नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Suzuki अपनी 5 डोर सुजुकी जिम्नी SUV लाने की तैयारी कर रही है। अब खबर है कि कंपनी इस कार की मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ भारत में करेगी। अब आ रही रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी जिम्नी के प्रॉडक्शन के लिए भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी कर रही है। शुरुआती दौर में कंपनी कार के 3 डोर वर्जन के लिए कलपुर्जे इंपोर्ट कर सकती है जिसकी बाद यहां 3 डोर वेरियंट को असेंबल किया जाएगा। भारत में इस कार का प्रॉडक्शन कंपनी के गुरूग्राम प्लांट में होगा। साल 2022-23 तक कंपनी 5 डोर जिमनी भी भारत में बनाना शुरू कर देगी। इसके लिए कंपनी लोकल वेंडर्स से पिछले 6 महीने से बातचीत कर रही है। सुजुकी की धांसू ऑफरोडर है जिम्नी सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। भारतीय बाजार में आने वाली जिम्नी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। मिलेगा दमदार इंजन भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर समेत अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी ऑल्टो के10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। जिम्नी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी। बता दें कि भारत में आने वाली जिप्सी एसयूवी असल में दूसरी जनरेशन सुजुकी जिम्नी थी। नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप न होने के चलते मारुति जिप्सी अब बंद कर दी गई है। हालांकि, नई जिम्नी चौथी जनरेशन है और भारत के सभी सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, September 25, 2020
सबको पीछे छोड़ नंबर 1 बनी ह्यूंदै की यह कार, देखें टॉप 5 बेस्टसेलर्स September 25, 2020 at 02:27AM
नई दिल्ली Hyundai Motor India Ltd और कंपनी के सिस्टर ब्रैंड Kia को भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ह्यूंदै ने हाल ही में ह्यूंदै क्रेटा और किआ ने सॉनेट लॉन्च की है। दोनों ही कारों को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ह्यूंदै अप्रैल से अगस्त तक अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार रही है। तो आइए देखते हैं पिछले हफ्ते की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट SUV कारें। ह्यूंदै क्रेटा यह कार अगस्त 2020 में अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। क्रेटा की कुल 33,726 यूनिट्स अगस्त महीने में बिकीं। क्रेटा सेल के मामले में सेल्टॉस और वेन्यू से आगे रही और पहले पायदान पर कब्जा किया। किआ सेल्टॉस बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह कार दूसरे नंबर पर रही। सेल्टॉस सिर्फ अपनी सिस्टर कंपनी की कार ह्यूंदी की क्रेटा से पीछे रही। इस कार की कुल 27,650 यूनिट्स बिकीं। ह्यूंदै वेन्यू इस लिस्ट में वेन्यू को तीसेरे नंबर पर जगह मिली है। 20,372 यूनिट्स की सेल के साथ इस कार ने मारुति की विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। इस कार की 19,824 यूनिट्स अगस्त 2020 में सेल हुई। विटारा ब्रेजा मारुति की यह कार बेस्ट सेलिंग एसयूवी सेल के मामले में चौथे नंबर पर रही। कार ने टाटा नेक्सॉन को सेल में जरूर पीछे छोड़ा पर ह्यूंदै की वेन्यू से पीछे रही। कार की 19,824 यूनिट्स सेल हुई। टाटा नेक्सॉन टाटा की नेक्सॉन भी टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रही। इस कार की 13,169 यूनिट बिकी। सेल में के मामले यह कार मारुति की विटारा ब्रेजा से पीछे रही।
मारुति बलेनो और ह्यूंदै i20 को पीछे छोड़ने आ रही टाटा की यह कार, जानें डीटेल September 24, 2020 at 09:53PM
नई दिल्ली Tata ने कुछ समय पहले अपनी JTP पावर्ड Tiago और Tigor बंद कर दी है। टाटा इन की इन हैचबैक और सिडैन कारों को BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद किया गया। अब कंपनी टाटा अल्ट्रॉज का ज्यादा पावरफुल वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस अल्ट्रॉज को सड़को पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कंपनी ने यह कार भारत में इसी साल लॉन्च की थी। बलेनो और ह्यूंदै इलीट i20 टाटा अल्ट्रॉज को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन जुड़ने के बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन जाएगी। अपने सेगमेंट में यह कार मारुति बलेनो और ह्यूंदै इलीट i20 को भी पीछे छोड़ने वाली है। जेनेवा मोटर शो में आई थी नजर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस इस कार का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादा पावरफुल इंजन वाली अल्ट्रॉज इस सेगमेंट में राइवल्स को काफी कॉम्पटिशन देने वाली है। मौजूदा समय में अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है।
मारुति WagonR ने बनाया रेकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार September 24, 2020 at 09:54PM
नई दिल्ली। WagonR S-CNG देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बन गई है। कार के सीएनजी वेरियंट ने 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने वैगनआर हैचबैक को करीब दो दशक पहले लॉन्च किया था और इसे तीन जेनरेशन चेंज मिल चुके हैं। तबसे अब तक यह टॉप 10 बिकने वाली कारों में शामिल रही है। अगर सभी वेरियंट की बात करें तो इस कार की 24 लाख से ज्यादा यूनिट्स खरीदी जा चुकी हैं। क्या है कार की कीमत बता दें कि CNG वाली वैगनआर सिर्फ दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में ही आती है। जिसकी कीमत 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा कंपनी Alto 800 से लेकर S-Presso, Celerio, Eeco और Ertiga जैसे मॉडल्स की भी सीएनजी वेरियंट में बिक्री करती है। इंजन और माइलेज वैगनआर सीएनजी में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन आता है। सीएनजी के साथ यह इंजन 58bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECUs) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि WagonR S-CNG कार 33.54 किमी. प्रति किग्रा का शानदार माइलेज देती है। वैगनआर सीएनजी के फीचर्स वैगनआर सीएनजी के एक्सटीरियर में रूफ एंटेना और बॉडी कलर्ड बंपर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ फ्रंट केबिन लैंप्स और टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइजर मिलता है। कंफर्ट और सेफ्टी के लिए कार में पावर विंडोज, एसी, वोटल होल्डर, रिक्लाइनिंग एंड फ्रंट स्लाइडिंग सीट्स और रियर पार्सल ट्रे मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ABS + EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होंगी ये 5 पावरफुल कारें, देखें लिस्ट September 24, 2020 at 08:41PM
नई दिल्ली भारत में फेस्टिवल सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। इस मौके पर सभी बड़े कार निर्माता ब्रैंड्स अपने नए प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारते हैं। महिंद्रा, MG, टाटा और रेनॉ जैसे ब्रैंड्स अगले महीने भारत में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कौन कौन सी नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं। नई महिंद्रा थार महिंद्रा की यह धांसू ऑफरोडर कार 2 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। यह एसयूवी पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली है। नई में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी ग्लॉस्टर यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है। यह भारत में कंपनी की चौथी कार है, जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई जा चुकी है। कंपनी ने फिलहाल कार के फीचर्स का खुलासा और बुकिंग्स का ऐलान कर चुकी है। माना जा रहा है कि इसे कंपनी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ नए ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है। Renault Kiger यह रेनॉ की सब कॉम्पैक्ट SUV है। क्विड प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार 1.0 लीटर टर्बो और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 95bhp पावर जेनेरेट करेगी। यह कार AMT और CVT ऑटोमेटिक यूनिट के साथ आएगी। नई फोर्स गुरखा नई फोर्स गुरखा भी अगले महीने भारत में लॉन्च हो जाएगी। इस कार की टक्कर महिंद्रा थार से होगी। कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 4 वील ड्राइव कार है। यानी कार को चारों पहियो को पावर मिलती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)