Tuesday, June 16, 2020

मारुति सुजुकी ला रही 3 नई कारें, जानें डीटेल June 16, 2020 at 08:19PM

नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल तीन नई कारें लॉन्च कर चुकी है। इनमें Maruti Brezza, Maruti Ignis और Maruti Dzire के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी इस साल 3 और नई कारें लॉन्च करने वाली है। यहां हम आपको मारुति की आने वाली इन तीनों कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी अपनी इस क्रॉसओवर एसयूवी को पेट्रोल इंजन के साथ ला रही है। एस-क्रॉस पेट्रोल को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सियाज, अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पहले यह एसयूवी 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में आएगी। इसका मतलब पहले आने वाले एसयूवी के बेस वेरियंट Sigma को अब बंद कर दिया गया है। बीएस6 एस-क्रॉस पेट्रोल जून के आखिर में लॉन्च होने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 9.90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो सीएनजी को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसमें फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ BS6-कम्प्लायंट 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन मिलेगा। CNG मोड में यह इंजन 59.14PS की पावर और पेट्रोल मोड में 67.98PS की पावर देगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। एस-प्रेसो के चारों वेरियंट में सीएनजी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। कार की डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

मारुति सुजुकी अपनी इस पॉप्युलर कार का अपडेटेड मॉडल लाने वाली है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट को जापान में पेश किया जा चुका है। कार के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नई ग्रिल, ग्रिल के बीच में क्रोम पट्टी, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और नए अलॉय वील्ज शामिल हैं। अपडेटेड स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। इसमें नया 1.2-लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 91PS की पावर देता है। यह इंजन स्विफ्ट के मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


पढ़ें: स्विफ्ट का 15 साल से जलवा, बनी लाखों की पसंद


Range Rover Fifty limited-edition breaks cover marking 50 years of motoring history June 16, 2020 at 08:35PM

Porsche drives in new Cayenne GTS, Cayenne Coupe GTS June 16, 2020 at 08:23PM

The new Cayenne GTS boasts a V8 engine that churns 460 PS and torque of 620 Nm

Tesla signs three-year pricing deal with battery cell maker Panasonic June 16, 2020 at 07:58PM

Volkswagen to pay $267 million for Audi buyout June 16, 2020 at 06:52PM

Volkswagen, which already holds 99.64% of Audi, announced the squeeze-out plans in February

Maruti Suzuki-KVB tie-up: Things to know about car financing options June 16, 2020 at 07:37PM

Iconic Ford Mustang Mach 1 makes inroads after 17-year hiatus June 16, 2020 at 04:56AM

The new Mustang from Ford's stable boasts a 5.0 litre V8 engine and advanced car control

जल्द आ रही MG हेक्टर प्लस, प्रॉडक्शन शुरू June 16, 2020 at 04:23AM

नई दिल्ली जुलाई में लॉन्च होगी। यह 5-सीट वाली Hector एसयूवी का 6/7-सीटर वर्जन है। मार्केट में इसकी टक्कर Mahindra XUV500 और Tata Gravitas जैसी एसयूवी से होगी। एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार (16 जून) से का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया। इसे गुजरात के हलोल में स्थित कंपनी के प्लांट में बनाया जा रहा है। प्लस की कीमत 5-सीटर हेक्टर से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। हेक्टर प्लस को इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें तीन लाइन में सीट्स होंगी, जिनमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलेंगी। 5-सीटर हेक्टर से अलग लुक देने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें नए हेडलैम्प, नई ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, नए स्किड प्लेट्स और नए डिजाइन का रियर टेलगेट शामिल हैं। फीचर्स हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 40mm ज्यादा है, जिससे इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा। एमजी की इस नई एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इंजन हेक्टर प्लस में 5-सीटर हेक्टर एसयूवी वाले इंजन होंगे। इनमें 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन, 143bhp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलेगा।

Renault to cut 1,500 engineering jobs in France June 16, 2020 at 03:09AM

The engineering job cuts are part of cost savings plans that Renault announced last month

‘Sportier and dynamic’: 2021 Lexus IS breaks cover June 16, 2020 at 03:22AM

नई ह्यूंदै क्रेटा का क्रेज, खूब हो रही बुकिंग June 16, 2020 at 02:43AM

नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में काफी पॉप्युलर एसयूवी है। मार्च में लॉन्च हुई नई Creta को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ह्यूंदै को अब तक इसकी 30 हजार यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। खास बात यह है कि के डीजल मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड है। कुल बुकिंग में 55 पर्सेंट बुकिंग सिर्फ डीजल मॉडल की हुई है। ह्यूंदै की इस पॉप्युलर एसयूवी की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। नई ह्यूंदै क्रेटा में इंजन के तीन ऑप्शन हैं। ये तीनों इंजन किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। कितना मिलेगा माइलेज?ह्यूंदै का दावा है कि 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। बोल्ड और स्पोर्टी लुकपुराने मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक अलग है। यह काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी दिखती है। फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट डे टाइम रनिंग लाइट्स, बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। शानदार फीचर्स से लैस नई ह्यूंदै क्रेटा शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर शामिल हैं। नई क्रेटा में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक भी दी गई है।

Audi India planning to drive in RS 7 Sportback June 16, 2020 at 01:56AM

क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में 2 नई SUV, जानें डीटेल June 16, 2020 at 01:34AM

नई दिल्लीMahindra और Ford का जॉइंट वेंचर 4 नई एसयूवी पर काम कर रहा है। इसके तहत न्यू-जेनरेशन और इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित फोर्ड की C-सेगमेंट SUV आएगी। इसके अलावा एक मिड-साइड SUV पर काम कर रहा है, जो ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस की टक्कर में होगी। फोर्ड भी इस पर बेस्ड नई B-सेगमेंट एसयूवी लाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में महिंद्रा और फॉर्ड की आने वाली मिड-साइज एसयूवी के नए डीटेल सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा की नई मिड-साइज एसयूवी को नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। Mahindra S204 कोडनाम वाली यह एसयूवी कंपनी के लाइनअप में XUV300 और XUV500 के बीच में रहेगी। वहीं, इस पर आधारित फोर्ड की एसयूवी का कोडनाम Ford B745 है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों नई एसयूवी, Mahindra S204 और Ford B745 ज्यादातर कम्पोनेन्ट्स, फीचर्स और टेक्नॉलजी को साझा करेंगे। दोनों में एक ही मोनोकॉक फ्रंट-वील-ड्राइव प्लैटफॉर्म होगा। पावरफुल पेट्रोल इंजन इन एसयूवी में महिंद्रा का G15 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह इंजन 163bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करता है। आने वाली BS6 Mahindra Marazzo पेट्रोल में भी यह इंजन मिलेगा। डीजल इंजन भी मिलेगा महिंद्रा और फोर्ड की इन दोनों मिड-साइज एसयूवी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा। डीजल इंजन महिंद्रा मराजो से लिया जा सकता है, जो 1.5-लीटर का है। यह डीजल इंजन 120bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कब होंगी लॉन्च? महिंद्रा XUV400 को साल 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं, इस पर आधारित फोर्ड की एसयूवी को 2021 के आखिर में बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, फोर्ड ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी ऑफिशल घोषणा नहीं की है।

Honda Cars limps back to production, focuses on facelift WR-V, Amaze June 16, 2020 at 12:11AM

The company said it gradually started production of powertrains at Tapukara (Rajasthan) facility from June 8

Maruti Suzuki-IndusInd Bank tie-up: Know car financing offers June 16, 2020 at 12:11AM

स्विफ्ट का 15 साल से जलवा, बनी लाखों की पसंद June 15, 2020 at 11:12PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Swift देश की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस शानदार हैचबैक ने भारतीय बाजार में 15 साल पूरे कर लिए। Maruti Swift साल 2005 में भारत में लॉन्च हुई थी। 2005 से 2020 तक, यानी डेढ़ दशक के दौरान मारुति ने 22 लाख से ज्यादा स्विफ्ट बेची हैं।

2005 से अब तक, भारत में स्विफ्ट के तीन जेनरेशन मॉडल लॉन्च हो चुके हैं। स्विफ्ट के सभी जेनरेशन मॉडल को ICOTY अवॉर्ड मिला है। यह इकलौती ऐसी कार है, जिसे तीन बार ICOTY अवॉर्ड मिले हैं। स्विफ्ट 'वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2018' के तीन फाइनलिस्ट्स में भी थी। इसके अलावा इस कार को कई अन्य अवॉर्ड भी मिले हैं। मारुति सुजुकी का दावा है कि स्विफ्ट पिछले 14 साल से प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की लीडर है।

मारुति स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल (थर्ड-जेनरेशन) को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। मारुति का कहना है कि लॉन्चिंग के बाद से स्विफ्ट ने करीब 30 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल की है। वित्त वर्ष 2019-20 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक थी।

फिलहाल इंडियन मार्केट में मारुति स्विफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 82 hp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये के बीच है।


पढ़ें: वेस्पा लाया धांसू स्कूटर, फैशनेबल है लुक

मारुति अपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है। अपडेटेड स्विफ्ट को जापान में पेश कर दिया गया है। भारत में इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कार के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही स्विफ्ट फेसलिफ्ट में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो मार्च में लॉन्च हुई डिजायर फेसलिफ्ट में दिया गया है।


पढ़ें: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 15 पैसे के खर्च पर 1Km


GWM reiterates $1 billion investment plan in India June 15, 2020 at 11:14PM

Honda Civic diesel BS6 booking under way, launch in July June 15, 2020 at 09:49PM

Hyundai Creta’s popularity on the rise, bookings touch 30,000-mark June 15, 2020 at 09:13PM

Mahindra Supro Ambulance BS6 launched at Rs 6.94 lakh June 15, 2020 at 09:13PM