नई दिल्लीMaruti Suzuki की पॉप्युलर एसयूवी Vitara Brezza के फेसलिफ्ट मॉडल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। कंपनी 6 फरवरी को इसे में पेश करेगी। ब्रेजा के अपडेटेड मॉडल में लुक और इंटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव एसयूवी के इंजन में होगा। आइए आपको नई में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं। में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। अभी तक यह एसयूवी सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती है। अब कंपनी इसे बीएस6 कम्प्लायंट 1.5K15B पेट्रोल इंजन के साथ ला रही है। यह इंजन 103.5bhp का पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.3-लीटर डीजल इंजन को इस एसयूवी में बंद कर दिया जाएगा। ब्रेजा फेसलिफ्ट में दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन मारुति अर्टिंगा से लिया गया है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। अपडेटेड ब्रेजा में पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे। एसयूवी के लुक और कैबिन में क्या बदलाव? लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि एसयूवी की फ्रंट स्टाइलिंग में हल्के बदलाव होंगे। इसमें बड़ी फॉग लैम्प असेंबली मिलेगी। हेडलैम्प्स में एलईडी डीआरएल के साथ नए क्रोम बिट्स होंगे। टर्न इंडिकेटर्स की जगह में हल्का बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा नए फ्रंट और रियर बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट्स और ब्लैक अलॉय वील्ज एसयूवी को फ्रेश लुक देंगे। हायर वेरियंट्स में डायमंड-कट अलॉय वील्ज और एलईडी फॉग लैम्प मिलेंगे। इसके अलावा एसयूवी में नए एलईडी टेललैम्प और नए एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी होंगे। कंपनी ब्रेजा फेसलिफ्ट में नया कलर स्कीम भी ऑफर कर सकती है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेमेंट सिस्टम मिलेगा, जो रिवर्स कैमरा के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगा। पढ़ें- कीमत पेट्रोल इंजन वाली मारुति ब्रेजा की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास ही रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से होगी। पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, February 1, 2020
ऑटो एक्सपो: इस बार चला भी सकेंगे अपनी 'ड्रीम कार' February 01, 2020 at 07:10PM
खालिद अमीन, नई दिल्लीइंडिया का सबसे बड़ा मेला यानी अपने आगाज के लिए तैयार है। लाखों लोग इस महामेले में अपनी ‘ड्रीम कारों’ को देखने के लिए पहुंचते हैं। 6 फरवरी को एक्सपो का उद्घाटन होगा और 7 से 12 फरवरी तक यह मेला ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पब्लिक के लिए चलेगा। दर्शकों के साथ इस बार कंपनियों के इंटरेक्शन ज्यादा होंगे, ज्यादा इवेंट्स और ऐक्टिविटीज भी की जाएंगी। इनमें भी जो सबसे खास है, वो है नई कारों की टेस्ट ड्राइव। इस खास ऐक्टिविटी में आपको उन कारों को चलाने का मौका मिल सकता है, जो अभी तक इंडियन मार्केट में आई भी नहीं हैं। की प्रमुख आर्गेनाइजर सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुगातो सेन ने बताया कि इस बार हम लोग दर्शकों के लिए कई नई ऐक्टिविटी लेकर आ रहे हैं। इस बार एक्सपो में आने वाले लोगों को कई नई कारों को चलाने का भी मौका मिल सकता है। सेन बताते हैं कि इसके लिए सोशल मीडिया पर खास कैंपेन चलाया जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोगों में से कुछ लकी विनर्स को नई कारें चलाने का मौका मिलेगा। इसके लिए खासतौर से यहां एक राइड एरिया बनाया गया है। एक्सपो में हिस्सा लेने वाली कई कंपनियां इसके लिए अपने कारें दे रही हैं। इसके अलावा भी कई नई ऐक्टिविटीज देखने को मिलेंगी। मोटर शो में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग ऑटो एक्सपो में 10 ग्लोबल लॉन्च (दुनिया भर के लिए) होंगे, जबकि 26 गाड़ियों का इंडिया लॉन्च (भारतीय बाजार के लिए) होगा। 6 कॉन्सेप्ट वीकल शोकेस किए जाएंगे। इनके अलावा 21 नई गाड़ियां और 7 फेसलिफ्ट मॉडल पेश होंगे। फेसबुक का लाइफ लाउंज, इंस्टग्राम के लिए फोटो पॉइंट्स सुगातो सेन बताते हैं कि एक्सपो में बड़ी तादाद में यंगस्टर्स आते हैं, इसलिए इस बार सोशल मीडिया पर काफी फोकस होगा। उन्होंने बताया कि फेसबुक यहां पर लाइफ लाउंज बनाने जा रहा है और फेसबुक का टाउनहॉल भी यहां होगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज अपलोड करने के लिए एक्सपो में कई जगहों पर फोटो और सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे, जहां पर अपनी तस्वीरें लेकर लोग सीधे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकेंगे। पढ़ें: 9 फरवरी को होगा फैमिली डे 9 फरवरी को लोगों को फैमिली के साथ आने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। इस दिन खासतौर से बच्चों के लिए इवेंट्स और ऐक्टविटी आयोजित की जाएंगी। फैमिली के साथ फुल डे एंजॉय करने का यह एक मौका होगा। 10 फरवरी का दिन खासतौर से महिलाओं के लिए डेडिकेट किया गया है। इस दिन उनके लिए खास इवेंट्स होंगे। पढ़ें:
नए इंजन के साथ आई Hector, 26 हजार रुपये हुई महंगी February 01, 2020 at 02:44AM
नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी हेक्टर (Hector) का BS6 पेट्रोल वेरियंट लॉन्च किया है। Hector के BS6 पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये है। यह एंट्री लेवल Style वेरियंट है। वहीं, हेक्टर के BS4 इंजन वाले Style वेरियंट की कीमत 12.48 लाख रुपये है। यानी, Hector पेट्रोल का BS6 वेरियंट 26,000 रुपये महंगा हो गया है। हेक्टर के BS6 पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरियंट की कीमत 17.44 लाख रुपये है। हेक्टर के BS4 पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरियंट की कीमत 17.18 लाख रुपये है। यानी, यह वेरियंट भी 26,000 रुपये महंगा हो गया है। 26,000 रुपये महंगे हुए BS6 हेक्टर पेट्रोल के सभी वेरियंट अगर BS6 इंजन वाले Hector पेट्रोल के दूसरे वेरियंट्स की बात करें तो ये भी 26,000 रुपये महंगे हुए हैं। इसमें स्टैंडर्ड इंजन और पेट्रोल-हाइब्रिड वेरियंट्स शामिल हैं। MG हेक्टर में पेट्रोल इंजन Style, Super, Smart और Sharp इन चार वेरियंट्स में आता है। हेक्टर के बेस Style वेरियंट को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट्स 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आते हैं। Hector में BS6 पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर टर्बो यूनिट है, जो कि 143bhp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली हेक्टर भी इतना ही पावर और टॉर्क जेनरेट कर रही है। BS6 अपडेट के अलावा हेक्टर में कोई बदलाव नहीं पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का ऑप्शन है। फिलहाल, हेक्टर BS4 कंप्लायंट डीजल इंजन में आती रहेगी। इसमें फिएट सोर्स्ड 2.0 लीटर डीजल इंजन है, जो कि 173bhp का पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैन्युअल ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन हेक्टर को टक्कर देने वाली Jeep Compass और टाटा हैरियर को भी पावर देता है। हेक्टर के पेट्रोल इंजन में BS6 अपडेट के अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। BS6 पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली हेक्टर में पहले जैसे फीचर ही दिए गए हैं। इनमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ आने वाला 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इम्बेडेड e-sime शामिल हैं। MG Motor जल्द ही Hector को BS6 कंप्लायंट डीजल इंजन के साथ लेकर आएगी। यह अपडेट BS6 नॉर्म्स लागू होने के करीब हो सकता है। BS6 नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहे हैं। Fiat ने पहले ही BS6 कंप्लायंट डीजल इंजन पेश कर दिया है।
आ रही इलेक्ट्रिक Hummer, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार February 01, 2020 at 12:28AM
नई दिल्ली जनरल मोटर्स (GM) के हमर () ब्रैंड की वापसी हो रही है। जनरल मोटर्स ने एक टीजर विडियो के जरिए कन्फर्म किया है कि वह एक नए इलेक्ट्रिक ट्रक के साथ हमर (Hummer) नेमप्लेट को रिवाइव करेगी। जनरल मोटर्स ने घोषणा की है कि वह सितंबर 2021 से बैटरी-पावर्ड हमर पिक-अप ट्रक बेचना शुरू करेगी। 2 फरवरी (रविवार) 2020 को सुपर बाउल गेम के दौरान 30 सेकंड के एक टेलिविजन ऐड में नई इलेक्ट्रिक हमर को दिखाया जाएगा। इस ऐड में बॉस्केटबाल सुपरस्टार लेब्रॉन जेम्स दिखेंगे। जनरल मोटर्स ने अभी अपने इलेक्ट्रिक ट्रक के कुछ ही डीटेल्स दिए हैं। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को 20 मई को अधिकारिक रूप से पेश किया जाएगा। 1,000 bhp का पावर जेनरेट करेगी मोटर इलेक्ट्रिक हमर में बड़ी बैटरी होगी, जो कि 1,000 bhp का पावर जेनरेट करेगी। इलेक्ट्रिक हमर सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 60 माइल्स प्रति घंटे (करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ लेगी। इसका पीक टॉर्क 15,000 Nm के ऊपर होगा। इसकी टोइंग कैपसिटी काफी ज्यादा होगी। जनरल मोटर्स की प्रवक्ता मिशेल मैल्चो ने बताया, 'ट्रक को हमर इलेक्ट्रिक वीइकल के तौर पर GMC ब्रैंड के तहत बेचा जाएगा। नए वर्जन के डिजाइन एलीमेंट्स पहले जैसे ही होंगे, लेकिन यह पहले की हमर जैसी नहीं दिखेगी।' इनसे होगा इलेक्ट्रिक Hummer का मुकाबला जनरल मोटर्स ने अभी इलेक्ट्रिक हमर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है और न ही यह बताया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर नया ट्रक कितना चलेगा। टीजर विडियो में दिखाया गया है कि इलेक्ट्रिक हमर (Hummer) में क्रोम के साथ नए डिजाइन किए गए फ्रंट गिल्स और रेक्टैंग्युलर शेप के LED हेडलैंप्स होंगे। इलेक्ट्रिक Hummer का मुकाबला टेस्ला के साइबर ट्रक, Bollinger B1 और Rivian R1T से होगा। इलेक्ट्रिक हमर का प्रॉडक्शन जनरल मोटर्स के मिशीगन स्थित ड्रेटॉएट-हैमट्रैम्क असेंबली प्लांट में होगा। इलेक्ट्रिक SUV, पिक-अप ट्रक्स का पोर्टफोलियो बना रही GM जनरल मोटर्स प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV और पिक-अप ट्रक्स का एक नया पोर्टफोलियो तैयार करने में जुटी है और इलेक्ट्रिक हमर (Hummer) इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। नैविगैंट रिसर्च के एनालिस्ट सैम एब्यूलसैमिड का कहना है कि भले ही यह इलेक्ट्रिक ट्रक है, लेकिन अगर यह पावर और स्पीड के अपने वायदे पर खरा उतरता है तो पुराने हमर बायर्स को लुभाने में कंपनी कामयाब होगी।
कुछ ऐसी होगी नई Hyundai Creta, सामने आए डिजाइन स्केच January 31, 2020 at 11:45PM
नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) नई क्रेटा ला रही है। नई क्रेटा (Creta) को इंडियन मार्केट में पेश करने से पहले ह्यूंदै ने इसके डिजाइन स्केज रिलीज किए हैं। सेकंड जेनरेशन क्रेटा (Creta) को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। स्केच से पता लगता है कि सेकंड जेनरेशन क्रेटा नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। यह नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें कई नए फीचर्स होंगे। ह्यूंदै इंडिया ने जो डिजाइन स्केच रिलीज किए हैं, उनसे पता लगता है कि नई क्रेटा, ix25 मॉडल से मिलती-जुलती होगी। ह्यूंदै का iX25 मॉडल साल 2019 से ही चाइनीज मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। चाइनीज मॉडल iX25 से मिलता हो सकता है इंटीरियर Creta SUV के फ्रंट में ह्यूंदै का सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल दिया गया है। नई क्रेटा में ऑल-न्यू स्प्लिट डिजाइन के साथ हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई क्रेटा का टेल-गेट कहीं ज्यादा बेहतर और बोल्ड है। कुल मिलाकर, वीइकल का लुक काफी एग्रेसिव है। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि नई क्रेटा रिलीज किए डिजाइन स्केच से कितनी मेल खाती है। Hyundai की Aura रिलीज किए गए स्केच से काफी अलग सामने आई है। हालांकि, ह्यूंदै ने अभी अपनी नई क्रेटा के इंटीरियर डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, नई क्रेटा का इंटीरियर चीन में लॉन्च हो चुके मॉडल से काफी मिलता हो सकता है। Kia Seltos के प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी नई क्रेटा चाइनीज मॉडल में डैशबोर्ड लेआउट बिलकुल नया है, इसमें वर्टिकल पोजिशन में 10.25 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। नई क्रेटा में ह्यूंदै के सभी मॉडर्न मॉडल्स जैसी स्टीयरिंग वील हो सकती है। स्टीयरिंग वील मल्टी-फंक्शन बटन के साथ 3-स्पोक डिजाइन में आ सकती है। चीन में ड्राइवर को सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। यह देखने वाली बात होगी कि ह्यूंदै इसे भारत में ऑफर करती है या नहीं। 2020 क्रेटा, Kia Seltos के प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें इसी लाइन-अप के इंजन आ सकते हैं। नई क्रेटा में आ सकती है Hyundai Blue Link टेक्नॉलजी सेल्टॉस 1.5 पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा, नई क्रेटा में Venue की तरह इंटरनेट कनेक्टेड फीचर्स के साथ Hyundai Blue Link टेक्नॉलजी दी जा सकती है। इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन ऐप के जरिए वीइकल तक रिमोट एक्सेस बनाई जा सकती है। नई क्रेटा के वीलबेस को भी थोड़ा बढ़ाया जा सकता है। नई क्रेटा का केबिन अपडेटेड फीचर के साथ आ सकता है। कार में 6 एयरबैग्स, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेक) दिया जा सकता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)