नई दिल्ली। PM Narendra Modi gets new Rs 12 Crore car: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी हुई नहीं है। सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक पर उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात सुर्खियां बटोरने लगती हैं। इन दिनों () सुर्खियों में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 12 करोड़ की नई कार मंगाई गई है। इस नई कार का नाम Guard है। यह कार सुरक्षा और सुविधाओं में प्रधानमंत्री मोदी की Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser जैसी कारों से काफी एडवांस्ड है। इस कार को हाल ही में दिल्ली में हैदराबाद हाउस में देखा गया है, जब रूस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन आए थे। इस कार में VR10-लेवल प्रोटेक्शन दिया गया है। आज हम आपको पीएम मोदी (Narendra Modi) की इस नई कार की सभी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि यह कार दुनिया की दूसरी महंगी कारों से क्यों अलग और खास है। तो डालते हैं एक नजर... चलती फिरती टैंक है पीएम मोदी की नई कार Mercedes-Maybach S 650 में सुरक्षा के सबसे टॉप क्लास के फीचर्स दिए गए हैं। इसकी खिड़की और बॉडी पर AK-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा। इसके अलावा इस कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ERV) 2010 रेटिंग मिली है। यानी यह कार महज 2 मीटर के 15 किलोग्राम TNT ब्लॉस्ट को भी बर्दाश्त कर सकती है। इसकी खिड़की पर अंदर की ओर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग की गई है। कार के अंदर धमाके से बचने के लिए भी कई इंतजाम किए गए हैं। यह कार गैस और कैमिकल हमलों को भी बर्दाश्त कर सकती है। इसके अलावा इसमें अलग से एयर सप्लाई की सुविधा दी गई है। पीएम मोदी की बाहुबली कार प्रधानमंत्री मोदी की यह कार परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसमें पावर के लिए 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 516 bhp का मैक्सिमम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखा गया है। इस कार में स्पेशल रन फ्लैट टायर लगाए गए हैं, जिससे की पंचर होने की हालत में भी यह तेजी से कार को चलने में मदद करेगा। इस कार में सुविधा का खासा ध्यान दिया गया है। यह कार अंदर से चलती फिरती होटल की तरह है। बता दें कि स्टैंडर्ड Maybach S-Class में सीट मसाजर, आसामदायक सीट और लंबा लेगरूम मिलता है। प्रधानमंत्री ने नहीं, SPG ने मंगाई है कार आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री की नई कार की मांग स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि SPG की तरफ से की गई थी। यहां जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG की होती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यह SPG तय करती है कि नई कार की जरूरत है या नहीं। SPG की तरफ से दो कारों का ऑर्डर दिया गया था। इन दो कारों में से प्रधानमंत्री एक कार में बैठे रहेंगे। बाकी, दूसरी कार केवल काफिले में चलेगी। यह इसलिए किया जाता है कि दुश्मन यह न पता लगा सके कि प्रधानमंत्री किस कार में बैठे हैं। इन दोनों ही कारों की कीमत 12-12 करोड़ रुपये है। कोविड महामारी के बीच क्यों खरीदी गई पीएम मोदी की नई कार देश कोविड महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में यह सवाल भी आ रहे हैं कि इस समय पीएम मोदी के लिए 12 करोड़ की नई कार खरीदने की क्या जरूरत है? तो इसका जवाब यह है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला किया गया है। यह फैसला एक रात में नहीं होता है। बल्कि, यह फैसला वक्त के साथ बदलती चली गई प्रधानमंत्री मोदी की गाड़ियां ऐसा नहीं कि यह पहली बार हो रहा है। वक्त के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कारों में बदलाव आते रहे हैं। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे बुलेटप्रुफ महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) पर चलते थे। इसके बाद जब वो देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी सवारी BMW 7 Series High-Security Edition हो गई। इसके बाद पीएम मोदी Land Rover Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser पर शिफ्ट होते चले गए और अब Mercedes-Maybach S 650 उनकी नई कार बन गई है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, December 28, 2021
480 Km रेंज और 25 मिनट में फुल चार्ज होने वाली Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी लॉन्च December 28, 2021 at 02:33AM
नई दिल्ली। Price: भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों का जाल बिछने वाला है और ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की तरह ही महिंद्रा, मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स जैसी कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। इस कोशिश में ह्यूंदै मोटर्स जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ह्यूंदै आयोनिक 5 इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है और उसकी कोशिश टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ ही एमजी जेडएस ईवी जैसी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों के ग्राहकों के सामने बेहतर विकल्प देना है। तो चलिए, आज हम आपको ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक के बाद ह्यूंदै मोटर्स की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै आयोनिक 5 की लॉन्चिंग से पहले उसके लुक-फीचर्स और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड और चार्जिंग की डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और डिजाइन पसंद आएंगेह्यूंदै आयोनिक 5 को बीते दिनों कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन के बारे में पता चलता है। शानदार फ्रंट और रियर लुक के साथ ही बेहतरीन डिजाइन वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पहली नजर में लोगों को पसंद आ जाएगी। चाहे इसके फ्रंट में एलईडी हेडलैंप हो या रियर में एलईडी टेललैंप, इनकी पोजिशनिंग काफी शानदार है। यूरोपीय मार्केट की तरह ही भारत के लिए पेश होने वाली ह्यूंदै आयोनिक 5 बिल्कुल क्लीन लुक के साथ है, जिसमें पॉप-अप डोर हैंडल, ब्लैक रूफ, 20 इंच की अलॉय व्हील्ज, इंटिग्रेटेड स्पॉयलर और शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावर, फीचर्स और टॉप स्पीडHyundai Ioniq 5 के पावर, फीचर्स और टॉप स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ह्यूंदै आयोनिक 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 एचपी की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 एचपी की पावर और 605 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकेंड लगेगा, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसे महज 5.2 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185 kmph की होगी। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज और चार्जिंग स्पीडह्यूंदै आयोनिक 5 की बैटरी रेंज की बात करें तो इसके 72.6 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल को सिंगल चार्ज पर 481 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं, वहीं इसके 58 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल को एक बार फुल चार्ज करने पर 385 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं चार्जिंग की बात करें तो 220 kW DC चार्जर की मदद से इसे महज 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। आने वाले समय में ह्यूंदै मोटर्स की तरफ से ह्यूंदै आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार के बारे में आधिकारिक घोषणा होगी, जिसके बाद इन संभावित खूबियों पर मुहर लग जाएगी। ये भी पढ़ें-
अर्टिगा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रही मारुति, धांसू होंगे फीचर्स December 28, 2021 at 12:30AM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। अब कंपनी एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसे YTB कोडनेम दिया गया है। अर्टिगा पर आधारित होगी नई एसयूवी यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी जो विटारा ब्रेजा से ऊपर प्लेस की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित हो सकती है। अर्टिगा भारत की सबसे पॉप्युलर एमपीवी में से एक है। क्रेटा को टक्कर देने के लिए एसयूवी (कोड - YFG) मारुति सुजुकी वर्तमान में बेहद पॉप्युलर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta ) को टक्कर देने के लिए भी एक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में डीजल ऑप्शन नहीं मिलेगा। मारुति सुजुकी थ्री रो प्रीमियम एसयूवी (कोड- Y17) यह मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह कंपनी की एसयूवी लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। अल्कजार को टक्कर देने वाली यह कार अर्टिगा पर आधारित हो सकती है और बाजार में XL6 को रिप्लेस कर सकती है।
नई मारुति ब्रेजा में ढेर सारे कलर ऑप्शन, 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ समेत कई खास खूबियां दिखेंगी! December 28, 2021 at 12:18AM
नई दिल्ली।New Maruti Brezza India Launch Price Features: सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक मारुति ब्रेजा को जल्द ही मारुति सुजुकी नए अवतार में पेश करने वाली है। जी हां, मारुति की बजट एसयूवी ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल अगले साल लॉन्च होगा, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर डिजाइन और कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिससे कि यह महिंद्रा और एमजी की महंगी कारों को टक्कर दे सकेगी। नई खबर आई है कि 2022 मारुति ब्रेजा को ब्लैक, ग्रे, ब्लू, सिल्वर, रेड, वाइट और ऑरेंज जैसे 7 कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चलिए, जानते हैं अपकमिंग मारुति ब्रेजा की संभावित खूबियां। ये भी पढ़ें- कई खास फीचर्स दिखेंगेबीते दिनों भारत में 2022 मारुति विटारा ब्रेजा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें पता चला कि इस धांसू एसयूवी के लुक और फीचर्स को अपडेट किया गया है, जिसमें बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, नई एसी वेंट्स, पहले से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिल सकती है। इसके लुक और डिजाइन भी मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही इन खबरों पर मुहर लग सकती है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनअपकमिंग मारुति ब्रेजा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। नई ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। बाद बाकी इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जा सकता है, क्योंकि मारुति भी आने वाले समय में सीएनजी कारों की संख्या बढ़ाती दिख सकती है। ये भी पढ़ें- देखें संभावित कीमतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा में कंपनी सेफ्टी फीचर्स का भी खास खयाल रख सकती है और इसके टॉप वेरिएंट्स में मल्टीपल एयरबैग्स देखने को मिल सकते हैं। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे 8 लाख रुपये से लेकर 13 लाख तक की प्राइस रेंज में भारत में पेश किया जा सकता है। मारुति ब्रेजा के मौजूदा मॉडल की कीमत 7.61 लाख रुपये से लेकर 11.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-
Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 90 हजार से कम December 27, 2021 at 11:58PM
नई दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक वीकल निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टू वीलर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओकाया फास्ट () को 89,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। यह स्कूटर शानदार लुक, LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी और रेंज इस स्कूटर में कंपनी ने 4.4kW बैटरी का इस्तेमाल किया है। ओकाया फास्ट बढ़िया लंबी रेंज के साथ आता है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 200 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। यह स्कूटर पहले EV Expo 2021 ग्रेटर नोएडा में भी शोकेस किया जा चुका है। इन स्कूटर्स से टक्कर Ola S1, , , और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स को ओकाया का यह स्कूटर टक्कर देगा। यानी भारतीय बाजार में इसका सफर आसान नहीं होने वाला है। मिलेगें मल्टिकलर ऑप्शन ओकाया फास्ट को आप कई कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसमें रेड, ग्रे, ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं। स्कूटर में लाइटिंग के लिए फुल LED अरेंजमेंट, डिजिटल इंटस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है।
GT Force कंपनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक हाई स्पीड मोटरसाइकल से उठा पर्दा, देखें डिटेल December 27, 2021 at 11:15PM
नई दिल्ली।GT Force In India: अगले साल भारत में नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं और इसकी झलक उन्होंने हाल ही में लगे ईवी एक्सपो 2021 में दिखा दी है। इसी एक्सपो में जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक नामक कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर जीटी ड्राइव और जीटी ड्राइव प्रो () के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के प्रोटोटाइप मॉडल को अनवील किया है, जो कि देखने में काफी शानदार हैं। चलिए, आपको जीटी फोर्स के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल की खास बातें बताते हैं। ये भी पढ़ें- जीटी फोर्स के दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरजीटी फोर्स के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे। जीटी फोर्स के ये स्कूटर शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज वाले हैं। जहां जीटी ड्राइव प्रो को कंपनी ने लो स्पीड कैटिगरी में पेश किया है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। उसे सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, जीटी ड्राइव इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड कैटिगरी में पेश किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसकी बैटरी रेंज भी काफी शानदार है और कंपनी का कहना है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- आ रही है मोटरसाइकल भीजीटी फोर्स के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेड एसिड और लीथियम आयन बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो जीटी ड्राइव को इकॉनमी, स्टैंडर्ड और टर्बो जैसे राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया जाएगा और उसमें क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां भी दिखेंगी। जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक कंपनी अगले साल के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल भी भारत में लॉन्च कर देगी, जिसका प्रोटोटाइम तो काफी स्पोर्टी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अच्छी स्पीड और बैटरी रेंज के साथ पेश किया जा सकता है और यह रिवॉल्ट और कोमाकी समेत अन्य ईवी कंपनियों के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें-
New Maruti Alto अगले साल कब होगी लॉन्च और इसमें क्या खास फीचर्स होंगे, देखें सारी डिटेल December 27, 2021 at 09:47PM
नई दिल्ली।New Maruti Alto 2022 Expected Launch India: अगले साल भारत में मारुति सुजुकी अपनी कई पॉपुलर कारों को नए अवतार में पेश करने वाली है, जिसमें लुक और फीचर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। ऐसे में मारुति की जिस एक कार का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो। ऑल्टो 800 के अब तक कई नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आ चुके हैं और अब अगले साल यानी 2022 में मारुति ऑल्टो काफी सारे बदलावों के साथ ही ज्यादा स्पेस और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाली है। फिलहाल इसकी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिख गई है और कयासों का दौर शुरू हो चुका है। ये भी पढ़ें- अगले साल दीवाली में होगी लॉन्च!New Maruti Alto लॉन्च को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि इसे अगले साल दीवाली में लॉन्च किया जा सकता है। फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी अपने इंडियन कस्टमर्स को सबसे बड़ा तोहफा देने की अभी से ही तैयारी में लग गई है। फिलहाल इसकी अलग-अलग टेरेन में टेस्टिंग हो रही है। अब आपको बताते हैं कि अगले साल लॉन्च होने जा रही है मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार के नए अवतार में क्या कुछ खास होने वाला है। ये भी पढ़ें- बहुत अलग होगी नई ऑल्टो!सबसे पहले आपको बता दें कि नई मारुति ऑल्टो मौजूदा मॉडल से बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली होगी। कंपनी के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर डिवेलप इस कार के के लुक और डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही लेटेस्ट फीचर्स और डुअलजेट इंजन भी इसमें चार चांद लगा देंगे, जिसके बाद यह कार स्विफ्ट जैसी कारों के स्तर की हो जाएगी। मौजूदा मॉडल की अपेक्षा नई ऑल्टो में कंपनी नई सिलेरियो की तरह ही ज्यादा माइलेज पर भी फोकस करेगी। साथ ही नई ऑल्टो के भी सीएनजी वेरिएंट आने की पूरी संभावना है। ये भी पढ़ें- अगले साल मारुति की कई कारें आएंगीआपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल मारुति सुजुकी अपनी कई कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है और इनमें कई कारों के सीएनजी वेरिएंट भी आने वाले हैं। अगले साल नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा के साथ ही मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट और मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारें आ रही हैं। साल 2022 में मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें-
Bajaj Pulsar की इन 3 धांसू बाइक्स के लिए याद रहेगा साल 2021, जानें कीमत और खासियतें December 27, 2021 at 09:37PM
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने इस साल अपने पल्सर सीरीज की तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया। इनमें () सीरीज की Pulsar F250 और Pulsar N250 के साथ ( 180) शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही स्पोर्ट्स बाइक्स के परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपनी पसंद की पल्सर बाइक () को अपने बजट में खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर।.. Bajaj Pulsar 180 (बजाज पल्सर 180) बजाज ने अपनी Bajaj Pulsar 180 को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इस बाइक की दो साल बाद वापसी हुई है।इसमें 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एबीएस फीचर दिया गया है। इसमें 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
- Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,258 रुपये है।
- बजाज पल्सर एफ250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
- भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एन250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
Subscribe to:
Posts (Atom)