नई दिल्ली।Electric Scooters Below 1 Lac Price Features Range: भारत में लोग अब धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लगे हैं, क्योंकि डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जहां लोग एक तरफ परेशान हो गए हैं, वहीं वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तत्पर हो गए हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर उन्हें यातायात के एक किफायती साधन के रूप में नजर आने लगा है। आप भी अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, जिसकी बैटरी रेंज काफी शानदार हो तो आज हम आपको एक लाख रुपये से कम के टॉप 10 स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए कोई अच्छा स्कूटर चुनने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्यार हो जाएगा...एक लाख रुपये से कम में आपको कई अच्छी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, जो लुक और फीचर्स के साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी जबरदस्त हैं। इन्हीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक है Ola S1, जिसकी कीमत 85,099 रुपये (सब्सिडी समेत, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप 115kmph की है और सिंगल चार्ज पर यह 121km तक चल सकती है। इसके बाद TVS iQube Electric भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। टीवीएस का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 75 km तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 78 kmph की है। ये भी पढ़ें- कमाल की बैटरी रेंजएक लाख रुपये तक में आपको Bajaj Chetak का बेस मॉडल भी मिल जाएगा, जिसकी बैटरी रेंज 95 km/charge और टॉप स्पीड 70 kmph की है। आपके पास Hero Electric Optima भी अच्छ ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इन्हे सिंगल चार्ज पर 122 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। Ampere Magnus के इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 49,999 रुपये से लेकर 73,990 रुपये तक मिल जाएंगे और इनकी बैटरी रेंज को लेकर दावा किया गया है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर 121 km तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम में भी बेहतरीन ऑप्शनHero Electric NYX भी एक लाख रुपये से कम में शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 62,954 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है। वहीं बैटरी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार चार्ज करने पर 165 km तक चला सकते हैं। Okinawa iPraise+ की कीमत 99,708 रुपये है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 139 km तक चला सकते हैं। PURE EV Epluto 7G की कीमत 83,999 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 90 km तक की है। Komaki XGT KM की कीमत 42,500 रुपये है और इसे आप एक बार चार्ज करने पर 85 km तक चला सकते हैं। वहीं टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर AMO Electric Jaunty है, जिसकी कीमत 61,442 रुपये से लेकर 87,692 रुपये तक है इसकी बैटरी रेंज 80 km तक है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, October 30, 2021
लॉन्च से पहले Royal Enfield Super Meteor 650 की दिखी पहली झलक, शानदार है यह बाइक October 30, 2021 at 06:42PM
नई दिल्ली। Image Look Features: भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 की पहली झलक दिख गई है। जी हां, लॉन्च से पहले इसकी स्पाई इमेज सामने आई है, जिसमें सुपर मीटियॉर 360 के लुक और संभावित फीचर्स के बारे में पता चलता है। अगामी 2021 EICMA मोटर शो के दौरान रॉयल एनफील्ड की इस नई 650 सीसी क्रूजर बाइक Royal Enfield Super Meteor से पर्दा उठने वाला है और फिर आने वाले समय में इसे भारत समेत देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- कंपनी की सबसे पावरफुल बाइकRoyal Enfield Super Meteor 650 के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक होगी। यह क्रूजर सेगमेंट की बाइक होगी। इससे पहले कंपनी ने 350cc सेगमेंट में Meteor 350 क्रूजर बाइक भारतीय बाजार में पेश की है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान सुपर मीटियॉर 650 की इमेज लीक हो गई, जिसमें इस बाइक के लुक, डिजाइन और संभावित फीचर्स के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- बेहतरीन लुक और कंफर्ट पर खास जोरअपकमिंग बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम बेजल के साथ सर्कुलर हेडलैंप, स्प्लिट सीट्स, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, डबल एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेललाइट, फॉरवर्ड सेट फूटपेग्स समेत अन्य खास बातें दिखेंगी। ओवरऑल इसका लुक प्रीमियम क्रूजर बाइक की तरह है, जिसमें कंफर्टेबल राइडिंग के लिए एर्गोनॉमिक्स पर खास ध्यान दिया गया है। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और इंजन-पावररॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 के संभावित फीचर्स और इंजन-पावर की बात करें तो इसमें ट्वीन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा, जो कि ट्रिपर नैविगेशन से लैस होगा। रॉयल एनफील्ड ने हालिया लॉन्च बाइक्स को ट्रिपर नैविगेशन के साथ पेश किया है, जो कि मौजूदा समय की जरूरत है। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 648cc का एयर कूल्ड पैरेलल ट्वीन इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 47 bhp की पावर और 52 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। अपकमिंग मीटियॉर 650 में 19 इंच की फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर व्हील होगी। इसमें डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक भी होगा। ये भी पढ़ें-
Audi का दिल्ली में बढ़ा दायरा, पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर में खुला नया शोरूम, ये सभी कारें बिकेंगी October 30, 2021 at 05:39PM
नई दिल्ली।Audi New Showroom in West Delhi Moti Nagar: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत की राजधानी दिल्ली में अपना दायरा और बढ़ा दिया है और पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) स्थित मोतीनगर में नया शोरूम खोला है, जहां कंपनी की कई धांसू कारें बिकेंगी, जिनमें हालिया लॉन्च Audi E-tron समेत पॉपुलर लाइनअप की और भी कारें हैं। शोरूम ग्राहकों को कारों का शानदार लुक और एक्सपीरियंस देने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) की खूबियों से लैस है। ऑडी दिल्ली वेस्ट में 20बे और अत्याधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाली इंटिग्रेटेड सर्विस फैसिलिटी भी है, जो कि ऑडी की इलेक्ट्रिक वीइकल रेंज की सर्विसिंग करने में भी सक्षम है। ये भी पढ़ें- कहां है और शोरूम और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?ऑडी इंडिया का वेस्ट दिल्ली में पहला शोरूम एडवेंचर ऑटो कार इंडिया लिमिटेड, 19, शिवाजी मेन रोड, नजफगढ़ रोड, मोती नगर, नई दिल्ली-110015 में स्थित है। यह शोरूम 4600 स्क्वॉयर फुट में फैला है। इस नए शोरूम में ऑडी डिजिटल रिटेल सर्विस से खरीदारी का मजा दोगुना हो जाएगा। नए शोरूम का उद्घाटन करते हुए ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली में अपने वर्ल्ड क्लास शोरूम का उद्घाटन करके हम नॉर्थ इंडियन मार्केट में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं। इस नए शोरूम में ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी तकनीक के जरिये ग्राहक पूरा विजुअलाइजेशन का मजा ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऑडी का विशाल नेटवर्कआपको बता दें कि ऑडी ग्रुप अपने ब्रैंड ऑडी, डुकाटी और लैम्बोर्गिनी के साथ प्रीमियम सेग्मेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल निर्माताओं में से एक है। यह दुनियाभर के 100 से ज्यादा बाजारों में मौजूद है। 2020 में ऑडी ग्रुप ने ग्राहकों को ऑडी ब्रैंड के लगभग 1.693 मिलियन ऑटोमोबाइल, लैम्बोर्गिनी ब्रैंड की 7,430 स्पोर्ट्स कारों और डुकाटी ब्रैंड की 48,042 बाइक्स की डिलीवरी की। 2020 वित्तीय वर्ष में ऑडी एजी ने 50.0 बिलियन यूरो का कुल राजस्व और 2.7 बिलियन यूरो के स्पेशल आइटम्स से ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया। वर्तमान में पूरी दुनिया में कंपनी के लिए 87,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 लोग जर्मनी में हैं। ये भी पढ़ें-
Honda ला रही नई SUV, Nexon-Brezza-Sonet से होगा मुकाबला, देखें डिटेल्स October 30, 2021 at 03:35AM
नई दिल्ली।Honda ZRV SUV In India To Rival Nexon Brezza: भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी की बंपर बिक्री के बीच लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है। अब Honda ने भी इस सेगमेंट में अपनी नई कार का टीजर जारी किया है, जिसमें पता चल रहा है कि वह New Gen BR-V पर बेस्ड क्रॉसओवर या एसयूवी हो सकती है। भारत में होंडा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Mahindra XUV300 और Kia Sonet के साथ ही निसान, रेनो जैसी कंपनियों के कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें- अगले महीने कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठेगा!होंडा की इस नई SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल से अगले महीने GIIAS 2021 में पर्दा उठने वाला है। यह उसी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जिसपर New BR-V बनी है। ये भी खबर चल रही है कि होंडा इसे ZR-V नाम से पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में बीआरवी से काफी इंस्पायर्ड होगी। माना जा रहा है कि होंडा की अपकमिंग एसयूवी में 1.2 लीटर i-Vtec नेचरली पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर i-Vtec पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। फीचर्स के मामले में यह एसयूवी काफी अडवांस्ड हो सकती है। ये भी पढ़ें- भारत में टाटा नेक्सॉन का जलवाआपको बता दें कि भारत में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी की काफी डिमांड है और टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स और ह्यूंदै मोटर्स ने लोगों की जरूरत का ध्यान रखते हुए अच्छे लुक और फीचर्स वाली एसयूवी पेश की है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग कार है। इसके बाद ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट की भी अच्छी बिक्री होती है। आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा किस प्राइस रेंज में पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! महिंद्रा लॉन्च करेंगी इलेक्ट्रिक कारें, eKUV100, eXUV300 और eXUV700 पर टिकीं निगाहें October 30, 2021 at 01:21AM
नई दिल्ली।Mahindra Upcoming Electric Cars eKUV100 eXUV300 eXUV700 Launch Soon: भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ने लगा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का विस्तार होते देख और भी कंपनियां आने वाले समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में पेश करने वाली हैं। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि Mahidra & Mahindra भी आने वाले वर्षों में कई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश करेगी, जिनमें Mahindra eKUV100, eXUV300 और eXUV700 जैसी एसयूवी होगी। ये भी पढ़ें- ‘इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का विस्तार’हाल ही में सीएनबीसी से बातचीत में महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने बताया कि साल 2030 तक कंपनी की 50 पर्सेंट सेल इलेक्ट्रिक वीइकल्स की होगी और इस बाबत महिंद्रा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, लो कॉस्ट ऑनरशिप और शानदार बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें डिवेलप करने की तैयारी पर फोकस करेगी। महिंद्रा के बड़े अधिकारी की इन बातों से स्पष्ट होता है कि कंपनी आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लाने की योजना बना रही है और यह हर सेगमेंट की कार हो सकती है। फिलहाल कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ही थ्री-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक सिडैन भी मार्केट में है। ये भी पढ़ें- अगले साल आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक कारेंआपको बता दें कि अगले साल महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें पहला नंबर Mahindra eKUV100 का है। इस मिनी एसयूवी को साल 2020 ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक हो सकता है। बैटरी रेंज की बात करें तो लॉन्च होने से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कही जा रही है कि यह सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। हालांकि, आने वाले समय में ही इसके बारे में ठोस पता चल सकता है। महिंद्रा अगले साल अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 375km तक चल सकती है। ये भी पढ़ें-
पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुए ये 5 धांसू स्कूटर और बाइक्स, इस दिवाली किसे खरीद रहे आप? October 29, 2021 at 11:51PM
नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली (Diwali) नई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इनमें (), KTM RC सीरीज की (केटीएम आरसी 125) और 2022 KTM RC 200 (केटीएम आरसी 200) के साथ () सीरीज की दो मोटरसाइकिलें ( एन250) और (बजाज पल्सर एफ250) शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद का टू-व्हीलर इस दिवाली खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) टीवीएस जुपिटर 125 में 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। भारतीय बाजार में यह ऑरेंज, ब्लू और ग्रे कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 81,300 रुपये है।
- Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
- Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
- 2022 KTM RC 125 (केटीएम आरसी 125) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।
- 2022 KTM RC 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।
आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा! सुमित अंतिल को मिली XUV700 Javelin Gold Edition की चाबी October 29, 2021 at 11:34PM
नई दिल्ली। Sumit Antil: अपनी दरियादिली के लिए मशहूर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से किया वादा पूरा किया है। जी हां, आज महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 की डिलिवरी शुरू होते ही टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड जीतने वाले पैरालिंपियन सुमित अंतिल को Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition की चाबी सौंपी गई। जल्द ही टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को भी एक्सयूवी700 के खास गोल्ड जैवलिन एडिशन एसयूवी दी जाएगी। ये भी पढ़ें- एक्सयूवी700 को लेकर जबरदस्त क्रेजआपको बता दें कि 30 अक्टूबर यानी आज से Mahindra XUV700 की भारत में डिलिवरी शुरू हुई है। सबसे पहले एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी, उसके बाद नवंबर में इसके डीजल वेरिएंट की डिलिवरी शुरू होगी। कंपनी ने टारगेट रखा है कि 14 जनवरी तय यानी अगले 75 दिनों में फर्स्ट बैच की कम से कम 14000 गाड़ियां ग्राहकों को डिलिवर कर दी जाएंगी। महिंद्रा की इस नई एसयूवी को लेकर इतना क्रेज है कि इसके लिए ग्राहकों को अब 6 महीने से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी बंपर बुकिंग हुई है और लोगों को डिलिवरी के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- प्रताप बोस ने किया डिजाइनफिलहाल आपके मन में आ रहा होगा कि आखिरकार सुमित अंतिल को दी गई और नीरज चोपड़ा समेत अन्य गोल्ड मेडलिस्ट को दी जाने वाली Mahindra XUV700 Javelin Gold Edition में क्या कुछ खास है? आपको बता दें कि इसे कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस ने डिजाइन किया है, जो कि मिडनाइट ब्लैक कलर के साथ है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में गोल्ड एक्सेंट है, जो कि देखने में काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ खास है...सुमित अंतिल को जो महिंद्रा एक्सयूवी700 जैवलिन गोल्ड एडिशन एसयूवी मिली है, उसमें फेंडर और टेलगेट पर बैज में रेकॉर्ड लिखे हैं। इसके साथ ही सभी 6 हेडरेस्ट पर भी उनके रेकॉर्ड अंकित हैं। इसमें कस्टम मेड फ्रंट ग्रिल, गोल्ड कलर में नई महिंद्रा लोगो और सीट्स के साथ ही आईपी पैनल पर गोल्ड एक्सेंट दिखते हैं। एक्सयूवी700 जैवलिन गोल्ड एडिशन को देखने पर पता चल जाता है कि यह बेहद खास है। ये भी पढ़ें-
Bajaj Pulsar 250, Yamaha FZ 25 या Suzuki Gixxer 250 में कौन है आपके बजट में सबसे किफायती? October 29, 2021 at 11:04PM
नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अभी हाल ही में अपनी () सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। यह बाइक Bajaj Pulsar F250 ( एफ250) और Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) जैसे दो वैरिएंट्स में आती है। भारतीय बाजार में Pulsar 250 सीरीज का Yamaha FZ 25 (यामाहा एफजी 25) और Suzuki Gixxer 250 (सुजुकी जिक्सर 250) सीरीज से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन तीनों ही सीरीज की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी सीरीज ( Vs Suzuki Gixxer 250) सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर.... Bajaj Pulsar 250 Vs Yamaha FZ 25 Bajaj Pulsar 250 सीरीज की कीमतें
- Bajaj Pulsar N250: 1.38 लाख रुपये
- Bajaj Pulsar F250: 1.40 लाख रुपये
- Yamaha FZ 25: 1.37 लाख रुपये
- Yamaha FZS 25: 1.41 लाख रुपये
- Bajaj Pulsar N250: 1.38 लाख रुपये
- Bajaj Pulsar F250: 1.40 लाख रुपये
- Suzuki Gixxer 250: 1.73 लाख रुपये
- Suzuki Gixxer SF 250: 1.83 लाख रुपये
Tata Altroz का सबसे सस्ता मॉडल कितने का, जानें सभी वेरिएंट की कीमत, आपके लिए बेस्ट कौन? October 29, 2021 at 10:43PM
नई दिल्ली। Mileage: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में देसी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बेहतरीन कार Tata Altroz का जलवा है और लॉन्च के दो साल के अंदर ही इस कार ने अपनी खास जगह बना ली है। हर महीने इसकी हजारों यूनिट बिकती है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स की वजह से टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार मानी जाती है। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन टाटा अल्ट्रोज खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसके सभी ट्रिम और वेरिएंट्स के साथ ही प्राइस और फीचर्स की जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- जरा ट्रिम, वेरिएंट्स और फीचर्स देखेंTata Altroz को भारत में 5.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ टाटा अल्ट्रोज को XE, XM, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ जैसे 7 ट्रिम लेवल और 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 108.49 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इस 5 सीटर हैचबैक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25.11 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा की टॉप सेलिंग हैचबैक कारTata Altroz के वेरिएंट्स और उनकी प्राइस की बात करें तो बेस वेरिएंट Tata Altroz XE Manual Petrol की कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके बाद Tata Altroz XM Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है। Tata Altroz XM plus Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XE Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये है। Tata Altroz XT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.38 लाख रुपये है। Tata Altroz XM Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 7.64 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- शानदार खूबियों से लैस है यह कारप्रीमियम हैचबैक Tata Altroz XZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.92 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XM plus Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 7.94 लाख रुपये है। Tata Altroz XT Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.02 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XZ Option Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.04 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Plus Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपये है। Tata Altroz XT Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 8.53 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- ज्यादा माइलेज वाले वेरिएंट्सभारत में Tata Altroz XZ Plus Dark Edition Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.70 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz XZ Opt Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.72 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.72 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.07 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Plus Turbo Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Option Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये है। Tata Altroz XZ Plus Turbo Dark Edition Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट Tata Altroz XZ Plus Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में बिकने वालीं ये 10 कारें भारत में नहीं हैं, Kia और Toyota के कई धांसू मॉडल October 29, 2021 at 09:01PM
नई दिल्ली। Kia Toyota Honda: भारत भले ही ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है, लेकिन यहां बहुत सी कंपनियों ने अपने बेहतरीन मॉडल्स लॉन्च नहीं किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में कई ऐसी धांसू कारें बिकती हैं, जो कि अब तक इंडियन मार्केट में नहीं है और इसमें Maruti Suzuki Jimny समेत अन्य एसयूवी और बाकी सेगमेंट की कारें हैं। कम से कम 10 ऐसी खास कारें हैं, जो पाकिस्तान में तो बिकती हैं, लेकिन भारत में नहीं हैं। आप भी अगर जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान में ऐसी कौन-कौन सी कारें हैं, जो कि भारत में नहीं हैं, तो चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- Kia और Toyota की कई खास कारेंभारत में किआ मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर कारें अब तक लॉन्च नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान में ये कारें धड़ल्ले से बिक रही हैं। इनमें Kia Rio और Kia Sportage जैसी कारें हैं। प्रीमियम हैचबैक और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की ये कारें जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती हैं। किआ मोटर्स के बाद टोयोटा भी ऐसी कंपनी है, जिसके कई सारे मॉडल पाकिस्तान में तो हैं, लेकिन भारतीय बाजार में अब तक इसकी मौजूदगी नहीं दिखी है। टोयोटा की इन कारों में एमपीवी सेगमेंट की Toyota Avanza और पिकअप ट्रक सेगमेंट की Toyota Hilux है। इसके साथ ही Toyota Rush जैसी एसयूवी भी पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है। Toyota Hiace भी कॉमर्शियल सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- इन कारों की भारत में लॉन्चिंग जल्दभारत में मारुति सुजुकी की जिस ऑफ-रोडिंग एसयूवी Maruti Jimny का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, वो पाकिस्तान में पहले से ही मौजूद है। माना जा रहा है कि अगले साल भारत में मारुति जिम्नी लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Suzuki Vitara भी पाकिस्तान में तो है, लेकिन भारत में अब तक नहीं है और अगले साल यह भारत में लॉन्च हो सकती है। होंडा ने भी अपनी धांसू एसयूवी Honda HR-V भारत में लॉन्च की है, लेकिन अब तक भारत में इसकी मौजूदगी नहीं दिखी है। हो सकता है कि आने वाले समय में इसे भारत में लॉन्च किया जाए। लग्जरी सिडैन BMW M3 Competition भी पाकिस्तान में है, लेकिन अब तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। यह लेख Gomechanic की रिपोर्ट से प्रेरित है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)