Friday, February 19, 2021

Citroen C5 Aircross review: How to define comfort class? February 19, 2021 at 03:19AM

A 2-litre, turbo-charged diesel is mated to an Aisin-sourced 8-speed automatic transmission. The output is 174 bhp, slightly lower than Tucson, and 400 Nm of peak torque. The engine sends out power to the front wheels.

Mahindra XUV 500 होगी सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV, जानें डीटेल February 19, 2021 at 07:31PM

नई दिल्ली Mahindra की सेकेंड जेनेरेशन XUV 500 टेस्टिंग के फाइनल स्टेज में हैं। भारत में इस कार को साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा XUV500 अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी होगी। मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में कंपनी नया 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। XUV 500 का 2.0 लीटर mStallion गैसोलीन मोटर 190bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इन कारों से टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस और टाटा की आइकॉनिक कार टाटा सफारी से होगी। महिंद्रा इस साल पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra eKUV100 और Mahindra eXUV300 लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थीं। इसके बाद कंपनी New Mahindra Treo, Treo Zor के साथ ही Mahindra Atom electric quadricycle भी लॉन्च करेगी। दरअसल, महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर देने वाली है, जो कि समय की मांग है।

Honda CB350 RS या 2021 Benelli Imperiale 400: कौन है सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन February 19, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। हाल ही में लॉन्च हुई है। इसकी बिक्री होंडा के बिगबिंग नेटवर्क पर हो रही है, जो होंडा का प्रीमियम डीलरशिप चैन है। भारतीय बाजार में Honda CB350 RS का 2021 Jawa Forty Two से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं, जहां हम आपको इनकी कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Honda CB350 RS में पावर के लिए 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है।
  • में ताकत के लिए 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Honda CB350 RS का इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Benelli Imperiale 400 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Honda CB350 RS का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Benelli Imperiale 400 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।
  • Benelli Imperiale 400 के पहियो में डिस्क ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड डुअल एबीएस फीचर्स दिए गए हैं
कीमत
  • Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।
  • 2021 Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है।

Nexzu Rompus+ इलेक्ट्रिक साइकिल भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 28km तक का देगी सफर February 19, 2021 at 06:30PM

Nexzu Mobility ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम Rompus+ रखा है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 31,980 रुपये है। ग्राहक नई Rompus+ इलेक्ट्रिक साइकिल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक इसे Nexzu के डीलरशिप्स पर खरीद सकते हैं। वहीं, आने वाले समय में कंपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल की Amazon और Paytm पर जल्द बिक्री शुरू करेगी। Nexzu की Rompus+ इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहक इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर और नॉर्मल साइकिल दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पावर के लिए लिथियम-ऑयन 5.2Ah बैटरी दी गई है, जो साइकिल के फ्रेम में लगी है। इसके अलावा इसमें BLDC 250W 36V का मोटर दिया गया है। चार्जिंग की बात करें तो Nexzu Rompus+ इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज होने में 2.5 से 3 घंटे का समय लगता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें स्लो, मीडियम और फास्ट शामिल हैं। इसमें डुअल डिस्क इलेक्ट्रिक ब्रेक्स दिए गए हैं। रफ्तार की बात करें, तो Nexzu Rompus+ इलेक्ट्रिक साइकिल में ग्राहकों को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। इसके अलावा इसमें डीसेंट माइलेज भी मिलेगा। Pedelec मोड में यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 से 28 किलोमीटर तक का सफर देगी। वहीं, Throttle मोड में इसमें 22 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा।

83 Kmpl का बंपर माइलेज देती है Hero की ये धांसू बाइक, कीमत 51,200 रुपये से शुरू February 19, 2021 at 05:34AM

अगर आप हीरो की एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 60,000 रुपये से कम है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लेकर आए हैं, जिसमें ग्राहको को स्टाइलिश लुक, बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज मिलता है। हम बात कर रहे हैं की। आज हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इस सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... माइलेज दावे के मुताबिक यह बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है। इंजन Hero HF Deluxe में पावर के लिए 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Hero HF Deluxe का इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन Hero HF Deluxe का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन Hero HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेक Hero HF Deluxe में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है। इसके साथ ही इसके रियर में 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें ग्राहकों को CBS फीचर मिलता है। डायमेंशन Hero HF Deluxe की लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। Hero HF Deluxe: वेरिएंट्स की कीमतें
  • किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI: 51,200
  • किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI: 50,200
  • सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s: 59,900
  • सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK: 60,025

Renault की सभी गाड़ियों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक? February 18, 2021 at 10:31AM

अगर रेनो (Renault) की कारें आपको पसंद हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको Renault की सभी कारों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल की तुलना में उस जनवरी इन कारों को भारतीय बाजार में कितना पसंद किया गया। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि Renault की जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,082 यूनिट्स 4,119 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
2 Renault Kwid 3,791 यूनिट्स 3,281 यूनिट्स 16 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Renault Duster 336 यूनिट्स 405 यूनिट्स 17 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,082 यूनिट्स 4,971 यूनिट्स 18 फीसदी घटी बिक्री
2 Renault Kwid 3,791 यूनिट्स 4,335 यूनिट्स 13 फीसदी घटी बिक्री
3 Renault Duster 336 यूनिट्स 494 यूनिट्स 32 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में रेनो की कारों के कुल 8,209 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 7,805 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में रेनो की 9,800 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

मोदी सरकार के मंत्री का ऐलान: अगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर February 19, 2021 at 01:26AM

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अभी हाल ही में देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च किया था, जिसके बाद अब उन्होंने नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लेकर घोषणा की है। दरअसल, Go Electric कैंपेन के लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “मैं अगले 15 दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च करूंगा”। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को किस दिन लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने ट्रैक्टर से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया। ऐसे में नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कैसा होगा और उसमें क्या होगा, इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर इससे पहले Sonalika ने पिछले साल दिसंबर महीने में भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 5.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में भारतीय बाजार में उतारा था। टाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) नाम से लॉन्च इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को यूरोप में डिजाइन किया गया है। Tiger Electric एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है। इसकी टॉप स्पीड 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें IP67 कम्प्लायंट वाली 25.5 किलोवॉट नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे रेगुलर होम चार्जिंग की मदद से 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग की मदद से ग्राहक इसे महज 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिनों पहले देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च किया। इस ट्रैक्टर को रावमैट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टॉमासेटो ऐशिल इंडिया की साझेदारी में बनाया गया है। खास बात यह है कि इस रेट्रोफिटेड सीएनजी ट्रैक्टर को डीजल इंजन वाले ट्रैक्टर से बनाया गया है। सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर से किसानों की लागत कम होगी, जहां वो हर साल 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Honda CB350 RS या 2021 Jawa Forty Two में किसे खरीदना है समझदारी? पढ़ें कम्पेरिजन February 19, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली। Honda CB350 RS भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी बिक्री होंडा के बिगबिंग नेटवर्क पर हो रही है। बता दें कि बिगबिंग कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप चैन है। लॉन्च के बाद अब भारतीय बाजार में Honda CB350 RS का 2021 Jawa Forty Two से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का स्पेसिफिकेशन्स कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में ज्यादा बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Honda CB350 RS में पावर के लिए 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है।
  • 2021 Jawa Forty Two में ताकत के लिए 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Honda CB350 RS का इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • 2021 Jawa Forty Two का इंजन अब 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Honda CB350 RS का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • 2021 Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।
  • 2021 Jawa Forty Two के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।
  • 2021 Jawa Forty Two के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रैक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) फीचर दिया गया है।
कीमत
  • Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।
  • 2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।

इन 9 धांसू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में कौन देती है सबसे ज्यादा माइलेज, 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट February 18, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली 9 धांकड़ गाड़ियों की कीमतों और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें , , , , , , Toyota Urban Cruiser, Ford EcoSport और शामिल हैं। तो डालते हैं एक नजर... नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन: माइलेज
सब कॉम्पैक्ट गाड़ियों के नाम इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Renault Kiger 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 20 किलोमीटर प्रति लीटर NA
Nissan Magnite 999, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर -
Tata Nexon - - -
Hyundai Venue 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर 18 किलोमीटर प्रति लीटर
Kia Sonet 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 18. 4 किलोमीटर प्रति लीटर 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर
Mahindra XUV300 - - -
Maruti Suzuki Vitara Brezza 1462 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर 18.76किलोमीटर प्रति लीटर
Toyota Urban Cruiser 1462 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर
Ford EcoSport 1497 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर -
टर्बो इंजन : माइलेज
सब कॉम्पैक्ट गाड़ियों के नाम इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Renault Kiger 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 20 किलोमीटर प्रति लीटर NA
Nissan Magnite 999, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 20 किलोमीटर प्रति लीटर 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर
Tata Nexon - - -
Hyundai Venue 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर 18 किलोमीटर प्रति लीटर
Kia Sonet 1197 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर
Mahindra XUV300 - - -
Maruti Suzuki Vitara Brezza 1462 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर
Toyota Urban Cruiser 1462 सीसी, 4-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर
Ford EcoSport 1497 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड 14.6 किलोमीटर प्रति लीटर -
कीमत
सब कॉम्पैक्ट गाड़ियों के नाम शुरुआती कीमत टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Renault Kiger 5.45 लाख रुपये 9.55 लाख रुपये
Nissan Magnite 5.49 लाख रुपये 9.45 लाख रुपये
Tata Nexon 7.10 लाख रुपये 11.30 लाख रुपये
Hyundai Venue 6.87 लाख रुपये 11.49 लाख रुपये
Kia Sonet 6.71 लाख रुपये 12.89 लाख रुपये
Mahindra XUV300 7.95 लाख रुपये 11.76 लाख रुपये
Maruti Suzuki Vitara Brezza 7.39 लाख रुपये 11.20 लाख रुपये
Toyota Urban Cruiser - 11.35 लाख रुपये
Ford EcoSport 7.99 लाख रुपये 11.19 लाख रुपये