Friday, October 22, 2021

क्रेटा से किआ सॉनेट तक, इन कारों के लिए 1 साल तक लंबा हुआ वेटिंग पीरियड October 22, 2021 at 08:07PM

नई दिल्ली भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है। साल के बाकी वक्त के मुकाबले इस वक्त भारत के ऑटोमोबाइल में काफी बहार रहती है। इस दौरान कारों की डिमांड और सेल भई जबरदस्त होती है। इस वजह से कई बार कारों का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ जाता है। वर्तमान में कई ऐसी कारें हैं जिनका वेटिंग पीरियड भारतीय बाजार में 1 साल तक लंबा है। खासतौर पर एसयूवी सेगमेंट में यह डिमांड काफी ज्यादा है। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट कुछ कारों के सिलेक्टेड वेरियंट्स के लिए 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। ह्यूंदै क्रेटा - 8-10 महीना यह अपने सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार की डिमांड भी खूब है। कार के कुछ वेरियंट्स के लिए आपको 8 से 10 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। यनी अगर आप आज कार खरीदते हैं तो 8-10 महीने में आपको कार डिलिवर होगी। महिंद्रा ने कुछ वक्त पहले ही यह धांसू कार लॉन्च की है। इस कार को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। आलम यह है कि इस कार की भारी डिमांड के चलते हैं इस कार के लिए वेटिंग पीरियड 1 साल तक पहुंच गया है। इन एसयूवी के लिए 6 महीने तक वेटिंग पीरियड स्मॉलर एसयूवी स्पेस में निसान मैग्नाइट और किआ सॉनेट जैसी कारों के लिए 5 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड है। इन दोनों कारों के भारत में काफी बायर्स है और दोनों ने ही कंपनी के लिए अच्छे सेल फिगर्स जेनेरेट किए हैं। क्यों बढ़ा वेटिंग पीरियड ? ये सभी कारें काफी पॉप्युलर है तो जाहिर है कि इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। इसके अलावा सेमीकंडक्टर चिप की ग्लोबल सप्लाई शॉर्टेज के चलते भी कंपनियों को डिलिवरी करने में टाइम लग रहा है। इसलिए कारों का वेटिंग पीरियड नॉर्मल से ज्यादा लंबा हुआ है।

फेस्टिवल सीजन में नए अवतार में आया Hero Maestro Edge स्कूटर October 22, 2021 at 05:59AM

नई दिल्ली ने अपने पॉप्युलर स्कूटर को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन के लिए इस स्कूटर को नए कलर ऑप्शन में उतारा है। कंपनी ने त्योहार के इस सीजन में इसे 'स्कार्लेट रेड' पेंट स्कीम में पेश किया है जो कि देखने में काफी आकर्षक है। स्कूटर के फ्रंट में रेड और रियर में स्कूटर का रेड कलर काफी अट्रेक्टिव लगता है वहीं साइड और रियर बॉडी पैनल्स पर डार्क ग्रे कलर भी खूब जंच रहा है। स्कूटर का यह नया कलर इसे काफी यूथफुल लुक देता है और यंगर कस्टमर्स को यह काफी आकर्षक जरूर लगने वाला है। इस कलर के साथ अब यह स्कूटर कुल 8 कलर ऑप्शन में मौजूद है। इंजन और परफॉर्मेंस हीरो का यह स्कूटर 110.9cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है जो 8hp टॉर्क और 8.75Nm पावर जेनेरेट करता है। कंपनी का कहना है कि नए मॉडल में पहले से बेहतर माइलेज और पिकअप मिलता है। इस स्कूटर को कंपनी ने मिडनाइट ब्लू, सील सिल्वर, पर्ल फियरलेस वाइट, पैंथर ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू रेड जैसे कलर में लॉन्च किया है। स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। स्कूटर में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में 5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर का वजट 112 किग्रा है।

भारत में इन 5 कंपनियों के Helmet सेफ्टी के मामले में जबरदस्त, हादसों में नुकसान से बच सकेंगे October 22, 2021 at 02:26AM

नई दिल्ली।Best Helmet Brands In india Studds Steelbird Royal Enfield Vega Aerostar: भारत में चाहे कार चलाते समय हो या बाइक, लोगों की कोशिश रहती है कि वह सेफ्टी का खास खयाल रखे। आप कार में होते हैं तो आपके लिए एयरबैग्स सुरक्षा के एक खास औजार होते हैं, वहीं आप बाइक चला रहे होते हैं तो राइडिंग गियर के साथ ही हेलमेट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, ताकि हादसों में आपके शरीर को कम से कम नुकसान हो। आप अगर बाइक चलाते हैं और अच्छी क्वॉलिटी वाले सर्टिफाइड और सेफ हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टॉप 5 ब्रैंड्स के सुरक्षित हेलमेट के बारे में बताएंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि इन्हें कौन सी सर्टिफिकेशन संस्था से सुरक्षित हेलमेट का सर्टिफिकेशन मिल चुका है। ये भी पढ़ें- कई संस्थाओं से सर्टिफाइडहेल्मेट की सेफ्टी की बात आती है तो हमारे दिमाग में आता है कि इसे किन-किन संस्थाओं से सर्टिफिकेशन मिला है। भारत में ISI के साथ ही DOT, ECE, SNELL जैसी कई देसी-विदेशी सर्टिफिकेशन संस्थाएं हैं, जो मजबूती के मामले में हेल्मेट्स को आंकती है। भारत में Studds, Steelbird, Vega, Royal Enfield और Aerostar ऐसे 5 ब्रैंड्स हैं, जिनके हेल्मेट मशहूर हैं और लोग सुरक्षा के लिहाज से इन्हें खरीदते हैं। कई सर्टिफिकेशन संस्थाओं से ये सर्टिफाइड है। हालांकि, आपको हेल्मेट खरीदते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा और साथ ही साथ कीमत का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि कम दाम में आप बेहतर हेल्मेट की उम्मीद नहीं कर सकते। ये भी पढ़ें- Royal Enfield और Aerostar के हेलमेटपावरफुल बाइक्स बनाने वाली देसी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में कंपनी के 120 साल पूरे होने के मौके पर कई खास हेलमेट पेश किए हैं, जिनमें ‘The Original Royal Enfield’ और ‘Racing V Twins’ भी हैं। ये हेलमेट काफी सुरक्षित माने जाते हैं। इसी के साथ आपको डिस्काउंट के बाद 1600 रुपये से ज्यादा की शुरुआती रेंज में रॉयल एनफील्ड के कई शानदार हेलमेट मिल जाएंगे, जिसे आप रॉयल एनफील्ड की साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। रॉयल एनफील्ड की साइट पर आपको हेलमेट सेक्शन में कई शानदार विकल्प मिल जाएंगे। भारतीय बाजार में Aerostar ने भी कई तरह के हेलमेट पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 900 रुपये है और आपको ज्यादा प्राइस रेंज में और भी धांसू हेलमेट मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें- Studds, Vega, Steelbird के हेलमेटभारत में हेलमेट सेगमेंट में फ्लैगशिप ब्रैंड Studds ने बाइक लवर्स के लिए Full Face, Open face, Flip Up और Moto Cross टाइप में कई शानदार हेलमेट पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमतें तो 1000 रुपये से भी कम है, लेकिन आपको 3000 रुपये तक में काफी सेफ हेलमेट मिल जाएंगे। इसी तरह Steelbird ब्रैंड के हेलमेट भी भारत में काफी लोकप्रिय हैं, जो कि आपको 1400 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की प्राइस रेंज में मिल जाएंगे। भारत में Vega ब्रैंड के हेलमेट की भी बंपर बिक्री होती है और ये स्टाइलिश लुक वाले भी होते हैं। आपको वेगा के अच्छे हेलमेट 800 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें-

65000 रुपये से सस्ती इस बाइक का पूरा देश हुआ दीवाना, 30 दिनों के भीतर 2.77 लाख लोगों ने खरीदी बाइक October 22, 2021 at 01:11AM

नई दिल्ली। सितंबर महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट आ चुकी है। पिछले महीने भी () ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (best selling motorcycle in India) का खिताब अपने नाम किया। खास बात यहां यह है कि हीरो स्पेंलडर न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। बल्कि, यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर भी है। Hero Splendor ने HeroHF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स), (बजाज पल्सर), Honda CB Shine (होंडा सीबी शाइन), Bajaj Platina (बजाज प्लेटिना), TVS Apache (टीवीएस अपाचे) और Bajaj CT 100 (बजाज सीटी 100) जैसी बेस्ट सेलिंग बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling bike) अपने नाम किया है। सितंबर महीने में खूब चला जादू Hero Splendor को पिछले महीने (सितंबर 2021) में 2.77 लाख ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, एक साल पहले (सितंबर 2020) में इसे 2.80 लाख लोगों ने खरीदा था। यानी पिछले साल के मुकाबले Hero Splendor की बिक्री 1.05 फीसदी घटी है। बावजूद इसके यह सितंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। नंबर 1 और नंबर 2 में है बड़ा अंतर सितंबर महीने में Honda CB Shine देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जहां इसके 1,42,386 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। सितंबर 2020 में 1.18 लाख लोगों ने खरीदा था। सितंबर 2020 के मुकाबले इस साल सितंबर महीने में इसकी बिक्री 20.66 फीसदी बढ़ी है। बावजूद यह बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि भले ही Honda CB Shine सितंबर महीने में देश में दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, लेकिन इसके और Hero Splendor में एक बड़ा फासला है। दोनों ही बाइक्स की बिक्री में करीब दोगुना का अंतर है। इससे यह समझा जा सकता है कि भारतीय बाजार में Hero Splendor में कितना ज्यादा दबदबा है। भारतीय बाजार में Hero Splendor के इतने मॉडल्स की होती है बिक्री Hero Splendor ISmart BS6 Hero Splendor Plus BS6 Hero Super Splendor BS6 Hero Splendor Plus Black and Accent Hero Splendor सीरीज की कीमतें भारतीय बाजार में हीरो स्पलेंडर सीरीज की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,850 रुपये है, जो 77,600 रुपये तक जाती है।

Royal Enfield Continental GT 650 खरीदने से पहले जान ले ये बातें October 22, 2021 at 01:01AM

नई दिल्ली Royal Enfield कैफे रेसर स्टाइल्ड मॉडल है। रॉयल एनफील्ड एक बाइक निर्माता ब्रैंड के तौर पर भारत में बेहद पॉप्युलर है। इस कैफे रेसर में 648cc, पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47 bhp पावर और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। अगर आप भी यह बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो खरीदने से पहले आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों की बारें में। कैफे रेसर स्टाइलिंग बात करें इस बाइक के लुक्स की तो इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 () की अपेक्षा Continental GT 650 में ज्यादा डाउन रेसर स्टाइलिंग राइडिंग पोजीशन मिलती है। स्मूद हैंडलिंग इस बाइक में राइडर को बहुत कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। बाइक की हैंडलिंग मशीन काफी बेहतर है और स्मूद तरीके से परफॉर्म करती है। अन्य बाइक्स की तुलना में यह ज्यादा अफोर्डेबल मॉडर्न क्लासिक कैफै रेसर है। हंटर का भी इंतजार रॉयल एनफील्ड हंटर का भी इंतजार है। रॉयल एनफील्ड लंबे समय से Scrambler स्टाइल की बाइक लॉन्च करने की फिराक में है, जिसमें उसके सिग्नेचर डिजाइन और फीचर्स की भी झलक दिखे। Hunter 350 की लीक इमेज में पता चला है कि इसमें रेट्रो स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, राउंड व्यू मिरर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे, जो ज्यादातर रॉयल एनफील्ड बाइक्स को देखने को मिलती हैं। हालांकि, हंटर में बाकी डिजाइन काफी अलग हैं और इसमें काफी अलग एग्जॉस्ट, सीट, टेललैंप, इंडिकेटर्स के साथ ही हाइट भी तुलनात्मक रूप से कम होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स के मुकाबले इसका डिजाइन काफी अलग है और यह लोगों को आकर्षित कर सकती है। हंटर के अलावा कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी लॉन्च कर रही है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में Royal Enfield Meteor 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है।

जानें कौन सी Sedan कार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद, देखें टॉप 10 लिस्ट में पहला नंबर किसका? October 22, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली। Ciaz: भारत में भले हैचबैक कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही हो और एसयूवी की डिमांड बढ़ रही हो, लेकिन सिडैन कारें कंफर्ट पसंद करने वालों की फेवरेट कार रही है और इसी वजह से सिडैन कारों की भी भारत में खूब बिक्री होती है। भारत में Honda, Maruti Suzuki, Hyundai और Skoda की कई पॉपुलर सिडैन लोगों को खूब पसंद आतीं हैं। आप भी इन दिनों कोई सिडैन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 सिडैन के बारे में बताएंगे? साथ ही ये भी बताएंगे कि पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में किन कारों की कितनी यूनिट बिकीं? ये भी पढ़ें- Honda City की सबसे ज्यादा बिक्रीभारत में सितंबर 2021 की सिडैन कार सेल्स रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 लिस्ट में Honda City पहले नंबर है। होंडा सिटी की कुल 3348 यूनिट बिकी है। लंबे समय से होंडा सिटी टॉप सेलिंग सिडैन में से एक रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Hyundai Aura है, जिसकी 2862 यूनिट पिछले महीने बिकी है। तीसरे नंबर पर Maruti Dzire है, जिसकी कुल 2141 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Honda Amaze का नंबर आता है, जिसकी कुल 2063 यूनिट सितंबर 2021 में बिकी हैं। टॉप सेलिंग सिडैन कार की लिस्ट में 5वें नंबर पर Tata Tigor है, जिसकी कुल 1304 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- Ciaz, Verna, Rapid की कितनी यूनिट बिकी?भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Ciaz है, जिसकी कुल 981 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Hyundai Verna का नंबर है, जिसकी कुल 879 यूनिट पिछले महीने बिकी है। लिस्ट में आठवें नंबर पर Skoda Rapid है, जिसकी 473 यूनिट पिछले महीने बिकी है। लिस्ट में 9वें नंबर पर Skoda Superb है, जिसकी 210 यूनिट पिछले महीने बिकी है। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर Skoda Octavia है, जिसकी 186 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-

दिल थाम लीजिए! अगले महीने आ रहीं Maruti, Tata, Audi, Volkswagen की 4 धांसू कारें October 21, 2021 at 11:40PM

नई दिल्ली। Volkswagen: भारत में फेस्टिवल सीजन में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही हैं, जिनके शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। बीते दिनों भारत में MG Astor, Tata Punch और Mahindra XUV700 जैसी धांसू कारों के साथ ही अलग-अलग सेगमेंट की और भी कारें लॉन्च हुईं। अब अगले महीने यानी नवंबर में भारत में 4 शानदार कारें भारतीय बाजार में पेश होने वाली हैं, जिनमें New Generation Maruti Suzuki Celerio और Tata Tiago CNG जैसी हैचबैक कारों के साथ ही New Audi Q5 और New Volkswagen Tiguan जैसी एसयूवी हैं। ये भी पढ़ें- नई सिलेरियो का बेसब्री से इंतजारअगले महीने भारत में लॉन्च होने वालीं मारुति, टाटा, फॉक्सवैगन और ऑडी की कारों की संभावित कीमत और खासियत की बात करें तो भारत में जिस अफॉर्डेबल कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वो New Gen Maruti Celerio है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। संभवत: 10 नवंबर को भारत में लॉन्च हो रही सेकेंड जेनरेशन मारुति सिलेरियो में नया 1.0 लीटर K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो बेहतर पावर वाला होगा। मारुति की इस कार में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो मौजूदा मॉडल में नहीं होंगे। ये भी पढ़ें- आ रही टिएगो सीएनजीअगले महीने भारत में टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक कार Tata Tiago CNG लॉन्च हो सकती है। टाटा टिएगो सीएनजी की भारत में अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और ज्यादातर संभावना है कि इसकी प्राइस अनाउंसमेंट हो जाए। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा टिएगो के मिड लेवल XT और XZ ट्रिम को ही सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि टाटा टिएगो सीएनजी वेरिएंट की कीमत फॉसिल फ्यूल वेरिएंट के मुकाबले 50–60 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें- Audi और Volkswagen की नई कारेंभारत में अगले महीने Audi अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्यू5 का फेसलिफ्ट वर्जन Audi Q5 Facelift लॉन्च करने वाली है, जिसका प्रोडक्शन भारत में ही हो रहा है। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और अगले महीने यानी नवंबर में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा, जिसके बाद इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। ऑडी की यह एसयूवी बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ अगले महीने Volkswagen भी अपनी धांसू एसयूवी टिगुआन का अपडेटेड वर्जन New Volkswagen Tiguan लॉन्च करने वाली है, जिसके रियर और फ्रंट लुक में बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स दिखने वाले हैं। ये भी पढ़ें-

Hero के टू-व्हीलर्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस दिवाली ₹12,500 तक की होगी तगड़ी बचत: पढ़ें ऑफर October 21, 2021 at 10:06PM

नई दिल्ली। अगर आप इस धनतेरस या दिवाली पर नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की तरफ से दिए जा रहे फेस्टिव ऑफर्स () आपके बड़े काम आ सकते हैं। दरअसल, इस त्योहारी सीजन हीरो (Hero festive offers) अपने स्कूटर्स और बाइक्स पर कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कार्ड ऑफर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को टू-व्हीलर्स पर लो-डाउन पेमेंट और लो-इंट्रेस्ट की सुविधा दी जा रही है। आज हम आपको हीरो मोटोकॉर्प के सभी ऑफर्स (Hero Diwali offer) के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की मोटरसाइकिल या स्कूटर पर भारी बचत कर सकें। तो डालते हैं एक नजर... Hero के टू-व्हीलर्स पर मिल रहे ये ऑफर्स अगर आप इस फेस्टिव सीजन हीरो की नई बाइक या स्कूटर खरीदते हैं तो आपको कुल 12,500 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। इस फेस्टिव सीजन हीरो के टू-व्हीलर्स पर आपको 2100 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। ग्राहक कार्ड ऑफर्स के जरिए इंस्टेंट 7500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। Hero के टू-व्हीलर्स पर मिल रहीं ये फाइनेंस स्कीम्स - किसान ईएमआई (Kisaan EMI) - जीरो कॉस्ट ईएमआई (Zero Cost EMI) - कैश ईएमआई (Cash EMI) Hero के टू-व्हीलर्स पर लो-डाउन पेमेंट (Low Down Payment) इस फेस्टिव सीजन हीरो मोटोकॉर्प अपने दोपहिया वाहनों पर लो-डाउन पेमेंट की सुविधा दे रही है, जिसकी शुरुआत 6,999 रुपये से हो रही है। Hero के टू-व्हीलर्स पर ब्याज दर इस फेस्टिव सीजन ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों को 5.55 फीसदी की सस्ती ब्याज दर पर खरीद सकते हैं। नोट- ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर इनमें बदलाव हो सकता है। ऐसे में अपनी पसंद की टू-व्हीलर को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर ऑफर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

आ रहा है Nissan Magnite का खास वेरिएंट, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान, जानें संभावित कीमत October 21, 2021 at 09:54PM

नई दिल्ली।New Launch Price Features: भारत में कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च कर धमाल मचाने के बाद जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान अब इसका एक खास वेरिएंट New Nissan Magnite XV Executive लॉन्च करने वाली है, जो फीचर्स के मामले में खास होगी और इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Maruti Baleno, Hyundai i20 और Honda Amaze समेत अन्य पॉपुलर कारों से होगा। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतNissan Magnite XV Executive वेरिएंट को मीडियम ट्रिम Magnite XL और टॉप ट्रिम Magnite XV के बीच में रखा जाएगा और माना जा रहा है कि इसकी कीमत मैग्नाइट एक्सएल ट्रिम से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। भारत में निसान मैग्नाइट एक्सवी एग्जिक्यूटिव ट्रिम की कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर 8.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है। लॉन्च होने के बाद से अब तक यह अच्छी खासी बिकती रही है। ये भी पढ़ें- संभावित खूबियां इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग Nissan Magnite XV Executive वेरिएंट को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें सिल्वर साइड क्लैडिंग, 16 इंच की अलॉय व्हील्ज, वीडियो प्लेबैक और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मिररलिंक, नैविगेशन, रियर व्यू कैमरा, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई और खास बातें होंगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरNissan Magnite XV Executive वेरिएंट के इंजन और पावर की बात करें तो 1.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 72bhp तक की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसका टर्बो मोटर 100bhp तक की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में 5 सीटर एसयूवी Nissan Magnite की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। ये भी पढ़ें-

6 लाख रुपये से सस्ती Tata Punch या Maruti Suzuki Ignis में किसे खरीदें? महज 2 मिनट में करें फैसला October 21, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी (टाटा पंच) को अभी हाल ही मे लॉन्च किया है। भारत की दिग्गज कार निर्माता की यह तीसरी ऐसी कार है, जिसे Global NCAP की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट्स में उतारा है। का भारतीय बाजार में () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों कारों का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis में पावर के लिए 1197 सीसी का 4-सिलिंडर वाला VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है।
पावर परफॉर्मेंस
  • Tata Punch का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Maruti Suzuki Ignis का इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS का पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Maruti Suzuki Ignis में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
कलर वेरिएंंट्स
  • Tata Punch कुल 7 कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • Maruti Suzuki Ignis कुल 9 कलर ऑप्शन्स में आती है।
फ्यूल क्षमता
  • Tata Punch में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis में 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन
  • Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis की लंबाई 3700 मिलीमीटर, चौड़ाई 1690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1595 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
सस्पेंशन
  • Tata Punch के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis के फ्रंट में McPherson Strut दिया है। वहीं, इसके रियर में टॉर्सन बीम दिया है।
कीमत
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
  • Maruti Suzuki Ignis की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.11 लाख रुपये है।

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली 6 सबसे धांसू कारें, कीमत ₹10 लाख से कम October 21, 2021 at 08:04PM

नई दिल्ली भारत एक घनी आबादी वाला देश है और यहां ट्रैफिक की समस्या आम है। यही वजह है कि लोगों में ऑटोमेटिक कारों का क्रेज बीते कुछ समय में बढ़ा है। खासतौर पर उन शहरों में जहां ट्रैफिक की समस्या काफी ज्यादा रहती है। अगर आप भी ऑटोमेटिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध है। अगर आपका बजट 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है तो आपके पास ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इसे 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 7.14 लाख रुपये से 8.53 लाख रुपये के बीच है। फॉक्सवैगन पोलो यह कार फास्ट परफॉर्मेंस और रिस्पॉन्सिव 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार का टॉप मॉडल 9.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी बलेनो CVT गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह इकलौती मारुति कार है। इस पॉप्युलर हैचबैक को आप 8.06 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इस कार को भारत में खूब पसंद किया गया है। टोयोटा ग्लैंजा यह कार मारुति सुजुकी बलेनो का सिस्टर मॉडल है। कार का नॉन हाइब्रिड इंजन मॉडल CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच है। होंडा जैज यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। होंडा जैज CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह कार स्पोर्ट मोड से भी लैस है। इस कार को 8.74 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 इस कार का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाला वर्जन सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरियंट्स के साथ आता है। कार के Petrol-CVT की कीमत 8.77 लाख रुपये से 10.30 लाख रुपये के बीच है।

आपने भी बुक की है महिंद्रा XUV 700 ? जानें कब होगी डिलिवरी October 21, 2021 at 09:26PM

नई दिल्ली Mahindra की लेटेस्ट एसयूवी को भारत में कार बायर्स ने हाथों हाथ लिया और कुछ ही वक्त में 65,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि 30 अक्टूबर से पेट्रोल वेरियंट्स की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। वहीं अगर आपको डीजल वेरिएंट्स की डिलिवरी चाहिए तो नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना होगा। भारत में महिंद्रा की इस कार की टक्कर , , , , और MG Hector Plus जैसी कारों से होने वाली है। Mahindra XUV700 की भारत में जिस एक एसयूवी से सबसे ज्यादा मुकाबला है, वो Hyundai Creta है। Mahindra XUV 700 की प्राइस कंपैरिजन ह्यूंदै क्रेटा से करें तो Hyundai Creta 1.5 E Petrol वेरिएंट की कीमत 10.16 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 EX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.13 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 S Petrol वेरिएंट की कीमत 12.36 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX Executive Petrol वेरिएंट की कीमत 13.34 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX Petrol वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये है। Hyundai Creta 1.5 SX CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 15.61 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.5 SX(0) CVT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.82 लाख रुपये, Hyundai Creta 1.4 SX DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 16.83 लाख रुपये और Hyundai Creta 1.4 SX(O) DCT Petrol वेरिएंट की कीमत 17.87 लाख रुपये है। Mahindra की इस कार को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसे बायर्स ने खूब पसंद किया है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। आप अपनी चॉइस के मुताबिक इसे डीजल या पेट्रोल वर्जन में खरीद सकते हैं। Mahindra XUV 700 को 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए कार में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में नई ब्लैक ग्रिल के साथ लंबा वर्टिकल क्रोम स्लेट्स और फ्रंट पर नया लोगो दिया गया है।

अच्छी स्पीड और 165 KM तक की बैटरी रेंज वाले Hero Electric Scooters की कीमत, खासियत देखें October 21, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली।Hero Electric Scooters Price Features ‌Battery Range: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की अच्छी खासी बिक्री हो रही है और बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो तो इस सेगमेंट में Heroelectric का जलवा है और इस कंपनी ने पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में 6500 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। दरअसल, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक और फीचर्स के साथ ही प्राइस और बैटरी रेंज की वजग से लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको Hero Electric Scooters के अलग-अलग मॉडल की कीमत और टॉप स्पीड के साथ ही बैटरी रेंज की भी जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- ये रहे सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलभारत में हीरो इलेक्ट्रिक के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं, जिनमें Hero Electric Photon Hx, Hero Electric Optima HX-Dual Battery, Hero Electric Optima HX- Single Battery, Hero Electric NYX HX- Dual Battery, Hero Electric Optima LX (VRLA), Hero Electric Optima LX, Hero Electric Flash LX (VRLA), Hero Electric Atria LX और Hero Electric Flash LX प्रमुख हैं। नीचे बैटरी रेंज को लेकर जो बातें कहीं जा रही हैं, वो कंपनी के दावे के मुताबिक हैं। ये भी पढ़ें- सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 50 हजार से कम Hero Electric Scooters के अलग-अलग मॉडल की कीमत, खासियत और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड की बात करें तो सबसे सस्ता मॉडल Hero Electric Flash LX (VRLA) है, जिसकी कीमत 46,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph है और बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर तक की है। इसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। इसके बाद Hero Electric Optima LX (VRLA) मॉडल की कीमत 51,440 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड भी 25 KMPH की है और सिंगल चार्ज पर यह 50 किलोमीटर तक चलती है। इसे फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। ये भी पढ़ें- चार्जिंग में ज्यादा समय नहीं लगताभारत में Hero Electric के पॉपुलर स्कूटर मॉडल Hero Electric Photon Hx की कीमत 74,240 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 45 KMPH और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 108 KM तक की है। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। Hero Electric Optima HX- Dual Battery मॉडल की कीमत 65,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 42 KMPH और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 122 KM तक की है। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर तक की रेंजहीरो इलेक्ट्रिक के पॉपुलर स्कूटर Hero Electric Optima HX Single Battery मॉडल की कीमत 55,580 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 42 KMPH और सिंगल चार्ज पर इसे 82 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। Hero Electric NYX HX Dual Battery मॉडल को आप 67,540 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 42 KMPH की है और सिंगल चार्ज पर इसे 165 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है। ये भी पढ़ें- स्पीड के मामले में सीमितभारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाहत रखने वाले Hero Electric Optima LX भी खरीद सकते हैं, जिसकी दिल्ली/एनसीआर में एक्स शोरूम कीमत 67,440 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH तक की है और इसे सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। Hero Electric Atria LX की कीमत 66,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH और बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक की है। आखिर में Hero Electric Flash LX की कीमत 59,640 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली/एनसीआर) है। इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH और बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है। ये भी पढ़ें-