Sunday, October 4, 2020

फेस्टिव सीजन: Hyundai i20 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट October 04, 2020 at 07:50PM

नई दिल्ली Hyundai भारत में जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार Hyundai i20 का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगा। नए मॉडल के लॉन्च से पहले इस कार मौजूदा जेनेरेशन मॉडल पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह इस कार पर मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। इससे पहले इस कार पर इतना डिस्काउंट कभी ऑफर नहीं किया गया है।

नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है।


फेस्टिव सीजन: Hyundai i20 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली

Hyundai भारत में जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार Hyundai i20 का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगा। नए मॉडल के लॉन्च से पहले इस कार मौजूदा जेनेरेशन मॉडल पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह इस कार पर मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। इससे पहले इस कार पर इतना डिस्काउंट कभी ऑफर नहीं किया गया है।



​अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट
​अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट

इस कार पर मिलने वाला यह डिस्काउंट अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट है। कंपनी इस कार पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद इस कार पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलता है। इस तरह कुल 75 हजार रुपये का



नई i20 का शानदार लुक
नई i20 का शानदार लुक

नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। रियर लुक की बात करें, तो नई आई20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट हैं।



​3 इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है नई i20
​3 इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है नई i20

मौजूदा समय में यह इंजन Venue, Creta, 2020 Verna और Seltos में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 113bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड हो सकता है। कंपनी डीजल ऑटोमैटिक वर्जन भी ला सकती है जिसमें 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर दिया जा सकता है। नई ह्यूंदै i20 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल मौजूद समय में वेन्यू, ऑरा और ग्रैंड i10 में किया जाता है।




2021 Mercedes-AMG GT Black Series: Road-legal monster hits the racetrack October 04, 2020 at 07:45PM

All-new BMW 4 Series Convertible premiered, to launch in March 2021 October 04, 2020 at 08:30PM

Alto से Dzire तक, दीवाली से पहले Maruti कारों पर डिस्काउंट की बौछार October 04, 2020 at 06:15PM

नई दिल्लीअक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और भारत में फेस्टिवल सीजन भी अब दूर नहीं है। भारत में त्योहारों के सीजन में लोग नई 4 वीलर और टू वीलर वाहन लेना काफी पसंद करते हैं। सेल बढ़ाने के लिए कंपनियां कई बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों के लिए लाती हैं, तो आइए जानते हैं कि मारुति की किस कार पर अक्टूबर महीने में कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

भारत में त्योहारों के सीजन में लोग नई 4 वीलर और टू वीलर वाहन लेना काफी पसंद करते हैं। सेल बढ़ाने के लिए कंपनियां कई बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों के लिए लाती हैं।


Alto से Dzire तक, दीवाली से पहले Maruti कारों पर डिस्काउंट की बौछार

नई दिल्ली

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और भारत में फेस्टिवल सीजन भी अब दूर नहीं है। भारत में त्योहारों के सीजन में लोग नई 4 वीलर और टू वीलर वाहन लेना काफी पसंद करते हैं। सेल बढ़ाने के लिए कंपनियां कई बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों के लिए लाती हैं, तो आइए जानते हैं कि मारुति की किस कार पर अक्टूबर महीने में कितना डिस्काउंट मिल रहा है।



मारुति एस-प्रेसो
मारुति एस-प्रेसो

मारुति की इस छोटी SUV पर भी इस महीने डिस्काउंट ऑफर हो रहा है। इस कार पर 23 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।



​ मारुति ईको
​ मारुति ईको

मारुति की इस कार पर कुल 38,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट बोनस, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलता है।



​ मारुति डिजायर
​ मारुति डिजायर

इस कार पर अक्टूबर महीने में आप 44 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 14,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।



मारुति सिलैरियो
मारुति सिलैरियो

इस कार पर कुल 53 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 28,000 रुपये का कैश, 20,000 रुपये का एक्सचेंज और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।



​मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
​मारुति सुजुकी ऑल्टो 800

यह कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है। इस कार पर अक्टूबर महीने में 21 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह कुल 41,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।




नए अवतार में आ रही MG Hctor, जानें क्या बदलेगा October 04, 2020 at 01:05AM

नए अवतार में आ रही MG Hctor, जानें क्या बदलेगा

नई दिल्ली

MG Motor India जल्द ही अपनी पॉप्युलर एसयूवी MG Hector को नए अवतार में लॉन्च करेगी। इस कार को हाल ही में गुजरात की सड़को पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। एमजी हेक्टर भारत में कंपनी की पहली कार थी जिसे देश में खूब पसंद किया गया। अब कंपनी कार फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है।



इंजन में बदलाव नहीं
इंजन में बदलाव नहीं

हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन के बारे में में कोई ऑफिशल जानकारी तो सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है नई होक्टर में भी मौजूदा मॉडल वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। मौजूदा समय में इस कार में 2.0 लीटर टर्बो मोटर दिया गया है जो 168bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​कितनी होगी कीमत ?
​कितनी होगी कीमत ?

नई हेक्टर की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामन नहीं आई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का ड्यूल टोन वेरियंट भी लॉन्च किया गया था। कार की मौजूदा कीमत 16.84 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये के बीच है।



ड्यूल टोन एडिशन भी लॉन्च
ड्यूल टोन एडिशन भी लॉन्च

कंपनी ने हेक्टर के ड्यूल टोन मॉडल को कैंडी वाइट विद स्टारी ब्लैक और ग्लेज रेड विद स्टारी ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च किया है। कार में ब्लैक कलर का इस्तेमाल सिर्फ रूफ तक नहीं बल्कि ORVMs और A पिलर तक किया गया है।




मारुति की इस कार ने मचाया धमाल, एक महीने में 101 पर्सेंट डिमांड बढ़ी October 03, 2020 at 08:54PM

मारुति की इस कार ने मचाया धमाल, एक महीने में 101 पर्सेंट डिमांड बढ़ी

नई दिल्ली

Maruti Suzuki भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार का सबसे सफल ब्रैंड है। कंपनी के पास कई ऐसे मॉडल्स हैं जिन्हें भारत में खूब पसंद किया जाता है। हालांकि इस लिस्ट में कंपनी की फ्लैगशिप कार मारुति सुजुकी S-Cross कभी शामिल नहीं हुई। पहले यह कार फायट 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती थी। अब इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इस कार की सेल में 101.73 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है।



​BS6 नॉर्म्स के चलते मिला पेट्रोल इंजन
​BS6 नॉर्म्स के चलते मिला पेट्रोल इंजन

मारुति की यह कार पहले सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती थी। भारत में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने इस कार पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा। सितंबर महीने में इस कार 2,098 यूनिट बिकी जो पुराने डीजल मॉडल की सेल से कहीं ज्यादा है।



​इंजन और पावर
​इंजन और पावर

अपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मारुति ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। मारुति की अन्य कारों की तरह अब एस-क्रॉस में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसका मतलब, पहले जहां एस-क्रॉस सिर्फ डीजल मॉडल थी, वहीं अब यह सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी।



​4 वेरियंट में उपलब्ध
​4 वेरियंट में उपलब्ध

मारुति की नई एस-क्रॉस पेट्रोल चार वेरियंट- Sigma, Delta, Zeta और Alpha में लॉन्च की गई है। हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स टॉप तीन वेरियंट्स में मिलता है, यानी Sigma वेरियंट में ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं है। बीएस4 मॉडल में एस-क्रॉस की पूरी रेंज सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आती थी। वहीं, अब पेट्रोल मॉडल में सिर्फ ऑटोमैटिक वर्जन में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा।