Sunday, December 20, 2020

SUV सेगमेंट फिर धमाल मचाएगी मारुति, लॉन्च करेगी नए मॉडल्स December 20, 2020 at 07:49PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki भारत में 5 नए यूटिलिटी वीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में SUV कैटिगरी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। मौजूदा समय में ह्यूंदै-किआ की इस सेगमेंट स्थिति काफी मजबूत है। इसलिए मारुति नए मॉडल्स भारत में ला रही है। 3 कॉम्पैक्ट SUV लाएगी मारुति मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी। ये सभी मॉडल सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कैटिगरी में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी अपनी बेहद पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2022 में ला रही है। इसके अलावा कंपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ला रहा है। यह क्रॉसओवर कार बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। तीसरी सब 4 मीटर कैटेगरी में कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी उतार सकती है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी 5 डोर जिम्नी भारत में 2023 तक लॉन्च कर सकती है। डीजल इंजन की होगी वापसी Maruti Suzuki जल्द ही डीजल इंजन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है। कंपनी बीते काफी समय में भारतीय बाजार में डीजल इंजन वाली गाड़ियों की डिमांड की स्टडी कर रही है। कंपनी ने अप्रैल 2020 में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन का इस्तेमाल बंद कर सिर्फ पेट्रोल और CNG मोटर्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया था। अब कंपनी जल्द ही अपना फैसला बदल सकती है।

Maruti Suzuki begins assembling Jimny SUV December 20, 2020 at 07:23PM

Maruti Suzuki has begun assembling the Jimny SUV in its Gurugram Plant. According to the industry reports, the automaker has already assembled 50 units of the SUV from CKD kits imported from Japan.

अगले साल Ford ला रही 6 धांसू कारें, Ranger Raptor SUV देख हो जाएंगे हैरान December 20, 2020 at 02:27AM

नई दिल्ली।इंडियन कार मार्केट में पिछड़ रही ऑटोमोबाइल कंपनी Ford ने भारत में अगले साल यानी 2021 के लिए खास प्लान बनाया है, जहां कंपनी 6 नई कारें लॉन्च करेंगी। फोर्ड की अगले साल लॉन्च होने वाली कारों में New Figo, Next Gen Ecosport, Range Raptor, Ford Focus, Focus ST और New C-SUV प्रमुख हैं। इनमें फिगो हैचबैक सेगमेंट की पॉप्युलर कार है और कंपनी अब इसे एक और अवतार में पेश करने वाली है। वहीं ईकोस्पोर्ट फोर्ड की बेहद धांसू कार है। ये भी पढ़ें- फोर्ड महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिलकर एक धांसू एसयूवी New C-SUV बना रही है, जिसमें XUV500 जैसी पावर और फीचर्स होंगे। आने वाले दिनों में फोर्ड की कई कारों में महिंद्रा की कारों के फीचर्स दिखेंगे। आइए, जानते हैं फोर्ड की अगले साल लॉन्च होने वाली कारों के बारे में और उनकी खास बातें। ये भी पढ़ें- Ford New Figoफोर्ड ने साल 2015 में यह कार लॉन्च की थी और तब से अब तक इसमें कई अपडेट्स आ चुके हैं। लेकिन बीते 2-3 वर्षों के दौरान जिस तरह से फिगो के प्राइस रेंज में और धांसू कारें लॉन्च हो चुकी हैं, इसलिए कंपनी अब इस कार को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसके फीचर्स और लुक बेहतरीन होंगे। अगले साल लॉन्च होने वाली इस कार में Mahindra का mStallion 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 110 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Next Generation Ecosportसब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉप्युलर कार फोर्ड ईकोस्पोर्ट में लॉन्च के 8 साल बाद भी किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। चूंकि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है, ऐसे में कंपनी अगले साल इसका अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने वाली है, ताकि मार्केट में पकड़ मजबूत कर सके। नेक्स्ट जेनरेशन ईकोस्पोर्ट में 1.2 लीटर mStallion TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 130 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। ये भी पढ़ें- Ford Ranger Raptorफोर्ड अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूवी Ford Endeavour का पिकअप वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Ford Ranger Raptor होगा। हाई स्पीड ऑफ-रोडिंग के लिए यह एसयूवी जबरदस्त होगी। फोर्ड की इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा होगा, जो 213 PS की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। फोर्ड रेंज रॉप्टर को 65 से 70 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- Ford Focusफोर्ड अगले साल हैचबैक सेगमेंट में एक धांसू कार फोर्ड फोकस लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी। इस कार को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर EcoBoost इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 125 PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। साथ ही इसे 1.5 लीटर EcoBlue इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 120 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। फोर्ड फोकस को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 150 PS की मैक्सिमम पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki लॉन्च करेगी Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV, देखें डीटेल्स December 20, 2020 at 12:00AM

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले समय में यूटिलिटी वीइकल (UV) सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, वह Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कार लॉन्च करने की कोशिश में है, जिससे वह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ बना ले। अब इस कोशिश में वह Toyota के साथ पार्टनशिप में धांसू कार बना रही है। मारुति सुजुकी की इस कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, क्योंकि दुनिया देखना चाहती है कि यह अपकमिंग एसयूवी लुक, पावर और फीचर्स के मामले में किस तरह क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देगी। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी और टोयोटा की योजनामारुति सुजुकी ने अगले दो वर्षों के दौरान 4 मिड साइज एसयूवी, फुल साइज एसयूवी और एक एमपीवी लॉन्च करने की योजना बनाई है। दरअसल, जिस तरह बीते दो वर्षों के दौरान इन सेगमेंट्स की गाड़ी का जलवा दिखा है, उससे मारुति सुजुकी के माथे पर चिंता छाई है। दरअसल, मिड साइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की मजबूत पकड़ नहीं है और बीते दिनों किआ सॉनेट की एंट्री के बाद जिस तरह से Maruti Suzuki Vitara Brezza कार की बिक्री प्रभावित हुई है, इससे कंपनी का परेशान होना स्वाभाविक है। माना जा रहा है कि Suzuki और Toyota के संयुक्त प्रयास से कर्नाटक के बिदाडी स्थित टोयोटा फैसिलिटी सेंटर में मारुति सुजुकी की इस धांसू एसयूवी का प्रोडक्शन होगा। ये भी पढ़ें- कैसी दिखेगी यह कारमारुति सुजुकी की इस अपकमिंग कार का डिजाइन और इंटीरियर काफी अलग होगा और इसमें टोयोटा कारों की भी झलक दिखेगी। माना जा रहा है कि इस मिड साइज एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसे टोयोटा के DNGA platform पर डिवेलप किया जाएगा। इस कार में S-Cross और Vitara Brezza की तरह ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग कार में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं ये कारेंआने वाले समय में मारुति सुजुकी टोयोटा जेवी के साथ मिलकर All New C-SUV भी तैयार कर रही है, जो कि टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देगी। इस कार को 5 सीट और 7 सीट ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को Grand Vitara नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही दोनों कंपनियां एक MPV भी बनाएगी, जो कि प्राइस रेंज में Ertiga और Innova Crysta के बीच होगी। इसके साथ ही मारुति सुजुकी एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी बना रही है, जो टाटा नेक्सॉन और किआ सॉनेट से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें-