नई दिल्ली।इस फेस्टिवल सीजन अगर आप जीप कंपस जैसी धांसू एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो जीप इंडिया आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको 1.5 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। हालांकि, इसपर कई टर्म एंड कंडीशंस भी है, जिनका आपको ध्यान रखना पड़ेगा। फिलहाल भारत में इस धांसू एसयूवी के शुरुआती मॉडल Sports Plus की कीमत 16.49 लाख रुपये है, जो कि एक्सेसरीज वगैरह को लगाकर और ज्यादा हो सकती है। जीप इंडिया ने ज्यादा जानकारी नहीं दी कि कंपस की खरीद पर ग्राहकों को किस तरह डेढ़ लाख रुपये का लाभ मिलेगा। कंपनी की साइट पर जाने के बाद पता चलता है नियम एवं शर्तो को ध्यान में रखते हुए जीप कंपस की खरीद पर फायदे मिलेंगे। ये भी पढ़ें- 6 मॉडल में 15 वेरियंट्सभारत में जीप कंपस के SPORT PLUS, NIGHT EAGLE, LONGITUDE, LONGITUDE PLUS, LIMITED PLUS और TRAILHAWK मॉडल मिल रहे हैं, जिनके कई वेरियंट्स हैं। जहां स्पोर्ट्स प्लस की कीमत 16.49 लाख रुपये है, वहीं नाईट ईगल मॉडल की कीमत 19.95 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपस के लॉन्गिट्यूड मॉडल की कीमत 19.40 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- टॉप मॉडल की कीमत 26.8 लाखकंपस के लॉन्गिट्यूड प्लस मॉडल की कीमत 19.69 लाख रुपये से शुरू होती है। जीप कंपस के लिमिटेड प्लस मॉडल की कीमत 21.92 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल ट्रेलहॉक की कीमत 26.80 लाख रुपये है। इस मॉडल्स के कई वेरियंट्स की अलग-अलग कीमतें हैं, जिनके साथ टर्म एंड कंडीशंस जुड़े हैं। जीप कंपस के भारत में फिलहाल 15 वेरियंट्स हैं, जो कि अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल और बड़ी एसयूवी जीप कंपस देखने में काफी पावरफुल लगती है। यह एसयूवी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 2.0 लीटर डीजल इंजन 1956 सीसी पावर के साथ है और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1368 सीसी पावर के साथ है। जीप कंपस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में है। 5 सीटर एसयूवी जीप कंपस के मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लंबाई 4395mm, चौड़ाई 1818mm और व्हील बेस 2636mm है। कंपनी का दावा है कि यह 14.01 से 18.01 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- जीप कंपस की खास बातेंजीप कंपस की खूबियां यानी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सेफ्टी एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ओटो और ऐपल कारप्ले समेत अन्य कई खूबियां हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, October 15, 2020
Land Rover Defender 2020 भारत में लॉन्च, देखें ऑफ रोडर SUV के प्राइस और फीचर्स October 15, 2020 at 12:11AM
नई दिल्ली।ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी लैंड रोवर जगुआर ने भारत में ऑफ-रोडर सेगमेंट में धांसू एसयूवी लॉन्च की है। लैंड रोवर डिफेंसर को 73.98 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है, जो कि जीप रेंगलर जैसी ऑफ-रोड एसयूवी से टक्कर लेगी। इस धांसू ऑफ रोड एसयूवी को कंपनी ने 90 (3 डोर) और 110 (5 डोर) वर्जन में लॉन्च किया है, जिसके 5-5 वेरियंट हैं। लैंड रोवर डिफेंडर को Base, S, SE, HSE and First Edition वेरियंट में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह एसयूवी पूरी तरह प्रीमियम ऑफ रोड एसयूवी लवर्स के लिए है, जिसकी कीमत भी अच्छी खासी है। लैंड रोवर डिफेंडर के टॉप सेगमेंट की कीमत 89.63 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- देखें सभी वेरियंट्स की कीमतेंलैंड रोवर डिफेंडर के वेरियंट्स की कीमतों की बात करें तो Land Rover Defender के 90 (3 डोर) वर्जन के Base वेरियंट की कीमत 73.98 लाख रुपये, S वेरियंट की कीमत 77.37 लाख रुपये, SH वेरियंट की कीमत 79.94 लाख रुपये, HSE वेरियंट की कीमत 83.91 लाख रुपये और First Edition वेरियंट की कीमत 84.63 लाख रुपये है। वहीं 110 (5 डोर) वर्जन में Base वेरियंट की कीमत 79.94 लाख से शुरू होती है और S वेरियंट की कीमत 83.36 लाख रुपये, SE वेरियंट की कीमत 86.64 लाख रुपये, HSE वेरियंट की कीमत 90.46 लाख रुपये और First Edition वेरियंट की कीमत 89.63 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- इंजन जबरदस्तऑफ-रोडर एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर D7X platform पर बनी है, जो कि ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है। वहीं इंजन की बात करें तो इसे एक ही इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5,500 rpm पर 292 hp की पावर और 1,500-4,000 rpm पर 400 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली एसयवी है। ये भी पढ़ें- मेजरमेंट और सीट ऑप्शन3 डोर वर्जन वाली लैंड रोवर डिफेंडर के मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लंबाई 4,583mm, चौड़ाई 2,105mm और ऊंचाई 1,969mm है। इसे 5 और 6 सीटर लेआउट में पेश किया गया है। वहीं लैंड रोवर डिफेंडर के 110 (5 door) वर्जन की लंबाई 5,018mm, चौड़ाई 2,105mm और ऊंचाई 1,969mm है, जो कि 5 या 7 सीटर ऑप्शन के साथ है। देखें इस खास एसयूवी की खासियतलैंड रोवर डिफेंडर 2020 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके 90 वेरियंट में फोल्डिंग फैब्रिक रूफ, हेडअप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा असिस्ट, 10 इंच का इन्फोटेनमेंट, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, 12.3 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 10 स्पीकर वाला 380 वॉट मेरीडियन साउंड सिस्टम, नेटवर्क मेसेजेज ईसीयू, 3डी सराउंड कैमरा, 6 एयरबैग्स, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट समेत ढेरों खूबियां हैं। लैंड रोवर डिफेंसर ऑफ रोडर के 90 वेरियंट्स की डिलिवरी अगले साल अप्रैल में शुरू होगी, वहीं इसके 110 वेरियंट्स की डिलिवरी आज से शुरू हो गई है।
Kia Seltos Anniversary Edition भारत में लॉन्च, देखें इस धांसू SUV के नए फीचर्स October 14, 2020 at 10:49PM
नई दिल्ली।किआ मोटर्स ने भारत में एक साल पूरे होने पर और फेस्टिव सीजन को देखते हुए ग्राहकों को सरप्राइज किया है और भारत में एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर कार का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। पेट्रोल इंजन में 6MT वेरियंट को 13,75,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Anniversary Edition IVT वेरियंट को 14,75,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। डीजल इंजन में Kia Seltos Anniversary Edition 6MT वेरियंट को 14,85,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। केवल 6000 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्धइस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स में नए अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। खास बात ये है कि इस धांसू एडिशन के महज 6000 यूनिट्स की भारत में बिक्री होगी। लॉन्च के बाद एक साल के अंदर भारत में किआ सेल्टॉस की एक लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं, ऐसे में किआ मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों के लिए इस धांसू एसयूवी का बेहद खास एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- ज्यादा लंबी और स्पेशल कलरकिआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन की हाल ही में डीलरशिप यार्ड में झलक दिखी थी और अब टीवीसी में साफ पता चलता है कि डिजाइन के साथ ही फीचर्स में क्या बदलाव किए गए हैं। सेल्टॉस के मिड लेवल Seltos HTX वेरियंट में बदलाव कर इसे एनिवर्सरी एडिशन के रूप में प्रस्तुत किया गया है। एनिवर्सरी एडिशन सेल्टॉस रेगुलर सेल्टॉस ने लंबाई में 60mm बड़ी यानी 4,375mm है। इसके रियर में स्पेशल एडिशन की बैजिंग के साथ ही नंबर प्लेट, फॉग लैंप बेजल और स्टीयरिंग के मिडल में सेल्टॉस के लोगों के ऊपर नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो कि देखने में बिल्कुल अलग है। रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर से लैसकिया सेल्टॉल एनिवर्सरी एडिशन स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी लैस है। इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसे 1.5 लीटर 4 सिलिंडर NA पेट्रोल और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो यह पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ ही डीजल में 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टिबल ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- स्टैंडर्ड फीचर्स की भरमारकिया सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशनन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ ही 6 स्पीकर, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, रियर व्यू कैमरा और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी समेत अन्य खूबियां हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल एरयबैग, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो लाइट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर और ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल समेत कई अन्य धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- सीट बेहतर, लुक धांसूकिआ सेल्टॉस के इस एडिशन में 17 इंच की नए स्टाइल वाली अलॉय व्हील में सेंटर कैप नारंगी रंग का है। किआ सेल्टॉस एनिवर्सरी एडिशन 3 अलग-अलग डुअल टोन Glacier White Pearl और Aurora Black Peal, Steel Silver और Aurora Black Pearl, Gravity Grey और Aurora Black Pearl के साथ ही Aurora Black Pearl मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। किआ ने इस कार में ब्लैक लेदर सीट को डिजाइन के मामले में और बेहतर बनाया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)