नई दिल्ली अगले साल अपने पॉप्युलर कॉम्पैक्ट सिडैन Tigor का बड़ा अपडेट लॉन्च करने वाली है। कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन टिगोर को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने वाली है। हाल में इस अपकमिंग कार का एक विडियो भी सामने आया है। इस विडियो में सड़क पर नई टिगोर की टेस्टिंग होते देखा जा सकता है। हालांकि, बॉडी रैप के कारण इस विडियो में कार के डिजाइन के बारे में कुछ खास पता नहीं चल सका। मिल सकता है नेक्सॉन वाला इंजन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नई टिगोर में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर कर सकती है। यह वही इंजन है जो नेक्सॉन में मिलता है। हालांकि, टिगोर के लिए कंपनी इस इंजन को थोड़ा डीट्यून कर सकती है। माना जा रहा है कि टिगोर में यह इंजन 150Nm के पीक टॉर्क पर 112bhp की पावर देगा। कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। लुक में नहीं होगा बड़ा बदलाव स्पाई विडियो के अनुसार में काफी हद तक मौजूदा टिगोर वाला लुक ही देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी इसमें JTP वेरियंट वाले अडिशनल बॉडी ग्राफिक्स औप डिकैल्स नहीं देगी। जेटीपी वर्जन की बात करें तो इनमें कंपनी ने सस्पेंशन में भी बदलाव किया था ताकि कार की राइड क्वॉलिटी और हैंडलिंग को बेहतर किया जा सके। 15 इंच के एलॉय वील्ज और डीफॉगर टाटा टिगोर के जेटीपी वर्जन की ऊंचाई भी थोड़ी कम कर दी गई थी। अपकमिंग टिगोर के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 15 इंच के ड्यूल टोन एलॉय वील्ज, डीफॉगर के साथ रियर वाइपर और रियर पार्किंग कैमरा के अलावा और भी कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। इंटीरियर में मिल सकता है स्पोर्टी टच सामने आए विडियो में कार का इंटीरियर नहीं दिख रहा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें खास बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, कुछ हद तक नया दिखाने के लिए इसमें थोड़े स्पोर्टी टच जरूर ऐड किया जा सकता है। कंपनी टिगोर के अपडेटेड वेरियंट को अगले साल कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, December 6, 2020
MG5 सिडैन हुई लॉन्च, स्पोर्टी डिजाइन और दमदार इंजन से लैस है कार December 06, 2020 at 07:09PM
नई दिल्ली ने अपनी सिडैन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मिड-साइज सिडैन को साल की शुरुआत में Beijing Auto Show में शोकेस किया था। MG5 को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में इसकी भारत समेत दूसरे इंटरनैशनल मार्केट में भी एंट्री हो जाएगी। फिलहाल आइए जानते हैं एमजी मोटर्स की इस नई कार में क्या कुछ है खास। स्पोर्टी डिजाइन से मिल रहा धांसू लुक एमजी की इस सिडैन का लुक काफी धांसू है और यह किसी को भी इंप्रेस कर सकता है। कार में स्पेप्टबैक ऐंगुलर हेडलाइट क्लस्टर के साथ ड्यूल प्रोडेक्टर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। एलईडी डीआरएल हेडलाइट सेटअप के अंदर ही मौजूद है। कार के फ्रंट का लुक ब्लैक्ड आउट ग्रिल के कारण और शानदार हो जाता है। मर्सेडीज CLA जैसा रियर लुक कार की साइड प्रोफाइल भी जबर्दस्त है। कार का रियर आपको मर्सेडीज CLA जैसा लग सकता है। वहीं, बैक में दिए गए स्मोक्ड C-शेप टेल लैंप्स कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। कार की लंबाई 4,675mm और वीलबेस 2,680mm है। दो इंजन ऑप्शन से है लैस इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह सिडैन दो इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर नैचरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है। नैचरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कार को 120bhp की पावर देता है। वहीं, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से कार को 173bhp की पावर मिलती है। कार की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Tata Motors लाई ईयर-एंड धमाका, इन गाड़ियों पर मिलेगा 65 हजार रुपये तक डिस्काउंट December 06, 2020 at 05:52PM
नई दिल्ली Tata Motors ने अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए ईयर-ऐंड डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है। कंपनी का इरादा ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहकों को लुभाना है ताकि बची हुई इन्वेन्टरी को खत्म किया जा सके। घरेलू ऑटो निर्माता ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर ईयर-एंड बेनिफिट्स को लिस्ट कर दिया है। कंपनी चुनिंदा BS6 इंजन वाली कारें जैसे टियागो, टिगॉर, नेक्सॉन और हैरियर फ्लैगशिप SUV पर 65 हजार तक छूट दे रही है। टाटा की इन कारों पर यह ऑफर 1 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गया है और 31 दिसंबर तक चलेगा। इन बेनिफिट्स में कंज्यूमर स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं। कंज्यूमर स्कीम और एक्सचेंज ऑफर टाटा हैरियर फ्लैगशिप SUV पर कंपनी कुल 65 हजार का फायदा दे रही है। इसमें 25 हजार रुपये की कंज्यूमर स्कीम और 40 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। ये डिस्काउंट ऑफर्स CAMO और डार्क एडिशन (XZ+ व XZA+ वेरियंट) पर नहीं हैं। हालांकि, स्पेशिल एडिशन खरीदने के इच्छुक ग्राहक सिर्फ 40 हजार रुपये का फायदा ले सकते हैं। नेक्सॉन के पेट्रोल वेरियंट पर नहीं है कोई ऑफर नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट SUV पर टाटा के ईयर-ऐंड ऑफर में छूट दी जा रही है। यह SUV 15 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ ली जा सकती है। यह ऑफर सिर्फ डीजल वेरियंट के लिए है। गौर करने वाली बात है कि नेक्सॉन के पेट्रोल वेरियंट पर कोई ऑफर नहीं है। टियागो पर 25 हजार रुपये तक की छूट टाटा की टियागो हैचबैक पर 25 हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। इसमें 25 हजार रुपये तक कंज्यूमर स्कीम और 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। हालांकि, टिगॉर सेडान को अधिकतम 30 हजार रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें 15 हजार रुपये की कंज्यूमर स्कीम और 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल ह
Mercedes-AMG GLE 53 Coupe review: Pay for panache, get thrill of driving in heaps December 06, 2020 at 02:58AM
To those it actually matters, the 53 Coupe will ferry you with great panache. You either drive the AMG GLE 53 or tuck yourself in bucket seats in the rear seats. This Mercedes may not be vastly customizable as the Audi Q8, however, the rear occupants enjoy a greater sense of room and airiness than the BMW X6. In terms of comfort and convenience, the rivalry is neck and neck, and choosing one may be a matter of inches.
Subscribe to:
Posts (Atom)