नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर एसयूवी को नए अवतार में लाने की तैयारी में है। अपडेटेड को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल की लीक तस्वीरों में अपडेटेड कवर की हुई है, लेकिन इन तस्वीरों के क्लोज लुक से एसयूवी की कुछ जानकारी सामने आई है। बता दें कि मौजूदा जेनरेशन फॉर्च्यूनर का ग्लोबल डेब्यू साल 2015 में हुआ था, जबकि भारत में इसे साल 2016 में लॉन्च किया गया था। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में नए स्टाइल का फ्रंट बंपर और ग्रिल है, जो कंपनी की लेटेस्ट-जेनरेशन RAV4 एसयूवी से प्रेरित हैं। ग्रिल में RAV4 की तरह इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। फ्रंट बंपर में फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो की तरह फॉग-लैम्प इंसर्ट्स मिलने की उम्मीद है। के हेडलैम्प और टेललैम्प इंसर्ट्स में बदलाव होंगे, लेकिन लाइट्स की शेप मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगी। इसके अलावा अपडेटेड फॉर्च्यूनर में बॉडी क्लैडिंग में बदलाव और नए डिजाइन के अलॉय वील्ज देखने को मिल सकते हैं। इंटीरियर में हो सकते हैं हल्के बदलाव फॉर्च्यूनर के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि टोयोटा इसमें मौजूदा मॉडल से बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम देने के साथ एसयूवी के इंटीरियर में कुछ हल्के बदलाव करेगा। इंजन होंगे अपडेटेड इंजन की बात करें, तो फॉर्च्यूनर को दुनिया भर में कई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है। इनमें 2.7-लीटर और 4.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर, 2.8-लीटर और 3.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। भारतीय बाजार में अपडेटेड फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। पढ़ें- कब लॉन्च होगी फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट? फॉर्च्यूनर का नया अवतार भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर फॉर्ड एंडेवर, इसूजू MU-X और एमजी की आने वाली मैक्सस डी90 समेत अन्य एसयूवी से होगी। बता दें कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का यह टेस्टिंग मॉडल थाईलैंड में देखा गया है, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, January 15, 2020
...तो ₹10 लाख से सस्ती कारों की बढ़ेगी डिमांड January 15, 2020 at 08:08PM
लिजी फिलिप, मुंबईसुस्ती की शिकार ऑटो इंडस्ट्री के पास नए एमिशन नॉर्म्स को अपनाने के लिए तीन महीने से भी कम समय बचा है। नए एमिशन नॉर्म्स का सबसे अधिक फायदा 10 लाख रुपये से कम दाम वाली पेट्रोल गाड़ियों को हो सकता है। इन नियमों से बड़े यूटिलिटी वीइकल्स बनाने वाली OEM (ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) सहित डीजल इंजन गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां नुकसान में रह सकती हैं। के चेयरमैन आर सी भार्गव के मुताबिक, अप्रैल 2020 से BSVI एमिशन नार्म्स लागू होने पर डीजल कारों की बिक्री घटेगी और की सेल्स बढ़ेगी। खासतौर पर 10 लाख रुपये से कम की पेट्रोल कारों की बिक्री में तेजी ज्यादा रह सकती है। सबसे ज्यादा छोटी पेट्रोल कारों के मॉडल मारुति सुजुकी के पास हैं। भार्गव के मुताबिक, हाल में NCR में 10 साल से पुरानी डीजल कारों और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कारों पर बैन लगने, पेट्रोल और डीजल के दाम में अंतर घटने और कुछ राज्यों में डीजल की कीमत ज्यादा होने से कंज्यूमर्स के कारों की खरीदारी के फैसलों पर गहरा असर हो सकता है। भार्गव कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में पेट्रोल गाड़ियों की बिक्री खासी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2015 में बिकीं गाड़ियों में 48 पर्सेंट डीजल वाली थीं, जबकि 52 पर्सेंट पेट्रोल वाली गाड़ियां थी। वित्त वर्ष 2019 में डीजल गाड़ियों की बिक्री घटकर 36 पर्सेंट पर रह गई। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि पेट्रोल इंजन गाड़ियों का माइलेज और परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है और अक्सेलरेशन के लिहाज से भी ज्यादा दमदार हुई हैं। वेरियंट के तौर पर अब पेट्रोल कार में कोई कमी नहीं रह रह गई है, क्योंकि अब ये ज्यादा किफायती हो गई हैं। BSVI नॉर्म्स लागू होने का असर खासतौर पर दो प्राइस सेगमेंट्स पर अर्न्स्ट ऐंड यंग (E and Y) के पार्टनर और लीडर (ऑटोमोटिव) विनय रघुनाथ कहते हैं, 'इंडियन पैसेंजर वीइकल्स मार्केट में BSVI नॉर्म्स लागू होने का असर खासतौर पर दो प्राइस सेगमेंट्स- 10 लाख रुपये से सस्ती और 10 लाख रुपये से महंगी गाड़ियों पर पड़ेगा। पहली कैटिगरी में OEM पहले ही मामूली प्राइस हाइक के साथ BSVI नॉर्म्स वाली पेट्रोल इंजन गाड़ियों का ऐलान और उनकी लॉन्चिंग कर चुके हैं। इससे पेट्रोल गाड़ी वाले सेगमेंट का मार्केट शेयर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, 'BSVI नॉर्म्स लागू होने पर 10 लाख रुपये से महंगी गाड़ियों वाले सेगमेंट में डीजल इंजन वाली गाड़ियों के दाम में तेज उछाल आना तय है। अगले दो क्वॉर्टर में वीइकल्स बॉडी और इंजन टाइप, दाम में बढ़ोतरी के चलते मांग में गिरावट के लेवल और वैल्यू वगैरह को लेकर कस्टमर्स की सोच में किस तरह बदलाव आता है, यह देखने वाली बात होगी।' पढ़ें: बड़ी डीजल गाड़ियों के दाम में आ सकता है 10 पर्सेंट तक का उछालBSVI नॉर्म्स वाली छोटी पेट्रोल कारों और SUV के दाम में 3-5 पर्सेंट की मामूली बढ़ोतरी होगी, लेकिन बड़ी डीजल गाड़ियों के दाम में कम से कम 8-10 पर्सेंट का उछाल आ सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 10 लाख रुपये से अधिक दाम वाली गाड़ियां ज्यादा बनाने वाली महिंद्रा जैसी कंपनियां प्राइस हाइक का बोझ कस्टमर्स पर डालेंगी। पढ़ें:
2020 Honda Activa 6G launched: All you need to know January 15, 2020 at 05:48PM
The all-new BS-VI Activa 6G starts at Rs 63,912 (ex-showroom) for the base variant while the deluxe variant is priced at Rs 65,412 (prices ex-showroom, Delhi). Honda will be offering a six-year warranty package (three years standard + three years optional extended warranty). Here's all you need to know:
रेनॉ डस्टर: ₹1.5 लाख तक सस्ती मिल रही SUV January 15, 2020 at 02:02AM
नई दिल्लीRenault ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी की कीमत 1.5 लाख रुपये तक घटा दी है। यह स्पेशल प्राइस कट चुनिंदा वेरियंट की कीमत में किया गया है। पर यह ऑफर 31 जनवरी तक उपलब्ध है। कुछ वेरियंट्स की कीमत में स्पेशल कटौती के अलावा कंपनी इस एसयूवी पर कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे अन्य ऑफर भी दे रही है। रेनॉ ने के सिर्फ डीजल इंजन वाले चुनिंदा वेरियंट्स की एक्स शोरूम कीमत घटाई है। 85PS पावर वाले RxS डीजल वेरियंट की कीमत में 70 हजार, 110PS पावर वाले RxS वेरियंट की 1.2 लाख और 110PS पावर वाले ऑल वील ड्राइव वेरियंट की कीमत 1.5 लाख तक रुपये कम की गई है। इसके अलावा कंपनी डस्टर के अन्य सभी डीजल वेरियंट पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कीमत में कटौती और कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी डस्टर एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 8.99 पर्सेंट ब्याज दर जैसे स्पेशल ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा स्टॉक में उपलब्ध डस्टर के प्री-फेसलिफ्टेड मॉडल भी ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 1.25 लाख तक के बेनिफिट्स, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्कांउट और कम ब्याज दर जैसे ऑफर शामिल हैं। लुक का फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। फेसलिफ्ट मॉडल में एसयूवी के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ इंटीयर में भी कई बदलाव हुए हैं। फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग है। फेसलिफ्ट मॉडल के बोनट में भी बदलाव किए गए हैं। पढ़ें: इंटीरियर और फीचर्सडस्टर फेसलिफ्ट में नई स्टीयरिंग वील, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर रेक्टैंग्युलर एसी वेंट्स दिए गए हैं। एसयूवी का डैशबोर्ड भी नए डिजाइन में है, जिस पर सॉफ्ट टच दिया गया है। सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी हल्के बदलाव हुए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। पढ़ें:
टाटा अल्ट्रॉज का क्रैश टेस्ट, जानें कितनी सुरक्षित है नई कार January 15, 2020 at 12:49AM
नई दिल्ली भारतीय बाजार में 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले की इस प्रीमियम हैचबैक को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम () में 5-स्टार रेटिंग मिली है। दिलचस्प बात यह है कि ग्लोबल एनसीएपी ने पहली बार एक ऐसी कार का क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी किया है, जो अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। भारत में बनी दूसरी कार है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में पूरी 5 स्टार रेटिंग मिली। इससे पहले टाटा नेक्सॉन 5 स्टार रेटिंग पाने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार थी। अल्ट्रॉज को भी अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं। क्रैश टेस्ट में टाटा अल्ट्रॉज ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर, गर्दन और घुटनों के लिए अच्छी सुरक्षा प्रदान की और चेस्ट की सुरक्षा भी पर्याप्त रही। चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन की बात करें, तो इसमें अल्ट्रॉज को 3 स्टार मिले हैं। चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार का स्कोर 49 में से 29 पॉइंट रहा। क्रैश टेस्ट के दौरान 1.5 साल के बच्चे की डमी की सुरक्षा अच्छी पाई है। मगर टेस्ट के दौरान 3 साल के बच्चे की डमी के लिए लगाई गई चाइल्ड सीट खुल गई, जिसकी वजह से डमी का सिर कार के इंटीरियर से टकरा गया। इस वजह से इसके पॉइंट में कटौती की गई है। अल्ट्रॉज के सभी वेरियंट में मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर टाटा अल्ट्रॉज में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और Isofix चाइल्ड सीट ऐंकरेज फीचर सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। बीएस6 इंजन अल्ट्रॉज, टाटा मोटर्स के ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित पहली कार है। इसमें 86hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 90hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। शुरुआत में दोनों इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। अल्ट्रॉज का ऑटोमैटिक वेरियंट कंपनी कुछ समय बाद बाजार में उतारेगी। पढ़ें: कीमत टाटा अल्ट्रॉज की कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच में रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से होगी। पढ़ें:
2020 Honda Activa 6G launched, starts at Rs 63,912 January 14, 2020 at 11:39PM
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) on Wednesday launched the new BS-VI compliant Activa 6G scooter, starting at Rs 63,912 (ex-showroom, Delhi). Available in two variants, the Deluxe is priced at Rs 65,412 (ex-showroom, Delhi). The 2020 Honda Activa is priced almost Rs 7,500 more than Activa 5G.
₹1.33 करोड़ की SUV लॉन्च, जानें क्या है खास January 14, 2020 at 10:53PM
नई दिल्लीAudi ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी-कूप Q8 लॉन्च कर दी। की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। भारत में इसे पूरी तरह इम्पोर्ट किया जाएगा। भारतीय बाजार के लिए सिर्फ 200 यूनिट Audi Q8 अलॉट की गई हैं। डिजाइन की बात करें तो Q8 भारत में पहली SUV-कूप है, जो की नई स्टाइलिंग के साथ आई है। आउडी की यह नई स्टाइलिंग भारतीय बाजार में आने वाली कंपनी की Q3 और अपडेटेड Q7 में भी देखने को मिलेगी। क्यू8 एसयूवी में बड़ी ग्रिल, खास एलईडी हेडलाइट्स, कूप जैसी रूफलाइन, फ्रेमलेस डोर और बोल्ड वील आर्च दिए गए हैं। इंजन एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर, V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। क्यू8 का इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 6 सेकंड से कम में 100 की स्पीड कंपनी का दावा है कि आउडी क्यू8 एसयूवी 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इंटीरियर में लेटेस्ट फीचर्स Q8 की इंटीरियर डिजाइन, लेआउट और फीचर्स कंपनी की फ्लैगशिप सिडैन A8 से प्रेरित हैं। कार के अंदर आउडी का लेटेस्ट ड्यूल-टचस्क्रीन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट और नेविगेशन फंक्शन्स के लिए 10.1-इंच की स्क्रीन है। इसके नीचे दी गई 8.1-इंच की दूसरी स्क्रीन हीटिंग, वेंटिलेशन और एसी सिस्टम को कंट्रोल करती है। पढ़ें: इन कारों से मुकाबला भारतीय बाजार में आउडी क्यू8 की टक्कर रेंज रोवर स्पोर्ट, पोर्श केयैन कूप और बीएमडब्ल्यू की आने वाली एक्स6 जैसी कारों से होगी। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)