Friday, July 2, 2021

21.79 kmpl का धांसू माइलेज देने वाली इस कार का चला जादू, महीने भर के अंदर पूरा देश हुआ दीवाना July 02, 2021 at 06:38PM

नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने भारतीय बाजार में फिर से वापसी की है। Maruti Suzuki Wagon R () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। दरअसल,पिछले महीने Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया था। यह एक ऐसा मौका था, जब (Maruti Suzuki) से नंबर 1 का खिताब छिना था। Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया था। हालांकि, इस महीने मारुति ने फिर से वापसी की है और मारुति WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। ऐसे में आज हम आपको के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि यह कार कितना माइलेज (Maruti WagonR Mileage) देती है। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki WagonR: इंजन मारुति WagonR भारतीय बाजार में 1.0 लीटर K-सीरीज और 1.2 लीटर K12B इंजन के विकल्प के साथ आती है। Maruti Suzuki WagonR: परफॉर्मेंस
  • पेट्रोल मॉडल
इंजन मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क
998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर 5500 आरपीएम पर 67.05 bhp 3500 आरपीएम पर 90 Nm
1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर 6000 आरपीएम पर 81.8 bhp 4200 आरपीएम पर 113 Nm
  • CNG मॉडल
इंजन मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क
998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर 5500 आरपीएम पर 58.3 bhp 3500 आरपीएम पर 78 Nm
Maruti Suzuki WagonR: माइलेज
वैरिएंट्स/इंजन पेट्रोल 1 लीटर CNG 1 लीटर पेट्रोल 1.2 लीटर
मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) 21.79 kmpl 32.52 km/kg 20.52 kmpl
AGS 21.79 kmpl 20.52 kmpl
Maruti Suzuki WagonR: फ्यूल क्षमता इसमें 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। Maruti Suzuki WagonR: डायमेंशन इसकी लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है। Maruti Suzuki WagonR: वैरिएंट्स

मारुति Wagon R भारतीय बाजार में कुल 8 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। इनमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडलों के वैरिएंट्स शामिल हैं


नई Suzuki Hayabusa की फिर शुरू हुई बुकिंग, 299 kmph की टॉप स्पीड से लगाती है दौड़ July 02, 2021 at 06:32AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने अपनी नई जेनरेशन वाली की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने भारत में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी थी। बता दें कि कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में अपनी Hayabusa को भारत में लॉन्च किया था। तब कंपनी की तरफ से कहा गया था कि इसकी डिलीवरी मई महीने में शुरू होगी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसकी डिलीवरी में देरी हो गई। हालांकि, अप्रैल महीने में कंपनी ने बुकिंग के पहले बैच में ही इसके 101 यूनिट्स की बिक्री कर दी थी। कंपनी के मुताबिक दूसरे बैच में हो रही बुकिंग की डिलीवरी अगस्त महीने तक हो जाएगी। Suzuki Hayabusa की भारतीय बाजार में 16.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। बता दें कि 13 सालों में यह पहली बार है, जब कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक में इतने बड़े बदलाव किए हैं। नई Suzuki Hayabusa की एरोडायनेमिक्स को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर किया गया है, जिससे ग्राहकों को तेज रफ्तार में भी शानदार बैलेंस मिलेगा। जापान की दिग्गज बाइक निर्माता की यह नई स्पोर्ट्स बाइक बीएस6/यूरो5 इमीशियन रेगुलेशन को फॉलो करती है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मैटेलिक मैट सॉर्ड सिल्वर/कैंडी डेयरिंग रेड, और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट/मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल हैं। नई Hayabusa पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसका कर्ब वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है। नए इमीशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके एगजॉस्ट सिस्टम में 2-स्टेज केटेलिटिक कनवर्टर दिया गया है। बाइक में नया स्लिप और असिस्ट कल्च भी दिया गया है। में बीएस6 कम्प्लायंट वाला में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है। इसके 2021 मॉडल के पावर को 10 bhp और टॉर्क को 5 Nm घटाया गया है। इसका इंजन अब 9,700 आरपीएम पर 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस है। इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक में 299 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके इलेक्ट्रॉनिक सूट को अपडेट किया गया है, जिसमें अलग-अलग रास्तों और राइडिंग परिस्थितियों के हिसाब से अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

होंडा की कारों की दोगुनी बढ़ी मांग, मई महीने के मुकाबले जून में 134 फीसदी ज्यादा हुई बिक्री July 02, 2021 at 06:08AM

नई दिल्ली। इंडिया () ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जापान की दिग्गज कार निर्माता ने भारतीय बाजार में जून 2021 में कुल 4,767 गाड़ियों की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने कुल 1,398 गाड़ियों की भारत में बिक्री की थी। यानी, पिछले साल के मुकाबले इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी आई है। वहीं, इस साल के मई महीने से तुलना करें, तो कंपनी की बिक्री में 134 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि मई 2021 में होंडा 2,032 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जून 2021 में होंडा कार्स ने भारत से बाहर 1,241 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं, जून 2020 में कंपनी ने केवल 142 गाड़ियों का निर्यात किया था। जबकि, मई 2021 में कंपनी ने 385 गाड़ियों का निर्यात किया था। अप्रैल महीने में क्या था बिक्री का हाल? अप्रैल 2021 में होंडा ने कुल 9072 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। वहीं, पिछले साल अप्रैल महीने में होंडा ने एक भी कार की बिक्री नहीं की थी। दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था। इसकी वजह से पिछले साल होंडा के वाहनों का प्रोडक्शन और बिक्री दोनों बंद हो गए थे। मार्च महीने में क्या था बिक्री का हाल? होंडा ने मार्च 2021 में 7,103 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी ने 3,697 यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। मार्च 2020 की तुलना में मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। बता दें कि पिछले साल मार्च महीने में भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया था, जिसके कारण होंडा की बिक्री में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी।

Maruti Suzuki ने दी ग्राहकों को बड़ी राहत, 31 जुलाई तक बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी July 02, 2021 at 03:29AM

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ( India) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सभी पैसेंजर गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा बढ़ा दिया है। इससे पहले कंपनी ने 30 जून, 2021 तक अपनी पैसेंजर गाड़ियों पर वारंटी और फ्री सर्विस की सीमा को बढ़ाया था, जिसका फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को हो रहा था, जिनकी गाड़ियों की फ्री सर्विस और वारंटी 15 मार्च, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। लेकिन अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए इसे 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है। यानी अब इसका फायदा उन ग्राहकों को भी होगा, जिनकी गाड़ियों की फ्री सर्विस और वारंटी 15 मार्च, 2021 और 30 जून, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। क्यों बढ़ी फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा? दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लागू था, जिसके कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिनके कार की वारंटी और फ्री सर्विस इस दौरान खत्म हो रही थी। इसी परेशानी को देखते हुए कई कार कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी। इन कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को 60 से 90 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी भी शामिल थी। मारुति के ग्राहकों को क्या होगा फायदा? अगर आपके पास मारुति सुजुकी की नई कार थी, जिसकी फ्री सर्विस 15 मार्च से 30 जून तक के बीच खत्म हो रही थी, तो अब आपको यह सुविधा 31 जुलाई तक मिलेगी। यानी अगर आप अपनी मारुति कार को 30 जुलाई को भी फ्री सर्विस कराते हैं, तो आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यानी अब आप फ्री में इन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

2021 BMW R 1250 GS का इंतजार अब होगा खत्म, इस दिन होगी भारत में लॉन्च July 02, 2021 at 02:58AM

नई दिल्ली। 2021 रेंज भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। (BMW Motorrad) अपनी 2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर बाइक्स भारतीय बाजार में 8 जुलाई 2021 को लॉन्च करेगी। बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी 2021 BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर मोटरसाइकिलों की भारत में प्रीबुकिंग शुरू की थी। इसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी जल्द इनके लॉन्च की तारीख पर से पर्दा हटाएगी। 2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर बाइक्स में बीएस6 इंजन के साथ कई अपडेटेड फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इनमें नया कलर स्कीम भी देखने को मिल सकता है। यहां जानना जरूरी है कि इन अपडेटेड मोटरसाइकिलों की पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री हो रही है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू मोटोराड हाल ही में 2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर बाइक्स को टीज किया था। कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन बाइक्स को टीज किया था। भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS आइकॉनिक बाइक R 1200 GS की जगह लेगी। बता दें कि BMW R 1200 GS दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एडवेंचर बाइक्स में से एक है। इन अपडेटेड एडवेंचर बाइक्स में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया जा सकता है। इसमें वैरिएबल वाल्व टाइमिंग सिस्टम जिसे कंपनी Shiftcam Technology कहती है दिया जा सकता है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7750 आरपीएम पर 136 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इन बाइक्स में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए ग्राहकों को नया Eco राइडिंग मोड मिल सकता है। भारतीय बाजार में BMW R 1250 GS रेंज का सीधा और कड़ा मुकाबला Honda CRF1100L Africa Twin से होगा।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी ने पकड़ी रफ्तार, एक महीने में बेचे 4.52 लाख वाहन July 01, 2021 at 11:25PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जून 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 4,69,160 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) 4,51,983 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, जून 2020 के मुकाबले इस साल जून महीने में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, जून महीने में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री इस साल मई और अप्रैल महीने में हुई बिक्री से कहीं ज्यादा है। बता दें कि कंपनी ने मई 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 1,83,044 दो-पहिया वाहनों और अप्रैल 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,72,285 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,38,514 यूनिट्स 4,30,889 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,38,514 यूनिट्स 1,59,561 यूनिट्स -
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
4,41,536 यूनिट्स 4,18,141 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
4,41,536 यूनिट्स 1,78,076 यूनिट्स 3,39,329 यूनिट्स
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
27,624 यूनिट्स 33,842 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
27,624 यूनिट्स 4,338 यूनिट्स 32,956 यूनिट्स
भारत से बाहर Hero के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
30,646 यूनिट्स 21,094 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ
30,646 यूनिट्स 23,483 यूनिट्स 29,671 यूनिट्स