नई दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा के अपनी धांसू ऑफ-रोडर 2020 के दाम बढ़ा दिए हैं। बीते महीने यानी अक्टूबर में नई और अपग्रेडेड महिंद्रा थार को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी जबरदस्त बुकिंग के साथ ही बंपर बिक्री हो रही है। अब कंपनी ने 2 महीने के अंदर इस धांसू कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि, कीमत कितनी बढ़ेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही इसमें कुछ अपडेट्स भी मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- पुरानी कीमत पर खरीदने का आज आखिरी मौकाएक दिसंबर से नई महिंद्रा थार खरीदने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं जो लोग पहले ही महिंद्रा थार 2020 बुक करा चुके हैं और उन्हें बुकिंग्स में कुछ बदलाव करने हैं या दूसरा वेरियंट लेना है तो एक दिसंबर से बढ़े दाम के तहत उन्हें पैसे देने होंगे। इस बाबत कंपनी ने सभी ग्राहकों को मेसेज के जरिये प्राइस हाइक की जानकारी दे दी है। ऐसे में आज यानी 30 नवंबर तक आपके पास मौका है कि आप लॉन्च कीमत के हिसाब से महिंद्रा थार 2020 खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत, वेरियंट्स और बुकिंगमहिंद्रा थार 2020 को बीते अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। 4 सीटर Mahindra Thar 2020 को AX, AX (O) और LX वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (पेट्रोल इंजन) और टॉप वेरियंट की कीमत 13.75 लाख रुपये (डीजल वेरियंट) है। हाल ही में Global NCAP crash test में सेकेंड जेनरेशन महिंद्रा थार को 4 स्टार रेटिंग मिली है, जिससे इसके पावरफुल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। खास बात ये है कि महिंद्रा थार की इतनी डिमांड है कि इसके एंट्री वेरियंट की बुकिंग अगले साल मई-जून तक के लिए रोक दी गई है। ये भी पढ़ें- Mahindra Thar 2020 के इंजन और फीचर्सनई महिंद्रा थार को बीएस6 कंप्लायंट पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में और ऑटोमैटिक के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 2184 cc इंजन कैपसिटी वाले महिंद्रा थार का 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- बाकी फीचर्स की बात करें तो सेकेंड जेनरेशन Mahindra Thar 2020 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, LED DRL वाले हेलोजन हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेज कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरबैग्स रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। भारत में नई महिंद्रा थार की टक्कर फोर्स गुरखा ऑफ रोडर के साथ ही ह्युंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, November 29, 2020
150cc से 200cc बाइक्स सेगमेंट में Bajaj Pulsar समेत इन टू व्हीलर्स की बंपर बिक्री November 29, 2020 at 07:32PM
नई दिल्ली। भारत में 150cc से लेकर 200cc इंजन क्षमता वाली टू व्हीलर्स याली बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और इस सेगमेंट में Bajaj Pulsar सेल के मामले में लगातार टॉप पर है। इसके साथ ही TVS Apache, Honda Unicorn 160, Yamaha FZ, Hero Xtreme 160R, Honda CB Hornet 160R, Yamaha R15, Bajaj Avenger, Honda XBlade और Yamaha MT समेत अन्य धांसू बाइक्स का भारत में जलवा दिख रहा है और इनकी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar का जलवा बरकरारबीते अक्टूबर में भारत में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी की बाइक्स की बिक्री पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले 29.6 फीसदी बढ़ गई और विभिन्न कंपनियों ने सितंबर महीने में 1,56,883 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर में 2,03,326 यूनिट्स बाइक्स बेचे, जो कि 46,443 यूनिट्स ज्यादा है। मंथली सेल के मामले में 11.67 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इन बाइक्स में बजाज पल्सर टॉप पर है और अक्टूबर में इसके कुल 65,332 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि अक्टूबर 2019 के मुकाबले 19.42 फीसदी ज्यादा है। वहीं बजाज पल्सर के मंथली सेल ग्रोथ की बात करें तो सितंबर में जहां 46,041 यूनिट पल्सर की बिक्री हुई, वहीं अक्टूबर में इसके 65,332 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 41.90 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- सितंबर के मुकाबले अक्टूबर की सेललॉकडाउन का असर कम होने और फेस्टिव सीजन में टू व्हीलर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। बजाज पल्सर तो टॉप पर है ही, टीवीएस की धांसू बाइक अपाचे की बिक्री भी खूब बढ़ी और सितंबर 2020 के मुकाबले अक्टूबर 2020 में Apache के 40.943 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि 20.75 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- इनकी बिक्री घटीअक्टूबर में यूनिकॉर्न 160, यामाहा एफजेड, हीरो एक्सट्रीम 160 आर, होंडा हॉर्नेट 2.0 जैसी धांसू बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। वहीं यामाहा आर15 और बजाज एवेंजर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सबसे ज्यादा जिस बाइक की बिक्री घटी है, वो है होंडा एक्सब्लेड, जिसके मंथली सेल में 22.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यामाहा एमटी 15 बाइक्स की बिक्री भी घटी है। ये भी पढ़ें- पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबलेपिछले साल अक्टूबर में बजाज पल्सर की 54,709 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं अक्टूबर 2020 में 65,332 बजाज पल्सर बिके। वहीं टीवीएस अपाचे के 34,059 यूनिट्स की अक्टूबर 2019 में बिक्री हुई थी। इस साल अक्टूबर में 20.14 फीसदी ज्यादा यानी 40,943 टीवीएस अपाचे की बिक्री हुई। होंडा की पॉप्युलर बाइक यूनिकॉर्न 160 की पिछले साल अक्टूबर में 27,477 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल अक्टूबर में 13.14 फीसदी ज्यादा यानी 28,318 यूनिकॉर्न बिके। ये भी पढ़ें- Yamaha और Honda का ये रहा हालयामाहा एफजेड की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 9.92 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हीरो एक्सट्रीम 160आर और हॉर्नेट 2.0 की बिक्री से जुड़े पिछले साल के डेटा का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस साल अक्टूबर में हीरो एक्सट्रीम 160 आर की 12,480 यूनिट्स बिकी हैं और हॉर्नेट 2.0 की 12,480 यूनिट्स। यामाहा आर15 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर 1.74 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- Yamaha MT 15 की बिक्री में सबसे ज्यादा उछालबजाज एवेंजर्स की बिक्री में 13.79 फीसदी, एक्स ब्लेड की बिक्री में 36.94 फीसदी और यामाहा एमटी 15 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले अक्टूबर 2020 में सबसे ज्यादा 94.73 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। अक्टूबर 2019 में यामाहा एमटी 15 की 2,124 यूनिट्स बिकी थी, वहीं इस साल अक्टूबर में इसकी 4,136 यूनिट्स बिकीं। इन सारी बाइक्स में बजाज का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है, जो कि 32.13 फीसदी है। ये भी पढ़ें-
TVS ने लॉन्च किया खास AR ऐप्लिकेशन, 3D में देखकर बुक करें बाइक्स November 29, 2020 at 06:25PM
नई दिल्ली मोटरबाइक्स बनाने वाकी कंपनी TVS की ओर से एक ऑगमेंटेड रिएलिटी ऐप्लिकेशन A.R.I.V.E. लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस ऐप्लिकेशन की मदद से इन-डेप्थ प्रोडक्ट एक्सप्लोर किए जा सकेंगे और AR टेक्नॉलजी की मदद से बाइक खरीदने का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा। इस ऐप में विडियोज और 3D एनिमेशंस भी दिए गए हैं। फिलहाल ऐप्लिकेशन में केवल कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल्स ही शामिल किए गए हैं। इसपर Apache RR310 और Apache RTR 200 4V को वर्चुअली एक्सपीरियंस किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही पूरी बाइक रेंज इस ऐप पर फीचर की जाएगी। इस ऐप में दिए गए एक खास मोड की मदद से बाइक्स के मकैनिकल कंपोनेंट्स भी देखे जा सकते हैं। स्कैन कर सकते हैं रियल बाइक ऐप में इसके अलावा टेस्ट राइड शेड्यूल करने का ऑप्शन भी मिलता है। एक खास मोड के जरिए यूजर्स रियल ऑब्जेक्ट्स और AR की मदद से डिवाइस के सामने रखी बाइक को भी स्कैन कर सकते हैं। कैमरा से बाइक को स्कैन करके के बाद यूजर्स को बाइक के अलग-अलग हिस्सों और उनके काम करने के तरीके का एक्स-रे विजन मिल जाता है। इसके अलावा डीटेल्ड ऑडियो विजुअल डिस्क्रिप्शन दिया जाता है। ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन TVS अपनी बाइक रेंज के सेलेक्शन को इंटरैक्टिव बनाने की कोशिश कर बड़े कस्टमर बेस को अट्रैक्ट करना चाहता है। ऐप पर शोकेस की गईं बाइक्स को वर्चुअली एक्सपीरियंस करने के बाद कस्टमर्स के लिए बेस्ट चुनना आसान हो जाएगा। ऐप में मिलने वाले 'Sell through Process' ऑप्शन में टेस्ट राइड शेड्यूल और डीलर लोकेट करने से लेकर ऑनलाइन वीइकल बुक करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
नई Jeep 7-seat SUV में मिलेगा पावरफुल 2.0 डीजल इंजन, सामने आए डीटेल्स November 29, 2020 at 05:05PM
नई दिल्ली अगले साल लॉन्च होने वाली Jeep 7-seat SUV की टेस्टिंग की जा रही है और इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन का ज्यादा पावरफुल वर्जन मिलेगा। मौजूदा 5-सीट Compass के मुकाबले इसमें बेहतर इंजन तो होगा ही, ज्यादा प्रीमियम केबिन भी दिया जाएगा। इस SUV की लंबाई भी पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी। इसकी टक्कर MG Gloster, Toyota Fortuner और Ford Endeavour से होगी। 7-seat Jeep SUV में Compass जैसा ही 2.0-लीटर, चार सिलेंडर, मल्टीजेट टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा लेकिन यह 200hp तक पावर प्रोड्यूस करेगा। अभी Compass का मल्टीजेट इंजन 173hp और MG Hector का इंजन 170hp पावर प्रोड्यूस करता है। नई BS6 Tata Harrier का इंजन भी 170hp पावर प्रोड्यूस करता है। यानी कि नई Jeep सबसे पावरफुल SUV होगी। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हाई प्राइस पॉइंट को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से पेयर्ड होगा। इस इंजन का GM वर्जन 210hp तक की पावर प्रोड्यूस कर कर सकता है और Opel Insignia सेडॉन जैसी कारों में मिल सकता है। नई Jeep का डिजाइन ब्राजील में टेस्ट किए जा रहे प्रोटोटाइप से सामने आया है। नई सेवन-सीटर का फ्रंट-एंड Compass faceift जैसा ही होगा। ढेरों डिजाइन एलिमेंट्स नए मॉडल में कॉस्मेटिक ट्वीक्स जरूर दिए गए हैं और रियर डोर्स भी लंबे दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें रियर स्टाइलिंग पिछले मॉडल के मुकाबले अलग होगी। पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें फुल-LED ऑटो हेडलैंप्स, 18 इंच वील्स, क्रूज कंट्रोल और कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस पावरफुल SUV का इंडिया लॉन्च 2021 के आखिर तक होने की उम्मीद की जा रही है।
अब खुद डिजाइन करें अपनी RE Classic 350, मिलेगा कस्टमाइजेशन ऑप्शन November 29, 2020 at 03:40AM
नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दो नए कलर स्कीम के साथ पेश किया है। अब यह बाइक मेटालो सिल्वर और ऑरेंज एंबर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए पेंट वाले मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपये है। अब खुद कस्टमाइज करें क्लासिक 350 अब 3D कंफीग्यूरेटर के साथ लिस्टेड है जिससे यूजर्स अपनी रॉयल एनफील्ड 350 खुद कस्टमाइज कर सकते हैं। कस्टमाइजेशन के जरिए यूजर कई एक्ससरीज और कलर्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर के लिए यह ऑप्शन ला चुकी है। रॉयल एनफील्ड मीटियर कंपनी की लेटेस्ट बाइक कंपनी ने इसी महीने भारत में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर लॉन्च की थी। यह देश में कंपनी की लेटेस्ट बाइक है। में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के शुरुआती वेरियंट Fireball की कीमत 1,75,825 रुपये है। वहीं स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल वेरियंट सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये है। इसे 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Mahindra बंद कर सकता है अपनी धांसू 6 सीटर SUV, जानें डीटेल November 29, 2020 at 01:34AM
नई दिल्ली Mahindra ने अक्टूबर में इस साल की अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित SUV महिंद्रा थार लॉन्च की थी। इस कार को भारत में तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने कार बुकिंग लेने के साथ डिलिवरी भी शुरू कर दी है। इस कार भारी डिमांड के चलते मौजूदा समय में वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है। 6 सीटर थार बंद कर सकती है कंपनी अब जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी 6 सीटर थार बंद कर सकती है। महिंद्रा ने कार के AX ट्रिम के लिए बुकिंग्स लेना भी बंद कर दिया है। इस ट्रिम के तहत ही थार 6 सीटर वेरियंट उपलब्ध था। क्यों बंद हो सकती है 6 सीटर महिंद्रा 6 सीटर साइड फेसिंग सीट्स के साथ आती है। साथ ही इन सीटों के लिए सिर्फ लैप सीट बेल्ट्स उपलब्ध हैं जबकि फ्रंट सीट्स पर थ्री पॉइंट सीट बेल्ट उपलब्ध है। इससे कार के सेफ्टी रेटिंग पर फर्क पड़ सकता है। इस वजह से कंपनी 6 सीटर वर्जन बंद कर सकती है। थार को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)