नई दिल्ली।होंडा ने अपने पावरफुल मैक्सी स्कूटर () से पर्दा उठा लिया है और इसके फीचर्स के साथ ही लुक से दुनिया को रूबरू करा दिया है। होंडा फोर्जा 750 भले ही स्कूटर है, लेकिन लुक और पावर के मामले में यह किसी सुपरबाइक से कम नहीं है। होंडा ने फिलहाल यूरोपियन मार्केट में अपने इस फ्लैगशिप स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है यह एक तरह से Honda Integra 750 का रिप्लेसमेंट है। होंडा फोर्जा 750 में भी कस्टमाइजेशन ऑप्शन होगा, जिससे ग्राहक इसमें मनचाहा बदलाव कर सकेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इसे यूरोप में लॉन्च करने के बाद भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन और 6 गियरहोंडा फोर्जा में 745 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन है, जो कि Euro 5 कंप्लायंट है और यह 6750rpm पर 58bhp की पावर और 4750rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर 6 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ है, यानी होंडा फोर्जा 750 में 6 गियर हैं, जो कि प्रीमियम बाइक्स में देखने को मिलता है। ये भी पढ़ें- 4 राइडिंग मोड्स में कस्टमाइजेशन ऑप्शन भीहोंडा ने फोर्जा 750 में 4 राइडिंग मोड्स दिए हैं, जो कि Standard, Sport, Rain और User (customizable) हैं। इन मोड्स का इस्तेमाल कर आप अलग-अलग राइड का मजा ले सकते हैं। आजकल ज्यादातर कारों में इस तरह के राइडिंग मोड ऑप्शन होते हैं। इस स्कूटर के फ्रंट में यूएसडी सस्पेंसन और रियर में मोनोशॉक है। कंपनी का दावा है कि Honda Forza 750 की माइलेज 27 kmpl है। ये भी पढ़ें- होंडा फोर्जा 750 में स्मार्ट कनेक्टिविटीहोंडा फोर्जा के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच के TFT डिस्प्ले के साथ ही होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी है, जिसकी मदद से आप अपने फोन से इस स्कूटर के फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्कूटर के रियर और फ्रंट में एलईडी लाइट्स लगे हैं। होंडा फोर्जा में 310mm का फ्रंट डुअल डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क रियर ब्रेक है, जो कि डुअल चैनल ABS से लैस है। इस स्कूटर में 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर अलॉय व्हील्स लगी है। होंडा फोर्जा में यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट की इग्निशन समेत अन्य खूबियां भी हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, October 14, 2020
Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Amaze का स्पेशल एडिशन लॉन्च, देखें कीमत October 14, 2020 at 07:02PM
नई दिल्ली।कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में होंडा की बेस्ट सेलिंग कार अमेज अब और ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल अवतार में लॉन्च हुई है। फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होंडा ने अमेज का स्पेशल एडिशन 2020 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है। S ग्रेड पर बेस्ड नई होंडा अमेज को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जहां पेट्रोल इंजन के मैनुअल वेरियंट को 7 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं पेट्रोल CVT वेरियंट को 7.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। होंडा अमेज स्पेशल एडिशन के डीजल इंजन मैनुअल वेरियंट को 8.3 लाख और सीवीटी ऑटोमैटिक वेरियंट को 9.10 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। नई होंडा अमेज स्पेशल एडिशन की ये सारी कीमतें एक्स शो रूम दिल्ली की हैं। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और अपडेटेड टचस्क्रीन2020 होंडा अमेज स्पेशल एडिशन का लुक काफी स्टाइलिश है और इसमें नई ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में स्पेशल एडिशन का बैज भी है। होंडा अमेज स्पेशल एडिशन सेडान कार की सीट कवर में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है और इसमें स्लाइडिंग आर्मरेस्ट भी है। इस कार में अपडेटेड Digipad 2.0, 17.7 सेंटीमीटर टचस्क्रीन भी है, जो कि अडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम से लैस है। इन फीचर्स की वजह से इंटीरियर बेहतर दिखता है। ये भी पढ़ें- होंडा अमेजन स्पेशल एडिशन की खास बातेंहोंडा अमेज स्पेशल एडिशन के इंजन की बात करें तो इसका 1,199cc, 4 सिलिंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल मॉडल BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो इंजन 99 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा का दावा है कि अमेज स्पेशल एडिशन 18.6 किलमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। ये भी पढ़ें- होंडा की कारों पर 2.50 लाख तक की छूटफेस्टिवल सीजन में होंडा अपनी कारों पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। The Great Honda Fest स्कीम में कंपनी की अलग-अलग कारों पर 30,000 से लेकर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, नई होंडा अमेज स्पेशल एडिशन पर किसी तरह का ऑफर नहीं है, लेकिन रेगुलर होंडा अमेज पर 12,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
Piaggio का दिवाली ऑफर, Vespa और Aprilia स्कूटर पर शानदार डिस्काउंट October 13, 2020 at 09:25PM
नई दिल्ली ने आज फेस्टिव सीजन डिस्काउंट की घोषणा कर दी। कंपनी अपने Vespa और Aprilia स्कूटर्स पर डिस्काउंट और बेनेफिट्स की घोषणा कर दी। ये ऑफर्स 16 नवंबर 2020 तक वैलिड रहेंगे। यानी अगर आप नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है। कर सकते हैं ₹10,000 तक की बचत अक्टूबर-नवंबर में आप अप्रीलिया और वेस्पा स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें वेस्पा फेसलिफ्ट और अप्रीलिया के BS6 समेत सभी वेरियंट्स शामिल हैं। इसके अलावा फेस्टिव ऑफर के तहत इन स्कूटर्स की खरीद पर 7,000 रुपये का इंश्योरेंस बेनेफिट मिलता है। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग बेनेफिट 2000 रुपये तक मिल रहा है। इसके अलावा 1 साल की फ्री सर्विस और 5 साल की वॉरंटी भी मिल रही है। जुलाई में कंपनी ने लॉन्च किए 3 स्कूटर कंपनी ने जुलाई में तीन स्कूटर लॉन्च किए थे। इसमें , और के अपडेटेड मॉडल शामिल हैं। अपडेटेड वेस्पा VXL 125 और SXL 125 स्कूटर्स में बीएस6 कम्प्लायंट 124.45cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 9.79bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 VXL 150 और SXL 150 में 149.5cc का इंजन है, जो 7,600rpm पर 10.33bhp की पावर और 5,500rpm पर 10.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अप्रीलिया 125 स्टॉर्म हुआ अपडेट कंपनी ने जुलाई महीने अपडेटेड अप्रीलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर लॉन्च किया था। अपडेटेड अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में बीएस6 कम्प्लायंट 124.45cc इंजन दिया गया है, जो 9.79bhp की पावर और 9.60Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें चौड़े क्रॉस पैटर्न टायर के साथ 12-इंच अलॉय वील्ज और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)