नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में BS6 बाइक लॉन्च कर दी। की कीमत 6.79 लाख रुपये है। यह मिडलवेट टूरर बाइक सिर्फ एक कलर कैंडी लाइम ग्रीन में उपलब्ध है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल का दाम 10 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। बीएस6 कम्प्लायंट Versys 650 की बुकिंग शुरू है। 50 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से बाइक की बुकिंग की जा सकती है। इसकी डिलिवरी अगस्त के आखिर में शुरू होगी। अपडेटेड कावासाकी वर्सेस 650 में बीएस6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन का आउटपुट कम हुआ है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 8500 rpm पर 68 bhp की पावर और 7000 rpm पर 64 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता था। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग अपग्रेडेड इंजन के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह इसके फ्रंट में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन 300 mm पेटल टाइप डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 250 mm पेटल टाइप डिस्क ब्रेक हैं। फीचर्स वर्सेस 650 बाइक ट्विन हेडलैम्प सेटअप और अजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आती है। इसमें चौड़े हैंडबार और स्टेप्ड सीट दी गई हैं। बाइक में गियर इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसका फ्यूल टैंक 21 लीटर का है। बाइक 17-इंच अलॉय वील्ज के साथ आती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, August 11, 2020
नए रंग में आया TVS एनटॉर्क स्कूटर, जानें कीमत August 11, 2020 at 02:36AM
नई दिल्लीTVS मोटर कंपनी ने स्कूटर को नए येलो-ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत 74,365 रुपये है, जो रेड-ब्लैक कलर वाले रेस एडिशन मॉडल के बराबर है। अब तक सिर्फ रेड-ब्लैक कलर में उपलब्ध था। रेस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड स्कूटर के डिस्क वेरियंट से करीब 3 हजार रुपये और ड्रम वेरियंट से करीब 6 हजार रुपये ज्यादा है। रेड-ब्लैक कलर वाले की तरह नए येलो-ब्लैक कलर मॉडल में भी फुल एलईडी हेडलाइट और यूनीक ग्राफिक्स मिलते हैं। पावर टीवीएस के इस स्कूटर में फ्यूल-इंजेक्टेड, 124.8 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 7,000 rpm पर 9.1 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो एनटॉर्क स्कूटर में टीवीएस का SmartXonnect स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेड कलर हैजर्ड स्विच, इंजन किल स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
टोयोटा ला रहा शानदार SUV, जानें खास बातें August 11, 2020 at 01:45AM
नई दिल्लीटोयोटा भारतीय बाजार में नई एसयूवी Toyota RAV4 लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे साल 2021 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी Toyota RAV4 हाइब्रिड एसयूवी को सीमित संख्या में भारत में इम्पोर्ट करेगी। यह कदम टोयोटा को अपनी एसयूवी रेंज बढ़ाने और हाइब्रिड ड्राइव टेक्नॉलजी को बढ़ावा देने में मदद करेगा। फिफ्थ-जेनरेशन RAV4 एसयूवी TNGA (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) प्लैटफॉर्म पर आधारित है। भारतीय बाजार में टोयोटा की इस नई एसयूवी की सीधी टक्कर Honda CR-V और आने वाली Citroen C5 Aircross से होगी। की लंबाई 4600mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1685mm और वीलबेस 2690mm है। इंडियन मार्केट में आने वाली टोयोटा RAV4 हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी। इसमें हाइब्रिड सिस्टम के साथ 218bhp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इंटरनैशनल मार्केट्स में टोयोटा की यह एसयूवी कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 2.5-लीटर पेट्रोल और 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि RAV4 को भारत में 2500 यूनिट कोटा के तहत इम्पोर्ट किया जा सकता है, जिसमें होमोलॉगेशन की जरूरत नहीं होती है। इससे नए प्रॉडक्ट को शोरूम तक लाने में समय की बचत के साथ उसकी कॉस्ट कम करने में मदद मिलती है। टोयोटा RAV4 की कीमत 60 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। जल्द आ रही टोयोटा की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवीदूसरी ओर, टोयोटा भारतीय बाजार में जल्द नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी में है। नाम से आने वाली यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा पर आधारित है। यह सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी के तहत आने वाली दूसरी कार होगी। अर्बन क्रूजर को इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
आई ₹8.8 लाख की धांसू बाइक, जानें क्या खास August 10, 2020 at 11:14PM
नई दिल्ली मोटरसाइकल ने इंडियन मार्केट में Street Triple बाइक का एक नया वेरियंट लॉन्च किया है। इस नई नेकेड मिडलवेट मोटरसाइकल की कीमत 8.84 लाख रुपये है। नई बाइक () कंपनी के लाइनअप में Triumph Street Triple RS से नीचे रहेगी, जिसकी कीमत 11.33 लाख रुपये है। Street Triple R बाइक को कंपनी की डीलरशिप से 1 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है। यह नई मोटरसाइकल ट्रायम्फ की Street Triple S बाइक को रिप्लेस करेगी, जो पहले भारतीय बाजार में पहले मौजूद थी। में 765 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 12,000 rpm पर 116 bhp की पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड (रोड, रेन और स्पोर्ट) हैं। ज्यादा अग्रेसिव लुक स्ट्रीट ट्रिपल आर में कुछ विजुअल अपग्रेड्स किए गए हैं, जो इसे ज्यादा अग्रेसिव लुक देते हैं। नई बाइक में ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स, नया बॉडीवर्क और एक फ्लाई स्क्रीन है। इसमें नए टेल सेक्शन के साथ रिडिजाइन्ड एयर इंटेक और साइड पैनल्स दिए गए हैं। बाइक के मिरर्स की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसमें नया साइलेंसर दिया गया है, जो कॉम्पैक्ट है। ट्रायम्फ की यह नई बाइक दो कलर ऑप्शन- सैफायर ब्लैक और मैट सिल्वर आइस में उपलब्ध है। इसका रियर सब-फ्रेम रेड कलर में है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग स्ट्रीट ट्रिपल आर के फ्रंट में 41mm शोवा अजस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में शोवा मोनोशॉक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 mm ट्विन डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है। ट्रायम्फ की इस नई बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)