नई दिल्ली।MG Hector Price Features Sale Export: एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में तैयार अपनी कारों को साउथ एशियाई देशों में एक्सपोर्ट (MG Car Export Begins In South Asian Market) करना शुरू कर दिया है और नेपाल पहला ऐसा देश है, जहां भारत में तैयार कंपनी की खास एसयूवी एमजी हेक्टर एक्सपोर्ट (MG Hector Export) की गई है। एमजी मोटर्स लंबे समय से एशियाई देशों में अपना विस्तार करना चाहती थी और अब नेपाल से एमजी के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये भी पढ़ें- हलोल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से एक्सपोर्ट शुरूएमजी मोटर इंडिया ने 10 दिसंबर शुक्रवार को गुजरात के हलोल स्थित अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से एक्सपोर्ट शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी एमजी हेक्टर का निर्यात नेपाल को करेगी। एमजी मोटर इंडिया ने भारत में 6 मई 2019 को अपनी कारों का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था और अपनी पहली कार एमजी हेक्टर जून 2019 में लॉन्च की थी। एमजी हेक्टर को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और करीब ढाई साल में 72,500 लोगों ने एमजी हेक्टर खरीदे हैं, जो कि कंपनी के लिए बड़ी बात है। हाल ही में इस ब्रिटिश कंपनी ने एमजी ऐस्टर नाम की बेहतरीन एसयूवी लॉन्च की है। ये भी पढ़ें- एमजी का बढ़ा दायरादक्षिण एशियाई देशों में एक्सपोर्ट शुरू करने के बारे में एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा कि एमजी मोटर इंडिया के ऑपरेशंस में समय से साथ तेजी आ रही है और कंपनी नए मार्केट तलाशने के साथ ही उसमें एंट्री भी कर रही है। इसी कोशिश में हम एमजी नेपाल से शुरू होकर दक्षिण एशिया के अन्य देशों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए तैयार हैं। राजीव ने कहा कि एमजी हेक्टर ने भारतीय ऑटो स्पेस जैसी प्रोग्रेसिव और अग्रेसिव ऑटो इंडस्ट्री में हमारी महारत स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम एमजी हेक्टर को लॉन्च कर नेपाल में अपने हितों को आगे बढ़ाने की उम्मीद में हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, December 10, 2021
जानें ज्यादा पावरफुल हैचबैक Suzuki Swift Sport भारत में कब होगी लॉन्च और कैसे होंगे फीचर्स? December 10, 2021 at 01:28AM
नई दिल्ली।Maruti Suzuki Swift Sport Launch Price Features: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले साल भारत में अपनी कई पॉपुलर कारों के अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिनमें नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा (Next Gen Maruti Brezza), न्यू मारुति ऑल्टो (New Maruti Alto) के साथ ही नई मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) भी है। लेकिन इन सबके बीच मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार है। स्विफ्ट के इस स्पोर्टी मॉडल में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह हैचबैक लुक में भी काफी पावरफुल और स्पोर्टी होगी। फिलहाल यूरोपीय देशों में सुजुकी स्विफ्ट बिकती है। ये भी पढ़ें- साल 2023 में एंट्री संभवआप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट की इंडियन मार्केट में कब एंट्री होने वाली है, तो आपको बता दें कि सबसे पहले तो अगले साल भारत में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च होने वाली है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 में सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट भी भारत में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल इसके इंजन, लुक, डिजाइन और फीचर्स की संभावित डिटेल्स देखें तो इसमें 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। स्विफ्ट स्पोर्ट्स में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- अग्रेसिव और स्पोर्टी लुक वाली कारसुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स का लुक काफी अग्रेसिव होगा और इसके इंडिया स्पेसिफिक मॉडल में कई नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी के HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाने वाली इस हैचबैक कार में ब्लैक आउट ग्रिल्स, पतले हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, मल्टी स्पोक अलॉय देखने को मिलेंगे। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर में काफी चीजें लेदरेट होंगी। साथ ही इसमें लेटेस्ट और अडवांस फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी। आने वाले समय में मारुति सुजुकी के इस प्रीमियम हैचबैक के बारे में और भी डिटेल्स सामने आएंगी। वहीं संभावित कीमत की बात करें तो इसे ज्यादा प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है। ये भी पढ़ें-
5 लाख रुपये से कम की ये 3 ऑटोमैटिक कारें देती हैं 22 Kmpl की माइलेज, देखने में भी शानदार December 10, 2021 at 12:16AM
नई दिल्ली।Automatic Cars Under 5 Lakh Rupees With Great Mileage: भारत में महानगरों के साथ ही छोटे शहरों में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसका एक बड़ा कारण ट्रैफिक प्रॉब्लम है। लोग अब मैनुअल कारों की वजह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। लेकिन एक बड़ी समस्या है कि कम दाम में लोगों को ऑटोमैटिक कारें बेहद कम हैं। हालांकि, आप निराश न हों, क्योंकि आज हम आपको 5 लाख रुपये से कम की 3 शानदार ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी माइलेज भी काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- 5 लाख रुपये से कम में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन वालीं 3 अच्छी कारें मिल जाएंगी, जो कि रेनो क्विड, मारुति एस-प्रेसो और डैटसन रेडी गो हैं। ये तीनों ही सस्ती हैचबैक कारें हैं, जिनके कुछ मॉडल ऑटोमैटिक भी हैं और अच्छी बात है कि ये कारें 5 लाख रुपये से कम में आपको मिल जाएंगे। इनकी माइलेज की बात करें तो ये कारें एक लीटर में 22 किलोमीटर तक चल सकती हैं। ये भी पढ़ें- जरा इन कारों की कीमत-खासियत देख लेंसस्ती ऑटोमैटिक कार खरीदने वालों के लिए रेनो की शानदार हैचबैक कार रेनो क्विड जबरदस्त ऑप्शन है, जिसके Kwid 1.0 RXL AMT वेरिएंट की कीमत 4.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 999 cc की यह पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक कार 22.0 kmpl तक की माइलेज देती है। इसके बाद आपके पास डैटसन कंपनी की हैचबैक Datsun redi-GO AMT 1.0 लीटर पेट्रोल भी अच्छा विकल्प है, जिसकी कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस सस्ती हैचबैक में 999 cc का इंजन लगा है और यह 22.0 kmpl तक की माइलेज देती है। ये भी पढ़ें- आखिर में आपके पास मारुति सुजुकी की बॉक्सी कार Maruti S-Presso VXI AT Petrol भी अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 4.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज 21.7 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कैप्टन सीट्स के साथ आएगी New Mahindra Scorpio, देखें डिटेल्स December 09, 2021 at 11:24PM
नई दिल्ली।New Mahindra Scorpio Launch Price Features: भारत में महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेडेड मॉडल अगले साल लॉन्च होने वाला है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और इस बीच अच्छी खबर ये है कि लॉन्च से पहले ही 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की खूबियां एक-एक करके सामने आ रही हैं। जी हां, अपकमिंग स्कॉर्पियो में कैप्टन सीट, 360 डिग्री कैमरा और पैनारोमिक सनरूफ और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई शानदार खूबियां देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- अगले साल अपग्रेडेड स्कॉर्पियो आ रही है...फिलहाल मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो के थर्ड फेसलिफ्ट मॉडल की बिक्री होती है। बीते 5-6 साल से इस एसयूवी को अपग्रेड नहीं किया गया है। आए दिनों कई पॉपुलर कारों के अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च हो रहे हैं, ऐसे में महिंद्रा भी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो को बेहतर लुक और फीचर्स से साथ अगले साल 2022 में लॉन्च करने वाली है। हाल के दिनों में कई मौकों पर नई स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें उसके एक्टीरियर के बारे में पता चला है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स से होगी लैस2022 New Mahindra Scorpio के संभावित फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग स्कॉर्पियो का 6 सीटर वर्जन भी देखने को मिल सकता है, जिसमें दूसरी कतार में दो कैप्टन सीट्स दिख सकते हैं। इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइटिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही मल्टीपल राइडिंग मोड्स भी दिख सकते हैं। ये भी पढ़ें- देखें इंजन और पावरअपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर mHawk टर्बो डीजन इंजन के साथ ही 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि क्रमश: 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क के साथ ही 150bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नई स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा ने हाल ही में नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च की है, जिसकी बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-
बिग साइज एसयूवी सेगमेंट में ‘किंग’ है Toyota Fortuner, ह्यूंदै और एमजी की ये धांसू SUV रहीं पीछे December 09, 2021 at 09:32PM
नई दिल्ली।Best Full Size SUV Fortuner Tucson Gloster: भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी (Compact And Mid Size SUV) की बंपर बिक्री के बीच फुल साइज एसयूवी को लेकर भी अच्छा क्रेज है। फुल साइज एसयूवी का मतलब है साइज में टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी700 और ह्यूंदै अल्कजार जैसी एसयूवी से बड़ी, जिसमें आराम से 7 बैठ सकते हैं। फुल साइज एसयूवी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई ज्यादा होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महंगी एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर इस सेगमेंट में किंग है, यानी फॉर्च्यूनर बेस्ट सेलिंग फुल साइज एसयूवी है। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर का भारत में जलवापिछले महीने यानी नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। फॉर्च्यूनर की कुल 1844 यूनिट नवंबर में बिकी है और फुल साइज एसयूवी मार्केट में इसका शेयर 86 पर्सेंट से ज्यादा है। वहीं फॉर्च्यूनर की नवंबर में सालाना ग्रोथ भी 181 फीसदी है। दरअसल, फोर्ड एंडिवर के डिसकंटिन्यू होने का सबसे ज्यादा फायदा टोयोटा फॉर्च्यूनर को हुआ है और अपने पावरफुल लुक और फीचर्स की बदौलत इस कार ने फुल साइज एसयूवी सेगमेंट पर कब्जा कर लिया है। ये भी पढ़ें- इन एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट देखेंभारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी ह्यूंदै टुसो (Hyundai Tucson) है, जिसकी पिछले महीने कुल 108 यूनिट बिकी है। इसके बाद एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) का नंबर है, जिसकी कुल 102 यूनिट बिकी है। महिंद्रा की धांसू एसयूवी अल्टुरास जी4 (Mahindra Alturas G4) का नंबर इसके बाद आता है, जिसकी कुल 80 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- शानदार है टोयोटा फॉर्च्यूनरफिलहाल आपको ये भी बता दें कि Toyota Fortuner को भारत में 8 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 30.73 लाख रुपये से लेकर 42.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 7 सीटर इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया है, जो कि 2755 cc तक का है और ये 201.15 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकते हैं। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 10.0 kmpl तक की है। इस एसयूवी में 7 एयरबैग्स हैं। ये भी पढ़ें-
भारत आ रही है इस कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV के लिए बनेगी खतरा December 09, 2021 at 08:17PM
नई दिल्ली।MG Motors New Electric Car Launch To Rival Tata Nexon EV: भारत में अच्छी इलेक्ट्रिक कार के लिए कम से कम आपको 12 लाख रुपये खर्च करने होते हैं। फिलहाल टाटा की दो इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की अच्छी बिक्री होती है, लेकिन इन्हें चुनौती देने के लिए जल्द ही एमजी मोटर्स भी नई इलेक्ट्रिक कार (MG Motors Upcoming Electric Car In India) ला रही है, जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होगी और यह कार एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक चल सकती है। ये भी पढ़ें- अगले साल कई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च दरअसल, भारत में जिस तरह सस्ती पेट्रोल कार की बंपर डिमांड है, उसी तरह लोग अब सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheap And Best Electric Car) भी खरीदने की कोशिश में हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं है। हालांकि, खबर है कि आने वाले साल यानी 2022 में एक से बढ़कर एक सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च () होने वाली हैं। जहां टाटा अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Tata Altroz Electric) ला रही है, वहीं महिंद्रा भी जल्द ही सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक (Mahindra KUV100 Electric) ला रही है। किआ मोटर्स और ह्यूंदै भी इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं। ये भी पढ़ें- एमजी मोटर्स की भारत में दूसरी कार फिलहाल आपको एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएं तो यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसका मुकाबला मुख्य रूप से टाटा नेक्सॉन ईवी से होगा। इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है और इसका प्रोडक्शन इंडिया में ही होगा। कंपनी के तरफ से कहा गया है कि यह क्रॉसओवर ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस होगी। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 300 किलोमीटर की हो सकती है और इसकी स्पीड भी काफी अच्छी होगी। एमजी मोटर्स की यह भारत में दूसरी कार होगी। फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट में MG ZS EV बेचती है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)