Sunday, July 26, 2020

किआ की छोटी SUV की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल July 26, 2020 at 08:41PM

नई दिल्लीकिआ मोटर्स इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को 7 अगस्त को पेश करेगी। कंपनी ने हाल में अपनी इस छोटी एसयूवी का पहला स्केच जारी किया है। साथ ही कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। एक बार फिर की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसका फ्रंट और रियर लुक साफ नजर आ रहा है। किआ मोटर्स की भारतीय बाजार में तीसरी कार होगी। नई लीक तस्वीरों की बात करें, तो इनमें बोनट को छोड़कर सॉनेट का फ्रंट साफ दिख रहा है, यानी इस पर कोई कवर नहीं है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर 'टाइगर नोज' ग्रिल साफ दिख रही है। टेस्टिंग मॉडल एसयूवी का मिड-वेरियंट लग रहा है, क्योंकि इसमें फॉग लैम्प, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज और सनरूफ नहीं हैं। पीछे की तरफ स्पोर्टी बंपर और एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। किआ की यह नई एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स सेल्टॉस से लिए जाएंगे। सॉनेट में प्रीमियम इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, रियर एसी वेंट्स और UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वेन्यू वाले इंजन के इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाएंगे। इनमें 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और क्लच-लेस IMT गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सेगमेंट में आ रही सॉनेट किआ सॉनेट जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आ रही है। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से लेकर महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी पहले से मौजूद हैं, जिनसे सॉनेट की टक्कर होगी। इमेज

51 trucks exported from India to Bangladesh July 26, 2020 at 07:42PM

A total of 51 Tata Ace trucks have been exported from Bareilly to Bangladesh (Benapole) via train, informed Union Minister Piyush Goyal in a tweet on Sunday

Mercedes-Benz hopeful of further sales recovery in festive season on positive sentiment July 26, 2020 at 08:18PM

The company which had planned at least ten new introductions this year in India is also sticking with its plans, although some products may be late due to global supply chain issues

2021 Volkswagen Tiguan X image surface on social media July 26, 2020 at 07:20PM

As per the leaked images, Volkswagen has put more effort in redesigning the rear of the SUV. At the rear, new Lamborghini-esque tail-lights and a widened bumper with fake exhaust pipes have also been added.

2021 Mercedes-Benz S class to feature world’s first rear-seat airbags July 26, 2020 at 06:12PM

Mercedes-Benz announced that the upcoming 2021 S-Class, scheduled for September 2 unveiling will feature the world’s first rear-seat airbags for enhanced driving safety.

मारुति की SUV का नया अवतार, जानें सबकुछ July 26, 2020 at 02:52AM

नई दिल्ली का पेट्रोल मॉडल इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से है। एस-क्रॉस के पेट्रोल मॉडल को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। पहले यह क्रॉसओवर एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, जबकि अब यह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। हाल में कंपनी ने BS6 (2020 ) की बुकिंग शुरू की है और जल्द इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए आपको इसके बारे में सबकुछ बताते हैं। बुकिंग और लॉन्चिंगसबसे पहले पेट्रोल मॉडल की बुकिंग और लॉन्चिंग डेट के बारे में बात करते हैं। एस-क्रॉस पेट्रोल को मारुति की Nexa डीलरशिप या Nexa वेबसाइट से 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। यह कार 5 अगस्त को लॉन्च होगी। पेट्रोल इंजनअपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यही इंजन मारुति की पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा में भी दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। ऑटोमैटिक वर्जन में इस इंजन के साथ सुजुकी का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। बीएस4 वर्जन में एस-क्रॉस में 1.3-लीटर डीजल इंजन मिलता था, जिसे इस पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है। वेरियंट और कलर ऑप्शनबीएस6 मारुति एस-क्रॉस 4 वेरियंट लेवल में आएगी, जिनमें Sigma, Delta, Zeta और Alpha शामिल हैं। इनमें Sigma वेरियंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं होगा, जबकि बाकी तीनों वेरियंट में ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो पहले की तरह कार 5 कलर ऑप्शन में आएगी। इनमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं। लुक में बदलाव नहीं, कैबिन में अपडेटअपडेटेड एस-क्रॉस का लुक पहले की तरह ही रहेगा। इसकी डिजाइन या इसके डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, कैबिन में अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के रूप में एक जरूरी बदलाव देखने को मिलेगा। एस-क्रॉस पेट्रोल में मारुति की अन्य नई कारों की तरह नया और बेहतर स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। फीचर लिस्ट में क्या खास?अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस के टॉप वेरियंट में पहले की तरह कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, ऑटो हेडलैम्प लेवलिंग और ऑटोमैटिक हेडलैम्प, सिल्वर रूफ रेल्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, लेदर सीट अपहोस्ट्री, लेदर डोर आर्मरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग वील और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए मारुति की इस क्रॉसओवर एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स, EBD के साथ ABS, Nexa सेफ्टी शील्ड और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड होंगे। कितनी हो सकती है कीमत?एस-क्रॉस पेट्रोल की कीमत पहले आने वाले एस-क्रॉस डीजल मॉडल से कम रहने की उम्मीद है। एस-क्रॉस डीजल के दाम 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थे। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली एस-क्रॉस की कीमत 8.5-11.5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकता है। मारुति की इस क्रॉसओवर एसयूवी का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा और निसान किक्स जैसी गाड़ियों से होगा।

टाटा अल्ट्रॉज में अपडेट, जानें क्या हुआ बदलाव July 26, 2020 at 01:18AM

नई दिल्ली ने अपनी प्रीमियम हैचबैक के मिड वेरियंट XT को अपडेट किया है। कंपनी ने में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर शामिल किया है। इससे पहले यह फीचर कार के XZ और XZ(O) वेरियंट में ही मिलता था। कंपनी ने मिड-रेंज XT वेरियंट को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए अब इसमें भी यह फीचर दे दिया है। नए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा अल्ट्रॉज का XT वेरियंट कई फीचर्स से लैस है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, क्रूज कंट्रोल, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर व्यू कैमरा और 16-इंच अलॉय वील्ज जैसे फीचर शामिल हैं। खास बात यह है कि नया फीचर जुड़ने के बाद भी अल्ट्रॉज के XT वेरियंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पहले की तरह पेट्रोल मॉडल के XT वेरियंट का दाम 6.84 लाख और डीजल मॉडल XT वेरियंट का 8.44 लाख रुपये है। कंपनी XT LUXE वेरियंट भी ऑफर करती है, जिसकी कीमत पेट्रोल मॉडल में 7.23 लाख और डीजल मॉडल में 8.83 लाख रुपये है। पावर इंजन की बात करें, तो में 1.2-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पेट्रोल इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। सभी वेरियंट की कीमत टाटा अल्ट्रॉज के सभी वेरियंट की कीमत की बात करें, तो पेट्रोल मॉडल के दाम 5.29 लाख से 7.74 लाख तक, जबकि डीजल मॉडल के दाम 6.99 लाख से 9.34 लाख रुपये के बीच हैं। इस कार की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से है।

ऐक्टिवा या जूपिटर? जानें कौन ज्यादा दमदार July 25, 2020 at 10:51PM

नई दिल्ली।TVS मोटर कंपनी ने हाल में Jupiter स्कूटर की कीमत बढ़ाई है। जूपिटर को Honda Activa की टक्कर में बाजार में उतारा गया है। 110cc का स्कूटर खरीदने की प्लानिंग करने वाले ज्यादातर लोगों की लिस्ट में ये दोनों स्कूटर जरूर रहते हैं। यहां हम आपको TVS Jupiter और Honda Activa 6G के बारे में बता रहे हैं। इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि दोनों स्कूटर्स में क्या अंतर है और आपके लिए इनमें से कौन सा स्कूटर बेस्ट रहेगा।

टीवीएस जूपिटर में 109.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7000 rpm पर 7.3hp की पावर और 5500 rpm पर 8.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा ऐक्टिवा 6जी में 109.51cc का इंजन मिलता है, जो करीब 7.7hp की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

जूपिटर की लंबाई 1834mm, चौड़ाई 678mm, ऊंचाई 1286mm, वीलबेस 1275mm और ग्राउंड क्लियरेंस 150mm है। ऐक्टिवा 6जी की लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1156mm, वीलबेस 1260mm और ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है। ऐक्टिवा 6जी के मुकाबले जूपिटर की लंबाई, ऊंचाई और वीलबेस ज्यादा है। वहीं, ऐक्टिवा में जूपिटर से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा और इसकी चौड़ाई भी जूपिटर से ज्यादा है।

होंडा ऐक्टिवा 6जी का फ्यूल टैंक 5.3-लीटर, जबकि जूपिटर का फ्यूल टैंक 6-लीटर का है। जूपिटर का वजन 109 किलोग्राम और ऐक्टिवा 6जी का 107 किलोग्राम है।

दोनों स्कूटर्स के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों स्कूटर में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। होंडा ऐक्टिवा 6जी स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, जूपिटर में कुल 13 कलर ऑप्शन हैं।

ऐक्टिवा 6जी दो वेरियंट STD और DLX में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 65,419 रुपये और 66,919 रुपये है। टीवीएस जूपिटर तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 63,102 रुपये, ZX वेरियंट की 65,102 रुपये और Classic वेरियंट की 69,602 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: नई Mahindra Scorpio कब होगी लॉन्च? यहां जानें डीटेल


How many cars were exported in last 3 months July 25, 2020 at 11:44PM

Auto Weekly: Hydrogen-CNG, plug-in hybrids, EVs rule the roost July 25, 2020 at 10:16PM

Two-wheeler sales on recovery path across domestic, export markets: Bajaj Auto July 25, 2020 at 09:15PM

BPCL offers voluntary retirement to employees ahead of privatisation July 25, 2020 at 09:33PM