नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) की 155 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... Yamaha R15M: इंजन 'यामाहा आर15एम' में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। Yamaha R15M: परफॉर्मेंस 'यामाहा आर15एम' का इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha R15M: ट्रांसमिशन इसका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। Yamaha R15M: कलर ऑप्शन्स भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें मैटेलिक ग्रे और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा MotoGP एडिशन शामिल हैं। Yamaha R15M: डायमेंशन यामाहा R15M की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। Yamaha R15M: वजन यामाहा R15M का कर्ब वजन 142 किलोग्राम है। Yamaha R15M: फ्यूल क्षमता यामाहा R15M में 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Yamaha R15M: ब्रेक यामाहा R15M के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है। Yamaha R15M: सस्पेंशन यामाहा R15M के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है। Yamaha R15M: कीमत भारतीय बाजार में यामाहा R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, September 24, 2021
Mahindra XUV700 7 Seater वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट लॉन्च से पहले लीक, देखें डिटेल September 24, 2021 at 06:24PM
नई दिल्ली।Mahindra XUV700 7 Seater Variants Price Features: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपनी अपकमिंग एसयूवी Mahindra XUV700 को पिछले महीने अनवील किया था और उन्होंने XUV700 के 5 सीटर वेरिएंट्स की कीमतों का भी खुलासा किया था। कंपनी ने बताया था कि जल्द ही इसके 7 वेरिएंट्स के बारे में भी पता चल पाएगा। अब लॉन्च से पहले ही धांसू एसयूवी Mahindra XUV700 के सीटर वेरिएंट्स की भी प्राइस डिटेल्स लीक हो गई हैं। ये भी पढ़ें- कुल 29 वेरिएंट्स आ सकते हैंMahindra XUV700 से जुड़ी एक लीक खबर में पता चला है कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली महिंद्रा एक्सयूवी लाइनअप को कुल 29 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिनमें 5 सीटर एक्सयूवी700 के 13 वेरिएंट्स और 7 सीटर एक्सयूवी700 के 16 वेरिएंट्स होंगे। जहां 5 सीटर वेरिएंट्स की कीमत 11.99 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये होगी, वहीं 7 सीटर वेरिएंट्स की कीमत 12.69 लाख रुपये से लेकर 20.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक हो सकती है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 7 Seater वेरिएंट्स की प्राइस लिस्टलीक रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra XUV700 7 Seater MX MT Petrol वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater MX MT Diesel वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX5 MT Diesel FWD वेरिएंट की कीमत 16.69 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX5 AT Diesel FWD वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX5 MT Petrol FWD वेरिएंट की कीमत 15.69 लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 7 Seater AX5 AT Petrol FWD वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX5 AT Petrol AWD वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX5 (O) AT Diesel FWD वेरिएंट की कीमत 18.69 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX5 (O) AT Petrol FWD वेरिएंट की कीमत 17.69 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Diesel Std FWD वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Diesel Opt FWD वेरिएंट की कीमत 20.19 लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें- टॉप वेरिएंट्सMahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Petrol Opt AWD वेरिएंट की कीमत 21.69 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Petrol Std FWD वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Petrol Opt FWD वेरिएंट की कीमत 19.19 लाख रुपये, Mahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Petrol Std AWD वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये और Mahindra XUV700 7 Seater AX7 AT Petrol Opt AWD वेरिएंट की कीमत 20.69 लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें-
MG Astor SUV 7 अक्टूबर को भारत में होगी लॉन्च, देखें खासियत और संभावित कीमत September 24, 2021 at 05:59AM
नई दिल्ली।MG Astor SUV Launch Date Price Features India: भारत में एसयूवी सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors अगले महीने भारत में एक और शानदार और सबसे ज्यादा अडवांस फीचर्स वाली मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है। जी हां, हम यहां MG Astor SUV की बात कर रहे हैं, जो कि 7 अक्टूबर को यानी नवरात्रि की शुरुआत के दिन भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और अमकमिंग Mahindra XUV700 जैसी कारों से मुकाबले के लिए एमजी मोटर्स ऐस्टर ला रही है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में वाकई शानदार है। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती हैं कीमतेंMG Astor SUV को बीते दिनों भारत में अनवील किया गया था। माना जा रहा है कि इसे 9 से 15 लाख रुपये की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इस प्राइस रेंज में भारत में कई कंपनियों की मिड साइज एसयूवी है। हालांकि, फीचर्स के मामले में ऐस्टर बाकी कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले अडवांस है और शायद इसी वजह से लोगों में एमजी ऐस्टर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल भारत में MG Motors की MG Hector, MG Hector Plus, MG ZS EV और MG Gloster जैसी धांसू एसयूवी हैं और इनकी अच्छी खासी बिक्री भी होती है। ये भी पढ़ें- लुक, इंजन और पावरMG Astor के लुक, इंजन और पावर की बात करें तो एमजी ऐस्टर के फ्रंट और रियर के साथ ही ओवरऑल लुक काफी शानदार है। यह मिड साइज एसयूवी कंपनी की इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी से बहुत हद तक मिलती जुलती है और इसका लुक काफी स्पोर्टी है। ऐस्टर को 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- फीचर्स ऐसे कि दिल खुश हो जाएगाMG Astor में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने तो मिलेगा, जो कि Jio e-SIM सपोर्ट करेगा और इसमें आपको कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे, यानी कार में ही इंटरनेट समेत कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। इस कार में Personal AI Assistant सिस्टम और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ ही 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, मैपिंग एंड नेविगेशन, ब्लॉकचैन-सिक्यॉर वीइकल डिजिटल पासपोर्ट, 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
1.73 लाख रुपये में कितनी धांसू बाइक है नई Yamaha R15 V4, दो मिनट में खुद करें फैसला September 24, 2021 at 05:27AM
नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) की 155 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (Yamaha R15 V4 features), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... Yamaha R15 V4: इंजन 'यामाहा आर14 वी4' में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। Yamaha R15 V4: परफॉर्मेंस 'यामाहा आर14 वी4' का इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha R15 V4: ट्रांसमिशन इसका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। Yamaha R15 V4: कलर ऑप्शन्स यामाहा एरोक्स 155 भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें मैटेलिक रेड, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू शामिल हैं। Yamaha R15 V4: डायमेंशन की लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। Yamaha R15 V4: वजन यामाहा R15 V4 का कर्ब वजन 142 किलोग्राम है। Yamaha R15 V4: फ्यूल क्षमता यामाहा R15 V4 में 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Yamaha R15 V4: ब्रेक यामाहा R15 V4 के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है। Yamaha R15 V4: सस्पेंशन यामाहा R15 V4 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है। Yamaha R15 V4: कीमत भारतीय बाजार में यामाहा R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।
Citroen C3 का Tata Punch से होगा मुकाबला, प्राइस में हो सकती है समानता, देखें फीचर्स September 24, 2021 at 12:23AM
नई दिल्ली।Citroen C3 To Rival Tata Punch Launch Price Features: भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी की तरह ही आने वाले समय में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की कारों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है। जी हां, अगले महीने भारत में छोटी SUV सेगमेंट में Tata Punch के साथ ही फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen की दूसरी कार Citroen C3 भी लॉन्च होने वाली है। सिट्रोएन सी3 को बीते दिनों अनवील कर दिया गया है और अगले महीने की शुरुआत में टाटा पंच से भी पर्दा उठ जाएगा। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती हैं कीमतेंमाना जा रहा है कि सिट्रोएन सी3 को भी भारत में किफायती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि सिट्रोएन सी3 को 6 लाख रुपये से लेकर 10-12 लाख रुपये प्राइस रेंज में भारतीय सड़कों पर उतार दिया जाएगा। लगभग इसी प्राइस रेंज में टाटा पंच को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, आने वाले समय में ही इन दोनों छोटी एसयूवी की सही कीमत के बारे में पता चल पाएगा। फिलहाल इतनी जानकारी सामने आई है कि सिट्रोएन और टाटा मोटर्स दोनों की कंपनियां अपनी अपकमिंग एसयूवी को कई खास फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। टाटा पंच में तो कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- लोकल प्लैटफॉर्म, पावरफुल इंजनफिलहाल Citroen C3 के बारे में बात करें तो इसे कंपनी लोकल कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म (CMP) आर्किटेक्टर पर डिवेलप करेगी और इसमें चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ के साथ ही फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज समेत कई खास बातें दिखेंगी। सिट्रोएन का कहना है कि सिट्रोएन सी3 में करीब 80 अलग-अलग एक्सेसरीज होंगी। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। सिट्रोएन सी3 को 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, भारत में पहली बार इस कार में flex-fuel इंजन देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- सिट्रोएन सी3 में फीचर्स की भरमारCitroen C3 में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर, प्रीमियम फैबरिक अपहोल्स्ट्री, फोन क्लैंप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड, राइडिंग मोड्स और ऑटोमैटिक एसी जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। सिट्रोएन सी3 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-
2021 Ducati Monster भारत में लॉन्च, देखें सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत September 23, 2021 at 11:31PM
नई दिल्ली।2021 Ducati Monster Launch Price Features India: महंगी स्पोर्ट्स और सुपरबाइक बनाने वाली इटैलियन कंपनी Ducati Motor Holding ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Monster को नए अवतार 2021 Ducati Monster के रूप में पेश किया है, जो शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। डुकाटी मॉन्स्टर सीरीज की नई बाइक को 2021 Ducati Monster और 2021 Ducati Monster Plus जैसे 2 नेकेड डिजाइन वाले मॉडल के रूप में पेश किया है। चलिए, अब आपको New Ducati Monster सीरीज बाइक्स की प्राइस, वेरिएंट्स और फीचर्स की पूरी डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- 2021 Ducati Monster Variants And Price 2021 Ducati Monster और 2021 Ducati Monster Plus के कई वेरिएंट्स हैं, जिनमें Ducati Monster Red with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 10, 99,000 रुपये, Ducati Monster Dark Stealth with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 09,000 रुपये, Ducati Monster Aviator Grey with GP Red Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 09,000 रुपये है। ये भी पढ़ें- Ducati Monster Plus Red with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 24,000 रुपये, Ducati Monster Plus Dark Stealth with Black Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 34,000 रुपये और आखिर में Ducati Monster Plus Aviator Grey with GP Red Wheels वेरिएंट की कीमत 11, 34,000 रुपये है। ये भी पढ़ें- 2021 Ducati Monste: बेहतर लुक और डिजाइनNew Generation Ducati Monster को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही नए इंजन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक को डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ ही ओवल आकार की LED हेडलाइट, काफी बड़ा फ्यूल टैंक, मल्टी बैरल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, LED DRL, कंफर्टेबल सीट, अल्यूमिनियम फ्रेम, पॉलिमर सब-फ्रेम जैसी बाहरी तौर पर दिखने वालीं खूबियां हैं। एक बात यहां बता दें कि नई डुकाटी मॉन्स्टर पुराने मॉडल की अपेक्षा 18 किलोग्राम हल्की है, जो कि खास बात है। ये भी पढ़ें- 2021 Ducati Monster: फीचर्स और इंजन पावरफीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED लाइटिंग के साथ ही 4.3 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर समेत कई खूबियां हैं। नई डुकाटी मॉन्स्टर को 937cc के Testastretta L-twin लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 9,250rpm पर 111 bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इस धांसू बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। डुकाटी की इस न्यू जेनरेशन बाइक को Urban, Touring और Sport जैसे 3 शानदार राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें-
2021 Volkswagen Taigun का कौन सा वैरिएंट आपके लिए रहेगा सबसे बेहतर? दो मिनट में चुनें अपनी पसंद September 23, 2021 at 10:46PM
नई दिल्ली। (फॉक्सवैगन टाइगुन) भारत में लॉन्च हो गई है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,49,900 रुपये रखी है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि कौन सा वैरिएंट आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Taigun Comfortline - 1.0 लीटर TSI मैनुअल ट्रांसमिशन Taigun के Comfortline वैरिएंट की शुरुआती कीमत 10,49,900 रुपये से शुरू है। इनमें,
- 1.0 लीटर TSI इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
- 17.78 सेंटीमीटर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
- 40.6 सेंटीमीटर R16 स्टील व्हील्स के साथ फुल कवर
- सिग्नेचर ट्रैपजॉडल क्रोम विंग, फ्रंट
- फंक्शनल रूफ रेल्स, ब्लैक
- 1.0 लीटर TSI इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
- 25.65 सेंटीमीटर VW Play टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
- 40.6 सेंटीमीटर R16 Belmonte अलॉय व्हील्स
- फ्रंट फॉग लैंप्स के साथ स्टेटिक कॉर्नेरिंग लाइट
- इनफिनिटी LED टेल लैंप्स- फर्स्ट इन सेगमेंट
- 1.0 लीटर TSI इंजन
- 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- 40.6 सेंटीमीटर R16 Belmonte अलॉय व्हील्स
- पैडल शिफ्टर
- हिल स्टार्ट असिस्ट
- इनफिनिटी LED टेल लैंप्स- फर्स्ट इन सेगमेंट
- 1.0 लीटर TSI इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
- 40.6 सेंटीमीटर R17 Cassino अलॉय व्हील्स
- क्रूज कंट्रोल
- 3D क्रोम स्टेप ग्रिल
- LED हेडलैंप्स के साथ LED DRL
- 1.0 लीटर TSI इंजन
- 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- पैडल शिफ्टर
- क्रूज कंट्रोल
- कर्टेन एयरबैग्स
- LED हेडलैंप्स के साथ LED DRL
- 1.5 लीटर TSI EVO इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
- 40.6 सेंटीमीटर R16 Belmonte अलॉय व्हील्
- डुअल चैंबर हैलोजन हेडलैंप्स के साथ LED DRL
- फ्रंट ग्रिल पर GT ब्रांडिंग
- इनफिनिटी LED टेल लैंप्स- फर्स्ट इन सेगमेंट
- 1.5 लीटर TSI EVO इंजन
- 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन
- 43.2 सेंटीमीटर R17 Manila अलॉय व्हील्
- LED हेडलैंप्स के साथ LED DRL
- पैडल शिफ्टर
- कर्टन एयरबैग्स
अगले साल आ रही New Maruti Suzuki Alto, बेहतर लुक और फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा September 23, 2021 at 10:14PM
नई दिल्ली।New Generation Maruti Alto Launch Look Features: भारत में सबसे पॉवुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही भारत में अपनी कई कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Maruti Suzuki Alto को नए अवतार New Generation Maruti Suzuki Alto के रूप में पेश करने वाली है, जिसमें ज्यादा स्पेस के साथ ही लुक और फीचर्स में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- अगले साल की शुरुआत में आ रही हैऑल्टो के अब तक कई अपडेट मॉडल आ चुके हैं और अब अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में Next Generation Maruti Suzuki Alto लोगों के सामने आ सकती है। दरअसल, कोविड की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। अपकमिंग मारुति ऑल्टो को HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर Maruti Suzuki S-Presso के साथ ही New Gen WagonR डिवेलप हुई है। मारुति सुजुकी की अपकमिंग हैचबैक New Celerio भी इसी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। ये भी पढ़ें- नया इंजन और बेहतर लुक की संभावनामाना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो में 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेज पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 48bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है और इससे बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है। इसकी माइलेज में भी बेहतरी की संभावना दिख सकती है, क्योंकि इसमें SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल सकता है। अपकमिंग ऑल्टो के डिजाइन में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। अपकमिंग ऑल्टो ज्यादा स्पोर्टी होगी, जो ज्यादा ऊंची होगी और इसमें नई ग्रिल, बंपर, हेडलाइट, टेललाइट और व्हील्ज देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- देखें संभावित फीचर्सNew Generation Maruti Suzuki Alto के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पावर विंडो, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई सेल्टी और स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। अपकमिंग ऑल्टो को सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)