा के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भारत में भी लॉन्च करे, लेकिन इस बारे में टोयोटा इंडिया की तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल आपको बताते हैं कि टोयोटा की नेक्स्ट जेनरेशन एमपीवी अवांजा में क्या कुछ देखने को मिल सकता है? ये भी पढ़ें- संभावित लुक और फीचर्सअपकमिंग New Gen Toyota Avanza के लुक और फीचर्स की बात करें तो पुराने मॉडल की अपेक्षा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें ज्यादा केबिन स्पेस, लंबा व्हीलबेस, RAV4 और Corolla Cross से इंस्पायर्ड नया फ्रंट लुक, स्लिम एलईडी हेडलैंप्स, त्रिकोणीय फॉग लाइट समेत कई खास बातें हैं। इंटीरियर में इसके एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, एंबिएंट लाइटिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरटोयोटा की अपकमिंग एमपीवी अवांजा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 98PS की पावर और 140Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा अवांजा को अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

Tata Punch भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू, देखें वेरिएंट्स, फीचर्स की पूरी डिटेल October 17, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली। India: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी नई Micro SUV Tata Punch इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रखी गई है। लॉन्च से पहले ही लुक और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ गई थी और लोगों को इसकी प्राइस का बेहद इंतजार था, जिसका अब पूरी तरह खुलासा हो चुका है। तो चलिए, आज हम आपको टाटा की इस छोटी एसयूवी की कीमत, वेरिएट्स, एक्सटीरियर-इंटीरियर फीचर्स के साथ ही बुकिंग और डिलिवरी से जुड़ीं सारी जानकारियों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Punch Price & Variantsटाटा पंच को भारत में 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके Pure Trim Level वेरिएंट की कीमत है। इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये, Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये है। ये सभी मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की कीमत है। वहीं एडवेंचर, एकॉम्पलिश्ड और क्रिएटिव ट्रिम के AMT ऑप्शन की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 60 हजार रुपये ज्यादा है। यानी टॉप मॉडल टाटा पंच क्रिएटिव ट्रिम लेवल एएमटी की कीमत 9.09 लाख रुपये होगी। ये सभी इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। आपको बता दें कि टाटा पंच को XE, XM, XT, XZ वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। इसमें Eco और City जैसे 2 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में टाटा पंच को Global NCAP कार क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरTata Punch कंपनी की ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसी पर Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक भी बनी थी। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- धांसू लुक और फीचर्स की भरमारTata Punch से बीते 4 अक्टूबर को पर्दा उठाया गया था और उसी समय इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स की जानकारी सामने आ गई थी, जो कि बेहद शानदार है। भले यह छोटी एसयूवी है, लेकिन देखने में यह काफी मस्कुलर है और इसके रियर और फ्रंट में सारे लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का लेटेस्ट हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA Connected Car Technology, ऑटो हेडलैंप, ऑल्ट्रोज की तरह 90 डिग्री ओपनिंग वाला डोर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्ज समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Tata Punch Booking & DeliveryTata Punch की ऑफिशल बुकिंग 4 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है और लोग इसे 21000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा रहे हैं। वहीं, संभावित डिलिवरी की बात करें तो टाटा पंच की डिलिवरी दीवाली से शुरू हो सकती है। वहीं कलर ऑप्शंस की बात करें तो टाटा पंच को 7 कलर में पेश किया गया है, जो कि मीटियॉर ब्रोंज, एटॉमिक ऑरेंज, डायटोना ग्रे, टोरनाडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, ऑर्कस वाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट कलर ऑप्शंस हैं। ये भी पढ़ें-