Thursday, July 30, 2020

In India, a diminished Nissan bets big on Magnite SUV July 30, 2020 at 06:43PM

By any measure, Nissan Motor Co Ltd has had a dreadful run in India. A push to revive its lower-end Datsun brand flopped, sales have slumped 60% over the past five years and its sole plant in the country is operating way below capacity.

Toyota RAV4 Hybrid in all-black edition breaks cover in Europe July 30, 2020 at 07:20PM

Toyota Motors has introduced an all-black edition of RAV4 Hybrid in European market. The black edition would be on sale from October.

Tesla supplier LG Chem sees growing battery sales in Q3 July 30, 2020 at 05:47PM

South Korea's LG Chem , an electric vehicle battery supplier for Tesla , Volkswagen and other automakers, said on Friday it expects rising sales in the current quarter after its battery business swung to an operating profit.

Mahindra Mojo BS6 launched at Rs 1.99 lakh in 4 colour schemes July 30, 2020 at 06:20AM

BMW Motorrad announces changes to motorcycles of model year 2021 July 30, 2020 at 05:44AM

BMW Motorrad has revealed the set of changes it is planning to introduce for the motorcycles of the upcoming model year 2021. The models can be ordered from all BMW Motorrad partners in the new configurations from August 2020.

How Panasonic aims to improve Tesla batteries July 29, 2020 at 11:18PM

Computing is the new horsepower, carmaker Audi says July 30, 2020 at 03:51AM

Carmakers that once competed mainly over the power of their engines are now vying over a much less tangible sort of power as they race to develop automated vehicles - computing.

किआ की छोटी SUV की तस्वीरें जारी, देखें झलक July 30, 2020 at 02:30AM

नई दिल्लीकिआ मोटर्स इंडिया ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet की ऑफिशल तस्वीरें जारी की हैं। इन स्केच (तस्वीरों) से के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक मिलती है। 7 अगस्त को पेश की जाएगी। कंपनी का कहना है कि उसकी यह नई एसयूवी शानदार डिजाइन और कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) फीचर्स के साथ आएगी। सॉनेट एसयूवी के फ्रंट में किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैम्प और स्पोर्टी फ्रंट बंपर मिलेंगे। नई तस्वीरों में यह ब्लैक रूफ, सिल्वर रूफ रेल्स, अलॉय वील्ज के साथ भारी-भरकम वील आर्च, एलईडी टेललैम्प, टेललैम्प्स को कनेक्ट करने वाली एलईडी स्टॉप लाइट स्ट्रिप और बड़े सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ है। में UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में पहली बार दिया गया है। डैशबोर्ड के लिए हाई-क्वॉलिटी मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोटे सिल्वर बेजल्स के साथ वर्टिकल एयर-कॉन वेंट्स और गियर लीवर के चारों ओर सिल्वर बेजल दिए गए हैं। फीचर्सफीचर्स की बात करें, तो किआ की इस छोटी एसयूवी में Bose साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, एयर-प्योरिफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनके अलावा सॉनेट एसयूवी में 6-एयरबैग्स समेत कई शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इंजनकिआ मोटर्स ने अभी सॉनेट एसयूवी के इंजन ऑप्शन की जानकारी शेयर नहीं है। उम्मीद है कि इसके इंजन ह्यूंदै की वेन्यू एसयूवी से लिए जाएंगे। इनमें 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और क्लच-लेस IMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। लॉन्चिंग और कीमतकिआ मोटर्स की इस नई एसयूवी को 7 अगस्त को अनवील किया जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर में होने की उम्मीद है। सॉनेट की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी गाड़ियों से होगी।

Royal Enfield captures UK motorcycle market with Interceptor, Himalayan July 30, 2020 at 01:42AM

Royal Enfield has made deep inroads in the UK market two of its popular and purpose-built motorcycles - Interceptor 650 and Himalayan.

जीप लाया धांसू SUV, जानें कीमत और खूबियां July 30, 2020 at 01:02AM

नई दिल्लीजीप ने भारतीय बाजार में Compass SUV का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। नाम से बाजार में उतारे गए इस मॉडल की कीमत 20.14 लाख से 23.31 लाख रुपये के बीच है। यह जीप कंपस एसयूवी का पहला ग्लोबल लिमिटेड-एडिशन मॉडल है। भारत में सिर्फ 250 यूनिट की बिक्री होगी। कंपस एसयूवी का यह लिमिटेड-एडिशन मॉडल ब्राजील और यूके जैसे कुछ ग्लोबल मार्केट्स में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपस नाइट ईगल चार कलर ऑप्शन- वोकल वाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, एग्जॉटिका रेड और मैग्नेशियो ग्रे में उपलब्ध है। कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नया लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा स्पोर्टी दिखता है, जिसके लिए एसयूवी की स्टाइलिंग अपडेट की गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल के बाहर और अंदर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। स्पेशल एडिशन एसयूवी के साइड फेंडर्स और बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) पर स्पेशल ‘Night Eagle’ बैज हैं। ग्रिल, फ्रंट बंपर, रूफ पैनल और विंडो लाइन ब्लैक कलर में हैं। साथ ही एसयूवी के 18-इंच के अलॉय वील्ज भी ब्लैक हैं। जीप कंपस नाइट ईगल का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक कलर में है, जिसमें ब्लैक टेक्नो-लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। फीचर्सजीप कंपस नाइट ईगल एडिशन स्टैंडर्ड कंपस के Longitude Plus वेरियंट पर आधारित है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री, पावर्ड विंग मिरर्स, फ्रंट कॉर्नरिंग लैम्प्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। पावरकंपस नाइट ईगल के इंजन रेग्युलर कंपस एसयूवी वाले ही हैं। इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा एसयूवी में 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का भी ऑप्शन है, जो 173 bhp की पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

Jeep Compass Night Eagle Edition launched, starts at Rs 20.14 lakh July 30, 2020 at 12:40AM

नए अवतार में आई धांसू बाइक, जानें कितनी कीमत July 29, 2020 at 10:54PM

नई दिल्लीमहिंद्रा टू-वीलर्स ने अपनी Mojo 300 बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 300 ABS की कीमत 1.99 लाख रुपये है। BS4 वर्जन के मुकाबले अपडेटेड बाइक का दाम करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। 2020 Mahindra Mojo BS6 की बुकिंग पिछले हफ्ते से शुरू है। 5 हजार रुपये में इस मोटरसाइकल को बुक किया जा सकता है। अपडेटेड में बीएस6 कम्प्लायंट 295cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने अभी बीएस6 इंजन के आउटपुट की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट थोड़ा कम होगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 26 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसका लुक पहले की तरह ही है। हालांकि, यह 4 नए कलर ऑप्शन में आई है, जिनमें रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, गार्नेट ब्लैक और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। अपडेटेड मोजो बाइक पहले की तरह ड्यूल हेडलैम्प सेटअप, स्टेप-अप स्टाइल सिंगल-पीस सीट और अलॉय वील्ज के साथ आई है। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर नया 'BS6' का बैज दिया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग महिंद्रा की इस बाइक में पहले की तरह टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। मोजो300 की सीट हाइट 815mm और फ्यूल-टैंक कपैसिटी 21-लीटर है। इन बाइक्स से होगी टक्कर महिंद्रा मोजो 300 की मार्केट में टक्कर सुजुकी जिक्सर 250, बजाज डॉमिनार 250, यामाहा FZ 25 और KTM 250 Duke जैसी बाइक से होगी। इनके अलावा महिंद्रा मोजो का मुकाबला बेनेली की Leoncino 250 से भी होगा, जो अभी बीएस6 में अपग्रेड नहीं की गई है।

Hyundai offers wonder warranty to Kona, improves EV charging infra July 29, 2020 at 10:39PM

yundai Motor India, after back-to-back launch riot with Creta, Verna, Tucson, and new variants of Venue, has shifted focus to its electric offering. Hyundai on Thursday announced the Kona electric SUV is offered with a variable warranty option.

In Pics: Bugatti Baby II in electric avatar breaks cover July 29, 2020 at 10:09PM

KTM woos customers with additional warranty, roadside assistance July 29, 2020 at 10:04PM

₹5 लाख से कम की 10 बेस्ट कारें, जानें डीटेल July 29, 2020 at 09:20PM

नई दिल्ली।एंट्री-लेवल कारें भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। कम दाम, बेहतर माइलेज और सस्ते मेनटेनेंस के चलते ज्यादातर लोग ऐसी कारें खरीदते हैं। यही वजह है कि इंडियन मार्केट में कई सस्ती कारें मौजूद हैं। अगर आप कम दाम वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें। यहां हम आपको 5 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 10 बेस्ट कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी की यह एंट्री-लेवल कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। मारुति ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति की यह कार सीएनजी वेरियंट में भी आती है। सीएनजी वाली ऑल्टो का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

रेनॉ की यह छोटी कार मारुति ऑल्टो के मुकाबले बाजार में उतारी गई है। यह दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 54ps पावर वाला 0.8-लीटर और 68ps पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 किलोमीटर और एएमटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। क्विड के 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 2.94 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.16 लाख रुपये से शुरू होती है।

क्विड की तरह दैटसन की यह छोटी कार भी 8.0-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 8.0-लीटर वाला इंजन 53hp की पावर देता है और इसका माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.0-लीटर वाला इंजन 67 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है। 0.8-लीटर इंजन वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2.83 लाख और 1.0-लीटर इंजन मॉडल की 4.44 लाख रुपये है।

5 लाख रुपये से कम में आप मारुति की यह माइक्रो-एसयूवी भी ले सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो के std और LXi वेरियंट का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि VXi और VXi+ वेरियंट का 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। एस-प्रेसो सीएनजी वेरियंट में भी आती है, जिसका माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी की यह कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में आती है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल का 30.67 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति की इस कार की शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये है।

5 लाख रुपये से कम में मारुति वैगनआर भी उपलब्ध है। यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 1-लीटर और 1.2-लीटर के इंजन शामिल हैं। 1-लीटर इंजन वाले मॉडल की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इंजन 67hp की पावर देता है। इसका माइलेज 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है।

5 लाख से कम कीमत में ह्यूंदै की यह कार भी आती है। इसमें 1.1-लीटर का इंजन मिलता है, जो 69 ps की पावर देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। सैंट्रो की कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा मोटर्स की यह एंट्री लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 ps की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा टियागो की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है। यह मारुति वैगनआर, मारुति सिलेरियो और ह्यूंदै सैंट्रो जैसी कारों की टक्कर में आती है।

मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम एंट्री-लेवल कार भी 5 लाख रुपये से कम दाम में आती है। मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 hp की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।


पढ़ें: आ रही इलेक्ट्रिक सेल्टॉस SUV, कीमत होगी कम

रेनॉ की यह छोटी 7-सीटर कार भी 5 लाख से कम की शुरुआती कीमत में आती है। इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का दाम 4.99 लाख रुपये से शुरू होता है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।


पढ़ें: फॉर्च्यूनर को टक्कर देने वाली SUV हो रही बंद


Kia Sonet SUV teased ahead of debut on August 7 July 29, 2020 at 08:50PM

Kia Motors India on Thursday teased the official images of interiors and exteriors of Sonet SUV, which will be premiered on August 7.

Toyota’s ‘Third Circuit’ test course now operational July 29, 2020 at 09:15PM