Wednesday, July 28, 2021

इस 'भारतीय' कार ने इंडियन मार्केट में मचाया तहलका, जानें डीटेल July 28, 2021 at 04:34AM

नई दिल्ली टाटा मोटर्स की ऑइकॉनिक एसयूवी () को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने अपनी पुणे मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में इस कार की 10,000वीं यूनिट रोल आउट कर दी है। कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ 5 महीने में यह कारनामा किया। फरवरी में इस कार की 100 यूनिट मैन्युफैक्चर की थी। इसके बाद अगले 4 महीने में इस कार की 9,900 यूनिट्स प्रोड्यूस की गई। डायनैमिक डिजाइन और कंफर्टेबल सीटिंग कंपनी ने मुताबिक भारत में इस कार को डायनैमिक डिजाइन और कंफर्टेबल सीटिंग के लिए पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा इस कार में प्रीमियम इंटीरियर भी मिलता है। इस वजह से यह ग्राहकों की पसंद बन गई है। 25 फीसदी मार्केट पर कब्जा मौजूदा समय में इस कार का प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी सेगमेंट के 25 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। वहीं Tata Motors का हाई एसयूवी सेगमेंट में कुल शेयर 41.2 फीसदी है। कंपनी के लिए हैरियर और सफारी ने अच्छे सेल फिगर जेनेरेट किए हैं। बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है। इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। बात करें डिजाइन और स्टाइलिंग की तो इसकी डिजाइन ग्रेविटस की तरह ही है जो एक साल पहले ऑटो एक्सपो में देखी गई थी। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है। कार को हार्बर ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा कार में नए ग्रिल को भी इस्तेमाल किया गया है। इस कार में हैरियर की तरह अलॉय वील्ज दिए गए हैं साथ ही कार में पैनारॉमिक सनरूफ दिया गया है।

8 लाख रुपये से सस्ती CNG कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस महीने होगी 36000 रुपये तक की भारी बचत July 27, 2021 at 08:16AM

नई दिल्ली।जुलाई महीना खत्म होने को है, लेकिन अगर आप बाकी के बचे हुए इन 4 दिनों में एक नई सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस जुलाई महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cng cars discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी), Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी), Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी) और Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी सीएनजी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स (offers on CNG cars ) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

इस जुलाई महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cng cars discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं।


8 लाख रुपये से सस्ती CNG कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस महीने होगी 36000 रुपये तक की भारी बचत

नई दिल्ली।

जुलाई महीना खत्म होने को है, लेकिन अगर आप बाकी के बचे हुए इन 4 दिनों में एक नई सीएनजी कार (CNG Cars) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस जुलाई महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki cng cars discount offers) और ह्यूंदै (Hyundai cng cars discount offers) अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट (CNG Cars Discount Offers) दे रही हैं। इन सीएनजी कारों में Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी), Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी), Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी) और Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी सीएनजी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स (offers on CNG cars ) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी)
Maruti Suzuki Alto CNG (मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी)

इस जुलाई महीने Maruti Suzuki Alto के CNG मॉडल पर कुल 36,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर,

18,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

क्या है कीमत?

Maruti Suzuki Alto के CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.66 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.70 लाख रुपये तक जाती है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?


मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं।



Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी)
Maruti Suzuki WagonR CNG (मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी)

इस जुलाई महीने Maruti Suzuki WagonR के CNG मॉडल पर कुल 26,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

8,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

क्या है कीमत?

Maruti Suzuki WagonR के CNG मॉडल मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.77 लाख रुपये तक जाती है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं।



Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी)
Hyundai Santro CNG (ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी)

इस जुलाई Hyundai Santro के CNG मॉडल पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,

10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें Magna और Sport शामिल हैं।

क्या है कीमत?

इसके CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.06 लाख रुपये तक जाती है।



Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी)
Hyundai NIOS CNG (ह्यूंदै NIOS सीएनजी)

इस जुलाई महीने Hyundai NIOS CNG पर कुल 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर,

- रुपये का कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कितने वेरिएंट्स में आती है?

ह्यूंदै NIOS सीएनजी दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें Magna और Sport शामिल हैं।

क्या है कीमत?

इसके CNG मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.38 लाख रुपये तक जाती है।



Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी)
Hyundai Aura CNG (ह्यूंदै औरा सीएनजी)

इस जुलाई महीने Hyundai Aura CNG पर कुल 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें

- रुपये का कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

क्या है कीमत?

Hyundai Aura के CNG मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये है।